Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free में Dailymotion से पैसे कैसे कमाए – 50k+/Month

By Rehan Shaikh

Updated on:

Dailymotion से पैसे कैसे कमाए

अगर आप भी YouTube पर Video Upload करके थक गए पर पैसे नहीं कमाए तो मैं आपके लिए लाया हूँ Dailymotion, आपको मैं बताऊंगा Dailymotion से पैसे कैसे कमाए (Dailymotion se Paise Kaise Kamaye) पुरे जानकरी के साथ।

अगर आपके भी सवाल हैं बिना यूट्यूब चैनल मोनेटाइज के पैसे कैसे कमाए तब भी इसके लिए आज का लेख है क्यों कि Dailymotion में पहले दिन से ही कमाई कर सकते हैं।

जैसा कि YouTube एक Video Sharing प्लेटफॉर्म हैं वैसा ही Video Sharing प्लेटफॉर्म Dailymotion भी है ऐसे में आप बिल्कूल वैसे ही तरीके से पैसे कमा सकते हैं।

Dailymotion पर आपको किसी भी तरह का कोई भी Criteria पूरा नहीं करना होता है ऐसे में आपको सभी Video पर Ads लगाने का ऑप्शन हैं और इससे पैसे भी कमाने का।

आप यहाँ पर Copy-Paste तरीके से भी पैसे कमा सकते हैं आप को सभी जानकरी इस लेख के अंत तक प्राप्त हो जाएगी तो आपको बस मेरे द्वारा बताए गए बात को समझना हैं।

अगर आप पहले से Video बनाते होंगे YouTube पर तो आपके लिए ये और भी आसान हो जायेगा तो आइये जानते हैं कि Dailymotion से पैसे कैसे कमाए।

Dailymotion क्या है –

Dailymotion एक YouTube का Alternative Video Sharing प्लेटफॉर्म है, ये YouTube के बाद इसका दूसरा स्थान है Video Sharing के लिए।

यहाँ Dailymotion पर आप अपने Video को Share कर सकते हैं और Dailymotion पर आप Video भी Watch कर सकते हैं बिल्कूल YouTube की तरह ही।

आपको YouTube की तरह ही Dailymotion पर अनेकों प्रकार के Categories जैसे – Music Video, Funny Video, Entertainment, News, Sport, Gaming, Technical, Educational इत्यादि मिल जायेंगे।

यहाँ पर आपको Professional Content, Movies, TV Shows, Short Films, Documentaries, User-generated Content जैसे वीडियो भी मिल जाएँगी।

आप Dailymotion पर वीडियो को शेयर करके और अपने Dailymotion Channel को Monetize करके पैसे कमा सकते हैं आइये अब जनते हैं Dailymotion से पैसे कैसे कमाए।

Dailymotion पर Account कैसे बनाए –

आपको Dailymotion पर अपना Account बनाने के लिए नीचे बताए गए तरीकों को Step-by-Step फॉलो करना होगा –

  • Dailymotion के Official Website (www.dailymotion.com) पर जाएं
  • Sign Up बटन ऊपर दिखेगा उसको क्लिक करें
  • अब आपको यहाँ पर अपना Email, Password, Date Of Birth, Gender को भर देना हैं.
  • इसके बाद आपको Re-Captcha को क्लिक करके Sign Up पर क्लिक करना है।
  • अब अंत में आपको छः अंकों का OTP आपके Email पर आएगा।
  • अंत में छः अंकों का OTP Fill करके आपका Dailymotion पर Account बन जाएगा।
Dailymotion पर Account कैसे बनाए
Dailymotion पर Account कैसे बनाए

आप इस फोटो के सहायता से भी अपने Dailymotion पर Account बना सकते हैं।

Dailymotion पर चैनल कैसे बनाए –

आपको अब जानना है कि आप कैसे अपना चैनल Dailymotion पर बना सकते हैं इसके लिए नीचे बताए गए तरीकों को Step-by-Step फॉलो करना होगा –

  • सबसे पहले आपको अपने Dailymotion में Log In करना है।
  • अब आपको ऊपर में दाएं तरफ प्रोफाइल पर क्लिक करना है।
  • आपको अब Create a channel के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब चैनल का नाम, डिस्क्रिप्शन और कैटेगरी  को चुने।
  • इसके बाद आपको अब अपना चैनल का प्रोफाइल लोगो और कवर फोटो लगाना है।

इस तरीके से आप सिर्फ पांच तरीकों को फॉलो करके अपना Dailymotion पर चैनल बना सकते हैं।

Dailymotion पर Video Upload कैसे करें –

आपको Dailymotion पर Video Upload करने के लिए इन Steps को Follow करना होगा –

  • पहले आप अपने अकाउंट में लॉगिन हो जाएं।
  • अपने चैनल के डैशबोर्ड में जाएं।
  • अब आपको एक अपलोड करने का बटन मिलेगा उसको आप क्लिक करें।
  • अब आपके मोबाइल या कंप्यूटर में से अपने वीडियो को चगुने जो आपको अपलोड करना है।
  • इसके बाद आपको अपने वीडियो का Title, Description, Category चुने।
  • अब आपको थंबनेल के लिए एक फोटो लगाना होगा।

इस तरह से आप Dailymotion पर Video Upload कर सकते हैं।

Dailymotion पर Monetization Enable कैसे करें –

आपको Dailymotion पर पहले दिन से ही कमाई कर सकते हैं इसके लिए Dailymotion पर Monetization Enable करना होगा –

  • आप अपने अकाउंट में लॉगिन हो जाएं।
  • अपने चैनल के डैशबोर्ड में जाएं और “Partner HQ”पर क्लिक करें।
  • अब Monetization वाले टैब  क्लिक करें।
  • आपको Monetization Program जुड़ने के बताए गए Instruction को फॉलो करना होगा।
  • अब आपको Dailymotion का Terms & Conditions पढ़कर Accept कर लेना है।
  • इसके बाद अब आप Dailymotion पर Monetization Enable कर चुके हैं।

तो इस प्रकार से आप बस कुछ ही तरीकों के जरिये से अपने Dailymotion को Monetization करके पैसे कमा सकते हैं आइयें अब जानते हैं Dailymotion से पैसे कैसे कमाए।

Dailymotion से पैसे कैसे कमाए –

जैसा कि मैंने आपको ऊपर में बताया है कि Dailymotion भी बिल्कूल YouTube कि तरह ही है और आप Dailymotion से पैसे कमा सकते हैं।

सबसे पहले तो आपको Dailymotion पर अपना अकाउंट बनाना होगा उसके बाद आप Dailymotion चैनल बना सकते हैं आइयें जानते हैं Dailymotion से पैसे कैसे कमाए।

Dailymotion पर Monetization से – 

आप अपने Video को Dailymotion पर Upload करने के साथ – साथ पैसे कमा सकते हो इसके लिए आपको Dailymotion पर अपना चैनल बनाना होगा।

आप Dailymotion Channel पर अपने Video को Upload करें और इसी के साथ आप अपने Video को Monetize करें इसके लिए आप को पहले Monetization Enable करना होगा।

इसके बाद आपको Dailymotion आपके Video पर Views के हिसाब से पैसे आपको देगा तो आप Dailymotion पर Monetization से पैसा कमा सकते हैं।

Dailymotion पर Affiliate Marketing से पैसे कमाए –

अगर आपको नहीं मालूम है कि है की Affiliate Marketing क्या होता है तो मैं बताता हूँ, Affiliate Marketing में आपको अपने द्वारा बनाये लिंक से सामान बेचना होता है।

आपको बहुत सारे Platform मिल जायेंगे जिसका आप Affiliate Program को Join कर लेना है इसके बाद आप अपने Affiliate Account से लिंक बना सकते हैं।

अब आपको अपने Video के साथ अपना Affiliate Link लगाना है और इससे आपको सामान के हिसाब से कमीशन मिलेगा और आप इस प्रकार Dailymotion पर Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हैं।

Dailymotion पर eBook Sell से पैसे कमाए –

अभी पिछले दो सालों में eBook Sell से बहुत ही ज्यादा कमाई की गयी है और अभी के समय पर एक आसान और सही तरीका बन गया है पैसे कमाने का।

आपको जिस भी जानकरी पर पूरी जानकरी मालूम है उस पर एक eBook लिखने और अब आपको उसी टॉपिक पर एक छोटा सा वीडियो बनाना है।

अब सिर्फ आपको ये करना है कि आप उस वीडियो के डिस्क्रिप्शन में अपने eBook Sell का लिंक देना है और इस तरह से आप आराम से eBook Sell से पैसे कमा सकते हैं।

Dailymotion पर Link Sharing से पैसे कमाए –

अगर आप एक ऐसा वीडियो जिसमे आपको किसी भी तरह के Files या कोई और चीज जो लोगों तक शेयर करने के लिए लिंक बनाते हैं।

अब इस लिंक का एक Short Link बनाना है जिसको आप लोगों में शेयर करेंगे अब इससे आपको पैसा मिलेगा कैसे आइये बताते हैं।

जब आप Short Link करते हैं तो उस लिंक में कई Ads भी जुड़े होते हैं और उस Ads की कमाई कंपनी को मिलती है और कंपनी आप को भी देती है।

इसी लिए अब से आपको किसी भी प्रकार का अगर कोई लिंक लोगों तक शेयर करना हो तो Link Sharing को Use करें और Link Sharing से अपना कमाई करें।

Dailymotion पर Course Sell से पैसे कमाए –

Course Sell का तरीका बहुत मशहूर तरीका है आसानी और घर बैठे पैसे कमाने के लिए इसके लिए आप को बस सिर्फ अपना कोई Course बनाना है जो ज्यादा Demandable हो।

अब जिअसे कि अभी बहुत लोग AI टॉपिक पर कोर्स बनाए हैं और उनको लोगों तक पहुँचाने के लिए सोशल मीडिया पर शेयर किया ऐसे में आप इसका इस्तमाल कर सकते हैं।

आपको Dailymotion पर वीडियो को अपलोड करना है और वहां से आपको अपने Course प्रमोशन करना है और इस तरह से आप Dailymotion पर Course Sell से पैसे कमाए से पैसा कमा सकते हैं।

Conclusion – Dailymotion से पैसे कैसे कमाए 

दोस्तों आपको एक ऐसा तरीका मिल गया होगा जिसके माध्यम से आप समझ गए होंगे कि Dailymotion से पैसे कैसे कमा सकते हैं और बिना यूट्यूब चैनल मोनेटाइज के पैसे कैसे कमाए।

आप यहाँ पर सिर्फ Video से ही नहीं और भी तरीकों से पैसे कमा सकते हैं और इसमें आपको जल्दी सफलता मिलेगी क्यूंकि यहाँ पर ज्यादा अभी Competition भी नहीं है।

Dailymotion पर आप अपने Business, Affiliate Marketing और भी Services को शेयर करके पैसे कमा सकते हैं और बहुत ही जल्दी Grow कर सकते हैं।

हमारे द्वारा इस ब्लॉग पर बहुत अच्छे और कमाई करने के बारे में बहुत अच्छे लेख लिखे गए हैं आप उसको भी पढ़ सकते हैं और उन तरीकों से भी कमाई कर सकते हैं।

FAQ’s – Dailymotion से पैसे कैसे कमाए 


क्या मैं Dailymotion में पैसा कमा सकता हूं?

हाँ, आप Dailymotion में पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको अपने वीडियो को Monetization करना होगा।

क्या Dailymotion का मुद्रीकरण होता है?

हाँ, Dailymotion पर मुद्रीकरण होता है। Dailymotion के पास खुद का मुद्रीकरण मंच है।

क्या कोई Dailymotion पर अपलोड कर सकता है?

हाँ, Dailymotion पर कोई भी अपना अकाउंट बनाने के बाद अपलोड कर सकता है।

Dailymotion कितना लोकप्रिय है?

Dailymotion पुरे दुनिया में दूसरे बड़े वीडियो शेयरिंग मंच के जरिए से लोकप्रिय है, और Dailymotion पर पुरे 300 मिलियन लोग हैं।

क्या Dailymotion पर वीडियो देखना सुरक्षित है?

हाँ, Dailymotion पर वीडियो देखना सुरक्षित है क्यूंकि ये भी एक अच्छा वीडियो शेयरिंग मंच है।

Leave a Comment