Free में Blog कैसे बनाए – 2024 में

आसान तरीकों में सबसे आसान तरीका है Blog से पैसा कमाना इसके लिए आप पहले Blog कैसे बनाए क्योंकि आपको पहले Blog की जरूरत पड़ेगी।

आज हम सब Free में Blog कैसे बनाए जानेंगे जिसमें आपके एक रूपये भी खर्च नहीं होंगे और आपका Blog भी बन जायेगा बिल्कूल Free में।

आज हमलोग Free में Blog बनाने के लिए दो प्लेटफॉर्म का बात करेंगे और Hosting के ऊपर भी बनने का जानेगे।

ये लेख जिसमें हम ने आपके समाजगने के लिए आसान और साधारण भाषा का इस्तमाल किया है तो आप इस लेख को ध्यानपूर्वक और पूरा पढ़े।

Content In The Article Show

Blog क्या है –

Blog एक तरह का आपका Digital Diary है जहाँ परआप अपना अनुभवों, ज्ञान, विचार और जीवन की कहानियों को लिखते हैं।

इसके माध्यम से लोगों तक आपके बात पहुँच सकते हैं बिकुल एक किताब की तरह जहाँ पर अपने बात लोगों को सिखाते हैं और बताते हैं।

जैसे की मैं आपको Blog कैसे बनाए बता रहा हूँ तो मैं भी Blog पर अपने ज्ञान को लिख रहा हूँ और आपके Blog को लोग इंटरनेट पर पढ़ेंगे।

जैसे किताब में Author अपना कहानी या ज्ञान लोगों को बताते हैं ठीक वही है Digital रूप में Blog हैं।

Blogging क्या है –

Blogging एक तरह की पत्रकारिता है, जो वेब पर होती है ,जब Internet Text, Image या Video के जरिये से।

अपने अनुभव, विचार और जानकारी को दूसरों के साथ साझा करते है और इसे ही Blogging कहा जाता हैं।

और जो लोग इनको करते हैं उनको Blogger कहा जाता हैं, तो अब आपको Blog, Blogger और Blogging के बारे में समझ गए होंगे।

Blog किस Topic पर बनाए –

अभी आपको Blog बनाने से पहले आपको उससे पहले अपने अनुसार Topic को चुनाव कर लेना है क्यूंकि आपका मन लगे।

अपने Topic को चुनने के बहुत सारे फायदे हैं क्यूंकि जब आपका Topic आपके Interest के मुताबिक रहेगा।

तब आप अपने Blog को सही प्रकार से और सबसे अलग रह पाएंगे और जब आप एक सही Topic को चुनाव करेंगे।

तब आप बिना Boring के अपने Article और अपने Keyword पर सही प्रकार से काम कर पाएंगे और आपका Growth होगा।

Topic के चुनाव के बहुत बहुत सारे फायदे हैं जिसमें आप अपना सही Domain और सही प्रकार से Blog URL को अच्छा बना सकते हैं।

Google में Rank करने के लिए आपके Topic और Keyword दोनों का बहुत सारा योगदान रहता है ऐसे में आप ऊपर Rank करेंगे।

Google पहले वही सभी Blog को ऊपर रैंक करता है जिसके Keyword और Domain दोनों एक दूसरे को Relate करते हो।

यहाँ पर Blogging बिल्कूल ही Keyword का खेल है आप जिस तरह से Play करेंगे उस तरह आपका Ranking आएगा।

ये बहुत कुछ Blog शुरू करने के आसान Topic है जिसमें से आप चुनाव करके अपने Blog को बना सकते हैं।

TechnologyNews BlogVehicles Review
BusinessBeauty & FitnessYouTube Blog
Affiliate BlogComputers TipsBooks Review
Facts & Science BloggingShopping
How ToFinance & EarnSports News
GamesReal EstateHealth Tips
InternetFood & DrinkTravel Blog
Web StoryJobs & Edu.Apps Review
HobbiesOnline Com.Gardening
People & SocietyArts & Enter.Pets & Animals

ये रहा आपके लिए हमारे तरफ से Best Blog Topic Idea का लिस्ट।

Blog कैसे बनाए Step by Step – 

Blog बनाने के लिए बहुत सारे Steps हैं, जिसको आप Follow करके आसानी से Blog बना सकते हैं। Blog बनाने के निम्नलिखित Process है –

  • Blogging Platform चुनें
  • Attractive ब्लॉग Name चुनें
  • Domain Name ख़रीदें
  • अपना Blog सेट करें
  • अच्छे Theme चुनें
  • Blog को Customize करें
  • अपनी पहली Post बनाएं
  • Post Publish करें
  • अपने Blog को Promote करें

अब इन सभी Steps के जरिये से हमलोग Blog कैसे बनाए को आसान भाषा में जानते हैं।

Blogging Platform चुनें

Blogging करने के लिए बहुत सारे Platform हैं जहाँ पर लोग अपना वेबसाइट बनाते हैं। Blogger, WordPress, WIX, Tumblr और भी विकल्प उपलब्ध हैं।

तो आप अपने हिसाब से और अपने आवश्यकताओं एवं विशेषज्ञता के अनुकूल आप अपने Blogging के लिए Platform चुन सकते हैं।

Attractive ब्लॉग Name चुनें

अपने ब्लॉग का नाम ऐसा रखें जो आसानी से याद हो जाए और Unique हो जिसके माध्यम से आपके Blog को आगे पहचान मिल सके।

Domain Name ख़रीदें

आपको अपने Blog के लिए एक Domain Name खरीदने की जरूरत पड़ेगी। जिसके माध्यम से आपका Blog होस्ट होगा।

आप Free Blog बना रहे हैं तो आप को Free में ही Sub-Domain मिलेगा, आप चाहे तो Custom Domain Name भी खरीद सकते हैं।

अपना Blog सेट करें

जब आप अपना प्लेटफार्म को चुन लें तब आप को अपने Blog बनाने के लिए उस पर Registration करना और Sign In के साथ सभी Step पुरे करने होंगे।

अच्छे Theme चुनें

अपने Blog के लिए एक अच्छे Theme चुने, ऐसे आपको [पहले से ही बहुत सारे Theme दिए रहते हैं लेकिन आप दूसरा भी Apply कर सकते हैं।

Blog को Customize करें

जब आप Blog बनाए तब  बाद अपने Blog को Customize करें जैसे – Logo जोड़े, Categories बनाए, Widge लगाए इस तरह Blog को Customize करें।

अपनी पहली Post बनाएं

जब आपके Blog सही तरीके से बन जाए उसके बाद आप को अपने Blog पर “Create New Post” या “Write New Post” ऑप्शन के जरिये अपनी पहली Post बनाएं।

Post Publish करें

जब आपके Post तैयार हो जाए उसके बाद हुई गड़बड़ी को सुधार करके Publish करें या Post बटन पर क्लिक करें।

अपने Blog को Promote करें

अब आपके Blog के बारे में लोगों को बताना है उसके लिए आप Social Media जैसे – Facebook, Instagram, Twitter, Pinterest, Telegram, Reddit LinkedIn, WhatsApp, Threads, Quora, आदि जैसे सोशल मीडिया के जरिये अपने Blog को  पहुंचा सकते हो। 

जब आप Blogging को शुरु करें तो शुरूआती समय में आप Hard work और Dedication दोनों के साथ इसका शुरुआत करें।

Blogging में सफल बनने के लिए समय और अनुभव दोनों  जरूरत पड़ती हैं तो आप Relevancy और High Quality वाली Content लिखे आपका Growth जरूर होगा।

    Blogger पर Free में Blog कैसे बनाए –

    आप Blogger पर बड़े आसानी और बिल्कूल Free में अपने ब्लॉग बना सकते हैं बस कुछ Steps को Follow करके। 

    1. Blogger.com पर जाएँ
    2. Blog Create करें
    3. Gmail ID से Log-in करें
    4. Blog Name लिखें
    5. Blog का Address URL चुने
    6. Display Name लिखें
    7. Blog तैयार है

    अब ये सभी Steps को Follow करके Blogger पर Free में Blog बनाते हैं।

    Blogger.com पर जाएँ

    Blogger पर Free में Blog बनाने के लिए पहले आपको Official Website पर आना हैं और अपने Browser खोलें और फिर ये URL Blogger.com को सर्च करें ये इसी को क्लिक करें।

    Blog Create करें

    जब आप Blogger.com के Official Website पर आ जाएंगे उसके बाद, अब आपको ऊपर ही Create Your Blog का एक बटन मिलेगा उसपर आपको क्लिक करना।

    Gmail ID से Log-in करें

    जैसे ही Create Your Blog पर क्लिक करेंगे, उसके बाद आपको Sign up करने का विकल्प मिलेगा। अभी Gmail ID दिखने लगेगी तो उसको चुने और Password को दर्ज कर दें।

    Note - यदि आप पहले से ही Blogger पर Sign in हैं, तब आपको यहां पर Sign up ऑप्शन नहीं दिखेगा। अब आप अगले Step पर जाएंगे।

    Blog Name लिखें

    अब आपको अपने Blog का नाम लिख देना है। जैसे मेरे वेबसाइट का नाम HINDIMEA तो वैसे ही आप को अपने Blog का जो भी नाम रखना हैं।

    वही नाम आपको यहाँ पर लिख देना हैं और फिर निचे Next के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ जाना है।

    Blog का Address URL चुने

    अब यहां पर, आपको बिल्कूल एक Unique Blog का Address URL को दर्ज करना होगा, जो आपके Blog का URL Address होगा।

    अपने Blog का URL Address छोटा और आसान रखें, ताकि लोग आपके Blog का नाम और खोजने में आसानी हो।

    अगर आपको ये “Sorry, This Blog Address is Not Available” दिखाई देता है, तो आपको फिर से नया URL Address चुनना होगा, URL Address मिल जाने के बाद “Next” बटन पर क्लिक करें।

    Display Name लिखें

    अब आपको अपने Blog का नाम लिख देना है जो आपके Reader को दिखाई देगा और Display Name लिखने के बाद आप को “Finish” पर क्लिक करें।

    Blog तैयार है

    अब आपका Blogger पर Free में Blog बन गया है। अब आप डायरेक्ट Blogger के Dashboard पर आ जायेंगे।

    अब यहाँ पर आपको “New Post” का ऑप्शन मिलेगा यहाँ से आप अपने Post लिख सकते और Publish भी कर सकते हैं।

    और अपने Blog को देखने के लिए आपको निचे “View Blog” को क्लिक करके अपने Blog का Style देख सकते की कैसे आपके Visitors को Blog दिखेगा।


    Blogger.com पर अपना Free Blog बनाना सीखें –


    WordPress पर Free में Blog कैसे बनाए –

    जैसा हमने ऊपर में आपको Blogger पर Free में Blog बनाना बताया है उसी प्रकार से WordPress पर Free में Blog सीखेंगे।

    1.  WordPress की Website पर जाएँ
    2. Start Website पर Click करें
    3. Gmail ID से Log in करें
    4. Domain Name चुनें
    5. Contact Details दर्ज करें
    6. Blog को Customize करें

    अब ऊपर के सभी Steps को Follow करके आसानी से WordPress पर Free में Blog बनाएंगे।

     WordPress की Website पर जाएँ 

    WordPress पर Free में Blog बनाने के लिए सबसे पहले आप को अपने Browser में “WordPress.com” पर जाना है या फिर इसको क्लिक करके भी जा सकते हैं।

    Start Website पर Click करें

    अब जब आप WordPress.com पर पहुँच जायेंगे तो वहां पर आपको “Start Your Website” का बटन मिलेगा उसको क्लिक करना है।

    Gmail ID से Log in करें

    अब आपको यहाँ पर अपने Gmail ID के जरिये से पहले Log in करना पड़ेगा। अब आपको Box दिया जायेगा।

    जिसमें आपको Email address, User Name और Password लिख देना है, और फिर इसके बाद आप को “Create Your Account” के बटन पर क्लिक करना है।

    WordPress.com पर आपको Sign-up करने के लिए Google या Apple विकल्प को चुन सकते है और इससे WordPress.com पर Sign-up कर सकते हैं।

    Domain Name चुनें

    अब आपको Domain Name चुनें का ऑप्शन मिलेगा तो आप यहाँ पर अपना Domain Name चुनें सकते हैं।

    अपना Domain Name चुनने से पहले Topic जरूर चुन ले जो मैंने पहले ही बताया था, और अब आप अपने Content और Audience के Related ही Domain Name चुनें।

    जैसे ही आप अपने Domain Name को लिखेंगे वैसे ही आपको Same Domain मिल जायेगा अगर वो नहीं होगा तो उसके Related दिखने लगेगा।

    आपको ये मालूम होने चाहिए की आपको पहले साल बिल्कूल Free में Domain देंगे उसके बाद अगले साल के लिए Plan लेने होंगे।

    Contact Details दर्ज करें

    अभी अपने Blog बनाते समय WordPress.com के साथ आप को अपने Contact Details को दर्ज करने होंगे और ये Important Step है।

    इससे आपके सही होने और अनुकूल होने को प्रतीत होता तो आप इससे अभी के लिए छोड़  इस को आप बाद में भी पूरा कर सकते हैं।

    Blog को Customize करें

    अब जब आपके Blog बन गए हैं तब आपको Customize करना है जिससे की आप अपने Visitor और Reader को अच्छा Feel करा सके।

    WordPress.com पर आपको बहुत सारे Features मिलते हैं जिससे कि आप अपने Blog को और भी Better और Attractive बना सकते हैं।

    odoo.com से Free में Blog बनाए

    odoo.com एकदम नया प्लेटफॉर्म है जहाँ पर आप अपना Personal Blog, Portfolio, Store etc. बना सकते हैं बिल्कूल Free में बस आपको कुछ इन Steps Follow करने हैं। 

    आपको यहाँ पर बस अपना नाम, Email, अपने ब्लॉग का नाम और मोबाइल नंबर देना होगा उसके बाद आप जैसे ही Start Now के बटन पर क्लिक करेंगे। 

    वैसे ही अब आपका Free Blog बन कर तैयार है आपको बस एक बार आपके दिए गए Email पर जाना है वहां पर आपको एक Mail दिखेगा। 

    अब आप वहां से अपन Database और Blog को Activate कर सकते हैं इसके साथ ही आपको बहुत सारे डिज़ाइन मिलजाएँगे अपने Blog के लिए। 

    Conclusion – Blog कैसे बनाए

    हमें पूरा – पूरा उम्मीद है, आपको इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Blog Kaise Banaye के बारे में सही प्रकार से समझने और बनाने आया होगा।

    अब Blog एक बड़ा टॉपिक है, जिसको एक आर्टिकल में समझना और समझाना लगभग नामुमकिन जैसा है। आप हमारे ब्लॉग हिंदी में जानकारी(hindimea.com) पर इससे जुड़े और भी आर्टिकल को पढ़ सकते हैं।

    वैसे मैंने वह सभी जरूरत वाली आर्टिकल को इसमें भी लगा दिया है, जिसको आप अभी पढ़ सकते हैं। अपने ब्लॉग्गिंग को आसान करने के लिए।

    आप अगर अभी – अभी ही शुरू करने वाले हैं, तब आपको पहले ब्लॉगर प्लेटफॉर्म से ही शुरुआत करनी चाहिए। इसमें जब आपको अनुभव हो जाए।

    उसके बाद ही आप WordPress का इस्तमाल करें, वैसे आप Blogger को फ्री में इस्तमाल कर सकते हैं। लेकिन आप WordPress.org को इस्तमाल करने के लिए पैसा लगाना होगा।

    FAQ’s – Blog कैसे बनाए


    अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

    ब्लॉग से आप कितना पैसा कमा सकते हैं?

    आप ब्लॉग के माध्यम से महीने का $4 से लेकर $4000 तक की कमाई कर सकते हैं।

    क्या ब्लॉगर 100% फ्री है?

    हाँ, ब्लॉगर 100% फ्री है ये गूगल की तरफ से ब्लॉग्गिंग करने का टूल है।

    ब्लॉग क्या होता है?

    ब्लॉग पर आप डिजिटल रूप से अपने ज्ञान, विचार, अनुभव आदि को लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

    भारत में सबसे अच्छा ब्लॉगर कौन है?

    भारत में सबसे अच्छा ब्लॉगर के नाम निम्नलिखित है :-
    1. अमित अग्रवाल
    2.चन्दन कुमार
    3. हर्ष अग्रवाल
    4. श्रद्धा शर्मा
    5. आनंद खानसे

    ब्लॉग वायरल कैसे करें?

    आपको जल्दी ब्लॉग वायरल करने के लिए ट्रेंडिंग टॉपिक और जयादा सर्च वाले कीवर्ड पर आर्टिकल लिखने होंगे साथ ही उसी टॉपिक पर वीडियो भी बनाने होंगे।

    Rehan इस वेबसाइट hindimea.com के Founder हैं। इस वेबसाइट के जरिए लोगों तक Blogging, Online Earning, Tips & Tricks, Computer और Reviews को Share करते हैं।

    4 thoughts on “Free में Blog कैसे बनाए – 2024 में”

    1. Abhi Blog Ko Sahi se Bana ही बहुत कठिन काम है क्योंकि सही से नही बनाए पर बहुत सारे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

      Reply

    Leave a Comment