Free में 10th और 12th के बाद पैसे कैसे कमाए – 2024 में

अब आप ने 10th और 12th पास कर लिए है, अभी सोच रहे हैं। अब आप 10th और 12th के बाद पैसे कैसे कमाए जानना चाहते हैं, लेकिन इसके लिए आपको कोई Exam देने और पैसा खर्च करना ना पड़े।

अब आप के सभी सवालों के जवाब मेरे पास है, एक Middle Class का Student इतना अच्छा Financial Condition में नहीं होता है। अब ऐसे में अगर बस कुछ घंटों में कमाई की जा सकती है।

ये एक Student के लिए बहुत अच्छी बात होती है। इससे पहले मैंने आपको Passive Income के बारे में बताया था। जिसमें मैंने आपको बोला था, कि आप Student Life में पैसे कैसे कमाए

आपको आज इस आर्टिकल के माध्यम से ऐसे तरीकों के बारे में बताऊंगा, जिसको आप बिना पढाई छोड़े कर सकते हैं। आपको केवल दिन के दो से ढाई घंटे देने की जरूरत है।

ये जो भी तरीके आपको मैं अभी बताऊंगा, वह सभी के सभी काम को आप घर बैठे कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ अपने इंटरनेट और डिवाइस की जरूरत है।

इसके बाद आप सही रूप से पैसे कमाने के लिए तैयार है। आइए पैसे कैसे कमाए स्टूडेंट को सही प्रकार से जानते हैं, और पूरा प्रोसेस समझते हैं।

10th और 12th के बाद पैसे कैसे कमाए –

जितने भी छात्र या छात्रा 10th या 12th का Exam को पास कर लिया है। उनको तो सही प्रकार से लिखना और पढ़ना आता ही होगा। अब इसी के साथ आपकी उम्र भी लगभग 16 से 17 साल होगा।

अब ऐसा है, तो आपको बस सिर्फ तरीके और उसके काम का प्रोसेस जानना है। अब आइए सम्पूर्ण तरीके से सभी तरीकों को जानते हैं।

S.No.10th और 12th के बाद पैसा कमाने का तरीका
01YouTube से
02Instagram से
03Facebook से
04Blogging से
05Stock Photography से
06Digital Products से
07Affiliate Marketing से
08Video Editing से
09Graphic Designing से
10Content Writing से

ये रहा हमारा कुल दस ऐसा तरीका जिसको हमलोग सिर्फ अपने इंटरनेट और डिवाइस के जरिए बिल्कूल फ्री में कमाई की शुरुआत कर सकते हैं।

आइए अब इन सभी तरीकों को एक-एक करके समझने और जानने की कोशिश करते हैं। इसके बाद आपको सभी काम और तरीके के बारे में ज्ञान हो जाएगा।

YouTube से –

अभी ऐसे बहुत सारे YouTube पर ऐसे Creator मौजूद है। जिसके एक वीडियो की कमाई $5000 तक हो जाती है। अब ऐसा नहीं है, कि आप भी ऐसे ही एक वीडियो से कमाई कर सकते हो।

लेकिन आप चाहें तो YouTube के जरिए जल्दी पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए पहले अपना चैनल बनाए। इसके बाद आपके पास पैसे कमाने के बहुत तरीके है। आप AdSense, Sponsorship, Promotion जैसे तरीके से कमा सकते हैं।

ये ऊपर के पोस्ट पढ़ कर आप Channel बनाना और Views लाना सिख जायेंगे। अब इसके बाद अगर आपको YouTube जल्दी से Grow करना है। तब आपको अपने चैनल पर Shorts Video बनाने होंगे।

अब इसके पीछे कारण बहुत सीधा है, अभी के समय में ज्यादा लोग Shorts देखना पसंद करते हैं। ऐसे में YouTube अभी बहुत ज्यादा Impression और Reach देता है।

इस कारण आपको अभी Shorts Video बनाना चाहिए, इसपर आपको ज्यादा जल्दी Growth मिलेगा। इसके जरिए जल्दी Subscriber और Views दोनों मिलेगा।

अब इसके बाद आप कमाई कर सकते हैं। अभी तो Logo Promotion से भी Shorts से कमाई कर सकते हैं। आप चाहें तो YouTube की शुरुआत कर सकते हैं।

Instagram से –

अभी Instagram 85% लोग Use करते हैं। अब आपको नहीं मालूम है, तो मैं आपको बता दूँ। आप Instagram से भी बहुत ज्यादा कमाई कर सकते हैं।

आप एक बार केवल Instagram पर Grow हो जाते हैं। इसके बाद आपको महीने का 50 हजार रुपए तक या इससे भी ज्यादा कमाई हो सकता है।

इसके पीछे बोलने का कारण है, आपको Instagram पर बहुत सारे Promotion करने को मिलेगा। अब आप Promotion का Rate अपने Followers के Ratio पर रख सकते हैं।

अब आप Promotion के अलावा भी Instagram के Monetization तरीके के जरिए से भी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आप अपना एक Page बनाए, इसके बाद इस पर Regular काम करें।

जब आपके पास कम से कम पांच से दस हजार Follower हो जाएंगे। इसके बाद आपको Promotion आने लगेंगे। आप Followers को बढ़ाने के लिए ऊपर दिए पोस्ट पढ़ सकते हैं, और कमाई के तरीके के लिए नीचे वाले पोस्ट पढ़ें।

आप Instagram पर जल्दी से Grow करने के लिए आप Instagram Reel बनाए। अगर आपका Reel  Viral हो जाएगा। इसके बाद आपको जल्दी ही बहुत सारे Followers मिल जाएंगे। 

Facebook से –

अभी के समय में Facebook पर सबसे ज्यादा Active Users 3,065 million है। अब यहाँ पर आप चाहें तो बहुत सारे तरीकों से पैसा कमा सकते हैं, और जल्दी Grow भी कर सकते हैं।

इसके लिए आपको निम्नलिखित कामों को करना होगा –

  1. अपना Interested Niche चुने।
  2. Facebook Page बनाए।
  3. अब प्रतिदिन पोस्ट करें (कम से कम 3 से 5 पोस्ट)
  4. इसके बाद अपने Followers बढ़ाएं।
  5. अब आपको बहुत सारे Monetization का Option मिल जाएगा।

अब आप इस पांच तरीके के जरिए से आप शुरू कर के डॉलर में कमाई कर सकते हैं। ये तो मैंने आपको केवल Bonus का Screenshot दिखाया है।

लेकिन आप Facebook पर Monetization के Promotion और भी तरीकों से कमाई कर सकते हैं। अगर जानना चाहते हैं, Facebook से कैसे कमाई होता है तो ये पोस्ट पढ़ सकते हैं।

आप अगर Instagram या Facebook पर Active Followers, Likes व Comment पाना चाहते हैं। तब आपको Facebook पर कई ऐसे Group मिलेंगे। जहाँ पर Follow4Follow होता है। उस Group को ज्वाइन कर लें। अब आप उनकी पोस्ट को Likes दें, और वह आपको Likes देगा। ऐसा Instagram में भी होता है, ऐसा करने से आप जल्दी Grow कर सकते हैं। 

Blogging से –

आपको Blogging के बारे सायद मालूम ही होगा। अगर नहीं तो मैं आपको बता देता हूँ, Blogging पर आप अपने ज्ञान, अनुभव, उपाय इत्यादि लिख कर और फोटो के माध्य्म से बता सकते हैं।

आपके Side Income के लिए Blogging एक अच्छा तरीका हो सकता है। आप Blogging के जरिए कई तरीकों का इस्तमाल कर सकते हैं, और कमाई कर सकते हैं।

आप Blogging के जरिए Google AdSense, Guest Post, Affiliate Marketing और Sponsor से कमा सकते हैं। इसके अलावा ऐसे बहुत सारे तरीके हैं, जिससे कमाई की जा सकती है।

इसके लिए निम्नलिखित काम करना सीखना होगा। इसेक लिए सभी के ऊपर हमने पूरे जानकारी के साथ आर्टिकल लिखा हुआ है। आप चाहें तो पढ़ सकते हैं।

  • भाषा लिखने आना चाहिए। (जिस भाषा में ब्लॉग में)
  • Keyword खोजना।
  • SEO करना आना चाहिए।
  • SEO आर्टिकल लिखने आना चाहिए।
  • मोबाइल या लैपटॉप से जरूरी फोटो बनाने आना चाहिए। (जैसा ऊपर आपने देखा है)

अब ये कुछ ऐसे Skill जिसकी जरूरत आपको Blogging करने में पड़ेगी। इसके बाद आप ब्लॉगिंग से कमाई कर सकते हैं। आप निचे दिए पोस्ट से ब्लॉग्गिंग के बारे में जान सकते हैं।

Stock Photography से –

आज के समय ऐसे बहुत सारे मेरे दोस्त हैं, जो लोग Stock Photography से कमाई करते हैं। ऐसे में अगर आपको अच्छा फोटो क्लिक करने आता है।

तब आपको Stock Photography करना चाहिए। आपको इसके लिए किसी भी प्रकार से पैसे खर्च नहीं करने होंगे। आप को Stock Photography से कमाई करने के लिए केवल ये कुछ Skill आने चाहिए।

  • Photograph के बारे में जानकारी (Lighting, Camera Setting, ect.)
  • Photo के लिए Creativity (इसपर आप रिसर्च कर सकते हैं)
  • Colour Grading आनी चाहिए

इसके बाद अब आपको फोटो क्लिक करना है, इसके बाद आपको इसको सही से Edit और Colour Grading कर लें। अब इसको Sell करने के लिए ये कुछ Website व Platform पर जा सकते हैं।

  1. Shutterstock
  2. Adobe Stock
  3. iStock

आप इन तीनों Platform पर आप अपना Stock Photo को बेच सकते हैं। आप इसपर एक फोटो को $5 से अधिक दाम में बेच सकते हैं।

येतीनों Platform अमेरिकन है। इसपर आपको कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। आप चाहें तो इसका इस्तमाल कर सकते हैं।

Digital Products से –

Digital Asset Example

आज के समय में ये बहुत अच्छा तरीका है। जिसके माध्यम से लोग कमाई कर रहे हैं। आपको Digital Products से कमाई करने के लिए किसी भी क्षेत्र में आपको ज्ञान होना चाहिए।

उदाहरण के लिए अगर आपके पास Video Editing के बारे में ज्ञान है, तो आप इसके ऊपर कोई Course बना सकते हैं या कोई eBook लिख सकते हैं।

इसके बाद आप अपने इस Digital Products को बेचने के लिए निम्नलिखित प्लेटफॉर्म का इस्तमाल कर सकते हैं –

  • Amazon Kindle
  • Shopify
  • Instamojo

आप इन तीनों प्लेटफॉर्म पर अपना Digital Products बेच सकते हो। आप ऊपर दिए पोस्ट eBook कैसे बनाए, पढ़ कर इसको बनाना और बेचना दोनों सीख सकते हैं।

Affiliate Marketing से –

अभी के समय में लोग महीने का लाखों रुपए केवल Affiliate Marketing से कमा रहे हैं। अब ऐसा नहीं है, कि आप भी Affiliate Marketing को शुरू करें और आपको कमाई होने लगेगा।

आपको इसके बारे में सीखना है। आप Affiliate Marketing को सीखने के लिए आप YouTube का सहायता ले सकते हैं। इसके बाद आपको अपने Affiliate Link लोगो तक शेयर करना है।

इसके लिए आप अलग-अलग Social Media का Help लें सकते हैं। इसके बाद आपके Affiliate Link जो भी सामना खरीदेगा। उसका कुछ प्रतिशत आपको कमीशन मिलेगा।

आप को अगर सही प्रकार से Affiliate Marketing से पैसे कमाने हैं, तब आपको निम्नलिखित लेख पढ़ना चाहिए। इसमें बहुत सारे तरीके है, जिसके जरिए आप Affiliate Marketing से कमा सकते हैं।

Video Editing से –

अगर आपको Video Editing आता है, तब आप एक Video को Edit करके ₹1,500 तक की कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको अच्छा Editing करना होगा।

इसके बाद आपको ज्यादा कमाई करने के लिए कोई अच्छे Clint से मिलना पड़ेगा। अभी के समय में ज्यादा वही लोग Video Editing ज्यादा कर वाते हैं। आप निम्नलिखित प्लेटफॉर्म से अपने Clint से जुड़ सकते हैं।

  • yt jobs
  • Fiverr
  • Upwork
  • Freelancer.com

आप यहाँ पर आपको आपना Profile बनाना होगा। इसके बाद आप अलग-अलग Clint को आप Approch करना होगा, इसके बाद आप Video Editing से कमाई कर सकते हैं।

आपको अगर सही से अगर Editing आती है, तब आप इससे बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं। आप इस टॉपिक से जुड़े और सवालों को भी सर्च कर लें, या फिर कमेंट में पूछे। 

Graphic Designing से –

अभी जितने भी Field हैं, वह चाहे जो भी हो। सभी लोग अच्छे-अच्छे Graphics के मदद से अपने सामान या सर्विस को प्रोमोट करते हैं। अब ऐसे में इस Graphic Designing में आप कैसे कमाई कर सकते हैं।

इसके लिए पहले आपको कुछ Example के लिए अच्छे Graphic Design करें, इसके बाद आपको अलग-अलग जगहों पर शेयर करें।

अब जिनको अगर जरूरत होगा, वह आप से संपर्क करेगा, इसके बाद दूसरा ये कि आप अपने बारे में अलग-अलग Social Media पर Promote करें।

आप चाहें तो अपने इस Graphic Designing Skill के जरिए और इसेक इस्तमाल से अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं, फ्रीलांसिंग और कोर्सेस भी बना कर बेच सकते हैं।

अगर आप Graphic Designing में फ्रीलांसिंग करना चाहते हैं, तो आपको Fiverr या Upwork पर फ्रीलांसिंग करें। यहाँ पर ज्यादा विदेशी Clint आते हैं।

Content Writing से –

अभी Content Writing का बहुत ज्यादा ही डिमांड है, अगर आपको Content Writing के बारे में नहीं मालूम है। तब पहले मै आपको Content Writing के बारे में बता देता हूँ।

Content Writing कई प्रकार के होते हैं, इसमें अलग-अलग काम भी होता है। ये कुछ ऐसे काम हैं, जिसमें Content Writing काम में आता है।

  • Blog Post लिखने में।
  • Reviews लिखने में।
  • Social Media Script लिखने में।
  • Products Description लिखने में।

इसमें आपको अलग-अलग डाटा को समझ कर और पढ़ कर अपने हिसाब और लोगो को समझने लायक बना कर Content Writing किया जाता है।

इसमें भी बहुत सारे क्षेत्र आते हैं। अब आप जिसमें भी Interested हो उसपर काम कर सकते हैं। इस काम को करके पैसे कमाने के लिए आपको फ्रीलांसिंग करना होगा या फिर किसी ब्लॉग/वेबसाइट या कंपनी को Approch करना होगा।

आपको अगर Content Writing की शुरुआत करनी है, तो आपको कोई एक भाषा चुनना होगा। जिसमें आपको कोई परेशानी नहीं हो। 

10th और 12th के बाद कमाई के लिए जरूरी सामग्री –

ऊपर मैंने आपको वह सभी तरीके बातए हैं, जिसके माध्यम से आप केवल 10th और 12th के बाद कमाई की शुरुआत कर सकते हैं।

इसमें आपका किसी भी प्रकार से कोई पैसा खर्च नहीं होगा। इसके लिए आपको निम्नलिखित सामग्री की आवश्यकता होगा। जो अभी आपके पास है –

  • Mobile या Laptop होना।
  • Data Connection होना।
  • Skill होना चाहिए (कोई एक प्रकार का)
  • दिन के दो से ढाई घंटे होने चाहिए।

अब इसके बाद आप इन तरीकों को जिस प्रकार चाहें अपने इस्तमाल में ला सकते हैं। साथ ही इसके माध्यम से कमाई की जा सकती है। ये आप जरूर समझ लें।

Conclusion – 10th और 12th के बाद पैसे कैसे कमाए

दोस्तों, उम्मीद है आपको मेरा ये लेख 10th और 12th के बाद पैसे कैसे कमाए समझ में आया होगा। इससे पहले मैं Student Life में पैसे कमाने के तरीकों को भी बताया था।

ये लेख हमने ज्यादा उन लोगो और छात्रों के लिए लिखा है, जो अभी-अभी 10th और 12th पास किए हैं। आप ये लेख उन लोगो तक जरूर पहुंचाएं।

जिन लोगो ने अभी ही 10th और 12th पास किया है। साथ ही आपको इस ब्लॉग hindimea.com कमाई करने के मजेदार और मददगार तरीके और पोस्ट मिलेंगे।

आप उनको भी पढ़े, साथ ही अगर आपने इस ब्लॉग पर पहली बार आया है। तब आपको हमारे ब्लॉग को फॉलो कर लेना चाहिए।

क्यूंकि यहाँ पर प्रतिदिन ऐसे ही Helpful कंटेंट मिलते रहते हैं। आपको अगर ऐसे कोई और भी जानकारी समझनी हो तो कमेंट में जरूर बातए।

FAQ’s – 10th और 12th के बाद पैसे कैसे कमाए


स्टूडेंट लाइफ कैसे पैसे कमाए?

स्टूडेंट लाइफ में कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, लेकिन ये कुछ ख़ास तरीके हैं –
Blog से कमाए
YouTube से कमाए
Freelancing से कमाए
Affiliate Marketing से कमाए
आप इन तरीकों से अपने स्टूडेंट लाइफ में अच्छा कमाई कर सकते हैं, इसमें कुछ समय भी लगेगा।

10वीं के बाद इनकम कैसे शुरू करें?

आप 10वीं के बाद इनकम शुरू शुरू करने के लिए ये काम कर सकते हैं –
छोटे बच्चों को पढ़ा सकते हैं
इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
अपना कोई कोर्स बना सकते हैं।

क्या गूगल फ्री पैसे देता है?

हाँ, अगर आपके पास कोई ब्लॉग या यूट्यूब है। तब आपको गूगल अपने सर्विस Google AdSense के माध्यम से पैसे देता है।

मोबाइल से फ्री में पैसे कैसे कमाए?

आप अगर मोबाइल से पैसे कमाने का सोच रहे हैं, तब आप इन तरीकों को अपना सकते हैं –
Refer & Earn से
Instagram और Facebook के मदद से।

पैसा कमाने के लिए कौन सी डिग्री सबसे अच्छी है?

वैसे तो आप 10th के बाद भी कमाई शुरू कर सकते हैं, लेकिन पैसा कमाने के लिए ग्रेजुएशन डिग्री सबसे अच्छी है।

Rehan इस वेबसाइट hindimea.com के Founder हैं। इस वेबसाइट के जरिए लोगों तक Blogging, Online Earning, Tips & Tricks, Computer और Reviews को Share करते हैं।

Leave a Comment