Free में E-book कैसे लिखें – (Sale ₹1000+)

कई लोगों का ये सपना होता है कि वो खुद का एक Book लिखे और अभी इस डिजिटल ज़माने में वो अपना सपना सच कर सकते है आइये जानते है E-book कैसे लिखें इसके लिए आप 10 मिनट में बना सकते हैं।

E-book बना कर और उसको बेच कर लोगों ने लाखों रूपये कमाए हैं ऐसे में आप भी इस तरीके का इस्तमाल करके पैसा कमा सकते हैं।

बस आप को ये मालूम रहना चाहिए वो है तरीका और उसका खूबी उसके बाद आप का भी अपना खुद का एक अच्छा किताब लिख सकते हैं और लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

तो आपको पहले ये जानना है E-book कैसे लिखें उसके बाद E-book कैसे डिज़ाइन करें और आसानी से समझा पाएं।

E-book क्या है?

तो E-book का पूरा नाम Electronic Book होता है जिसे लोग E-book के नाम से पुकारते हैं, जो Electronic Book का शार्ट नाम E-book है।

वैसे अब Physical Book तो आप जानते होंगे वही जो प्रेस प्रिंटिंग हो कर आता जो आप किताब दुकान पर मिलता है, ठीक उसी तरह जैसे – जैसे हमारा Technology आगे बढ़ा तो लोग अब E-book  को पढ़ने लगे।

लोग समय के साथ Upgrade हो रहे है और अब सभी कामों को Digital रूप  से करना चाहते हैं, और इसी वहज से अब लोग ज्यादातर E-book को Carry करने लगे हैं।

E-book के कई सारे फायदों में से ये एक अच्छा फायदा है कि आप अपने मनपसंद कि किताब आसानी से ऑनलाइन पढ़ सकते हैं।

और साथ ही साथ आप अपने मर्जी से कितने भी किताब को Store कर सकते हैं जो की Physically में थोड़ा कठिन है। तो आप को ये जानना चाहिए कि आप खुद का E-book कैसे लिखें।

E-book कैसे लिखें

एक E-book बनाने और लिखने के लिए आप को थोड़ा – बहुत Technical समझ और ज्ञान की जरूरत होगी क्यों कि E-book को लिखने के लिए उसका Format और उसका Design दोनों एक दम अच्छे होने चाहिए।

आप अपने E-book को लिखने के पहले उसका एक Rough Structure बनाये जैसे कि आप को उस E-book में क्या-क्या बताना है उस E-book का डिज़ाइन कैसा होने वाला है।

ऐसे में जब आप के पास आप के E-book का Rough Structure रहता है तब आप जल्दी और Proper तरीके से E-book को बना सकते हैं और फिर अपने हिसाब से उसे Shape दे सकते हैं।

आप जब इतना काम कर लेते हैं तक इस E-book का Road Map समझ में आ जायेगा और अब आप इस तरीके से जल्दी E-book को लिख कर तैयार कर सकते हैं।

अब आप E-book कैसे लिखें का आधा Process जान चुके हैं और अब आप अपने E-book कैसे लिखें को तीन तरीके से बना सकते हैं।

E-book कैसे लिखें – Process और Idea 

अब आप को E-book को बनने के लिए पहले तो आपको ये दो बताओं को पहले Decide करना होगा पहला ये की आप किस टॉपिक पर E-book लिख रहे हो।

और दूसरा ये की आप ये बुक E-book किस Category पर बना रहे हो, जैसे Digital Marketing, Business, Blogging और Skill Improvement जैसे या कोई और Category उसको चुने।

अब आप को ये देखना है की आप कौन से टॉपिक पर आप आसानी से और बिना परेशानी से E-book को लिख सकते हैं, साथ ही ये भी ध्यान रखे के ये आप का किताब किसके – किसके काम आ सकता है।

अब ये सब को चुन लेने के बाद अब बरी आता है किताब लिखने और डिज़ाइन करने का बात आता है तो आप इसको आसानी से कर सकते हैं। यहाँ तक आपने E-book कैसे लिखें को समझ गए होंगे तो आगे और जल्दी E-book बनेगा।

आप को E-book डिज़ाइन और लिखने के लिए आप Microsoft Word, Google Docs और Website के सहायता से बना सकते हैं। तो आइये अब हमलोग जानते हैं E-book कैसे लिखें In Easy Way.

Microsoft Word से E-book कैसे लिखें 

तो सबसे पहले हम सीखते हैं कि कैसे हम Microsoft Word से E-book कैसे लिखें तो उसके लिए आप इन स्टेप को ध्यान से पढ़े और समझे।

E-book कैसे लिखें
  1.  सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में अपने Microsoft Word को ओपन करें।
  2. उसके बाद आपके सामने Microsoft Word खुल जायेगा, अब ऊपर की तरफ Cover बटन मिलेगा उसे क्लिक करें।
  3. Cover को चुन लेने के बाद आपको Create पर Click करना है ठीक निचे की तरह।
  4. अब यहाँ से अपना E-book लिखना शुरू करें और यहाँ पर आप अपने मुताबिक Shape भी लगा सकते हैं।
  5. जब आप अपना E-book को पूरा लिख लेते हैं उसके बाद आप इस लिखे गए Text को PDF में Save करें।
  6. अब आप का E-book Microsoft Word से बन जायेगा।

और आप चाहे तो इस वीडियो के  माध्यम से और अच्छे तरह से समझ सकते हैं।

Google Docs से E-book कैसे लिखें

अब हमलोग जानते हैं कि आप Google Docs के जरिये से E-book कैसे लिखें और बना सकते हैं तो इसको भी बड़े ही आसानी से इसे भी इस्तमाल कर सकते हैं और इसके मदद से E-book लिख सकते हैं।

तो आप को सिर्फ बताये गए बातों पर ध्यान देना है और उसको Same Process से बना सकते हैं।

  1. पहले अपने कंप्यूटर/लैपटॉप के Chrome Browser को ओपन करना है।
  2. अब आप को docs.google.com पर जाना है, उसके लिए नीले रंग वाले लिंक को क्लिक करें।
  3. अब आप को अपना Gmail को Login करना होगा।
  4. उसके बाद आप को Blank पर क्लिक करना है।
  5. अब इसमें अपना Title लिखिए, उसके बाद आप अपना Content और Topic को लिखना शुरू करें।
  6. और जब आप का E-book Complete हो जायेगा उसके बाद इसको Save करने के लिए ऊपर File पर क्लिक करना है और फिर Download पर क्लिक करना है
  7. उसके बाद Pdf Documents पर क्लिक करके डाउनलोड कर लें।
E-book कैसे लिखें - Google Docs
E-book कैसे लिखें – Google Docs

 Website Tool से E-book कैसे लिखें

अब मैंने शुरुआत में बताया था E-book लिखने का तीन तरीका तो ये है सबसे आखिरी तरीका जिसके माध्यम से आप बहुत सुंदर सी E-book को बना सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले तो जो बताया जा रहा है उसे ध्यान से पढ़े और फिर E-book बनाये।

  1. सबसे पहले आप visme.co पर जाएँ।
  2. अब आप को यहाँ पर बहुत अच्छे और ढेर सारे E-book के Template मिल जायेंगे।
  3. वहां पर आप अपने हिसाब से कुछ change करके अपना Content लिख सकते हैं।
  4. अब जब आप अपना Content को Completely लिख लें उसके बाद वहां से डाउनलोड कर लें।
Website Tool से E-book कैसे लिखें

E-Book एडिट कैसे करे?

अब मैंने आप को E-book कैसे लिखें के लिए तीन तरीका बताया है अब जानते हैं कि E-Book एडिट कैसे करे, सायद आप को पता होगा कि E-Book एक प्रकार का PDF File ही है।

और आप किसी भी E-book को आसानी से एडिट कर सकते है  बहुत आसानी से e-book एडिट करने के लिए आपको किसी Softwear का होना जरुरी नहीं है बस Online Tool के सहायता से ही ये काम कर सकते है।

  1. आप पहले sejda.com आ जाना है, अब ईसके बाद आपको PDF Edit पेज पर जाना है।
  2. PDF Edit पेज पर आने के बाद Upload PDF File पर Click करना है और इसके बाद अब आप को E-Book के PDF File को Upload कर देना है।
  3. जब PDF File को Upload  बाद आप को Edit Pdf का ऑप्शन मिलेगा।
  4. अब आपको जो भी Pdf में Edit करना है उसे Edit करें और फिर Apply पर क्लिक कर दें।
  5. और अब इसके बाद Download पर क्लिक कर के PDF को डाउनलोड कर लें।

E-Book से पैसे कैसे कमाये

अगर अब आप ये जानना चाहते हैं कि आप E-Book के जरिये कमाई  हैं कि नहीं तो इसका जवाब है हाँ क्यों कि इस तरीके का इस्तमाल करके बहुत सारे लोगों ने पैसा कमाया है।

लेकिन आप को E-Book से पैसे कमाने हैं तो उसके लिए आप को एकदम Creative तरीके का और सबसे अलग बनाना पड़ेगा ताकि लोगों का Attraction बढे।

अब  अगर आप के मन में  सवाल है कि आप को किस टॉपिक पर अपने E-Book को लिखना चाहिए, तो आप अपने मनपसंद टॉपिक और जिसमें आप को बहुत जान करि हो उस टॉपिक E-Book लिखे।

आप को जैसे अगर Spoken English, Digital Marketing, Refering Programing जैसे टॉपिक पर अपना E-Book लिख सकते हैं।

E-Book कहा Sale करें

अब जब आप अपना E-Book लिख लेते हैं तब आप इसको बेच के पैसा कमा सकते हैं और इसको Sale करने के लिए आप इन तरीकों को इस्तेमाल में ला सकते हैं।

लेकिन सबसे आसान तरीका है कि आप इसे अपने वेबसाइट पर Sale करें या फिर एक और Saling प्लेटफॉर्म  वहां से Sale कर सकते हैं वो है instamojo.com इसके सहायता से बड़े ही आसानी से आप अपना E-Book को बेच सकते हैं।

चलिए जानते हैं कि आप कैसे E-Book को instamojo.com पर बेच कमा सकते हैं। इसके लिए आप को बताये गए Steps को फॉलो करना है।

  1. पहले आपको www.instamojo.com पर आ जाना है।
  2. और अब आप यहाँ पर Free में अपना एक Account बनाये।
  3. जब आप अकाउंट बना लेंगे उसके बाद आप को Dashboard मिलेगा।
  4. अब जब आप Dashboard में जायेंगे तो वहां पर आप को Add Product का एक ऑप्शन मिलेगा।
  5. अब आप को Add Product को क्लिक करना है उसके बाद Digital Product चुन लेना है।
  6. अब आप Click to Select पर क्लिक करके E-Book अपलोड कर देना है।
  7. अब आप को इसके बाद अपने E-Book का Title, Product Type के साथ Product Price और Product का Description लिख देना है।
  8. और अब सिर्फ आप Add Product to Store पर क्लिक करेंगे तो अब आप का E-Book Sale पर लग गया है।

आप अपना E-Book Sale करने के लिए और भी प्लेटफॉर्म पर हैं। उदहारण के तौर पर आप यहाँ पर भी अपना E-Book को Sale हैं।

ऐस यही नहीं कि आप सिर्फ इन वेबसाइट पर अपना E-Book बेच सकते हैं आप अपने खुद के वेबसाइट पर भी बेच सकते हैं और यूट्यूब चैनल के माध्यम से भी अपना E-Book बेच सकते हैं।

Conclusion – E-book कैसे लिखें

तो आज के इस लेख के माध्यम से हम लोगों ये जाना है कि E-book कैसे लिखें इसके जरिये से E-Book से पैसे कैसे कमाये और आप अपने E-Book कहा Sale करें साथ ही हमने।

आप को E-book कैसे लिखें – Process और Idea के बारे में भी जानकारी दी है और आप इन सभी की सहायता से पैसे कैसे कमा सकते हैं उससे भी अच्छे तरहसे बताया है उम्मीद हैं ये लेख आप को पसंद आयी होगी और कोई टॉपिक पर लेख चाहिए तो Comment में जरूर बताये।

FAQ’s – E-Book कैसे लिखें


ऑनलाइन बुक कैसे लिखे?

आप ऑनलाइन बुक लिखने के लिए Microsoft Word और Google Docs का उपयोग कर सकते हैं।

मोबाइल में ई बुक कैसे बनाएं?

मोबाइल से E-Book लिखने के लिए आप Google Docs और डिज़ाइन के लिए Pixellab को Use कर सकते हैं।

ईबुक से आप कितना पैसा कमा सकते हैं?

आप ईबुक से महीने का कम से कम 5 हजार से 7 हजार तक कमा सकते हैं।

मैं फ्री में ईबुक ऐप कैसे बनाऊं

आप बिलकुल फ्री में अपने मोबाइल के सहायता से एप्पी पाई के साथ ईबुक बना सकते हैं।

eBook Sell करके पैसे कैसे कमाये?

आप eBook sell कर के बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं, यदि आपके पास एक Website या फिर YouTube Channel है तो उसके मदद से आप अपने ईबुक अपने सब्सक्राइबर को बेच सकते हो, Amazon, Flipkart और जैसे E-Commerce जैसे प्लेटफार्म में भी आप अपना ई-बुक को sell करा सकते हो।

Rehan इस वेबसाइट hindimea.com के Founder हैं। इस वेबसाइट के जरिए लोगों तक Blogging, Online Earning, Tips & Tricks, Computer और Reviews को Share करते हैं।

1 thought on “Free में E-book कैसे लिखें – (Sale ₹1000+)”

Leave a Comment