Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Pinterest से पैसे कैसे कमाए (₹30K/Month)

By Rehan Shaikh

Updated on:

Pinterest से पैसे कैसे कमाए (₹30KMonth)

पैसा सब कामना चाहता है लेकिन उसके लिए आप को काम करना पड़ता है पर आप सिर्फ Social Media के जरिये से पैसे कमा सकते हैं आइये आज जानते हैं Pinterest से पैसे कैसे कमाए।

सब लोग अभी Smart Work करके पैसा कमाने को सोचते हैं पर उनमें से अधिकतर लोग को Smart Work से पैसा कमाने का तरीका मालूम ही नहीं है पर आज Pinterest से पैसे कैसे कमाए को जानते हैं।

अगर आप Social Media की बात करते उसमें से एक बड़ा Social Media प्लेटफॉर्म है Pinterest जहाँ पर लोग बहुत आते हैं और इसी की सहायता से आप पैसा कमा सकते हैं।

अब आपको ये नहीं मालूम नहीं है कि ये Pinterest क्या है? तो सबसे पहले हमें इससे जानना चाहिए फिर इससे कमाने का तरीका।

Pinterest क्या है?

जब भी Social Media की बात होती है तो हमें दिमाग में फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम जैसे Apps का ख्याल आता है पर ठीक इसी प्रकार से बहुत Social Media प्लेटफॉर्म है।

उसी में एक है Pinterest जो ठीक इंस्टाग्राम और फेसबुक के तरह फोटो और कंटेंट लोगों तक पहुंचा सकते हैं, तो आप भी सब Social Media की तरह से उपयोग में लेकर अपना काम कर सकते हैं।

जैसे आप फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम आप अपने फोटो वीडियो को शेयर करते हैं और लोग उनपर अपना Reaction, Likes और Comment करते हैं ठीक उसी प्रकार से आप Pinterest पर अपना Content शेयर सकते हैं।

Pinterest पर Content के रुप में आप Photo और Short Video के Form में होता है इसलिए लोग अक्सर इसको Image Website से भी जानते हैं। जैसे Video को यूट्यूब पर शेयर करना Video Content कहलाता है और Pinterest पर पोस्ट को ही पिन कहा जाता है।

Pinterest पर Account कैसे बनाएं?

जैसा कि आप को जानना है कि Pinterest से पैसे कैसे कमाए उसके साथ आप को ये भी जानना चाहिए कि आप पहले Pinterest पर अपना अकाउंट कैसे बनाएंगे?

सबसे आप को बताए गए बातों को ध्यान में रख कर अकाउंट बनना होगा….

Pinterest से पैसे कैसे कमाए
Pinterest से पैसे कैसे कमाए
  1. पहले आप मोबाइल में Pinterest की App को Install करें। 
  2. या फिर आप ब्राउज़र में Pinterest की Official वेबसाइट को Open करें. और ऊपर Sign Up पर क्लिक करें.
  3. अब आप Email Fill करें और Password बनाये इससे आप कभी भी अपने Pinterest ID में Login कर सकते हैं
  4. अब  एक New Page खुलेगा, जिसमें आप अपना Gender एवं नाम को भरें। 
  5. अब Pinterest में नया पेज खुलेगा जिसमें आप अपना Interest को Choose कर लेने है।
  6. अब आप  को अपने Category से Related 5 टॉपिक को चुन लेना है। 
  7. अब जो भी ऑप्शन आये उसे Skip करके आगे बढे। 
  8. अंत में अकाउंट बनाने समय Email ID दिया था उसको लिखे और उसमें Login करना है।
  9. अब आप के Mail Inbox में Pinterest के द्वारा एक Email आएगा।
  10. आप को उस Email को Open कर लेना है और Confirm Your Email पर Click करना है। 

Note :- आप अपना Age को जरुर भरे। Pin का मतलब है Pinterest पर Content शेयर करना।

जैसे ही आप अपना Email Confirm कर लेंगे उसके बाद आप का Pinterest अकाउंट Successfully क्रिएट हो जायेगा, अब आप अपना Pin बना सकते हैं और Pinterest से पैसे कैसे कमाए का आधा काम भी हो गया है। 

Pinterest से पैसे कैसे कमाए?

अगर आप ये सोच रहें कि Pinterest से पैसे कैसे कमाए तो आप Pinterest के जरिये बहूत तरीके से पैसा कमा सकते हैं। तो इसके लिए हम जानेगे आज इसके बेहतरीन के पांच तरीके जिससे आप आप महीने के हजारों रूपये कमा सकते हैं। 

S.No.Pinterest से पैसा कमाने का तरीका 
01#Affiliate Marketing
02Sponsorship
03Reselling Business
04Website पर ट्रैफिक भेजकर
05खुद का प्रोडक्ट बेचकर

आइये इन तरीके के जरिये से Pinterest से पैसे कैसे कमाए को जानते हैं –

अगर आप Pinterest पर प्रतिदिन लगभग दिन के 2 से 3 भी Pin शेयर करते हैं तो भी आप आराम से कुछ ही दिनों में आप Success पा सकते हैं तो चलिए जानते हैं। 

आप को Pinterest से पैसे कैसे कमाए को जानने से पहले इन बातों को ध्यान रखना होगा, जिससे आप जल्दी और सफल हो सकते हैं। 

  • पहले आप अपने हिसाब से अपना Niche को चुने, जिसके Related आप Image Pinterest पर पब्लिश करेंगे।
  • किसी भी Plateform से ज्यादा पैसे कमाने के लिए Niche का चुनना बहुत जरूरी है। 
  • जब आप Niche को चुन ले उसके बाद लगातार 2 से 3 महीने तक उसी Niche पर अपना Pin शेयर करें। 
  • आप अपने Pin को कोई एक Timing बनाये सुबह या शाम जिसमे आप बिना किसी समस्या के Pin शेयर कर सकें। 
  • आप अपने Niche से Related Account को फॉलो करें। 
  • अपनी Profile को प्रोफेशनल बनाए।
  • आकर्षक(Attractive) इमेज Public करें। 
  • आप जब ये लगातार 2 से 3 महीने तक ऐसा करते हैं तो आप को Follower बहुत आ जायेंगे। 
  • अब आप का Follower बहुत हो जायेगा तब आप ज्यादा कमा सकते हैं। 

अब आप को ये जानना चाहिए कि Pinterest से पैसे कैसे कमाए – तरीका जिससे आप की कमाई होगी। 

Pinterest से पैसे कैसे कमाए – तरीका 

अब आप को सिर्फ ये जानना है कि कौन-कौन ऐसे तरीके हैं जिससे आप आसानी से और उसके साथ जल्दी से कमाई शुरू कलर सकते हैं चलिए आप जानते हैं Pinterest से पैसे कैसे कमाए के आसान पांच तरीका….

#Affiliate Marketing

जब आप के Pinterest अकाउंट पर अच्छे – खासे Follower आ जाये तब आप अपने Topic और Related के साथ आप अपने Follower के साथ Affiliate Marketing कर सकते हैं।  

सायद आप को पता न लेकिन अभी जो भी Affiliate Marketing कर रहें है वो लोग ज्यादा तर अपने कस्टमर Pinterest के जरिये अपने Affiliate के सामान सेल करते हैं। 

ऐसा इस लिए क्यूंकि Pinterest पर Conversion बहुत ही अच्छा मिलता है. Affiliate Marketing के बारे में विस्तार से पढने के लिए आप हमारे Affiliate Marketing क्या है वाले लेख को पढ़ सकते हैं। 

#Sponsorship

सबसे ज्यादा कमाने के तरीकों मेंसे एक सबसे अच्छा तरीका हैं Sponsorship जिसमें लोग Sponsorship करके महीनों का लाखों रूपये तक की कॉमिक कर सकते हैं। 

और आप भी यही  इस्तेमाल करके अपने पैसे कमा सकते हैं और ये आपका दूसरा तरीका जिसके सहायता से आप Pinterest के जरिये से पैसे बना हैं। 

जब आप का Pinterest पर Follower हजारों में होंगे तो होंगे तो आप को आप Niche के रिलेटेड Organization, Company या कोई दूसरा अपना समान, वेबसाइट और जैसी चीजों को प्रोमोट करने के लिए कहनेगे। 

जिसके लिए आप उनसे पैसा लेंगे इसको ही Sponsorship बोलते हैं, और अगर आप यूट्यूब के बारे में जानते होंग तो Sponsorship के जरिये Youtuber बहुत पैसे कमाते हैं। 

#Reselling Business

अब दोस्तों तीसरा तरीका बहुत मशहूर है और लोग इससे सही तरह से 2 से 3 साल से जानने लगे हैं Reselling Business को जिसमे आप सिर्फ Product को शेयर और बेच करके पैसा कमा सकते हैं। 

दोस्तों आप को Meesho और Shopsy के बारे में जानते होंगे जिसमे लोग सामान को बेच कर पैसा कमा रहे हैं और अब इसी Field में Amazon भी अपना प्लेटफॉर्म लाया है Glowroad Amazon जिसमे आप वही काम करके पैसा बना सकते हैं। 

Reselling Business में बस आप को लोगों तक पहुंचना है अपने कोड के साथ जो आप आसानी से इसे Pinterest पर शेयर कर सकते हैं और जब वहां से लोग उस सामान को आर्डर करते हैं तो उसके बाद एक हफ्ते के अंदर आप को उसमे का पैसा आएगा। 

#Website पर ट्रैफिक भेजकर

और अगर आप भी मेरे तरह एक ब्लॉगर है तो आपका कमाई और ज्यादा होगा क्यों की अगर आप भी मेरे तरह अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक लेकर आ सकते हैं। 

दोस्तों आप को इससे आपके एडसेंसे से कमाई होगा मेरे वेबसाइट का 30% ट्रैफिक सभी सोशल मीडिया से आता है जिसमे से सबसे ज्यादा Pinterest का योगदान रहता है। 

और अगर आप अपने वेबसाइट पर इसके साथ Affiliate Marketing करेंगे तो आप अपने एडसेंसे और Affiliate Marketing दोनों से पैसा कमा सकते हैं। 

तो आप तो अपने लिए इससे ट्रैफिक ला सकते हो और दूसरे के ऊपर भी ट्रैफिक भेजवा सकते हैं और उस वेबसाइट के मालिक से इसके लिए पैसा ले सकते हैं। 

#खुद का प्रोडक्ट बेचकर

अब ये है सबसे आखिर तरीका पैसे कमाने का Pinterest से आप अगर कोई भी फील्ड में माहिर हैं तो फिर आप अपना उसपर कोर्स बना सकते हैं और उसको लोगों तक पहुंचा सकते हैं। 

आप इस तरीके से एक बार मेहनत करके Life Time तक पैसा कमा सकते हैं, तो ये तरीका अभी बहुत Trend में है जहाँ लोग अपना – अपना हुनर दिखा कर पैसा कमा रहें है। 

Conclusion – Pinterest से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों तो आज के इस लेख में Pinterest Se Paise Kaise Kamaye को विस्तार रूप से जाना है जिसमें हमलोगों ने वो आसान कमाल के पांच तरीके को जानना है जिससे हमलोग बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं। 

हमें उम्मीद है कि Pinterest से पैसे कैसे कमाए को सही से समझ गए होंगे जिससे आप Try करें आप इस जरिये से पैसे कमा वैसे हमने Online Earning के ऊपर बहुत आर्टिकल्स लिखे हैं तो आप उसे भी बढ़ सकते हैं। 

FAQ’s – Pinterest से पैसे कैसे कमाए


क्या मुझे Pinterest पर पैसे मिल सकते हैं?

हाँ, आप Pinterest पर काम करके अनेक तारिके से पैसा कमा सकते हैं।

Pinterest से कमाई कैसे करें?

Pinterest पर कमाई करने करने के लिए बहुत तरीके हैं पर आप इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं…
1. Affiliate Marketing
2. Sponsorship
3. Reselling Business
4. Website पर ट्रैफिक भेजकर
5. खुद का प्रोडक्ट बेचकर

Pinterest App क्या है?

Pinterest और सोशल मीडिया की तरह ही जहाँ पर फोटो और अब शार्ट वीडियो के साथ Gif Image शेयर किया जाता हैं।

Pinterest App से कितना कमा सकते है?

आप Pinterest App के जरिये महीने का दस हजार से ज्यादा कमा सकते हैं।

आपको Pinterest पर कितनी बार पोस्ट करना चाहिए?

आप को Pinterest पर प्रतिदिन कम से कम 2 से 3 Pin डालने चाहिए।

4 thoughts on “Pinterest से पैसे कैसे कमाए (₹30K/Month)”

  1. ये Pinterest से पैसे कैसे कमाए के लेख बहुत ही उत्तम है मैंने भी इस लेख को पढ़ा और इसको थोड़ा सुधार करना ताकि और अच्छे से समझ में आए।

    Reply
  2. क्या pinterest से photo image अपने site सोशल मीडिया पर देना copyright होंगा कृपया उचित मार्गदर्शन व यदि हां तो इसकी अनुमति हेतु सहयोग करे

    Reply
    • Pravin Dhamania आप अगर Pinterset से अगर किसी दूसरे का फोटो इस्तमाल करेंगे तो वह Copyright ही होगा क्योंकि Pinterset पर भी किसी न किसी के द्वारा फोटो शेयर किया जाता है। तो इस प्रकार से आप अपने Site के लिए Pinterest से फोटो न इस्तमाल करें तो सही रहेगा।

      Reply

Leave a Comment