Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Best Mobile Video Editing App – 2024 में

By Rehan Shaikh

Updated on:

Best Mobile Video Editing App

अभी के समय पर लगभग सभी लोग किसी न किसी प्रकार के वीडियो को एडिट कर रहें हैं पर बहुत लोग को वीडियो Editing और Best Mobile Video Editing App के बारे में नहीं मालूम हैं।

आइए जानते हैं Best Mobile Video App के बारे में जहाँ पर लोग अपने वीडियो एडिट कर रहें हैं।

अभी के समय पर लोग Short वीडियो देखना बहुत पसंद करते हैं और उसके लिए आपको अपने वीडियो अच्छे प्रकार से एडिट होने चाहिए।

अभी मोबाइल के ऐसे – ऐसे एडिटिंग एप्प हैं जिससे आप अपने वीडियो में चार चाँद लगा सकते हैं चलिए जानते हैं।

Editing क्या हैं –

अभी आपके मन में सबसे पहले ये सवाल आ रहा होगा कि Editing क्या हैं तो आप अगर इसके बारे में नहीं जानते हैं तो बताता हूँ।

Editing एक ऐसा जरिया है जिसके वजह से लोग अपने Creativity और Feeling के साथ – साथ अपने बातों को बताते हैं।

Editing के जरिये से ही कोई भी Audio Video और Photo जैसे Files को एकदम रचनात्मकता के साथ प्रदर्शित कर सकते हैं।

Editing एक ऐसा तरीका जिसके मदद से अपने गलती को आसानी से हटा कर उसको एक नया रूप में प्रदर्शित किया जा सकता हैं।

Editing एक ऐसा Skill है जिसके माध्यम से अपने Boring प्रोजेक्ट्स जैसे Video, Audio जैसे फाइल्स को एक अनोखा डिज़ाइन दे सकते हैं।

Editing के माध्यम से अपने Video में अपने Creativity, Emotion और Feelings सभी को एक साथ अपने लोगों तक शेयर कर सकते हैं।

Editing अपने आप में खुद एक बड़ा दुनिया है जहाँ पर आम लोगों के सोच के बहुत दूर तक की सोच को दिखाया जा सकता हैं।

अगर एक Video को सही प्रकार से Edit किया जाए तो लोग बिना किसी Boring के देख सकते हैं तो Editing एक खुद में दुनिया है।

Editing Apps कैसे चुने 

अभी डिजिटल जमाना है जहाँ पर आपको बहुत सारे और ढेर तरह के Editing Apps जो आपके काम और तरीके के लिए सही है।

अभी बहुत ऐसे Video Creator हैं जो Shorts Videos और Reel बनाते हैं उनके लिए भी एक Special मोबाइल वीडियो Editing Apps है।

और जो Comedy और Vines Videos बनाते हैं उनके लिए भी एक अलग और ज्यादा Features वाला मोबाइल वीडियो Editing Apps है।

तो आपको में दस ऐसे मोबाइल वीडियो Editing Apps के बारे में बताऊंगा जिससे आपका समस्या हल हो जायेगा।

Best Mobile Video Editing App –

अभी हमलोग जानेंगे ऐसे Video Editing Apps के बारे में जो आपके मोबाइल में चलेगा और इसको बड़े – बड़े Video Creator इस्तेमाल करते हैं।

ये हैं वो दस Video Editing Application जिसके बारे में जानेंगे –

S. No.Best Mobile Video App
01.KineMaster
02.Filmora Go
03.Adobe Premiere Rush
04.iMovie
05.PowerDirector
06.VN – Video Editor Maker
07.Inshot video
08.VITA 
09.YouTube Create 
10.Magisto

ये हैं कमाल के ऐसे मोबाइल वीडियो Editing Apps जो आप अपने लिए इस्तमाल कर सकते हैं।

KineMaster

आप अगर KineMaster के बारे में नहीं जानते तो मैं बताता हूँ KineMaster के बारे में जिससे आप Video को Edit कर सकते हैं।

तो KineMaster एक Korian App है जो बिलकुल Free है और आप इसको Video Editing के लिए इस्तमाल कर सकते हैं।

KineMaster में आप अपने Project को सही तरीके से Design कर सकते हैं और इसके साथ आप को इसमें बहुत अच्छे – अच्छे Features हैं।

आप यहाँ पर अपने वीडियो को बहुत अच्छे प्रकार से बना सकते हैं और बहुत अच्छे Quality में Export(Save) कर सकते हैं।

आप यहाँ पर इन सभी Features को इस्तमाल कर सकते हैं –

  • Chroma Key Feature
  • वीडियो स्पीड बढ़ा सकते हैं और घटा भी सकते हैं।
  • अपने वीडियो को रिवर्स करें
  • अपने वीडियो का Background को हटा सकते हैं।
  • अपने Video या Audio में से Noise को हटा सकते हैं।
  • अपने वीडियो में Transitons और Effects लगा सकते हैं।
  • फ्री लाइब्रेरी है (स्टिकर्स,फॉन्ट,इफेक्ट्स उपलब्ध)
  • यहाँ पर कॉपीराइट फ्री म्यूजिक लाइब्रेरी भी है
  • यहाँ पर बहुत सारे बने – बनाये Templates मिल जायेंगे।
  • 4k Quality में वीडियो को Save कर सकते हैं।

Filmora Go

Filmora Go एक Mobile की Video Editing App है जो Wondershare कंपनी के द्वारा जो Mobile Users हैं उनके लिए हैं।

Wondershare एक बहुत बड़ी कंपनी है जो मोबाइल के Applications और Software बनती है और इसकी बहुत सारी Software भी हैं।

आप यहाँ पर इन सभी Features को इस्तमाल कर सकते हैं –

  • आप Video को मर्ज  कर सकते हैं
  • Chroma Key Feature उपलब्ध है।
  • आप यहाँ पर Text लिख सकते हैं और Effect लगा सकते हैं।
  • अपने वीडियो में साउंड इफेक्ट्स को लगा सकते हैं।
  • अपने वीडियो को रिवर्स कर सकते हैं।
  • आपको यहाँ पर बहुत सारे बने – बनाये Templates मिल जायेंगे।
  • और म्यूजिक लाइब्रेरी भी उपलब्ध है।

Adobe Premiere Rush

आपको एडिटिंग के बारे में थोड़ा भी मालूम होगा तो आप जरूर एक बार Adobe Premiere Pro का नाम सुना ही होगा।

तो Adobe Premiere Rush बिल्कुल उसी का मोबाइल Version है जहाँ पर आप अपने Video को बिल्कूल Smooth Edit होगा।

आप इसमें बहुत सारे Features देख सकते हैं जिसके जरिये से अपने वीडियो में आप चार चाँद लगा सकते हैं बिल्कूल फ्री में।

आप यहाँ पर इन सभी Features को इस्तमाल कर सकते हैं –

  • आप यहाँ पर Motion Graphics टेम्पलेट्स मिल जायेगा।
  • इस Softwear में Crop Videos कर सकते हैं।
  • Text Overlay मौजूद है।
  • Colour Correction Tools के लिए स्पेशल Features है।
  • Audio Editor के जरिये आप Audio को Edit कर सकते है।
  • Media Library भी मौजूद है।

iMovie

ये iMovie को Apple कंपनी के द्वारा बनाया गया है जो केवल IOS में चलेगा और इसका Software भी है जो आप MacBook में इस्तामल कर सकते हैं।

आप को यहाँ पर बहुत सारे Premium Features और Tools मिल जायेंगे जिसके जरिये से आप अपने वीडियो को बेहतरीन बना सकते हैं।

आप यहाँ पर इन सभी Features को इस्तमाल कर सकते हैं –

  • यहाँ पर Theme लाइब्रेरी है।
  • People Detection फीचर है।
  • ऑडियो एडिटर है जो ऑडियो एडिट कर सकते हैं।
  • बैकग्राउंड नोइस रिडक्शन ये आपके वीडियो से Noise को हटा देगा।
  • ग्रीन स्क्रीन के जरिये से आप Croma Key Use कर सकते हैं।
  • इनबिल्ट सोशल मिडिया वीडियो शेयरिंग यहाँ से सीधा वीडियो शेयर कर सकते हैं।

PowerDirector

PowerDirector मेरा सबसे पसंदीदा Apps मे से एक है जहाँ पर आपको बहुत सारे अच्छे – अच्छे टूल मिलेंगे अपने वीडियो को Edit करने के लिए।

आप वीडियो में अगर Effects और ज्यादा Cuts लगते हैं तो आप इसका Use कर सकते हैं साथ ही आपको बहुत सारे Premium Freatures देखने को मिलेंगे।

आप यहाँ पर इन सभी Features को इस्तमाल कर सकते हैं –

  • यहाँ पर AI Motion Tracking का ऑप्शन है।
  • Key Framing कर सकते हैं।
  • Green Screen ऑप्शन मौजूद है
  • Video को 4k quality में export कर सकते हैं।
  • बहुत सारे Premium Assets की Library है।
  • यहाँ पर वीडियो में Blend and Mask कर सकते हैं।

VN – Video Editor Maker

ये VN App आप के लिए बहुत आसान है और आप सिर्फ एक क्लिक में अपने वीडियो को एडिट कर सकते हैं।

आपको पहले से यहाँ पर Template मिल जाएंगे और आप अपने वीडियो में Auto Subtitles भी लिख देगा।

और यहाँ पर QR Code Scan करने का ऑप्शन भी है उसके जरिये से किसी भी वीडियो के Formate को अपने वीडियो में लगा सकते हैं।

आप QR Code Scan करके बस एक क्लिक में ही अपने Video बना सकते हैं, आप QR Code के लिए Instagram या फिर Google का Use कर सकते हैं।  

VN App से आसानी से अपने Short वीडियो को बना सकते हैं कुछ मिनट्स में।

आप यहाँ पर इन सभी Features को इस्तमाल कर सकते हैं –

  • वीडियो का आप Speed बढ़ा सकते हैं।
  • ऑडियो टूल्स के जरिये 3d बना सकते हैं।
  • इफेक्ट्स और फिल्टर्स भी है।
  • Stylish Text मौजूद है।
  • Key Frame से Animation बना सकते हैं।

Inshot video

Inshot video एक आसान और साधारण Interface वाला एक Video Editing App है जो नए User भी आसानी से चला सकते हैं।

इस App में आप अपने Vlog Video और Reaction Videos को आसानी से एडिट कर सकते हैं।

आप यहाँ पर इन सभी Features को इस्तमाल कर सकते हैं –

  • यहाँ पर बैकग्राउंड ब्लर कर सकते हैं।
  • स्टिकर्स लाइब्रेरी उपलबध है।
  • मर्ज वीडियो
  • ग्लिच इफेक्ट्स
  • कॉपीराइट फ्री म्यूजिक लाइब्रेरी
  • स्पीड एंड रिवर्स

VITA 

अभी के समय पर VITA बहुत ज्यादा मशहूर और पसंदीदा Mobile Video Editing App है जो बहुत सारे लोग इसतमाल कर रहें हैं।

इसमें आपको बहुत ही कमाल के और अच्छे – अच्छे फीचर्स मिलते हैं और इसमें आपको Wtermark भी नहीं मिलेगा।

आप यहाँ पर इन सभी Features को इस्तमाल कर सकते हैं –

  • आपको बना – बनाया Template मिलेगा।
  • बहुत सारे Effects मिलेंगे।
  • अच्छे – अच्छे Stickers मिलेंगे।
  • 3D Emoji मिलेगा।
  • Sound Effects और Music लाइब्रेरी भी उपलब्ध है।
  • Text का ऑप्शन भी है।
  • Video को Layering और Masking कर सकते हैं।

YouTube Create 

अभी – अभी ही YouTube Create को YouTube के द्वारा Launch किया गया है जो आपके वीडियो को एडिट करने के लिए लाया गया है।

अभी के समय पर यूट्यूब भी Shorts को बहुत प्रमोट कर रहा है और इसी लिए Shorts को एडिट करने के लिए YouTube Create लाया है।

Magisto

इस लिस्ट का सबसे आखिर वीडियो एडिट करने वाला एप्प है Magisto जिसको आप अपने वीडियो को एडिट करने के लिए इस्तमाल कर सकते हैं।

तो Magisto बिलकुल फ्री है आप इसमें आसानी से अपने वीडियो के साथ साथ Text और Video भी जोड़ सकते हैं।

Conclusion – Best Mobile Video Editing App

आज के इस लेख के माध्यम से हमने आप सभी को बेहतरीन वीडियो एडिट करने वाला एप्प के बारे में बताये हैं।

जो फ्री है और आसान भी है उसको इस्तमाल करना तो हमें उम्म्मीद है की आप को मेरा ये लेख Best मोबाइल वीडियो Editing Apps पसंद आया होगा।

आप ऐसे ही और भी बहुत सारे Helpful आर्टिकल इस ब्लॉग hindimea.com पर पढ़ सकते हैं। आप हमें अभी फॉलो कर लें, जिससे आपको नए पोस्ट के बारे में जानकारी हो जाए।

FAQ’s – Best Mobile Video Editing App


सबसे अच्छा वीडियो एडिटिंग मोबाइल ऐप कौन सा है?

सबसे अच्छा वीडियो एडिटिंग एप्प KineMaster और PowerDirector है।

एडिटिंग के लिए नंबर वन ऐप कौन सा है?

एडिटिंग के लिए सबसे नंबर वन ऐप है किनेमास्टर(KineMaster)

सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर कौन सा है?

सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर एडोब प्रीमियर प्रो है।

क्या हम फोन पर वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं?

जी हां बिल्कूल, अभी बहुत सारे Mobile Video Editing Apps है जिनकी मदद से अच्छी एडिटिंग की जा सकती है।

इंडिया का बेस्ट एडिटिंग ऐप कौन सा है?

सबसे अच्छा ऐप KineMaster, PowerDirector, InShot, FilmoraGo, और VN App है।

यूट्यूब पर वीडियो बनाने वाला ऐप कौन सा है?

KineMaster, क्यूंकि बहुत सारे बड़े – बड़े YouTube Video Creator अपना Video KineMaster से ही Edit करते हैं।

3 thoughts on “Best Mobile Video Editing App – 2024 में”

Leave a Comment