Student Life में हम सभी Student को पैसे की बहुत जरूरत पड़ती है इसी लिए मैं आप को बता रहा हूँ Student Life में पैसे कैसे कमाए क्योंकि पैसा पढाई के साथ कमाया जा सकता है।
और फिलहाल मैं 12th में पढाई कर रहा हूं और हमें पैसे की बहुत जरूरत होती जिसे पूरे करने के लिए में इन कामों को Part Time में करता हूं और आप का भी ये सवाल है Student Life में पैसे कैसे कमाए।
और आप भी ख़ुद से पैसा कमाने की सोच रहे हैं तो आप इन Idea’s पर आप काम करके पैसा कमा सकते हैं। चलिए जानते हैं हम लोग चलिए आज के इस आर्टिकल में कि Income Ideas For Students Online के बारे में।
Income क्यों जरूरी है?
Student Life में पैसे कैसे कमाए को जानने से पाहले तो हमें ये जानना चाहिए कि Income क्यों जरूरी है? अभी के समय पर जिस भी चीज चाहिए कोई भी चीज को पाने के लिए आप को पैसे की जरूरत है।
चाहे आप हींग से लेकर हीरा तक आप कोई बिना पैसा के नहीं मिलेगा तो अभी इस दुनिया में जीवन को व्यतीत करने के लिए आप को पैसे जरूरत बन गई है जैसे जीवन में वायु की जरूरत है ठीक उसी तरह पैसे की भी है।
Student Life में पैसे कैसे कमाए
अब बात आती है के आप एक मेरे तरह एक विद्यार्थी है तो आप कुछ घंटों काम करके पैसे कैसे कर सकते है तो चलिए जानते है Student Life में पैसे कैसे कमाए – Passive Income Ideas For Students In India के बारे में।
Blogging से
फिलहाल आप जहां पर इस आर्टिकल को पढ़ रहें हैं वो एक Blog/Website है और इसके जरिए आप भी पैसे को कमा सकते हैं, अगर आप को नहीं मालूम नही है कि Blogging क्या होता है? .
तो आप को बता दूं आप ठीक मेरे तरह आर्टिकल लिखने होंगे और मेरे तरह प्रतिदिन या दो दिनों में एक आर्टिकल को अपने वेबसाइट पर पोस्ट करना होगा इसके लिए आप को कुछ नही करना है आप Google के एक Product से Blogger के जरिए.
आप बस आप को एक blogspot.com वेबसाइट बना है और ₹250 से ₹300 की एक अपने वेबसाइट के Niche से जुड़े Keyword का Domain Name को खरीद कर उससे आप Blogger से Attached कर देना है।
और आप ध्यान रखे कि आप .in या .com नहीं तो .net जैसी Authority वाले डोमेन को खरीदे और उसके बाद आप इसके जरिए आप पैसा कमा सकते हैं।
और आप इस वीडियो के जरिए एक सुंदर सा वेबसाइट फ्री में बना सकते हैं। वीडियो भी देख सकते हैं.
YouTube से
दोस्तों अब वीडियो बना भी बहुत आम बात हो गया है और आप अगर वीडियो बनने में अगर रुचि रखते है तो आप बिल्कुल YouTube पर वीडियो बनाएं और अब तो आप YouTube पर TikTok जैसी वीडियो बना कर के भी पैसे कमा सकते हो।
अभी बहुत सारे लोग Shorts वीडियो के जरिए बहुत पैसे कमाएं है और आप भी पैसा कमा सकते हैं और इसमें आगे बहुत कैरियर Option है और इस पर आप अपने Product को Sell करके भी पैसे कमा सकते हैं।
Online Course से
अभी के समय पर Online Courses की बहुत मांग चल रही है जैसे :- Video Editing, Blogging Cources, Affiliate Marketing, Facebook Ads इत्यादि।
जैसे और भी ढेर सारे टॉपिक पर आप आपनी खुद की ऑनलाइन कोर्स/ Online Courses बनाए और आप Udemy जैसी वेबसाइट के जरिए आप अपने Online Courses को अपने कस्टमर तक पहुंचा सकते हैं और इसकी Price अपने मुताबिक रख सकते हैं।
Freelance Writer से
अभी लोगों में Revolution ला रहे हैं लोग जो पहले से Online के जरिए पैसे कमा रहे हैं अभी के समय पर प्रतिदिन लोग नई – नई वेबसाइट, Seo और यूट्यूब और भी कई Services हैं जिससे लोग पैसे कमाते हैं।
और आप इनके लिए काम करेंगे और इसके लिए आप को पैसा मिलेगा जैसे कि किसी Creator या Blogger को कंटेंट और या फिर आर्टिकल लिखने हो तो आप उनकी ये काम कर आप पैसा कमा सकते हैं।
और इसमें बहुत अच्छा Scope है कि आप आगे चल कर खुद की ऐसे ही खुद के वेबसाइट या फिर आप बड़े News Agency के साथ काम कर सकते हैं।
Freelance Services से
Freelance एक ऐसा तरीका है जो आप बिल्कुल पढ़ाई करते हुए इस को कर सकते हैं, आप एक Freelance Services देकर बिल्कुल डॉलर में कमाई कर सकते हैं।
Freelance के अंदर बहुत सारे Catogories आते हैं जैसे कि एक फ्रीलान्सर के तौर पर आप विभिन्न तरह की सर्विसेस दे सकते हैं। उदाहरण स्वरूप ग्राफिक्स डिज़ाइन (Graphics design), विडियो एडिटिंग (Video editing), लोगो डिज़ाइन (Logo design), कोडिंग (Coding), डिजिटल मार्केटिंग (Digital marketing) आदि।
और इनके अंदर भी Micro Niche है मतलब की आप अगर Editing को चुनते हैं तो इसमें बहुत सारे और Services हैं जैसे कि आप तो Video Editor हैं। पर किस प्रकार के हैं Motion Video Editor, Animation Video Editor और इसके अंदर बहुत हैं सर्विस के प्रकार इसकी शुरुआत आप Fiverr से कर सकते हैं।
और कुछ लोग तो सिर्फ एक Logo के लिए $5 से $50 भी दे सकते हैं आप को बस आपको अपनी स्किल्स पर काम करना होगा.
Stock Photography से
अभी बहुत ऐसे Creator हैं जो Off-cam Video बनाते हैं जैसे कि आप ने देखा होगा कि Fact Channel में कोई Presentesion और भी तरह के कामों में Stock Photography को अपने काम में इस्तमाल किया जाता हैं।
अब आप आप को Creative और Unique Photo’s और Video’s को अपलोड कर के पैसे कमा सकते हैं आप को बता दे कि इंटरनेट पर Shutterstock और Adobe Stock जैसे वेबसाइट हैं।
जिस पर आप अपनी Photo’s और Video’s को अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं और इसके लिए आप को discipline (अनुशासन) और consistency (निरंतरता) दोनों बनाये रखना होगा और आप की Quality और Quantity दोनों अच्छे होने चाहिए।
Website Design से
अभी दिन प्रतिदन लोग अपने काम को ऑनलाइन लाने के लिए अपना खुदका वेबसाइट बनावा रहें हैं। अब अगर ऐसे में आपको Website Design आता हैं।
तब आप इसके माध्यम से कमाई कर सकते हैं। ये तरीका उनके लिए सबसे सही है। जिन लोग अभी Coding और Designing का पढाई कर रहें हैं।
Affiliate Marketing से
अभी के समय लोग कोई भी Product को खरीदने से पहले उसकी पूरी तरह से Reviews और Details जनता है और उसके लिए वो Google या YouTube पर सर्च करता है।
अब आप एक Special Website बना सकते हैं Affiliate Marketing के लिए साथ में आप फ्री में Social Media का उपयोग कर के आप पैसा कमा सकते हैं आप को अपनी Affiliate Link सभी जगह पर शेयर कर देने हैं और इसके बारे में यहां पूरा आर्टिकल देखे और एफिलाइट अकाउंट बना सीखे।
Influencer बने
अभी लोगों में बहुत ज्यादा Social Media का इस्तमाल किया जाता है, आप ने देखा होगा Instagram पर या Facebook पर कोई सारे Pages और Accounts होते हैं जो अलग – अलग टॉपिक पर आप Tips बताते हैं।
जैसे हैल्थ टिप्स, ब्युटि टिप्स आदि बताया करते हैं और इनके जो Follower होते हैं बहुत ज्यादा होते है, और ये लोग अपने Tips के साथ किसी भी कंपनी की उस काम में इस्तमाल होने वाले समान का प्रमोशन करते हैं।
और इसके लिए ये Influencer 50$ तक से ज्यादा चार्ज करते हैं तो आप इसमें इंटरेस्टेड हैं तो इसको भी Try कर सकते हैं।
e-Commerce Business से
हम लोग एक विद्यार्थी के साथ कोई लोग हैं जो Artist भी हैं मतलब कि आप को पढ़ाई के साथ – साथ Painting, Crafting, Designing और Hand-made Products को लोगों के बीच Sell करके भी पैसा कमा सकते हैं।
Etsy या Shopify जैसी कंपनियों के प्लैटफ़ार्म इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके लिए आप को थोड़े बहुत पैसे लगेंगे, लेकिन ये भारत तक नही पूरे दुनिया भर से आप के कस्टमर आप के समान को खरीद सकते हैं।
Conclusion
हमें उम्मीद है, आपको हामरे द्वारा बताये गए। आपके सवाल Student Life में पैसे कैसे कमाए का जवाब समझ आया होगा। ऊपर मैंने जितने भी तरीके बताये हैं।
ये सभी को मैंने खुद से रिसर्च करने के बाद आप को बताया हूँ। इसके साथ ऐसे आपके दोस्त हैं। जिनको पैसा कमाना अपने पढाई को पूरा हुए।
ऐसे और भी सहयताजनक लेख हमारे ब्लॉग hindimea.com है। आप उसको भी पढ़ सकते हैं। इसके साथ हमें फॉलो भी कर सकते हैं, ऐसे और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए।
FAQ’s – अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
स्टूडेंट लाइफ में कमाई कैसे करें?
स्टूडेंट लाइफ में कमाई करने के लिए आप ये काम को कर सकते हैं –
1. ई-कॉमर्स बिज़नस
2. अफ़िलिएट मार्केटिंग
3. यूट्यूब
4. ब्लॉगिंग
5. फ्रीलान्स लेखक
कौन सा ऐप फ्री में रियल मनी देता है?
आप को फ्री में रियल मनी कमाने के लिए आप तो किसी गेम को फ्री में खेल के वहां से असली पैसा कमा सकते हैं।
और दूसरा कि आप किसी भी App को रेफेर करके कमा सकते हैं।
छात्रों के लिए निवेश के बिना ऑनलाइन कमाई कैसे करें?
छात्रों के लिए निवेश के बिना ऑनलाइन कमाई के लिए वो कोचिंग करा सकते हैं या फिर एक ब्लॉग्गिंग करनी चाहिए ये तरीका है।
Incredible information 🏆
Very nice information
Loved this post! As a student, it’s great to know there are so many ways to make money besides part-time jobs. Thanks for sharing these 10 easy ways, will definitely try out a few
Meri bhi tamana hai ki mai student life ke sath paise kamau air apne papa ki madad Karu . Thanks
खुद पर सयम् रखिए समय सबको समय देता है । यदि आपको स्वयं पे भरीशा है तो दुनिया को कोई भी ताकत आपको मंजिल तक जाने से कोई नही रोक सकता ।
यह पोस्ट बहुत मददगार थी! छात्रों के लिए पैसे कमाने के आसान तरीके प्रदान करने के लिए धन्यवाद। इनमें से कुछ आइडियाज को मैं जरूर आजमाने वाला हूँ!