Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free में Aadhar Card से पैसे कैसे निकालें – 2024 में

By Rehan Shaikh

Updated on:

Aadhar Card से पैसे कैसे निकालें

अभी आधार कार्ड का Use लगभग सभी कामों में किया जाता है। अब वह आपके पहचान की बात हो, या पैसे की। इस लिए आज के इस आर्टिकल में आप को Aadhar Card से पैसे कैसे निकालें के बारे में जानेंगे।

आज Aadhar Card देश के लगभग सभी लोगो के पास है। भारत में Aadhar Card का बहुत ज्यादा महत्त्व है। आप अपने Aadhar Card के जरिए बहुत लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

आपको आज मैं एक दम आसान तरीका बताने जा रहा हूँ, जिसमें आपको किसी भी प्रकार का परेशानी नहीं आएगा। आपको इसके लिए केवल ध्यान से समझना है।

आपको अगर जोनहि समझ आए, उसको आप हमसे दुबारा पूछ सकते हैं। इसके लिए आप Comment का सहायता ले, सकते हैं। आप के लिए मैं इस टॉपिक पर वीडियो भी बनाए हुआ हूँ।

जिसको मैं इस पोस्ट के अंतिम में लगा दूंगा। आप वहाँ पर से भी इसको आसानी से समझ सकते हैं। आइए अपने इस टॉपिक Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale को समझते हैं।

Aadhar Card से पैसे निकालने के लिए जरूरी चीजें –

आपको Aadhar Card से पैसे निकालने के लिए निम्नलिखित चीजों की आवश्यकता है –

  1. मोबाइल या लैपटॉप होना चाहिए।
  2. Morpho/Mantra डिवाइस चाहिए।
  3. OTG चाहिए।
  4. पैसा निकलने वाले प्लेटफॉर्म का Membership चाहिए।

इन सभी चीजों के बाद अब आप आधार के माध्यम से पैसे निकाल सकते हैं।

Aadhar Card से पैसे कैसे निकालें –

आधार से पैसे निकालने के लिए AePs तकनीक का इस्तमाल होता है। इसके मैं इस पोस्ट के अंतिम तक समझाऊंगा। पहले आपको मैं Aadhar Card से पैसे कैसे निकलता है, उसको समझते हैं।

AePS का फुल फॉर्म Aadhaar Enabled Payment System होता है। जिसके माध्यम से कोई भी बैंक अपने ग्राहक को सुविधा देता है।

कि वह अपने आधार कार्ड के जरिए कही से भी पैसे की निकासी, पैसे की जाँच, पैसे की जमा और पैसे की विवरण को कर सकते हैं।

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए केवल आपके बैंक से आपके आधार कार्ड का लिंक होना जरूरी है। इस प्रकार से ये AePS काम करता है।

आपको अगर आधार कार्ड से पैसे निकलने हैं, वह तब ही हो सकता है। जब आपके बैंक में आपके आधार कार्ड लिंक होगा तभी ही।

आइए अब आधार से पैसे निकालने के तरीकों को बताता हूँ। आपको आधार से पैसे निकलने के लिए ये कुछ प्लेटफॉर्म की जरूरत पड़ेगी। आप इसमें से किसी एक को इस्तमाल कर सकते हैं।

प्लेटफॉर्म का नामनिकासी से होने वाली कमाई
CSC DigiPay500-999 (1.00Rs.)
PayNearby200-499 (0.50 Rs से 1 Rs तक)
Spice Money Adhikari1000 (3.92Rs.)
Fino Mitra0.18%
Aadhaar ATM….

CSC DigiPay से पैसे निकाले –

DigiPay, CSC की एक ऐसी सर्विस है। जिसमें हम App के जरिए Customber के अकाउंट से पैसे निकल सकते हैं। इसके अलावा Balance Enqary, Mini Statement व पैसे Transfer कर सकते हैं।

अगर आपके पास CSC ID है, तब आप बिल्कूल Free में DigiPay का इस्तमाल कर सकते हैं। आपको इसके लिए अलग से किसी भी प्रकार का Membership नहीं लेना होगा।

जब आप किसी ग्राहक का 500-999 तक रुपए, AePS के माध्यम से निकालते हैं। तब आपको कमिशन के रूप में एक रुपए मिलते हैं।

आप अपने हिसाब से इस CSC DigiPay को Mobile, Tablet और Laptop तीनों डिवाइस पर आसानी से इस्तमाल कर सकते हैं।

लेकिन आप ग्राहक का अगर एक हजार रुपए निकालते हैं, तब आप उन से दस रुपए चार्ज कर सकते हैं। ऐसा सभी जगह होता है।

PayNearby से पैसे निकाले –

PayNearby से पैसे निकाले

AePS सर्विस के मामले में सबसे मशहूर प्लेटफॉर्म PayNearby ही है। इसको मैं खुद पूछले छः सालों से इस्तमाल कर रहा हूँ। आपको इसमें अच्छे – अच्छे Features देखने को मिलते हैं।

आप इसमें अपने दुकान के काम से कर ग्राहक के काम को आसानी से कर सकते हैं। आपको PayNearby का इस्तमाल करने के लिए Membership लेना होगा।

आपको PayNearby में एक हजार की निकासी करने पर दो रुपए मिलते हैं। इसके अलावा आप इनके और भी Services का इस्तमाल करके के कमाई कर सकते हैं।

जैसे आपइसके माध्यम से Pan Card बना सकते हैं, Insurance बेच सकते हैं इसके अलवा आप Loan और Ticket जैसे Services का इस्तमाल करके पैसे कमा सकते हैं।

आपको PayNearby में आसान-सा Interface देखने को मिलेगा। जिसको कोई भी यानि नया User भी बड़े ही आसानी से इस्तमाल कर सकता है।

साथ ही आपको PayNearby से निकाले पैसे अपने बैंक में भेजने पांच रुपए लगते हैं। जब आप अपने बैंक में एक हजार से लेकर पचीस हजार भेजते हैं तब।


ये Video को देख कर आप पूरे तरीके से इस PayNearby को समझ सकते हैं। ये Video को हम ने ही बनाया है।


Spice Money Adhikari से पैसे निकाले –

अगर आप थोड़ा भी इन ऑनलाइन कामों में दिलचस्पी रखते होंगे। तब आपको स्वाभाविक रूप से Spice Money Adhikari के बारे में मालूम होगा।

अब Spice Money Adhikari बिल्कूल ऊपर PayNearby के जैसा ही है। आपको यहाँ पर पैसे निकासी सेवा के अलावा आपको बिजली बिल, जीवन बीमा भुगतान, Mobile और DTH रिचार्ज के साथ – साथ।

आपको Aadhar Card Pay, Prepaid Card, Ticket Booking(Train, Bus, Flight और Hotel). इसके के अलावा आपको Bada Bazar(e-commerce facilities) मिलता है, जिसमें IFFCO Bazar और Amazon Easy आता है।

Spice Money में सुरक्षा, Loan Services और Devices & Others Services का ऑप्शन मिलता है। जिसमें आप ग्राहक से सुरक्षा के जरिए Insurance बेच सकते हैं।

आपको इन सभी Services के लिए, Spice Money अलग-अलग तरह के कमीशन देता है। ये आपके लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म हो सकता है। ऐसा इस लिए क्यूंकि मैं इसको खुद लगभग पांच सालों से इस्तमाल कर रहा हूँ।

आप Spice Money Adhikari के Mobile App पर बिल्कुल फ्री में रजिस्टर कर के इससे पैसे निकाल सकते हैं और पैसे कमा भी सकते हैं।  

ये Video को देख कर आप पूरे तरीके से इस Spice Money को समझ सकते हैं। ये Video को हम ने ही बनाया है।


Fino Mitra से पैसे निकाले –

Fino Mitra को Fino Payments Bank के माध्यम से इस AePS के Market में लाया गया है। इसका Motive भी दूसरे AePS प्लेटफॉर्म के जैसा है।

जिसमें दुकानदार ग्राहक के अनेकों सेवाओं के जरिए कमाई कर सकता है। लेकिन इन सभी प्लेटफॉर्म से अधिक ज्यादा Secure और Trusted है।

ऐसा इसलिए क्यूंकि, ये Fino Mitra सीधा – सीधा Fino Payments Bank के द्वारा बनाया गया है। वही और जो दूसरी प्लेटफॉर्म हैं, वह सभी के सभी किसी Third Bank के साथ मिलकर काम करती है।

वही ये Fino Mitra में आपको ये देखने को नहीं मिलेगा, लेकिन आपको इस प्लेटफॉर्म के किसी भी सर्विस से कमाई बिल्कूल कम होती है। आपको ये केवल 0.18% ही देता है।

इस Fino Mitra में ये कुछ काम करने के लिए आपको ऑप्शन मिलता है, जो निम्नलिखित है। आपको इसको समझ सकते हैं –

  • बेसिक बैंकिंग सेवाएं
  • डिजिटल पेमेंट्स(UPI, Mobile Banking और AEPS)
  • माइक्रो-क्रेडिट और लोन
  • बीमा सेवाएं
  • रिचार्ज और बिल भुगतान

ये Fino Mitra के कुछ खास Features है, जिसका इस्तमाल कर सकते हैं। साथ ही इसके माध्यम से अपने ग्राहक का आधार कार्ड से पैसा निकाल सकते हैं।

Aadhaar ATM से पैसे निकाले –

जैसा कि इसके नाम से आसानी से पता लगाया जा सकता है, कि इस प्लेटफॉर्म यानि Aadhaar ATM का क्या काम है। ये अपने नाम से ही बता रहा है, कि आपका Aadhar ही आपका ATM है।

ये Aadhaar ATM और दूसरे प्लेटफॉर्म की तरह सभी Services नहीं देता है, इसके Services लगभग सब आधार कार्ड से जुड़े ही है।

आपको Aadhaar ATM में ये कुछ आधार कार्ड से जुड़े सर्विसेज देखने को मिलेगी, जो निम्नलिखित है –

  • कैश विड्रॉल
  • कैश डिपॉजिट
  • बैलेंस इन्क्वायरी
  • मिनी स्टेटमेंट
  • फंड ट्रांसफर
अगर आपको मालूम है, तो अच्छा है। नहीं, तो मैं बताता देता हूँ। आपको आधार कार्ड से पैसे निकलने के लिए आपके बैंक से आधार कार्ड का लिंक होना जरूरी है। तब ही आप अपने आधार से पैसा निकला सकते हैं। 

Aadhar Card से पैसे कैसे निकालें के लिए आवश्यक दस्तावेज –

अगर आपको Aadhar Card से पैसे निकालने हैं, तब आपको ये कुछ आवश्यक दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी जो निम्नलिखित है।

  • आपका बैंक अकाउंट, आपके आधार से लिंक होने चाहिए।
  • आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए, या फिर उसके नंबर होने चाहिए।

Conclusion – Aadhar Card से पैसे कैसे निकालें

दोस्तों, उम्मीद है आपको मेरे द्वारा बताया गया आपके सरल सवाल Aadhar Card से पैसे कैसे निकालें का जवाब आपको सरल रूप और आसान भाषा में मिला होगा।

अगर अभी भी आपको इस सवाल Aadhar Card Se Paise Kaise Nikale से जुड़े सवाल आपके पास हैं, तब आप उसको कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

वही पर आपको आपके जवाब मिल जायेंगे, अगर जवाब ज्यादा बड़ा रहा तो इस लेख में दुबारा जोड़ भी दिया जाएंगा। आपको इस ब्लॉग hindimea.com पर ऐसे ही इंटरनेट से जुड़े टॉपिक पर और भी आर्टिकल पढ़ने को मिलेगा।

आप चाहें तो उसे भी पढ़ सकते हैं, अगर आप अभी तक फॉलो नहीं किए हैं। तब आप अभी ही हमें फॉलो कर लें, तब आपको प्रतिदिन ऐसे ही जानकारी वाली आर्टिकल पढ़ने को मिलेगा।

FAQ’s – Aadhar Card से पैसे कैसे निकालें


आधार कार्ड से एक दिन में कितने पैसे निकाल सकते हैं?

आप अपने आधार कार्ड के माध्यम से एक दिन में अधिकतम 50 हजार रुपए तक निकल सकते हैं।

आधार कार्ड से पैसा कैसे निकाला जाता है?

AePS तकनीक के माध्यम से आधार कार्ड से पैसा कैसे निकाला जाता है।

आधार कार्ड से पैसे निकालने वाला कौन सा ऐप है?

ये कुछ ख़ास और अच्छे ऐप हैं, जिसके माध्यम से आधार कार्ड से पैसे निकालें जा सकते हैं –
1. CSC DigiPay
2. PayNearby
3. Spice Money Adhikari
4. Fino Mitra
5. Aadhaar ATM

क्या आधार से पैसे निकालने पर चार्ज लगता हैं?

नहीं, बल्कि प्लेटफॉर्म ही आपको कुछ कमीशन देता है। वही आप एक ग्राहक बन कर किसी दुकानदार के पास आधार से पैसे निकलवाने जाएंगे। तब आपको एक हजार रुपए के दस रुपए देने होंगे।

क्या कोई मेरे आधार कार्ड से पैसे निकाल सकता है?

नहीं, कोई भी आपके अलावा दूसरा आपके आधार कार्ड से पैसा नहीं निकाल सकता है। क्यूंकि जब तक आपका Fingerprint मैच नहीं होगा, आधार कार्ड से पैसा ही नहीं निकलेगा।

Leave a Comment