तो अब आप सोशल मीडिया अभी के समय पर लगभग सभी लोग इस्तमाल कर रहें और बहुत सारे लोग पैसे कमा रहें हैं ऐसे Facebook से पैसे कैसे कमाए समझने के बाद पैसे कमा सकते हैं।
अभी के समय न केवल अपना भारत बल्कि इसके साथ लगभग सभी देशों में Facebook बहुत ज्यादा लोगप्रिय है और पसंद किये जाते हैं।
अभी के समय पर Facebook पर बहुत ही ज्यादा User हैं और वहां पर बहुत सारे आते हैं साथ ही यहाँ पर आप कमाई भी कर हैं।
Facebook के पास पुरे भारत भर में लगभग 25 करोड़ Active Users हैं और पुरे दुनिया भर ये कुल 2.5 बिलियन से भी अधिक के आकड़े हैं।
Facebook की सही उपयोग तो सिर्फ आपके अच्छे समय को साझा करने और फोटो, वीडियो और आपकी सोच साझा करने के लिए बनाया गया था।
- ये भी पढ़ें – Blogging से पैसे कैसे कमाए
अब आप Facebook के माध्यम से अपने कमाई की शुरुआत कर सकते हैं और महीने के 80 हजार से 100000 तक की कमाई हैं।
आज इस लेख के द्वारा हमारे सभी पाठकों को ये सही रूप से पता लग जायेगा Facebook से पैसे कैसे कमाए और तब आप भी कमाई कर सकते हैं।
ऐसे में अगर आप को भी सोशल मीडिया के माध्यम से पैसे कमाने के तरीके जानने की चाहत रखने हैं तब ये लेख आप के लिए ही है।
चलिए जानते हैं फेसबुक से पैसे कमाने का तरीका और इसके पुरे जानकरी बिना किसी समय को व्यर्थ किये लेख को पढ़ते हैं।
Facebook क्या है-
Facebook एक अमेरिका का सोशल मीडिया है। जो Mark Zuckerberg के द्वारा आज से लगभग 20 साल पहले 4 फरवरी 2004 को लोगों के बीच लाया गया था।
So, Facebook का नाम The Facebook था जब इसको पहली बार लोगों के लिए लाया गया लेकिन इसके एक साल बाद ही 2005 में इसके नाम बदल करके Facebook कर दिया गया।
जब Facebook लांच हुआ तब इसके जैसा और कोई ऐसा सोशल मीडिया नहीं था और फिर लोगों ने इसको इस्तमाल करना शुरू किया।
- ये भी पढ़ें – Threads App से पैसे कैसे कमाएं
अब उस समय में Facebook का Concept नया और यूनिक था इस वजह से ये लोगों के बीच बहुत ज्यादा लोगप्रिय हुआ।
अब ऐसे में Facebook खुद और लोगों को पैसे कमाने के लिए तरीके लाया और अब आप Facebook माध्यम से अच्छी कमाई कर हैं।
Facebook का Quick Review
Important Points | Description |
Application Name | |
Application Size | 66MB |
Total Download | 500+ Cr |
Play Store Rating | 4 out of 5 |
Total Reviews | 13Cr |
Category | Social Media |
App Download Link | Play Store |
Official Website | facebook.com |
Safe | 100% Safe |
Investment | No |
Earning | 80k – 1L /Month |
Facebook से पैसे कमाने के कुछ जरूरी चीजें और बातें
वैसे आपको Facebook से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी प्रकार का खर्च करने का जरूरत नहीं है आप बस इस बातों और इन चीजों को ध्यान रखना है।
1 – Smart Phone होना चाहिए
अभी के समय पर लगभग सभी लोगों के पास तो Smart Phone होता ही है, Smart Phone के जरिये से अपने Facebook को Manage करने Video बनाने और भी काम करने के लिए।
- ये भी पढ़ें – Best मोबाइल वीडियो Editing Apps
साथ ही आपके अगर Laptop, कैमरा(DSLR), Tripod होतो तो आप जल्दी और अच्छे से Grow कर सकते हो और Quality Content Upload कर सकते हो।
2 – Internet Connection होना चाहिए
अब आप के पास में Smart Phone है तो इसके साथ आप Internet Connection की भी जरूरत होगी, क्यूंकि Facebook आपका Data ज्यादा Use होता है।
अब आता है सबसे कठिन काम कि आप जो भी Content बनाएंगे Facebook के लिए इसके लिए आप को पहले किसी एक Niche का चुनाव करना होगा।
आप अगर आप अभी अपना सही Niche चुन लेते हैं जिसपर आप किसी कठिनाई के बिना आप अपना काम कर सकते हैं तो इसके लिए Niche चुनना जरूरी है।
हमारी माने तो आप जब भी Niche चुने वो Trending Niche चुने क्यूंकि ज्यादातर लोग यही देखना पसंद करते हैं ये रहे कुछ Trending Niche.
- Food
- Comedy
- Sports
- Travel
- Tech
- Vlog Video
- Entertainment
ये हैं कुछ Trending Niche जो लोग ज्यादा देखते हैं अब जानते हैं Facebook से पैसे कैसे कमाए पूरी जानकरी के साथ।
- ये भी पढ़ें – WhatsApp Channel से पैसे कैसे कमाए
Facebook Account कैसे बनाए-
आपको अगर नहीं मालूम है Facebook Account कैसे बनाए या फिर आप जानना चाहते हैं की कैसे आकउंट बनाते हैं तो पहले इसे जानते हैं।
अगर आपका पहले से Facebook Account है तो आप लॉगिन कर लें और इस पैराग्राफ को छोड़ के आगे पढ़ सकते हैं।
अब आप अपना Facebook Account बनाने के लिए निचे बताये गए स्टेप्स को ध्यान से पूरा करें तब आपका Facebook Account बन जायेगा।
- आप पहले अपने फ़ोन या लैपटॉप में Facebook App या Web खोलें।
- अब आपको निचे Create new account पर Click करना है।
- इसके बाद आपको अपना नाम और उपनाम दोनों लिखना है।
- अब आप अपना e-mail लिखना है जैसा कि आप ऊपर फोटो में देख सकते हैं।
- इसके बाद अपना पासवर्ड और जन्म तिथि भर देना है।
- आखिर में आपको अपना लिंग चुनना है।
- अब आप Sign Up बटन पर कलसिक करें।
अब आपका Facebook Account बन गया है आप इसके बाद अपना Profile को एडिट कर सकते हैं और भी जानकरी लिख सकते हैं।
Facebook से पैसे कैसे कमाए-
Facebook से पैसे कमाना कोई ज्यादा कठिन काम नहीं है आपको अगर Technology के बारे में कोई भी जानकरी नहीं है फिर भी आप पैसे कमा सकते हैं।
आपको Facebook से पैसे कमाने के लिए आप को समय देना पर आप सिर्फ एक दिन के मेहनत से पैसे नहीं कमा सकते हैं।
हमारे पास आप के लिए Facebook से पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके हैं यहाँ पर आप अपना कमाई कर सकते हैं।
यहाँ पर आप एक Service से लेकर Ads के माध्यम तक तरीके से कमाई कर सकते हैं आप अपना सामान भी बेच सकते हैं।
- ये भी पढ़ें – Quora से पैसा कैसे कमाए
आप एक अगर नवयुवक हैं, एक नए कारोबार करने वाले है, नए लोग हैं तो मैं आपको विश्वाश देना चाहता हूँ कि आप बिल्कूल फ्री में कमाई कर सकते हैं।
तो आइये इस लेख के माध्यम से जानते हैं Free में Facebook से पैसे कैसे कमाए और आप किस प्रकार से ज्यादा कमाई कर सकते हैं।
Facebook पर सामान बेचकर पैसा कमाए –
Facebook एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ पर सभी प्रकार के लोग आपको मिल जायेंगे और आप जिस भी Category के हैं वैसा आपको मिल जायेगा।
ऐसे में आप Facebook के माध्यम से अपने Selling को बहुत ज्यादा बढ़ा सकते हैं आप यहाँ पर अपने कमाई को और भी ज्यादा बढ़ा सकते हैं।
Facebook पर Selling करके बहुत सारे लोगों ने महीने का लाखों कमाई कर रहें हैं इसके लिए आपको अपने सामान से जुड़े एक पेज बनाना होगा।
- ये भी पढ़ें – YouTube पर Movie अपलोड करके पैसा कमाएं
अब ऐसे में आपका को Selling और Shop जैसा कोई Service तो आप Facebook से अपना कमाई बढ़ा सकते हैं।
Refer & Earn के जरिए पैसा कमाए –
Refer & Earn एक ऐसा तरीका है पैसा कमाने का जो सभी जगह पर काम करता है और इससे कमाई भी बहुत अच्छी होती है।
अभी के समय पर ऐसी आप को हजारों कंपनी और प्लेटफॉर्म मिल जाएगी जो आपको Referring के पैसे देते हैं और वो भी बहुत ज्यादा।
Refer & Earn में आपको नगद पैसे मिलते हैं आप Refer & Earn के माध्यम से महीने का 50 हजार तक की कमाई कर सकते हैं।
Refer & Earn में एक Special Link बनता है जिसमे आपका Refer लगा होता है और जब उस लिंक के जरिये से कोई डाउनलोड, साइन इन करता है तो इसका पैसा आपको मिलता है।
- ये भी पढ़ें – Snapchat से पैसे कमाने का तरीका
अब आप इस Method Refer & Earn के जरिये से Facebook से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप अपने Facebook पर App Reviews करके आसानी से कमाई कर सकते हैं।
Facebook Page से पैसे कमाए –
अभी के समय पर Facebook पर अपने Page के माध्यम से कमाते हैं और इस माध्यम से आप भी कमा सकते हैं Facebook Page से।
Facebook बिल्कूल YouTube के तरह ही नया Update लाया है जहाँ पर आप अपने Page पर अपने Video, Text, Photo के जरिये कमा सकते हैं।
जब भी आप अपना Facebook Page बनाये तो उससे पहले किसी भी अच्छे Niche चुने और उसी पर Facebook Page बनाये।
आप पहले अपना एक Facebook Page बनाइये उसके बाद आपको अपने Page पर आपको Followers बढ़ने होंगे और फिर कमाई कर सकते हैं।
आप को अपने Facebook Page से पैसे कमाने के लिए आपके Facebook Page का Monetize होना जरूरी है इसके लिए आप ये बातों का ध्यान रखें।
Facebook Page Monetization करने का तरीका
आपको अपने Facebook Page को Monetization करने और जल्दी पैसे कमाने के लिए इन बातों को ध्यान रखना होगा।
- पहले तो आपके Facebook Page पर 10 हजार Followers होने जरूरी है।
- आपके Facebook Page पर 30000 घंटा का Watch Time होने चाहिए।
- Facebook Page पर किसी भी वीडियो को अगर एक मिनट देखेगा कोई तब वह 1 View Count होता है।
तो ये है तीन Term जो पूरा होने के बाद अपने Facebook Page को Monetization कर सकते हैं और इससे पैसे कमा सकते हैं।
- ये भी पढ़ें – Student Life में पैसे कैसे कमाए
Facebook Group से पैसे कमाए –
आप अपने Facebook Group से महीने का 50 हजार से एक लाख तक की कमाई कर सकते हैं इसके लिए आपको पहले अपना Facebook Group बनाना होगा।
अब आप पहले किसी एक अच्छे Niche को चुनना है अब आपको अपने Facebook Group में लोगों को जोड़ना है और Share करना है।
आप अपने Facebook Group इन Trending Topic पर बना सकते हैं –
- SEO
- Blogging
- Gadget Reviews
- Make Money Online
- Tech News & Updates
अब आप अपने हिसाब से अपने Facebook Group बनाये और फिर आपके Facebook Group में अगर Active User 10000 हैं।
अब आप अपने Facebook Group से कमाई करने लगेंगे आपको बहुत सारे कंपनी Sponsor देगी, इसके अलावा आप अपने Affiliate Marketing और भी बहुत काम कर सकते हैं।
Affiliate Marketing से पैसे कमाए –
Affiliate Marketing क्या होता है आपको मालूम होगा ही अगर पहले Affiliate Marketing में बताता हूँ उसके बाद Facebook से पैसे कैसे कमाए जानते हैं।
तो Affiliate Marketing के जरिये कोई अगर कोई सामान खरीदता है तो उसका कुछ प्रतिशत पैसा आपको मिलता है।
अब जानते हैं Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए तो पहले आप अपने लिए एक कोई अच्छा Niche चुने और फिर उसी Related Affiliate Marketing करें।
जैसा कि मैंने आपको दो जगहों पर Trending Niche बताया है अब अपना Niche चुनने के बाद अपना Page या Group बनाये।
- ये भी पढ़ें – Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए
इसके बाद इस पर अपना Member और Followers बढ़ाएं फिर यहाँ पर अपना Affiliate Marketing शुरू करें तो इस प्रकार आप पैसा कमा सकते हैं।
आपको Affiliate Marketing के लिए आप अलग-अलग पलटफोर्म का इस्तमाल कर सकते हैं जैसे Amazon, Flipkart, Hostinger(Bloggers के लिए), Snap deal etc.
आपको सभी Types के लिए और भी प्लेटफॉर्म मिलेंगे जहाँ से आप अपने टॉपिक और टाइप के Affiliate Marketing कर सकते हैं।
- आपको अलग-अलग सामानों और केटेगरी के लिए अलग-अलग कमीशन मिल सकते हैं।
ये वीडियो देखर Amazon Affiliate Account बनाना सीखें –
PPD Program से पैसे कमाए –
PPD Program के बारे में मैंने इससे पहले भी बताया हुआ है और फिर इसके बारे में बताऊंगा जिसके जरिये से आप Facebook से पैसे कमा सकते हैं।
तो PPD का फुल फॉर्म Pay Par Download इसके नाम से ही पता चलता है कि इसमें जितने डाउनलोड होंगे उतना ही आप पैसा कमा सकते हैं।
आप ये कुछ कंपनी के जरिये से अपना PPD Program से पैसे कमा सकते हैं –
- Upload-4-ever
- DollerUpload
- ShareCash
ये वीडियो देखिये और जानिए ज्यादा और अच्छा पैसा कौन-कौन PPD Program देता है –
PPC Network से पैसे कमाए –
जैसा कि मैंने ऊपर आपको PPD Program से पैसे कमाने के तरीके बताये उसी तरह ये PPC Network भी काम करता है।
PPC का फुलफॉर्म Pay Per Click, यहाँ पर आपको क्लिक के पैसे मिलते हैं जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है।
इससे पैसे कमाने के लिए आपको PPC कंपनी के कंटेंट को शेयर करने होंगे और उससे जितने क्लिक उसके पैसे आपको मिलेगी।
आप PPC काम करने के लिए ये कंपनी का इस्तमाल कर सकते हैं –
- Viral9
- Revcontent
- Infolinks
Course बेचकर पैसे कमाए –
अभी के समय पर Course बेचकर पैसे कमाना आसान काम हो गया है अभी के समय पर जिसके पास भी किसी भी प्रकार का Skill है।
अब आप अपने Skill का इस्तमाल करके खुद का एक Course बनाये और फिर अब आप इसको अपने Facebook के जरिये लोगों तक पहुंचाए।
अब आप जब Facebook पर लोगों तक पहुंचाएंगे तब आप उसके Selling के जरिये से पैसे कमा सकते हैं और अपना Income बढ़ा सकते हैं।
- ये भी पढ़ें – Pinterest से पैसे कैसे कमाए
Short Link से पैसे कमाए –
अभी के समय पर लोग किसी भी Primium और Paid Course और सामान को Free में पाना चाहता हैं ऐसे में आप Short Link से पैसा कमा सकते हैं।
आपको एक Facebook Group बनाना है और फिर आपको वहां पर Free में सभी चीज शेयर करना है और उसका लिंक Short Link करके शेयर करना है।
अब आप का जो प्रोडक्ट लोग डाउनलोड करेगा तो उसमे कोई साड़ी एड्स कंपनी दिखाएगी और उसमें से आपका कमाई होगा और कंपनी भी।
ये वीडियो देखें और जाने सबसे अच्छा और ज्यादा पैसा देने वाला Short Linker वेबसाइट के बारे में –
Facebook Reels से पैसे कमाए –
अभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं सभी के सभी Shorts Video और Reel का Features लाया है ऐसे में ज्यादातर User Reel देखते हैं।
अब आपको ये करना है कि Reel बनाना है और उस Reel या Shorts Video में Logo Sponsorship के जरिये से पैसा कमा सकते हैं।
- ये भी पढ़ें – YouTube Shorts से पैसे कैसे कमाए
अब आपको Logo Sponsorship लेने के लिए इन प्लेटफॉर्म पर जाना होगा –
- Flytant – Influencer Marketing
- influencer.in
- GCC – Influencers Get Paid
आप और भी प्लेटफॉर्म ले सकते हैं और वहां से Logo Sponsorship के जरिये से भी पैसे कमा सकते हैं और Bonus के जरिये से भी।
Conclusion – Facebook से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों ऊपर हमने आपके सवाल Facebook से पैसे कैसे कमाए के लिए पूरे दस तरीके को बताया हूँ जिसके जरिये से आप पैसे कमा सकते हैं।
साथ ही आपको मैंने सभी के Details भी बताया हूँ अगर आपको इसमें कहीं दिक्कत और किसी भी प्रकार की कठिनाई आती है तो कमेंट करें।
ऐसे ही और भी जानकरी हमारे ब्लॉग पर है जिसके जरिये से आप पैसे कमा सकते हैं तो आप उसको भी पढ़ सकते हैं।
FAQ’s – Facebook से पैसे कैसे कमाए
फेसबुक पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसे मिलते हैं?
आपको फेसबुक पर पूरे दस हजार (10k) फॉलोअर्स होने के बाद ही पैसे मिलते हैं।
फेसबुक पर पैसा कमाने के लिए क्या करना पड़ेगा?
आपको फेसबुक पर पैसे कमाने के लिए वीडियो और फोटो शेयर करने होंगे और लोगों तक पहुँचाने होंगे।
फेसबुक पेज पर पैसे कब मिलते हैं?
आप अपने फेसबुक पेज तब पैसे मिलते हैं जब आपके पेज पर दस हजार फॉलोअर्स और तीस हजार घंटे का वाच टाइम होने चाहिए।
Facebook पर 10000 Views पर कितने पैसे मिलते हैं?
आपको Facebook पर 10000 Views के लगभग 300 से 400 रुपए तक मिलते हैं।
क्या Facebook पर 1000 फॉलोअर्स पर पैसे मिलते हैं?
नहीं, आपको Facebook पर 1000 फॉलोअर्स कुछ भी पैसे नहीं मिलते हैं।
कितने फॉलोअर्स होने पर पैसे मिलते हैं?
आपको दस हजार फॉलोअर्स होने पर पैसे मिलते हैं।
Thank You Sir
Facebook miney earn 2k followers complete
Earn money Facebook I’d 2.4k follers complete