Best तरीका Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए – (1 लाख+) आसानी से

आप भी चाहते हैं, कि आप कुछ समय केवल पार्ट टाइम में काम कर पैसे कैसे कमा सकते हैं। तब आपको आपको Affiliate Marketing करना चाहिए, आइए Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए जानते हैं।

इससे पहले मैंने ऑनलाइन कमाई के बहुत सारे तरीके आपको बताया हूँ, लेकिन ये Affiliate Marketing उन सभी तरीकों से थोड़ा सा अलग है।

ऐसा इसलिए क्यूंकि इसको आप किसी भी प्लेटफॉर्म पर इस्तमाल कर सकते हैं, और वहां से कमाई कर सकते हैं। अब आप 10th(कमाई करें) या उससे कम या उससे ही पढाई क्यों न किए हो।

इसके लिए आपको औरों से कुछ अलग तरीका अपनाना होगा, जिससे कि आप अच्छी कमाई कर सके। इसके लिए आप ये पूरा आर्टिकल पढ़ें।

Affiliate Marketing क्या है

Affiliate Marketing का मूलार्थ ही “सहबद्ध विपणन ”  मतलब की आप किसी दूसरे का सामान किसी दूसरे के हाथ से बेचवाने पर जो फायदा सामान वाले को होगा। 

उसमे से आप को कुछ प्रतिशत का कमीशन देगा इसी को लोग Affiliate Marketing कहते हैं, और ठीक यही प्रोसेस से Affiliate Marketing किया जाता है.

हर कंपनी Affiliate Program को चलता है ऐसे में कंपनी और लोगों दोनों को फायदा होता है और कंपनी की मारकेट भी जम जाता है। 

और सभी कंपनी की Affiliate की प्रतिशत भी अलग होती है क्यों कि कंपनी कि सभी सामानों पर ज्यादा अंतर नहीं होता है।

वह काम फायदा पर बेचती है ऐसे में सब को केटेगरी के हिसाब से कमीशन को बनाया है.

और जो भी नई कंपनी की Affiliate Program होती है इसमें आप ज्यादा कमीशन कमा सकते है क्यों की कंपनी अपना काम फायदा रख कर वह अपने सामान को काम दाम में बेचती है। 

और उसमे भी लाभ होता है उसमे भी आप को देती है, अगर आप को याद होतो तो मीशो जो एक Multiseller कंपनी है जब वह आई थी। 

तब वह, जो भी उसका Sell होता था उसमे वह लोगों को कमीशन देता था और Margin भी जिससे उसका ग्राहक बहुत जल्दी बढ़ गया था.

उदाहरण के रूप से मान लीजिये – मैं Amazon वेबसाइट के एक सामान मोबाइल को हम अपने Affiliate से एक दूसरे आदमी को खरीदवाया। 

अब जो ये आदमी मोबाइल ख़रीदा उससे Amazon के जो सेलर है उसको फायदा हुआ और उसमें से अब हमको यानि के Affiliater’s को प्रतिशत दर से दे देता है.

Affiliate Marketing कैसे सीखें

Affiliate Marketing को करने के आप को कोई कोर्स करने की जरूरत नहीं है परन्तु आप चाहे तो कर सकते है, आप को अगर इसको सही प्रकार से सीखना। 

तो आप सिर्फ इसके सही जगह इस्तेमाल करने का सीखे क्यों की आप जब सही जगह पर उपयोग में लाते हैं तो आप को ये ज्यादा संभावना कि वहां से कोई आप के एफिलिएट से सामान ख़रीदे।

और जब आप Affiliate Marketing को सीखें तो ये जरूर से सीखे की Affiliate Marketing कैसे काम करती है। 

और जब आप इसको अच्छे से समझ जायेंगे तो आप अपने कमाई को बढ़ा सकते है क्यों कि तब आप को इसके बारे में ज्ञान होगा।

आप को इसके लिए तो पेड कोर्स भी मिलेगा पर आप इस वीडियो के जरिये बिलकुल फ्री में सीख सकते है और जब आप कोई भी चीज को आँख से होते हुए देखते हैं तो आप को ज्यादा समझ में आता है और याद रहता है, तो आप इस वीडियो को देख सकते है।

Mobile से Affiliate Marketing कैसे करें –

Affiliate Marketing करने के लिए आप को लैपटॉप या फिर कंप्यूटर का होना जरूरी नहीं है इसको आप अपने मोबाइल के सहायता कर सकते है। 

पर अगर पास लैपटॉप या फिर कंप्यूटर है तो इससे आप का काम जल्दी होगा और सब काम को मोबाइल के द्वारा भी कर सकते हैं.

मोबाइल पर जो काम अगर 10 मिनट में करते हैं वही काम आप लैपटॉप या कंप्यूटर के जरिये बस कुछ मिनटों में कर सकते हैं। 

और लैपटॉप पर कोई भी वेब सर्वर जल्दी से खुलता है पर आप इसको मोबाइल पर बिना किसी परेशानी के काम कर सकते हैं.

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए

आज के समय में अपने देश में बहुत लोग ऐसे हैं जो प्रतिदिन ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए तरीके खोजते रहते हैं। 

ऐसे में आप या फिर जिनको ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए Affiliate Marketing कर सकते हैं आप इसकी सहायता से अच्छी कमाई कर सकते हैं। 

मात्र कुछ घंटों की मदद से सिर्फ आप को अच्छे से Affiliate Marketing करनी आनी चाहिए ताकि आप की ज्यादा कमाई हो। 

Affiliate Marketing को करने के लिए आप को ऑडियंस की जरूरत पड़ती है मतलब की आप के जो एफिलिएट लिंक है। 

उसके द्वारा कोई सामान तो खरीदने वाला होना चाहिए तब जाके ही तो उसका कमीशन आप को मिल सकता है। 

S.No.Affiliate Marketing से पैसा कमाने का तरीका 
01Telegram Group बनाकर
02WhatsApp Group बनाकर
03Instagram Page बनाकर
04YouTube Video बनाकर
05Blog/Website बनाकर

ऐसे में अगर आप का कोई ऑडियंस नहीं है आप नहीं लोगों से ज्यादा नजदीकी नहीं रहती है तो फिर आप को पहले तो सोशल मीडिया पर आना चाहिए। 

ताकि आप के फोल्लोवेर्स आये उसके बाद आप अपने Affiliate Marketing की शुरुआत सही से कर सकते हैं और एफिलिएट करके पैसा भी कमा सकते हैं.

आप निचे दिए गए इन तरीकों के सहायता से भी लोगों तक पहुँच सकते हैं और Affiliate Marketing कर सकते हैं.

Telegram Group बनाकर

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए

आप लोगों से जुड़ने के लिए आप Telegram के जरिये जुड़ सकते हैं, आप अभी देखते होंगे आप को कई सरे Promotion या Ads देखें। 

होंगे कि वह बोलते हैं ये सामन 500 रुपया के थे पर मैं सिर्फ 199 रुपया में ख़रीदा तो वह इस प्रकार आप से कनेक्ट होना चाहते हैं। 

कि आप को कोई सामान का लिंक आप को भेजे तो आप को ऑफर में लगे और आप जैसे ही उस लिंक के द्वारा उस सामन को खरीदते हैं तो उसका कमीशन उस को जाता है। 

तो आप को भी ऐसा कुछ करना है ताकि आप भी Affiliate Marketing के सहायता से आप पैसे कमा सकते है। 

इसके लिए आप किसी और तरह की भी Telegram Group को बना सकते हैं जैसे Meme, Joke, GK Notes इत्यादि जैसे इसमें भी लोग आप से जुड़ेंगे और आप इन सब लोग की मदद से अपने कमाई को कर सकते हैं।

आप चाहें तो Affiliate Marketing के लिए Dedicated अपना Telegram पर Channel भी बना सकते हैं। जहाँ पर आप ज्यादा Deals और Discount वाले प्रोडक्ट को शेयर करेंगे। अब इसके बाद आप इससे अपने Affiliate वाले Products शेयर कर सकते हैं। 

WhatsApp Group बनाकर

जैसे आप टेलीग्राम का Group बनाकर कर सकते हैं ठीक उसी प्रकार से आप WhatsApp के ऊपर भी अपना खुद का WhatsApp Group बनाकर भी आप अपना Affiliate Marketing कर सकते हैं।

जैसे पहले आप तो WhatsApp Group बनाइये भी लोगों को उसमे जोड़िये और अपने ग्रुप Forum वेबसाइट पर शेयर करें।

जब लोग आप से जुड़ने लगने लगेंगे, और कपडे के फोटो के साथ उसके लिंक को साथ में भेजे ताकि वह आप के Affiliate Link से वह सामान ख़रीदे।

अब WhatsaApp पर अपने Channel के माध्यम से भी अपना Affiliate Marketing कर सकते हैं। 

Instagram Page बनाकर

ये ऊपर का फोटो केवल डेमो के लिए दिखाया गया है, आप ऐसा ही इंस्टाग्राम पेज बना सकते हैं।

आपने बहुत सरे ऐसे पेज देखेंगे होंगे Instagram पर जहाँ पर आप को Different डिज़ाइन और Trends हो रहे कपडे आप को देखने को मिलेगा।

उनके एडमिन हमेशा उसपर पोस्ट डालते रहते हैं और उनसे लोगों कपड़े भी खरीदते हैं और उनके एडमिन उन लोगों के साथ अपना Affiliate Link करते हैं और फिर इसके जरिये के जरिये ही पैसा कमाते हैं।

ठीक इसी तरह से अपना भी शुरुआत कर सकते हैं आप को भी पहले उन सभी प्लेटफॉर्म पर आप को अपना Affiliate Account बनान है और फिर आप वहां से आप Earning शुरु कर सकते हैं.

Instagram से जुड़े पोस्ट की सूचि, ये जरूर पढ़ें –

YouTube Video बनाकर

अभी के समय पर YouTube Shorts आ गया है और आप YouTube Shorts पर किसी भी product का रिव्यु कर के और उसके ऊपर Shorts को बना कर अपने पैसे कमा सकते हैं।

ऐसा मैं खुद बहुत सरे यूट्यूब वीडियो देखे हुए हैं और यूटूबर को जो ऐसी वीडियो के जरिये पैसा कमा रहे हैं और Affiliate Marketing कर रहा है।

आप जब YouTube Video बना लगेंगे तो फिर आप Affiliate Marketing के साथ-साथ आप के Adsense के माध्यम से भी आप पैसा कामा सकते हैं और आप अब दो तरीके से पैसा कमा सकते हैं।

YouTube से जुड़े पोस्ट की सूचि, ये जरूर पढ़ें –

Blog/Website बनाकर

दोस्तों अगर आप आर्टिकल लिखना और रिव्यु लिखना पसंद हैं तो आप आर्टिकल के मदद से सामान का रिव्यु लिख सकते हैं और साथ में आप अपना Affiliate Link को लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

उससे बड़े ही आसानी से Affiliate से कमाई कर सकते हैं और आप एक समय के बाद अपने वेबसाइट के जरिये भी पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप गेमिंग के सामानों का रिव्यु लिखने लगे तो आप उससे बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं और उस सामान पर एफिलिएट कमीशन भी बहुत ज्यादा होती है।

Blog से जुड़े पोस्ट की सूचि, ये जरूर पढ़ें –

Best Affiliate Program in Hindi

दोस्तों आप को Affiliate Marketing के साथ ये भी जानना चाहिए कि सबसे अच्छे – अच्छे कौन से Affiliate Program हैं जो आप को एक Affiliate के लिए Highest Comission देता हैं उससे आप उसका उपयोग कर करके और ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।

•Amazon (Low Ticket)
•Flipkart (Low Ticket)
• Clickbank (High Ticket)
• Hosting Affiliate (High Ticket)
•Commission Junction ((High Ticket)
•SEMrush (High Ticket)
• WordPress Plugin And Theme (Medium Ticket)

Conclusion – Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों, हमें पूरा उम्मीद है कि आपको मेरे द्वारा बताए गए आपके सवाल Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए के बारे में सभी प्रकार के ज्ञान हो गए होंगे।

अभी भी आपको अगर किसी भी प्रककर का सवाल इसके Related पूछना है, तो इसके लिए बिल्कूल आप हमसे कमेंट में अपने सवाल का जवाब पूछे।

मैं आपको आपके सवाल का जवाब दे दूंगा, आप इस ब्लॉग hindimea.com को फॉलो भी कर सकते हैं। यहाँ पर सभी प्रकार के ज्ञान प्रतिदिन मिलते हैं।

FAQ’s – Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए


एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत कैसे करें?

आपको एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए अलग-अलग प्लेटफॉर्म से जुड़ना होगा, इसके बाद आपको अपना Affiliate Link सोशल मीडिया और ग्रुप्स में शेयर करना होगा।

एफिलिएट मार्केटिंग से कितना पैसा मिलता है?

ये आपके Sell और उसके Comission के ऊपर है।

एफिलिएट मार्केटिंग में हमें क्या करना पड़ता है?

केवल आपको अपने द्वारा सामान बेचवाना होता है।

क्या एफिलिएट मार्केटिंग एक जॉब है?

नहीं, ये एक पार्ट टाइम जॉब है। लेकिन आप चाहें तो इसको जॉब जैसा काम कर सकते हैं।

मोबाइल से एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करे Hindi?

इसके लिए आपको अपने सभी एफिलिएट वाले प्लेटफॉर्म को मोबाइल से इस्तमाल करना होगा। इसके बाद सभी के सभी प्रोसेस बिल्कूल एक ही जैसा है।

Rehan इस वेबसाइट hindimea.com के Founder हैं। इस वेबसाइट के जरिए लोगों तक Blogging, Online Earning, Tips & Tricks, Computer और Reviews को Share करते हैं।

4 thoughts on “Best तरीका Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए – (1 लाख+) आसानी से”

  1. Assalamu Alaikum रेहान भाई आप की पोस्ट माशा अल्लाह बहुत अच्छी लगी और पढ़ कर एफीलेट मार्केटिंग के बारे में जान ने को मिला क्या आप मुझे बता सकते है के Online पैसे कैसे कमाए उसके ऊपर की book हो या पीडीएफ कहा से मिलेगी और इसका नॉलेज कहा से मिलेगा।

    Reply
    • Wa-Alaikum-Salaam इमरान भाई आपके सवाल का जवाब हमारे पास है पिछले ही दो दिन पहले हमने Online पैसे कैसे कमाए बताया है तो आप वहां से पढ़ सकते हैं और अगले दो से तीन दिनों में आपको Online पैसे कैसे कमाए का PDF भी मिल जाएगा।

      Reply

Leave a Comment