Free में YouTube Video Viral कैसे करें – 2024 में

आप भी अगर बाकि और लोगों की तरह YouTube Video Viral कैसे करें खोज-खोज कर परेशान हो आपको अभी तक कोई जानकरी नहीं मिली।

तब आप बिल्कूल सही जगह आएं हैं यहाँ पर आपके सभी सवालों का जवाब पुरे जानकरी के साथ दिया जाएगा और साथ में उसका Proof भी। 

आज से आपका भी Video Viral होने लगेगा अगर आप आज ये पूरा लेख सही से पढ़ते और समझते हैं तो क्यूंकि इस लेख में बहुत ज्ञान कि बात बताई गयी है। 

जिसके माध्यम से आप अपने Video को Viral करने में सफलता पाने वाले हैं और ये आपके लिए कोई अमृत से काम नहीं है। 

आए जानते हैं Video Viral Kaise Kare समय को व्यर्थ न करते हुए अपनी लेख को समझते हैं और  जानते हैं Video Viral करने का तरीका। 

Content In The Article Show

Video कैसा बनाएं –

जब भी आप अपना अपना Video बनाये तो सबसे पहले आपको ये बात का ध्यान रखना है कि आप Video में सही जानकरी देंगे। 

ऐसे में जब आप सही जानकरियां लोगों तक पहुंचाएंगे लोग आप पर विश्वाश करने लगेंगे और अब अगर किसी दूसरे टॉपिक पर Video बनाते हैं। 

उस टॉपिक पर और किसी दूसरे का Video Top पर आ रहा है तो ऐसे जो आपका Viewer होगा वो आपका Video देखेगा। 

जबकि आपका Video Top नहीं है चौथे-पाँचवें नंबर पर है तब भी तो आप जब भी Video बनाये तो सही जानकरी और अच्छे से समझाएं।

मैं आपका ये बात भलि-भांति जनता हूँ कि आप जो Video बनाते हैं वो लोगों की भलाई और खुद की कमाई दोनों के लिए  बनाते हो। 

लेकिन जब आपका Video सही ही नहीं रहेगा तो लोग आपकी Video देखेंगे और आपका Video Viral ये तो बहुत दूर कि बात है। 

YouTube Video Viral कैसे करें –

Video Viral करने के लिए आप को बहुत सारे बातों  समझना और उसको ध्यान में रख कर बनाना होगा साथ ही आपको सही से अपनी बातों को समझाना होगा। 

एक Video को Viral करने के लिए बहुत सारे Key Factor को पूरा करना होता है ऐसा नहीं है कि आप किसी भी तरह Video Viral कर सकते हैं। 

आप ने अक्सर देखा होगा ज्यादा Views और Likes उन्ही सब Videos पर आती है जो Video बिल्कूल Genuine Video होती है। 

आएं बिना किसी समय को बर्बाद किए बिना अपने सवाल Video Viral Kaise Kare का जवाब जानते हैं पूरे जानकारी के साथ। 

अच्छा शुरुआत करें –

आप अपने Video बनाने से पहले सोचें के ये Video बनाना क्यों हैं आखिर मेरे इस Video के बनाने का सही मकसद क्या है। 

आप अपने Video बनाने से पहले सिर्फ इतना सोच लेते हैं तब आपका आधा संदेह यहीं खत्म हो जाता हैं और अब आपको ये चार बात समझना है। 

  1. आप ये Video किन लोगों के लिए बना रहे हो। 
  2. इस Video के माध्यम से किस समस्या को दूर किया जाएगा। 
  3. आपका Video क्यों कोई देखेगा। 
  4. क्या आपका Video एक सही चुनाव साबित होगा।  

जब ये चारों सवाल के जवाब आपके पास हैं तो अब आप अपना Video बनाना शुरू करें और ये समझें कि आपकी Video किसी के लिए मददगार साबित होगा।

सही Keyword चुनें –

YouTube पर जल्दी वायरल होने और लोगों तक पहुँचने के लिए आपको पहले लोगों के समस्या जानने होंगे मतलब कि परेशानी क्या है। 

परेशानी जानने के लिए आपको अब Keyword चुनना होगा इसके लिए आप किसी भी Keyword Tool का इस्तमाल कर सकते हैं। 

  • आप Free में Ahref Keyword Generator का उपयोग करके अपने लिए Keyword खोज सकते हैं।

अच्छा Idea चुनें –

आप जब अपने Keyword खोजलें और उसको समझलें उसके बाद आपको पहले सही Idea के साथ किस प्रकार से बात को समझाना है उसको Clear करें।

अब आपको बिल्कूल वही Process के साथ अपने आगे कि तैयारी करनी हैं और ठीक प्रकार से समझने की पूरी कोशिश करें। 

अच्छा Scripting करें – 

आपके Video को Viral करने के लिए जितना अच्छा Keyword और Idea जरूरी है उसी प्रकार का अच्छा Script होना भी जरूरी है। 

अच्छा Script के लिए आप अपने Video के लिए सही प्रकार से और बिल्कूल सही जानकरी के साथ Research करें। 

अच्छा Video Shoot करें –

अभी तक आपने अपने Video बनाने के लिए कुल चार Steps को पूरा किया है लेकिन आप अपने Video में Quality लेन के लिए अच्छा Video Shoot करना जरूरी है। 

ऐसे में अब आप अपने Video को Shoot करने से पहले दो-चार बार सही प्रकार से बोलने की अभ्यास कर लें और फिर अब Video Shoot करना शुरू करें।

आप मोबाइल से Video Shoot करने के लिए OPEN Camera नामक App Install कर लें। 

सही Video Editing करें –

YouTube Video Viral कैसे करें

आज के समय में आपके जितने अच्छे से Video Edit होंगे। आपका Video लोगो को उतना ही अच्छा लगेगा। आज कोई भी एक Boring Video देखना पसंद नहीं करता है। 

अभी लोगों में ऐसे Creativity आ गयी है। जिससे लोग Next Level कि Editing देखना पसंद करते हैं। आप अपने Video में जितना Creativity लगा सकते हैं। 

Video में Meme लगाए –

अभी लोग Meme देखना पसंद करते हैं। आज ऐसे बहुत सारे ऐसे YouTube Video Creator हैं। जो अपने वीडियो को Meme से Video को Engaging बना पाते हैं। 

अब ऐसे में आपको भी अपने Video में Meme लगाना। आप अपने Video में Situation के हिसाब से उससे Related Meme लगाए। 

जैसे – Funny Moment के लिए अलग Meme, Serious के लिए अलग Meme ऐसे ही आप अपने Video में अपने हिसाब से लगा सकते हैं। 

ये कुछ निम्नलिखित Websites हैं, जहाँ से आप अपने लिए सही और आसानी से Meme को खोज सकते हैं –

  • memes.co.in
  • vlipsy.com
  • indianmemetemplates.com

ये कुछ ऐसे वेबसाइट हैं, जहाँ पर आप अपने Video के लिए सही Meme चुन सकते हैं। 

Video में Sound Effect लगाए –

अगर आपको Sound Effect में कितना Power है, मालूम नहीं है। तब मैं आपको बताना चाहता हूँ। एक सही Sound Effect देखने वाले को Emotionally Connect कर पता है। 

Sound Effect में कितना Power है, इसको जानने के लिए आप YouTube पर Thugesh नामक YouTuber का Video देख सकते हैं। तब आपको पता चलेगा,Sound Effect में कितना Power है। 

Video में Caption लगाए –

अभी अपने वीडियो को Creative और Engaging बनाने का सबसे अच्छा तरीका है। आप अपने Video में जितना अच्छा आप Caption लगाएं। आपका Video उतना ही अच्छा लगेगा। आप इस फोटो में देख सकते हैं।

Reels Video में Caption Add कीजिए

Attractive Hook बनाए – 

अभी ऐसा समय है जहाँ लोग कुछ मिनट ही किसी के ऊपर खर्च करते हैं ऐसे में आपके Video में Attractive Hook बहुत जरूरी है। 

एक Attractive Hook आपके Video को Viral करने की काबिलियत रखता है, अगर आपके Video के शुरुआत में Attractive Hook नहीं हैं। 

तब आपके 90 प्रतिशत Viewers बिना Video देखे आगे बढ़ जायेंगे इसका पूरा Chance हैं तो अपने Video के शुरुआत में Attractive Hook जरूर दें। 

Attractive Hook का मतलब कि लोग जिस वजह से आपके Video पर आएं हैं उसके बारे में कुछ Suspense वाली बात जरूर करें। 

Hook का वादा पूरा करें – 

अपने Video के शुऊआत में जो Attractive Hook के जरिए लोग को रोक के रखा है अब उसको पूरा करें और बताएं। 

अगर आपने बोला था कि YouTube Video Viral कैसे करें तो अब उसको बताएं कि YouTube Video Viral कैसे करते हैं। 

इससे आपकी और आपके Video दोनों की एक विश्वाश Viewers में बढ़ेगा जिसका अच्छा परिणाम आपको भविष्य में मिलेगा। 

Example के साथ समझाएं – 

आप ज्यादातर ये कोशिश करें कि आप जिस भी बात को Viewers के साथ शेयर कर रहें हैं उसको एक सही और मिलते-जुलते Example के साथ समझाएं। 

ऐसे में Viewers जल्दी आपकी बातों को समझेगा और उसका विश्वाश भी आपके ऊपर बढ़ेगा जिससे आगे आपका फायदा है। 

अक्सर लोग Example के साथ नहीं समझाते हैं और फिर वहीँ से Viewers को समझ नहीं आता है और वहां से Viewers बिना Video देखे जाता हैं। 

इस वजह से अब आपके Video का Impression और Reach दोनों घट जाता हैं और Video Viral होने के लिए दोनों बहुत ज्यादा जरूरी है। 

Engaging Content बनाएं – 

Video Viral होने के लिए आपके Engaging Content होना बहुत ज्यादा जरूरी हैं इसके बिना आप किसी भी तरह Video को Viral नहीं कर सकते हैं। 

एक Video तब ही Viral होता है जब उसमें शुरू से लेकर अंत तक Viewers लगातार देखे और इसके लिए Engaging Content बनाने होंगे। 

Attractive Title लिखें –

आपको अपने Video के अनुसार एक सही प्रकार का अच्छा-सा Attractive Title लगाना चाहिए जिसमें आपके Keyword हों। 

आप एक Video Title का चुनाव करें जो बिल्कूल यूनिक हो जिसको पढ़ने के बाद लोग उसपर क्लिक करेंगे ही। आप अपने Title को Clickable भी बनाए।

Attractive Thumbnail लगाएं – 

आप जितना भी अच्छा Video क्यों न बना लें अगर आपके Video पर एक अच्छा और Clickable Thumbnail नहीं हैं। 

तब तक सायद ही कोई Viewer आपके Video पर क्लिक करें इसके लिए अपने Video के लिए Attractive Thumbnail बनाएं और लगाएं। 

आपको अगर सही प्रकार से Attractive Thumbnail बनाने के लिए निम्नलिखित बातों और Points को सही करना होगा। जिससे आपका एक अच्छा और Attractive Thumbnail बन सके।

  • HD Image Use करें।
  • Bold और Clean Fonts का Use करें।
  • अच्छा Colour Combinition करें
  • अपने Video का Keyword Highlight करें।
  • अपने कोई एक Branding Add करें (exp. Logo, Colour Theme etc.)

#hastag Use करें – 

आप अपने Video के लिए #hastag खोजने होंगे इसके लिए आप इस Secret तरीका का इस्तमाल कर सकते हैं। 

आपको होने जैसा और वही टॉपिक पर Video देखना है और जो ऊपर Rank कर रहा है उसका Link Copy करना इसके बाद। 

अब आपको Google Play Store से YouTag नामक एक App को डाउनलोड कर लेना है अब इसको Open करें और जो Link Copy किया था उसका यहाँ Paste कर दें। 

जब आप ऐसे करेंगे आपको उस Video का Tag और #hastag दोनों मिल जायेगा वहां से Copy करके अब अपने Video में Paste कर दें।

TAG’s लगाए –

आपको Tags के बारे में आपको मालूम ही होगा। Tag एक ऐसा तकनीक है। जिसके माध्यम से किसी भी Technical और बहुत ज्यादा Data Base में आपके जरूरत को खोजने में मदद करती है।

अब आप सोच रहे होंगे, कि इससे क्या होता है। इसके लिए आप इतना समझ लीजिए, कि इसके जरिए आपका Video YouTube Algorithm को समझने और लोगो को खोजने में आसनी होगी।

आप अच्छे-अच्छे कीवर्ड खोजने के लिए YouTag नामक एक App का Use करें। जिसका फोटो मैंने ऊपर में लगाया है। आपको वहां पर बहुत सारे ऑप्शन मिल जायेंगे।

इसके जरिए से आप अपने वीडियो को और भी अच्छे तरह से Analyze कर सकते हैं। साथ ही इससे व्यूज में बहुत ज्यादा बढ़ौती मिलेगी।

Conclusion – YouTube Video Viral कैसे करें

उम्मीद है, मेरे जरिए से आपको YouTube Video Viral कैसे करें की जानकारी दी गयी सही प्रकार से समझ आया होगा। आपके लिए मैंने YouTube के लिए अलग से केटेगरी बनाया हूँ। 

आप ऐसे ही YouTube से जुड़े आर्टिकल जैसे Shorts से पैसा कमाना, Subscriber बढ़ाने का तरीका सब कुछ बताया है। आप इस लिंक hindimea.com/youtube से वह सभी आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं।  

आपको इस टॉपिक से जुड़े कोई भी सवाल आप हम से पूछ सकते हैं, इस कमेंट के माध्यम से। अगर आकपे दोस्तों को YouTube Video Viral कैसे करें(Video Viral Kaise Kare) जानना है। 

तब आप उनको भी शेयर कर दें। जिससे कि आपके दोस्त की भी Help हो जाएँ। आप ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने और जानने के लिए अभी हमें फॉलो करें।

FAQ’s – YouTube Video Viral कैसे करें


कोई भी वीडियो वायरल कैसे होता है?

1. Regular Video Upload करे कोई भी Video Viral करने का सबसे Best तरीका है कि आपको रोजाना Video बनाना है।
2. Trending Song पर Video बनाए Video Viral करने का ये भी एक अच्छा तरीका है।
3. Popular #Tags Use करें।
4. Video Upload करने का सही Time Fix करें।
5. Social Media पर Video Share करें।

यूट्यूब पर वीडियो वायरल कैसे होता है?

1. वीडियो को अच्छी क्वालिटी में बनाएं।
2. वीडियो का टाइटल वीडियो में जो दिखाया गया है उसी हिसाब से रखें।
3. अपनी वीडियो का अच्छा सा डिस्क्रिप्शन देना ना भूलें।
4. Hastag का उपयोग करें।
5. बिल्कुल सटीक टैग को वीडियो में डालें।
5. वीडियो को लंबा बनाएं।

एक वीडियो को कितने व्यूज वायरल करते हैं?

Publish के लगभग एक सप्ताह के अंदर इसे कम से कम 5 मिलियन बार देखा जाता है, तब ये वायरल कहलाता है।

यूट्यूब पर वीडियो वायरल कब होता है?

जब आपके वीडियो पर लगभग 1 मिलियन के व्यूज आ जाते हैं। तब इसको वायरल वीडियो माना जाता है।

वीडियो वायरल होने से क्या होता है?

आपके वीडियो वायरल होने से आपके चैनल और भी ज्यादा लोगों तक पहुँच पाते हैं। आपसे ज्यादा लोग जुड़ पाते हैं। इसी के साथ इससे आपको फायदा भी होता है। आप मशहूर हो पाते और पैसा भी कमा पाते है।

Rehan इस वेबसाइट hindimea.com के Founder हैं। इस वेबसाइट के जरिए लोगों तक Blogging, Online Earning, Tips & Tricks, Computer और Reviews को Share करते हैं।

55 thoughts on “Free में YouTube Video Viral कैसे करें – 2024 में”

  1. बहुत सुंदर लिखा है बहुत बहुत धन्यवाद… कृपया और भी जानकारी भरी लेख हमारे बीच लिए🙏🏻

    Reply
    • I am kishan kumar
      Pahle mera dusare channel par shorts viral hoti thi but o channel delete ho gaya
      Dusare channel par viral hoti
      Nhi mera gaming ka hai

      Reply
  2. हमारे वीडियो पर सब्सक्राइब कम वीडियो वायरल काम हो रहा है उसे भी काम आ रहा है कैसे यह सब ठीक

    Reply
  3. Main freefire our mere shorts video banata hun. lekin mujhe ye nhi pata ki shorts video ke liye main kya category chunu. nhi pata chal rha konsa ayega meri madad kre.

    Reply
  4. Bhai G me yotube ke bare pura bistar se janana hai kese kam kerta hai or income kese hoti hai or beb sit kese bnate hai

    Reply
  5. I am Jagannath tyagi Add–Kataka Ghonedeeh Karchhana Allahabad Prayagraj Uttar Pradesh India se below karta hu mera facebook page, YouTube channel Instagram tino me se Aaj Tak ek video monetization growth viral nahi Kiya gaya please meri madad kare

    Reply
  6. भाई मेरे हजार सब्सक्राइब कंप्लीट करवा दो

    Reply
    • मेरे 2000 सब्सक्राइब करवा दो प्लीज

      Reply

Leave a Comment