आज गूगल पर प्रतिदिन लगभग कोई न कोई सवाल और किसी भी टॉपिक पर 3.5 बिलियन सर्च होते हैं। इसमें जो आपको या कोई दूसरे User को Result दिखता है, वह कोई न कोई Blog ही होता है। अब आप जानना चाहते है कि Blogging Kaise Kare तब आप सही जगह पर हैं।
पिछले कुछ वर्षों में अपने देश भारत में बहुत अधिक मात्रा में लोग Blogging के बारे में जानने में दिलचस्पी दिखाई है। लेकिन इससे पहले भी भारत में ब्लॉग्गिंग होता था।
अब जैसे – जैसे हम सब इंटरनेट से ज्यादा जुड़ रहे हैं, हमें नए – नए जानकारी और चीजों को जानने में बहुत इच्छा बढ़ रही है। अब ऐसे में आज कल सब लोग Blog के बारे में जानना चाहते है।
अगर आपको कुछ नहीं मलोंम है, इस Field के बारे में आप को सिर्फ इतना ही मालूम है कि Blogging नाम का कुछ Field होता है।
तब भी आप आज के इस शानदार आर्टिकल के माध्यम से इससे जुड़े और इसके बारे में सभी जानकारी पढ़ने और समझने को मिलेगी।
आज के इस लेख में हम लोग ब्लॉगिंग कैसे शुरू करे (How to Start Blogging in Hindi) को सम्पूर्ण तरीके से समझेंगे साथ ही इससे कमाई की जाती है।
इसके बारे में सम्पूर्ण आर्टिकल पहले से ही प्रकाशित किया गया है। उसको भी इस लेख के साथ समझने की कोशिश करेंगे, आइयें ब्लॉग्गिंग कैसे करे जानते हैं।
Blogging Kaise Kare –
एक ऐसा तरीका जो आप अपने हिसाब से अपने ज्ञान, विचार, तरीके और मार्गदर्शक जैसे विषय पर अपने लेख लिख कर लोगों के पास पहुंचा सके। इसको ही ब्लॉग्गिंग कहा जाता है।
ये ऊपर आपको परिभाषा बताया गया है, अब आपको समझ आया तो ठीक है। नहीं, तब आप इस उदाहरण को पढ़े आपको बिल्कुल आसानी से समझ आएगा।
अभी आपने गूगल पर Blogging Kaise Kare लिखा होगा, इसमें आपको बहुत सारे ब्लॉग और वेबसाइट देखने को मिले होंगे जो यही बात को समझा रहे हैं।
अब उसी सब में से एक आर्टिकल आपको ये भी दिखा, अब इस आर्टिकल में आपके सवाल का जवाब दिया जा रहा है। आप उसको पढ़ रहे हैं यही ब्लॉग्गिंग कहलाता है।
Blogging को शुरू करने के कुछ Step होते हैं, उसको आपको फॉलो करना होगा। तभी आप सही प्रकार से Blogging कर पाएंगे।
अभी तो आपने ऊपर ब्लॉग्गिंग कैसे करे समझ लिया है। अब आपके मन में सवाल आता होगा ब्लॉग्गिंग को शुरू कैसे करें, अब इसको भी समझते हैं।
Blogging कैसे शुरू करें –
ब्लॉग्गिंग का पहला कदम ही पढ़ना और जानना, अब इसको आप सही से कर पाते हैं। तब आप आसानी से Blogging कर सकते हैं।
आपको अभी YouTube पर ऐसे Video या Google पर ऐसे – ऐसे आर्टिकल भी मिलेंगे। जो Indirectly आपको रातों – रात Successful Blogger बनाने का दावा करता है।
आप अगर Blogging करना चाहते हैं, तब आपको समझना और जानना चाहिए, कि Blogging में आपको मेहनत करना होगा और अपना समय भी देना होगा।
आपको Blogging में बिल्कुल Continuously काम करना होगा। आप अगर रुक – रुक कर करते हैं, तब आपको ही जल्दी सफलता मिलेगा।
Blogging कमाई करने का एक Smart तरीका है, जिसमें आप एक बार सफल हो जाते हैं। इसके बाद आपको बहुत तरीकों से कमाई करने का ऑप्शन मिलता है।
आइए अब मैं आपको वह बात बता देता हूँ, जिसका जरूरत आपको पड़ेगा अगर आपको Blogging करना है।
अपना पसंदीदा Niche चुनें –
अगर आपको Niche(नीच) का मतलब नहीं मालूम है, तब पहले आपको मैं इसके बारे में बता देता हूँ। Niche का मतलब होता है, कि आप किस Field में लिख सकते हैं।
जैसे ये कुछ निम्नलिखित बहुत मशहूर और ज्यादा कमाई करने वाला Niche है, जिस पर बहुत ज्यादा Traffic और Earning भी बहुत होता है।
Finance | Digital Marketing | Travel | Cooking and Baking |
Game | Investment | Education | Book Reviews and Literature |
Technology | Health and Fitness | Fashion and Lifestyle | Entrepreneurship & Startups |
Guide | Food and Recipes | Photography | Art and Crafts |
House Decor & Interior Design | Parenting and Family | Personal Development | Sports |
आप जब भी अपना Niche चुने इसको ध्यान से चुने। आगे इससे Decide होगा कि आपके पास कैसा Reader आएगा। ऊपर जो Niche बताया गया, ये ज्यादा भारत में होता है।
इसके अलावा आपको अपने चुने Niche को ऊपर सही से ये पता करना होगा, कि इस Niche पर कितना Compition और इसका Volume कितना है।
इससे पहले आपको इसके उपर सही से Analyze कर लेने से, आप बहुत जल्दी Grow कर सकते हैं। आइए अब आपको अगला Step बताते हैं।
Blog के लिए भाषा चुने –
आप जैसे ही अपना Niche चुने, वैसे ही अपना भाषा भी चुन लें कि आपको Blogging किस भाषा में करनी है। ऐसा इस लिए कि अधिकातर नए Blogger होते हैं।
जो पहले से इसपर ध्यान नहीं देते हैं, वह English Type Domain Name लेते हैं, और उसपर हिंदी ब्लॉग्गिंग करते हैं। इससे कि वह सही से आगे नहीं बढ़ पाते हैं।
इस लिए जब आप अपना Niche चुने इसके साथ अपने ब्लॉग का भाषा भी चुने। अब इससे से Related ही डोमेन ख़रीदे और कंटेंट लिखें।
Platform को चुने –
अब आप अपने Niche को चुन लेते हैं, तब अब आपको अपना Blog बनाना होगा। इसके लिए आपके पास दो तरीका एक कि आप पैसे लगाए और दूसरा बिल्कुल फ्री में।
अब आप अगर पहली बार Blogging में रहे हैं, तब आपको अभी मेरे हिसाब से Free वाले ऑप्शन के तरफ ही जाना चाहिए। इसके पीछे का कारण आसान है।
जब आप Free प्लेटफॉर्म पर Blogging का 80% Process और तरीका सीख लें, इसके बाद आपको ही Paid तरीका अपनाना चाहिए।
अब इससे आपको ये फायदा होगा, कि आपको कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना होगा। साथ ही आपको तब Exprience होगा तो आप जल्दी Grow कर सकते हैं।
आप निम्नलिखित आर्टिकल को पढ़ कर Blogger और WordPress दोनों पर ही Free में ब्लॉग बना सकते हैं। अब आपको मैं Piad तरीका बताता हूँ।
Domain Name और Hosting ख़रीदे –
अब आपको Paid तरीका बताता हूँ, मेरे Piad तरीका कहने से मतलब है कि इसमें आपको अपने Blog के एक Hosting और एक Domain खरीदना होगा।
इसके बाद आप को खुद का एक Host करने का ऑप्शन मिलता है, जिसमें पूरा Control आप का ही होता है। अब Hosting का काम होता कि आपके Blog को Host करें।
यानि कि आपके Website जितना भी Weight और Request होता है, सभी का Load आपका Hosting ही Manage करता है।
वही Domain को आप एक Address समझिए, Domain एक ऐसा Address है जो Visitor को आपके ब्लॉग तक लाने में मदद करता है। इसका साथ सर्च इंजन देते हैं।
अगर आप चाहते है, खुद का Hosting खरीदना तब आप Hostinger के साथ जा सकते हैं। Hostinger अभी भारत में बहुत मशहूर है, अपने services अच्छे और Price काम के मामले में।
अगर आप निचे दिए गए, लिंक से Hostinger से Hosting को खरीदते हैं, तो आपको Paid Theme और Plug-In जिसका दाम लगभग $1000 जितना है। वह Free में मिलेगा, आप अपना Proof इस Mail पर Mail कर दें - rehan@hindimea.com साथ ही आपको इस लिंक के जरिए से Buy करने पर 20% Discount भी मिलेगा। साथ ही एक Domain Free मिलेगा, एक साल तक।
Domain Name को Hosting Connect करें –
जब आप Domian और Hosting खरीद लेते हैं। अब इसके बाद आपको इन दोनों यानि Domain को Hosting के साथ Connect करना पड़ता है।
अब आपको इसके लिए Nameserver को Copy करके Paste करना होता है। इसके लिए आप YouTube पर Tutorial देख सकते हैं।
आप YouTube पर Domain ख़रीदे कंपनी और Hosting ख़रीदे कंपनी दोनों का नाम लिख कर आगे Domain Name और Hosting Connect लिखेंगे। आपको बहुत सारे Tutorial दिख जाएंगे।
वही अगर आप एक ही Company से Domain और Hosting दोनों को खरीदे, तब आपको ये सब नहीं करना होगा। ये ऐसे ही हो जाएगा।
Blog Set Up करें –
अब Blog Set Up कहने का मतलब है, कि अब आपको अपने Blog के लिए कोई अच्छा और Light Weight Theme को चुनना है।
आपके ब्लॉग का डिज़ाइन, Layout और स्ट्रक्चर कैसा दिखेगा, वह Theme के जरिए और Theme के ऊपर ही निर्भर करता है। आप Theme को खुद से Design भी कर सकते हैं।
जब आपके Blog पर कोई Light Weight Theme होता है, तो वह आपके ब्लॉग के Loading Speed को कम नहीं होने देता है।
वही आप अगर ऐसा नहीं करते हैं, तब आपके Blog Loading Speed कम हो जाता है। इसलिए आपको हमेशा ही अपने Blog के लिए Light Weight Theme ही इस्तमाल करना है।
आप ये जरूर ध्यान रखे, आप उस Plug-In को Delete नहीं करें। जिसको आपका Theme खुद से Install किया है, नहीं तो आपका ब्लॉग ब्रेक हो सकता है।
Blog Customize करें –
अब जो भी Theme होती है, उसमें कुछ – कुछ Unwanted चीजें होती है। जिसका हमें कोई भी जरूरत नहीं होती है। वही हमें कुछ खुदे से Add करना होता है।
इसको करना ही Blog Customize करना है, अब आप अपने हिसाब से Blog को Customize कर सकते हैं। आप अपने Blog को Customize करने के लिए Code या Plug-In का Use कर सकते हैं।
आप जब भी अपने Blog को Customize ये जरूर ध्यान दे, कि आप अपने ब्लॉग का डिज़ाइन और Layout साधारण ही रखे। इससे आपके Ranking में फायदा होगा।
जब आपका Blog साधारण होगा, तब उसको Load होने में न ज्यादा समय लगेगा और नहीं ज्यादा कोई दिक्कत आएगा।
वही आप एक Heavy डिज़ाइन बना देते हैं, जिसमें आप अभूत ज्यादा CSS, JAVA और HTML को इस्तमाल करते हैं। तब बहुत ज्यादा संभावना है, कि आपके Blog पर बहुत सारे दिक्कत आएगी।
उन दिक्कतों में ये कुछ ख़ास दिक्कत आना ही आना है, जैसे – LCP Issue, Content Loading और Total Blocking Time इत्यादि।
Blog Post लिखें –
अब आपको अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखना हैं, इसके लिए आपको पहले इसका Keyword खोजना होगा। कीवर्ड को ही टॉपिक बोलै जाता है।
जिस प्रकार से इस आर्टिकल का टॉपिक यानि कीवर्ड Blogging Kaise Kare है, उसी प्रकार का आपको पहले अपना कीवर्ड खोजना है।
इसके बाद आपको इस पर रिसर्च करना है, इसके बाद आप ऐसे आर्टिकल लिखे जिसमें आप ऐसा बताए जैसे कि पढ़ने वाला आपके सामने बैठा हुआ है।
ऐसे में आपके Blog का Readability बढ़ जाता है, जिससे आपके ब्लॉग का अच्छा इम्प्रूवमेंट हो जाता है। इस लिए आपको अपने आर्टिकल में सही से लिखना है, नहीं कि कुछ भी लिख दें।
आप नीचे दिए गए आर्टिकल को पढ़कर आप एक अच्छा और Rank करने वाला SEO Friendly लिख सकते हैं। इस Tips से आपका आर्टिकल जल्दी रैंक करेगा।
Blog का SEO करें –
अब आपको अपने Blog का SEO करना होगा, SEO एक ऐसा जरिया है। जिसे ही आपका आर्टिकल गूगल देख पता है और लोगो के पास पहुंचता है।
SEO का फुल फॉर्म Search Engine Optimization है। इससे आप जल्दी से Grow कर पाते हैं। इसमें आपको बहुत प्रकार मिलता है। निम्नलिखित आर्टिकल पढ़ कर जाने –
Blog पर Traffic बढ़ाएं –
अब आपको अगर अपने ब्लॉग पर जल्दी और अच्छा ट्रैफिक बढ़ाना है, तब आपको पहले ये कुछ पॉइंट्स को पूरा करना होगा। जिसे आप जल्दी ट्रैफिक में बूस्ट ला सकते हैं।
- Low Search Volume वाले Keyword चुने।
- अपने आर्टिकल को सही से स्ट्रक्चर दें।
- आर्टिकल में समझाने के लिए फोटो को इस्तमाल करें।
- अपने ब्लॉग के लिए बैकलिंक बनाए।
- ब्लॉग का DA बढ़ाएं।
- अपने ब्लॉग पर सही से आर्टिकल को Arrange करें।
अब ये एक Starting Process है, जिसके जरिए आपको अपने ब्लॉग पर शुरूआती समय में ट्रैफिक मिलेगा। इसके बाद आपको जब आपको अच्छे ट्रैफिक के लिए जयदा Volume वाले Keyword को Try करना है।
आप निचे दिए आर्टिकल को पढ़ कर आसानी से अपने ब्लॉग को Viral कर सकते हैं, यानि की कम समय में जल्दी Traffic को Gain कर सकते हैं।
Google में Blog को Index करें –
अब आप ये सोच रहे हैं, कि Google आपके ब्लॉग को बस ऐसे ही Traffic दे देगा तो ऐसा नहीं है। इसके लिए एक Process है, जिससे आपके Blog पर क्या है और क्या करता है वो Google को पता चल पता है।
Google का एक टूल है, Google Search Console इसमें आपको अपने ब्लॉग और उसके Sitemap को Submit करना होता है।
जब आप Google Search Console में अपने Sitemap को सबमिट कर देते हैं, तब ही Google देख पता है कि आप किस तरह के आर्टिकल लिखते हैं और किसके लिए हैं।
आपको अपने ब्लॉग को Google Search Console में सबमिट करने के लिए निम्नलिखित Process को पूरा करना होगा, इसके बाद आपका Blog भी Google Search Console में सबमिट हो जाएगा।
- पहले गूगल पर Google Search Console सर्च करें।
- अब आपको अपने Mail से Login करना है।
- इसके बाद आपको अपने Domain को Fill करना है और Next करना है।
- इसके बाद आपको एक TXT देगा उसको आप अपने ब्लॉग के Head में Update कर दें।
- अब Verify हो जाएगा, इसके बाद आपका ब्लॉग Google देख पाएगा।
- इसके बाद Google आपके Sitemap के जरिए से आपके सभी Page को Crawl भी कर लेगा।
Blog का Speed बढ़ाएं –
अब आपको मैं Blog का Speed कैसे बढ़ाना है और इसके फायदे को बताता हूँ। आपको अपने Blog का Speed जितना हो सके उतना बढ़ाना है।
जब आपको Blog कोई User खोलता है, इसके बाद आपका Blog खुलने में बहुत ज्यादा समय ले लेता है। तब उतना देर तक कोई भी User नहीं रुकता है।
इससे आपके Traffic में Issue आ जाएगा, अगर ऐसा होता रहा तब आपके Blog को Google Down Position दे देगा। इसके लिए आप निम्नलिखित तरीका को अपनाए।
- अपने Blog का डिज़ाइन साधरण रखें।
- Use होने वाले Image को Compress और WebP में करें।
- अपने ब्लॉग पर कम Plug-In को Use करें।
- अपने Blog के लिए Cache Plugin को Use करें।
- आप WP Rocket को Use करें, लेकिन ये Paid है इसके जगह आप Lite Speed Cache नामक Plug-In को Use करें।
अगर आपके Blog 3 से 5 Second में Load नहीं होते हैं, इसका मतलब आपके Blog का Loading Speed बढ़ गया है। आप ये ध्यान रखे कि आप जरूरत से ज्यादा Plug-In को Use नहीं करें।
Competitor को Analyze करें –
अब ये सबसे Important काम है, एक Blogger को ये जरूर ही करना चाहिए। आप कोई भी Topic पर अपना आर्टिकल लिखे उससे पहले आपको इसपर सही से रिसर्च करना है।
अब इसके साथ – साथ ये भी Analyze करना है, कि आपके इस Keyword पर जो दूसरे Blogger आर्टिकल लिखे हैं। उसमे क्या गलती और कमी है।
उसको अब अपने Blog Post में सही से और पूरे Details में बताए, इससे आपका आर्टिकल और भी Reachable हो जाएगा। ये आप तभी कर पाएंगे जब आप अपने Competitor को Analyze करेंगे।
Blog को अब Monetize करें –
अब कोई भी Blogger का Blog को Run करने का एक ही सबसे बड़ा Motivation होता है, कमाई अब आपको मैं Blog को Monetize करके कमाने का तरीका बताता हूँ।
अभी जो भी नए ब्लॉगर इस ब्लॉग्गिंग के क्षेत्र में आते हैं, तब उनका सबसे बड़ा Motive होता है कि अपने काम से AdSense का Approval मिल जाए।
अब अगर आपको शुरूआती समय में प्रतिदिन केवल 100 से 150 का भी Traffic आता है, तब भी आपको Ad Networks पर Approval मिल जाएगा।
इसके माध्यम से आप कमाई कर सकते हैं, इसके अलावा आप बहुत तरीकों के माध्यम से कमाई कर सकते हैं। जैसे – Ads, Promotion, Guest Post Affiliate Marketing इत्यादि।
Conclusion – Blogging Kaise Kare
दोस्तों, उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Blogging Kaise Kare के बारे में सभी बात और जानकारी समझ आई होगी।
इस आर्टिकल में केवल इसका Overviews ही बताया गया है, इसमें बहुत सारे टॉपिक है जिसे आपको जानना चाहिए। इसके लिए आप इस लिंक hindimea.com/blogging पर क्लिक करें।
इसके अलावा आपको इस आर्टिकल जो कुछ न समझ आए, उसको आप कमेंट में पूछ सकते हैं। वहां पर आपको आपके सवाल का जवाब मिल जाएगा।
इस आर्टिकल में मैं आपको Blogging करने से लेकर इससे पैसे कमाने तक का तरीका बता दिया। आपको वह आर्टिकल भी पढ़ना चाहिए, जिसको मैं नीचे दिया हूँ।
ऐसा इस लिए क्यूंकी वह टॉपिक उसी से जुड़े हैं, जिसको आप समझ सकते हैं। ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए अभी आप हमें फॉलो करें।
FAQ’s – Blogging Kaise Kare
ब्लॉगिंग से कितने पैसे मिलते हैं?
आपको ब्लॉग्गिंग में अनेकों तरीके से कमाई करने का तरीका है। वैसे Ads के जरिए से आप Click पर पैसा कमाते हैं।
अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें?
आपको अपने Blog को शुरू करने के लिए निम्नलिखित स्टेप पूरे करने होंगे –
1. अपना पसंदीदा क्षेत्र चुने।
2. डोमेन नेम और होस्टिंग ख़रीदे।
3. ब्लॉग को सेट अप करें।
4. ब्लॉग्गिंग प्लेटफॉर्म चुने।
5. ब्लॉग डिज़ाइन करें।
6. ब्लॉग पर आर्टिकल लिखें।
7. ब्लॉग को मोनेटाइज करें।
8. ब्लॉग से पैसे कमाए।
क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते हैं?
हाँ, आप मोबाइल से भी आसानी से ब्लॉग्गिंग कर सकते हैं।
ब्लॉगिंग क्या है और कैसे करें?
ब्लॉग्गिंग में आपको अपने ज्ञान, विचार व अनुभव को लिख कर लोगो के बीच शेयर करना होता है। ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपको एक मंच का चुनाव करना होगा, जिसके माध्यम से आप ब्लॉग्गिंग कर पाएंगे।
ब्लॉगिंग से कितना पैसा मिलता है?
आप को ब्लॉग्गिंग से कोई एक फिक्स पैसे नहीं मिलते हैं, ये आपके ट्रैफिक और क्लिक पर मिलते हैं।
Very useful article
ब्लॉग्गिंग के लिए सबसे बेस्ट आर्टिकल है.