Free में Blogging से पैसे कैसे कमाए – 2024 में

क्या  मेरे तरह ये जानना चाहते हैं कि Blogging से पैसे कैसे कमाए क्यूंकि मैं भी बहुत समय से Blogging कर रहा हूँ पर अभी तक किसी भी प्रकार से कमाई नहीं किया।

Blogging एक ऐसा जगह हैं जहाँ पर आपको बहुत तरीकों से पैसे कमाने का तरीका उपलब्ध है पर पहले इसके बारे में हमें जानना चाहिए।

Blogging अपना एक ऐसा काम है जिसको आप अपने हिसाब से कर सकते हैं आप चाहे तो Full Time Blogging या Part Time Blogging कर सकते हैं।

जब भी हम या कोई दूसरे लोग जो Blogging करना शुरू करते हैं उनका पहला लक्ष्य ब्लॉग से पैसा कैसे कमाए ही होता और ये सबसे पहला लक्ष्य है।

आपको ब्लॉग को शरू करने और ब्लॉग से पैसा कमाने के लिए किसी भी प्रकार की कोई भी डिग्री और नहीं कोई सर्टिफिकेट जरूरत नहीं है।

Blog से पैसा कमाने का बहुत आसान तरीका है और मेरे हिसाब से इंटरनेट से जितने भी तरीके हैं Online पैसा कमाने का ये सबसे अच्छा तरीका है।

Blogging करना आसान काम है इसको आप आसानी हैं पर ऐसा नहीं है कि आज आप ने शुरुआत किया और कल से आपकी कमाई शुरू हो जाएगी।

आपको Blogging के जरिये से पैसा कमाने के लिए आपको समय के साथ आपको धैर्य रखने की है क्यूंकि इस के जरिये आप जल्दी ज्यादा कमाई नहीं कर सकते हैं।

पर जब आप Blogging से कमाई करने लगेंगे उसके बाद आप एक सरकारी नौकरी से ज्यादा कि कमाई कर सकते हैं और ये सच है।

आप अपने Blogging किसी भी प्लॅटफॉर्म से करें पर सभी प्लॅटफॉर्म पर ये ही तरीका का इस्तमाल और उपयोग किया जाता है।

आइये जानते हैं सम्पूर्ण तरीके से कि Blogging से पैसे कैसे कमाए और कैसे ज्यादा कमाई की जा सकती हैं Blogging के जरिये से।

Content In The Article Show

Blogging क्या होता है?

पहले मैं आपको ये बता दे ता हूँ कि Blogging क्या होता है और फिर उसके बाद जानेगे कि Blogging से पैसे कैसे कमाए।

तो Blogging करने के लिए आपको पहले किसी प्लेटफॉर्म का चुनाव करना होगा जहाँ से आप अपने Blogging को शुरू कर सकते हैं।

Blogging करने के लिए बहुत सारे प्लेटफॉर्म है पर आप WordPress का चुनाव करें और इसके बारे और भी पढ़ सकते इसकी पूरी जानकरी।

अब आप जब जबआप अपने Blogging के लिए प्लेटफॉर्म को चुन लेनेग उसके बाद जो भी बात, कहानी, जानकारी जो लोगों को बताना है।

उसको लिखना और एक दूसरे के साथ बाटना ये ही कहलाता है Blogging और इसमें आप अपने अनुभव, ज्ञान, जानकरी, कहानी इत्यादि बता सकते हैं।

Blogging कैसे शुरू किया जाता है?

आपको ब्लॉग्गिंग करने के लिए आपके पास एक ब्लॉग होना जरूरी है तो इसके लिए पहले आपको एक ब्लॉग बनाना होगा।

आप एक ब्लॉग बनाने के लिए पैसा लगा कर बना सकते हैं और आप फ्री में भी अपने ब्लॉग बना सकते हैं पर आप पैसा लगा कर ही ब्लॉग बनाये।

आपको मैं हमेशा यही विचार दूंगा कि आप अगर सही रूप से ब्लॉग्गिंग करना और ब्लॉग्गिंग के जरिये कमाना चाहते हैं।

तब आपको एक Hosting और Domain खरीदने होंगे और आप को  WordPress पर अपने ब्लॉग बनाने चाहिए क्युकि WordPress परआपको बहुत सारे Feature मिलते हैं।

आप ब्लॉग को आसानी से बना सकते हैं अपने मोबाइल के जरिए भी और  आपकी कमाई हो सकती हैं तो आप अपने हिसाब से चुनाव कर लें।

अगर आप एक Hosting और Domain नहीं लेते हैं और आपके ब्लॉग फ्री प्लेटफॉर्म के जरिये से पब्लिश होते हैं तो वो आपका 100%  Secure भी नहीं होता है।

आप अगर फ्री में अपने ब्लॉग को बनाते हैं तो आपको ब्लॉग्गिंग करने में बहुत सारे दिक्कत का सामना करना होगा और काम Feature मिलेगा।

Blogging से पैसे कैसे कमाए?

ऊपर के लेख में हमलोगो ने Blogging क्या होता है और Blogging कैसे शुरू किया जाता है अब जानते हैं Blogging से पैसे कैसे कमाए –

वैसे तो ब्लॉग्गिंग से कमाने का बहुत सारा तरीका है पर ये तरीका बहुत मशहूर और आसान के साथ -साथ ज्यादा कमाई भी होता है।

जिसमें हमारे रिसर्च के हिसाब से मुख्य रूप से Google Adsense, Affilate Marketing, Sponsorship, URL Shortener, Product Selling, Refer And Earn तरीका अच्छा है।

लेकिन इसके साथ मैं अभी आपको सबसे अच्छा तरीका ब्लॉग से पैसा कमाने का बताऊंगा जिसको आप कर सकते हैं और कमाई कर सकते हैं।

Blogging से पैसे कमाने के तरीके कितना कमा सकते है
Google Adsense / Other Ads Net. ब्लॉग ट्रॉफिक के हिसाब से
Affiliate Marketing के जरिये प्रोडक्ट सेलिंग के हिसाब से
Sponsorship के जरिये 30 हजार से 70 हजार रूपये
URL Shortener के जरिये 10 से 20 हजार रूपये
Product Selling के जरिये 50 हजार से 1 लॉख रूपये
Backlink Selling के जरिये 20 से 30 हजार रूपये
E-Book बेंचकर 40 से 50 हजार रूपये
Courses Selling के जरिये 1 से 2 लॉख रूपये
Refer And Earn के जरिये 50 से 70 हजार रूपये
अपना ब्लॉग बेंचकर ब्लॉग के ऊपर है,1 लॉख से करोड़ो तक
Guest Post के जरिये 10 से 50 हजार रूपये

तो ये हैं हमारे दस सबसे अच्छा तरीका ब्लॉग से पैसा कमाने का जिससे ब्लॉग के माध्यम से पैसा कमाया जा सकता है।

Blogging से पैसे कमाने के तरीके

आइए जानते हैं कि हम लोग किन-किन तरीकों से Blogging से पैसे कमा सकते हैं और किस प्रकार से कमा सकते हैं।

Google Adsense / Other Ads Net. से 

वैसे तो Internet पर आपको बहुत सारे Ads Provide करने वाले कंपनी और नेटवर्क मिल जायेंगे जो आपको पैसा कमाने में मदद करेगा।

आप बहुत सारे Ads Network जरिये से अपने Blog को Monetize कर सकते हैं पर Blogging की दुनिया में ज्यादातर लोग ये Ads Network को Use करते हैं।

  1. Google Adsense (ये Google के द्वारा Ads Network)
  2. Hooligan Media

Google Adsense से पैसा कमाए

Blogging के दुनिया में सबसे आसान तरीकों में से भी सबसे आसान तरीका है जहां से लोग अपनी कमाई कर सकते हैं वो है Google Adsense.

Google Adsense एक गूगल के द्वारा ही बनाया गया एक Service है जिसके जरिये से आप अपने Blog, YouTube, और PlayStore से पैसा कमा सकते हैं।

आपको अपने ब्लॉग पर Google Adsense के Ads लगाने और उससे पैसा कमाने के लिए सिर्फ आपको एक बार Code अपने ब्लॉग से जोड़ देना है।

अब इसके बाद बिना किसी दिक्कत और किसी परेशानी के अपने ब्लॉग से जिंदगी भर पैसा कमा सकते हैं।

वही और दूसरे Ads Network में ऐसा नहीं है आपको हमेशा कुछ – न -कुछ करना पड़ेगा। लेकिन जो लोग नए Blogger हैं उनको थोड़ा परेशानी होता है।

जब कोई नए Blogger जो Google Adsense के लिए Apply करते हैं तो उनको Approval नहीं मिलते हैं और उनको शुरूआती समय में दिक्कत होता है।

ऐसा इस लिए कि उनको Google Adsense के बारे में ज्यादा जानकरी नहीं होती की ये कैसे Approval देती है पर जिनको जानकारी मालूम है उनके लिए आसान है।

Google Adsense के जरिये आपको Ads देखने और Ads पर क्लिक होने दोनों के लिए पैसे मिलते हैं और यहाँ पर ज्यादा कमाई भी हो सकती है।

अगर आपके ब्लॉग पर दिन के सिर्फ 1000 या फिर 1200 तक कि ही ट्रैफिक आती है फिर भी आप दिन के कम से कम 10 से 12 डॉलर कमा सकते हैं।

Hooligan Media से पैसा कमाए

अब ये आपके लिए उस समय पर काम आएगा जब आपको किसी भी Ads Network से Approval नहीं मिलता है।

Hooligan Media बिलकुल Google Adsense के जैसा ही आपको यहां पर सिर्फ Code के जरिये से काम हो जायेगा।

पर आपको यहाँ पर Google Adsense से कम कमाई होगा क्यूंकि यहाँ पर Ads Clicks की और Impression के ही पैसा मिलेंगे।

तो ये आपके लिए लास्ट ऑप्शन हैं जब कही से भी आपको Approval नहीं मिलता है तब आप इसके जरिये अपनी कमाई कर सकते हैं।

Affiliate Marketing के जरिये 

अब आपको मैं बताता हूँ कि अब अगर आप किसी वजह से तब आप अपने ब्लॉग के जरिये से Affiliate Marketing के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं।

आप Affiliate Marketing के जरिये से चाहें तो एक Ads Networks से ज्यादा कमाई कर सकते हैं, आपको Affiliate Marketing करने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं है।

Affiliate Marketing करने के लिए आपको ना तो किसी से Approval लेने की जरूरत है और ना कोई Ads लगान है।

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आप कुछ Affiliate Program में Join होना होगा जैसे कि  Amazon Affiliate , Flipkart Affiliate , Mantra Affiliate.

ऐसे और भी प्लेटफॉर्म हैं जाना आप जुड़ सकते हैं यानि के किसी भी Affiliate Program को Join करके Affiliate Link को शेयर करके पैसा कमाना है।

अब इसके बाद आपको अपने ब्लॉग के आर्टिकल से जुड़े Affiliate Marketing करने हैं जैसे आप अगर किसी फ़ोन का Review कर रहें हैं।

तब आप उसका Affiliate Link अपने उस आर्टिकल में लगा दें ऐसे में जो लोग को खरीदना है वो लोग आप के Affiliate Link से फ़ोन खरीदेंगे।

फिर अब आपको उस फ़ोन के दाम और कमीशन प्रतिशत के आधार पर आपको पैसे मिल जायेंगे ऐसे में कंपनी और आपका फायदा होगा।

आपको Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए प्रतिदिन कुछ न कुछ नए आर्टिकल और उसके साथ अपना Affiliate Link लगाना होगा।

तब जा कर आपके कुछ न कुछ Products हर रोज Sale होंगे और उसका कमाई का कुछ प्रतिशत आपका कमाई होगा।

आपको Affiliate Marketing में हमेशा Update रहना होगा।  Affiliate Marketing में मेहनत है लेकिन इसके साथ – साथ पैसा भी बहुत है।

Amazon Affiliate Program से 

आप अपने Affiliate Marketing के शुरुआत करने के लिए आप Amazon Affiliate Program के साथ काम कर सकते हैं।

आपको Amazon Affiliate Program सभी Products के लिए अलग – अलग दर पर कमीशन देता है जो आपका कमीशन रेट आपके Amazon Affiliate Account में मिल जायेगा।

आप इस वीडियो के माध्यम से Amazon Affiliate Program में जुड़ सकते हैं-

Hosting Affiliates से 

अभी कुछ समय से Hosting Affiliates काफी वायरल और चर्चा में हैं और Hosting Affiliates पर आपको बहुत ही ज्यादा कमीशन मिलता है।

Hosting Affiliates में आपको एक Product को बेचने पर लगभग 50% तक की कमीशन मिलती हैं मतलब की अगर कोई 2000 रुपए की कोई Hosting खरीदता है।

तो आपको उसका 50% मिलेगा यानि 1000 रुपए और ये सिर्फ बोलने क्वे लिए नहीं है ये सही में ऐसा होता है तो आप ब्लॉग पर Hosting Affiliates से पैसा कमा सकते हैं।

इसके लिए पहले आपको जो Hosting बेचता है उस कंपनी के साथ Affiliate Account बनाना होगा इसके लिए आपको पहले Apply करना होगा।

उसके बाद कंपनी आपके ब्लॉग को Review करने के बाद अपने Hosting के लिए Affiliate Marketing कर सकते हैं।

Sponsorship के जरिये

आप अपने ब्लॉग पर Sponsorship के जरिये से पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपके ब्लॉग थोड़े पुराने और Popular होने चाहिए।

इसके बाद आप अपने Traffic और Clicks के हिसाब से आप अपने ब्लॉग पर Sponsorship कर सकते हैं और इसके लिए आप पैसे चार्ज कर सकते हैं।

आप एक Sponsorship के लिए कम से कम $15  से लेकर $100 तक के चार्ज कर सकते हैं और ये सच्चाई है ऐसा होता Sponsorship में।

जब आपका ब्लॉग पुराना और Popular होगा तो जो नए – नए Blogging में आएं हैं वो लोग अपने Traffic के लिए आपके पास आएंगे।

ऐसा में कितने ऐसे ब्लॉगर आपको मिलेंगे जिनको Backlink चाहिए होता है, बहुत सारे ऐसे कंपनी हैं जो अपना सामान लोगों तक पहुँचाना चाहते हैं।

कोई Apps के Reviews के जरिये उस कंपनी से पैसे चार्ज कर सकते हैं तो इस प्रकार से आप Sponsorship के जरिये से पैसा कमा सकते हैं।

URL Shortener के जरिये

URL Shortener के जरिये से आप पैसे कमा सकते हैं, मार्किट में ऐसे बहुत सारे कंपनी और वेबसाइट मौजूद हैं जो URL Shortener पर काम करती है।

आपको सायद मालूम होगा कि URL Shortener से कमाई की जाती है अगर नहीं तो मैं बताता हूँ कि कैसे एक URL Shortener से आप पैसे कमा सकते हैं।

तो जब भी आपको किसी भी प्रकार की Services या कोई Files को अपने Readers के साथ शेयर करना होगा उसको URL Shortener से अपना URL Short कर लें।

अब ये Short URL आपको शेयर कर देना हैं और ज़क़्क़ब आपका कोई Reader उसको Click करके Download करते हैं तब उनको 10 सेकंड का Ads दिखाया जाता है।

अब इस Ads से जो कंपनी को कमाई होती है उसमे से आपको कंपनी पैसा देती और ये कमाई आपके क्लिक्स पर है जितना ज्यादा क्लिक होगा उतना ज्यादा कमाई।

इसके बारे में हमने इस वीडियो में विस्तार रूप से बताया हूँ तो ये वीडियो देखें –

Product Selling के जरिये

ऐसे बहुत सारे ब्लॉग मार्किट में है जो Ads Product Selling  के जरिये भी पैसा कमा रहें हैं तो आप अपने ब्लॉग के जरिये से Product Selling से पैसा कमा सकते हैं।

आप Product Selling अपने ब्लॉग पर शुरू कर सकते हैं वहां पर आप को किसी Product का Reviews करना है और उसके साथ एक आर्टिकल लिखना है।

जैसे मैं एक कुर्सी के बारे में बात करेंगे, तो इसमें हम प्लाटस्टिक कुर्सी, डिज़ाइन वाला लकड़ी का कुर्सी और गद्दा वाल कुर्सी अब तीनो के बारे में बताये।

अब आपको यहाँ पर अपने Affiliate Link सकते हैं अगर अगर आप का कोई स्टोर है जहाँ आप किसी और प्रकार का सामान बेचते हैं।

तो फिर उसको Amazon या किसी और प्लेटफॉर्म से ऑनलाइन ले जाकर अपने ब्लॉग के माध्यम से बेच सकते हैं।

आप चाहें तो Meesho के जरिये भी ये काम कर सकते हैं और अब तो मार्किट में इसके जैसा बहुत सारा Apps भी आ चूका है।

Backlink Selling के जरिये

अभी के समय पर प्रतिदिन नए-नए ब्लॉग और आर्टिकल पब्लिश हजो रहें हैं और जो लोग नए ब्लॉगर हैं उनको ट्राफिक और रैंक के लिए Backlink की जरूरत होती है।

तो अब ऐसे में अगर आप अपने ब्लॉग से किसी नए ब्लॉगर को Backlink देते हैं तो इसके लिए आप पैसे उनसे चार्ज कर सकते हैं।

पर Backlink Selling के लिए आपके ब्लॉग का DA और PA अच्छा होना चाहिए तभी कोई आपके ब्लॉग से Backlink लेना चाहेगा।

आपको विश्वाश नहीं होगा पर आप इस तरीके के जरिये से दिन के 20 डॉलर तक की कमाई कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

E-Book बेंचकर 

E-Book का अभी इतना डिमांड है कि लगभग अब सभी टॉपिक पर लोग E-Book बना कर बेच रहें हैं और पैसा कमा रहें और आप भी कमा सकते हैं।

आप अपने ब्लॉग पर E-Book को बेच कर पैसा कमा सकते हैं अगर आपको E-Book बना और Sale करना बताया गया है पुरे जानकरी के साथ तो उसको आप पढ़ सकते हैं।

अगर आप Fitness के बारे में जानते हैं उस पर एक E-Book बना दें ऐसे ही आप को जो – जो Skill आतें हैं उन सभी पर E-Book बनाये।

अब आप अपने E-Book को Sale के लिए लगा सकते हैं और फिर वहां से पैसे कमा सकते हैं, जैसा कि मैंने किया है।

अब ये मेरे द्वारा बनाया गया एक E-Book है जो मैंने Kine Master के ऊपर लिखा है और इसका दाम मात्र ₹15 हैं और अब मेरे ब्लॉग के जरिये केवल इसके 100 पीस बिकते हैं तो ₹1500 हो जाते हैं।

अब यही काम को आप करते हैं तो आप देखिये कि अगर आप जो – जो टॉपिक पर E-Book बना सकते हैं तो इस हिसाब से आप महीने का लगभग 40 से 50 हजार तक की कमाई कर सकते हैं।

Courses Selling के जरिये

अभी के समय पर जो लोग जिस टॉपिक और जिस Field में माहिर हैं वो लोग उसके ऊपर अब Courses भी बना रहें हैं तो आप अपने ब्लॉग से Courses Selling के जरिये से पैसे कमा सकते हैं।

अब आप अगर अपना खुद एक Courses बना सकते हैं तो उसे बनाइये और फिर आप कुछ पैसे लगा कर Facebook Ad चलाएं वहां से लोग आएंगे।

अब इसके बाद अगर आपके पास और ज्यादा लोग को लुभाना है तब अब इस Courses के बारे में अच्छी – अच्छी जो भी जानकरी है और उनको इससे क्या-क्या फायदा है सब बताइये।

अब आपको पहले ये शेयर करना है उन लोगों के पास जो लोग इसको सिखने में विश्वाश रखते हैं और फिर अब इसके जरिये से आप कमाई कर सकते हैं।

Refer And Earn के जरिये

अब ज्यादातर मार्किट में ऐसे Application हैं जो अपने User बढ़ने के लिए Refer And Earn तरीके को अपनाते हैं और अब आप अपने ब्लॉग से इसके जरिये पैसे कमा सकते हैं।

अभी के समय पर चाहें वो Bating App, Learning App, Social Media App, Payment App यानि के जिस भी तरह के App हों।

सब ये Refer And Earn का Use कर रहें हैं और अब आप को ये करना है कि ये सभी App के बारे में बताना हैं और Review करना है।

इसके साथ जब सब बात शेयर कर दें उसके बाद अब आपको बताना है कि इससे पैसे कैसे कमाए और अब अपना Refer Link दे देना है।

अब वह जो डाउनलोड करेगा उसको भी फायदा होगा और आप को भी, आप को पता न लेकिन मार्किट में ऐसे बहुत सारे App मौजूद हैं जो आपको ₹551 तक Refer के पैसे देते हैं।

तो अब आप अपने ब्लॉग के माध्यमौर इस तरीके को अपना कर Refer And Earn के जरिये से 50 से 70 हजार तक कमा सकते हैं।

अपना ब्लॉग बेंचकर

अब हमने ऊपर नौ ऐसे तरीके बताया जो आप ब्लॉग के माध्यम से कर सकते हैं पर अब आपके सवाल Blogging से पैसे कैसे कमाए का जवाब है अपना ब्लॉग बेंचकर पैसा एक बार में कमा लें।

ऐसे हमारे नजर बहुत सारे ब्लॉगर है जो अपने ब्लॉग बनाते हैं उसके बाद कुछ  मेहनत करके Adsense Approve  करते हैं और फिर उसके बाद उसको बेच देते हैं।

तो इस प्रकार से आप अपने ही ब्लॉग को बेच कर एक ब्लॉग के माध्यम से लगभग 1 लॉख से करोड़ो तक की कमाई कर सकते हैं और अच्छी ट्रैफिक आ रही है तब।

Guest Post के जरिये

आप Guest Post के जरिये महीने का 10 से 50 हजार रूपये तक और इससे ज्यादा की भी कमाई की जा सकती है और ऐसे बहुत सारे Blogger करते हैं। 

आप Guest Post के जरिये पैसे कमाने के लिए आपके Blog पर अच्छी ट्रैफिक होनी चाहिए साथ ही आपके अच्छी Rank और Blog की ज्यादा Domain Authority होनी चाहिए। 

जब आप के Blog पर ये सब Full Fill रहेंगे इसके बाद आप आराम से महीने के 10 से 50 हजार रूपये सिर्फ व सिर्फ Guest Post के माध्यम से कमा सकते हैं। 

Conclusion – Blogging से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों तो ये हैं आपके सवाल Blogging से पैसे कैसे कमाए के आसान सा सवाल जो आपको सही प्रकार से समझ आ गया होगा।

ऊपर के लेख में हमने आपके सवाल सवाल का जवाब दे दिया है इसके सथापको कोई भी सवाल या और कुछ जानकारी चाहिए तो कमेंट करके बताएं।

साथ ही इस वेबसाइट hindimea.com पर ऐसे और भी जानकारी भरी लेख उपलबध है जिससे आप और भी जानकरी प्राप्त कर सकते हैं  उसे भी पढ़ें।

FAQ’s – Blogging से पैसे कैसे कमाए


क्या मैं ब्लॉगर से पैसे कमा सकता हूँ?

जी हाँ, आप ब्लॉगर के जरिये पैसे कमा सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको बहुत मेहनत करने होंगे क्यूंकि ब्लॉगर में ज्यादा Features नहीं है इस वजह से थोड़ा परेशानी आती है।

अपना ब्लॉग कैसे शुरू करें?

आप अपना ब्लॉग फ्री में और पैसे लगाकर दोनों तरीकों से ब्लॉग शुरू कर सकते हैं, पर आप पैसा लगा कर WordPress पर ब्लॉग बनाते हैं तब आप जल्दी Grow कर सकते हैं।

गूगल पर ब्लॉगिंग कैसे करें?

आपको गूगल पर ब्लॉगिंग करने के लिए पहले ब्लॉग बनाना पड़ेगा और फिर उसके बाद आप गूगल पर ब्लॉगिंग कर सकते हैं।

फ्री में ब्लॉग कैसे शुरू करें और पैसे कैसे कमाए?

आपको फ्री में ब्लॉग शुरू करने के लिए गूगल के द्वारा बनाया गया प्लेटफॉर्म Blogger.com के माध्यम से फ्री में ब्लॉग शुरू कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग की जा सकती है?

हाँ, बिलकुल आप मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते हैं आप अपने प्लेटफॉर्म का App इस्तमाल करके मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते हैं।

Rehan इस वेबसाइट hindimea.com के Founder हैं। इस वेबसाइट के जरिए लोगों तक Blogging, Online Earning, Tips & Tricks, Computer और Reviews को Share करते हैं।

2 thoughts on “Free में Blogging से पैसे कैसे कमाए – 2024 में”

Leave a Comment