Free में YouTube Shorts Video वायरल कैसे करें – 2024 में

अभी के समय में लगभग सभी जगह आपको YouTube पर Video बनाए वाले मिल जायेंगे और लेकिन ये नहीं जानते YouTube Shorts Video वायरल कैसे करें।

ऐसे में हमारे बहुत सारे दोस्त हैं जो YouTube Shorts Video बनाते पर Grow नहीं हो पर रहा है, YouTube Shorts Video से Grow करना आसान है और कम समय में सफलता पाया जा सकता।

अभी ज्यादा लोग बस कुछ सेकंड में मनोरंजन होना चाहता है ऐसे में उनके लिए Shorts Video अच्छा है, और देखा जाए तो अब सब लोग Long Video ज्यादा देखना पसंद नहीं करते हैं।

इस वजह से अभी सारे लोग Shorts Video बनाने लगे हैं अपने Views व Subscriber पाने के लिए ऐसे में आप YouTube Shorts Video Ko Viral Kaise Kare इसको जानते हैं।

इस Shorts Video का शुरुआत TikTok ने किया था लेकिन हमारे देश में 2019 में ही TikTok को Ban कर दिया गया इसके बाद कोई अच्छा Shorts Video प्लेटफॉर्म नहीं था।

इसके बाद Instagram ने Update किया और Reel का ऑप्शन लाया और YouTube ने अपने Updates के माध्यम से YouTube Shorts लाया।

जब YouTube Shorts आया तब TikTok के सभी User और Viewer दोनों YouTube पर आने लगे इससे YouTube को बहुत फायदा हुआ।

अब YouTube Shorts से भी कमाई की जा रही है और YouTube Shorts के माध्यम से बहुत सारे लोग अच्छा कमाई कर रहें है, आपके भी Video Viral हो इसके लिए आपको जानना होगा कि यूट्यूब शॉर्ट वीडियो वायरल कैसे होते हैं।

YouTube जरिए आप सिर्फ पैसे ही नहीं नाम और सम्मान दोनों कमाएंगे और आपका एक अलग पहचान बन सकता है और आप अपने काम को करते हुए।

अगर आप बहुत सारे वीडियो और आर्टिकल पढ़ रखें है तो भी आपके YouTube Shorts Video वायरल नहीं हो रहे है तो आप निश्चित रहें हम इस लेख के माध्यम से सभी जानकरी और तरीके बताऊंगा।

जिसके जरिये आपके सवाल YouTube Shorts Video वायरल कैसे करें का सम्पूर्ण जानकारी के साथ जवाब मिल जायेगा बस आपको इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ना है।

YouTube Shorts Video क्या है –

YouTube के एक ऐसा फीचर है जिसके माध्यम से आप छोटे समय के वीडियो देखने को मिलते हैं। YouTube Shorts में आपको मात्र 60 सेकंड और इससे कम समय के वीडियो होते हैं।

YouTube के द्वारा Shorts Video उस समय लाया गया था जब भारत में TikTok को बैन किया गया था और इस फीचर के सहायता से YouTube ने भारत के सभी TikTok के User और Viewer दोनों को YouTube पर लाया।

वह साल 2020 था जब YouTube ने अपना Shorts Video लांच किया था और इस के जरिये YouTube को बहुत फायदा हुआ और लोगों की कमाई भी हुई है।

आप अपने YouTube Shorts के सहायता से अपने YouTube Channel को जल्दी Grow कर सकते हैं क्यूंकि ज्यादा लोग यही देखते हैं और YouTube भी ज्यादा Reach देता है।

YouTube Shorts Video को इतना ज्यादा Reach देता है कि Shorts पर Millions में Views आते हैं वह भी बहुत ही काम समय में और आप भी ऐसा कर सकते हैं।

अभी के समय में ऐसे बहुत सारे YouTube Creator हैं जो मात्रा कुछ ही महीनों में कमाई के साथ-साथ मिलियन में सब्सक्राइबर पाएं हैं।

आइये अब जानते हैं कि YouTube Shorts Video वायरल कैसे करें और आपको मैं ये कह सकता हूँ कि आप मेरे द्वारा बताये गए जानकरी को Follow करते हैं तो आपके भी Video Viral होंगे।

YouTube Shorts Video वायरल कैसे करें – 

आज से पहले अगर आपके YouTube Shorts वायरल नहीं होते थे तो आज से मेरे द्वारा बताये गए तरीके से आपके YouTube Shorts Viral होंगे।

आज से पहले जितने भी तरीके इस्तमाल किये हुए हैं उन सभी से ये सभी तरीके अलग और सफल तरीका है अपने YouTube Shorts को वायरल करने के लिए।

अगर मैं जो  रहा हूँ ये अगर आप पहले से इस उपयोग कर रहें है तो आपका इसका परिणाम जरूर मिल रहा होगा अगर नहीं तो मैं इस लेख में सही तरीका बताऊंगा।

आइए जानते हैं वो सभी तरीके और Powerful Tricks जिसके माध्यम से आप अपने YouTube Shorts Video को वायरल कर सकते हैं और सफलता प् सकते हैं।

सही तरीका चुने – 

आपको कोई भी काम करने से पहले उसके बारे में सोचते हैं उसी प्रकार आपको ये कि आपको ये वीडियो क्यों बनाना है जिअसे मैं अभी लेख रहा हूँ तो मेरा सही उद्देश्य है YouTube Shorts Video वायरल कैसे करें और इसको बता रहा हूँ।

ऐसे ही आपको पहले अपने लक्ष्य को पहचानना है जिससे आपको और जो आपके वीडियो देखे दोनों को फायदे हो तो आप पहले अपने Vision को देखें।

जब आप इतना सोच लेते हैं और इसका प्लान बना लेते हैं अब इसके बाद अपने वीडियो बनाने की तैयारी करें और अब आप एक अच्छा Topic चुनें।

अच्छा Topic चुनें – 

अच्छा टॉपिक चुनना है आपको मालूम होगा जितना अच्छा और रिसर्च किया गया टॉपिक आप चुनेंगे उतना ही अच्छा आपका वीडियो बनेगा तो आप एक अच्छा Topic चुनें।

आपको ऐसा टॉपिक चुनना है जो आपके चैनल के टाइप का हो साथ ही आपको इस टॉपिक के जरिये जो Vision हो वो लोगों तब आराम से पहुँच पाएं।

जब आप इतना काम कर लेते हैं तब आपके 25% काम यहीं पर हो जाता है और आप अब अच्छे Scripting के साथ अपने Video को अब तैयार हैं।

अच्छा Scripting करें –

एक अच्छा Scripting आपके Video को वायरल करने और लोगों में अपना छाप छोड़ने की काबिलियत रखता है तो जब आप अपने वीडियो बनाये तो इसके लिए अच्छा Scripting करें।

एक अच्छा Script आपके वीडियो और उसके Vision दोनों को आसानी से Viewers को अपने तरफ आकर्षित करता है और लोगों को Video देखने पर मजबूर करती है।

एक अच्छा Scripting वीडियो के मूल मंत्र है जिसके नहीं होने पर सही रूप से उस वीडियो को कोई मूल अधिकार नहीं होता है और Script वीडियो का जड़ होता है।

आप अपने Script के माध्यम से एक-एक पॉइंट अच्छे से बता सकते हैं आसानी से, भले ही आपको Script तैयार करने में समय लगे पर ये बहुत महत्वपूर्ण है आपके वीडियो के लिए।

Viewers का Problem समझे –

अगर आप अपने Viewers का Problem का Solution करते हैं, तो इसके लिए आपको पहले अपने Viewers का Problem समझे क्यूंकि इसके बिना आप  Solution नहीं पाएंगे।

आप अपने वीडियो के माध्यम से प्रदान करने की कोशिश करे कि आप का वीडियो जो देख रहा है उसके लिए बहुत ज्यादा Valuable है, और इससे उसका काम हो जाता है तो वह दुसरो तक भी शेयर करेगा और इससे आपके Reach बढ़ेंगे।

ऊपर हमने आपको बताय था कि अगर आपके जितना ज्यादा Reach आते हैं उतना ही ज्यादा ही संभावना है आपके वीडियो को वायरल होने का।

Video में Problem Solve करें –

आप अपने Video के माध्यम से Viewers का Problem Solve करें ऐसे में आपको बहुत ज्यादा फायदा है आप एक तो अपने Subscriber को अच्छे लगेंगे।

इसके अलावा और भी ऐसे लोग होंगे जिनका वही Problem होगा तो इससे आपके पास नया सब्सक्राइबर भी आएगा साथ ही ऐसे होने से आपके वीडियो ऊपर आएंगे और ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा।

Video Shoot करें – 

अब ऐसा नहीं है कि आप सब कुछ सही करें और अपने Video को ही सही से न बनाये या सही से Video Shoot न करें अब आपको एक अच्छा Video Shoot करना है।

अगर आप Faceless वीडियो बनाते हैं तो आप अच्छे प्रकार से Voice Over करें ऐसा की जो देखे और सुने उसको Boring न लगे।

आप अपने Video Shoot करते हैं अपने आवाज और वीडियो Quality दोनों का ध्यान दे आप अपने मुँह के एकदम सामने Mic को न रखे इससे आपके आवाज़ सही से नहीं रिकॉर्ड होंगे।

अगर आप अपने मुँह के सामने Mic रखते हैं तो आपके बोलते समय जो मुँह से हवा निकलता है उसका भी आवाज़ आ जायेगा और वो अच्छा नहीं होगा।

Attractive Editing करें – 

अभी के समय में लोग ज्यादा वैसे वीडियो देखना पसंद करते हैं जिसमे ज्यादा Memes और Effects के साथ अच्छा Video हो ऐसे में आपको Attractive Video Editing करना होगा।

किसी भी प्रकार का वीडियो हो Short या Long दोनों के लिए अच्छा और Attractive Editing बहुत जरूरी है ये आपके वायरल होने का रास्ता बन सकता है।

आपके जितना Attractive Edit होंगे उतना ही Viewers Attract होगा इससे आपके Video का Impression बढ़ेगा और इस वजह से आपके वीडियो वायरल हो सकते हैं।

आपको नहीं मालूम है तो मैं बताता हूँ जो YouTube का Algorithm है वो जिस वीडियो का ज्यादा Impression होता है उसको उतना ही Reach देता है।

Attractive Hook का Use करें – 

Attractive Hook कहने से मेरा मतलब है कि आप Video के शुरुआत में एक ऐसा करें कि जो Viewers है वो देखे ही बैना देखे वो आगे न बढे इसके लिए Attractive Hook का Use करना है।

आप अपने Shorts Video में शुरू के 2 से 5 सेकंड में आप Attractive Hook का Use नहीं कर रहें तब आप का Video ऊपर Scroll हो जायेगा।

आप अपने Communication Skill के जरिए आप ये कर सकते हैं बस आपको Viewer को 5 सेकंड रोकना उसके बाद आपके वीडियो को बिना देखे नहीं जायेगा।

सबसे अच्छा Attractive Hook आप के लिए ये हो सकता है कि आप को वही बात बोलना है जो लोग सर्च कर रहें हैं जैसे मैं आपको YouTube Shorts Video वायरल कैसे करें बता रहा हूँ इसको मैं Video बनता तो यही को सबसे पहले बोलता।

अब इससे Viewer को एक सिंगनल मिलता है कि इस वीडियो से हमको अपने जवाब मिलेंगे इसके बाद Viewer पूरा वीडियो देखा और इससे हमारे वीडियो का Impression बढ़ेगा।

ऐसे बहुत सारे Video Creator हैं जो इसके ऊपर कोई ध्यान नहीं देते हैं और इस वजह से उनका YouTube Shorts Video वायरल नहीं होता है।

Hook का वादा पूरा करें – 

आपने तो अपने Viewer को तो Attractive Hook का Use करके Video में रोक लिया अब आपको अपने Hook का वादा पूरा करना होगा।

अब जिस Hook और जिस वजह से Viewer को रोका था अब उसको उसका जवाब दे और उसका सही उपयोग बताये ऐसे में Viewer आपके ऊपर Trust करने लगेगा।

Hook का वादा पूरा नहीं करते हैं तो ज्यादा संभावना है कि आपके Video पर एक पूरा असर पड़ेगा आपके वीडियो को Dislike व Not Recommended कर देगा तो आपके वीडियो का Impression कम हो जायेगा।

अब Impression कम होने का मतलब है कि Reach और Engagement दोनों कम हो जायेगा और इस वजह से आपके YouTube Shorts Video वायरल नहीं होगा। 

Engaging Content बनाए – 

Engaging Content कहने से मेरे मतलब है आप ऐसा Video बनाये जिसको पूरा देखे  फायदा आपको ये होगा कि आपका Watch Time बढ़ेगा।

आप अपने Engaging Content से जल्दी अपने YouTube Shorts को वायरल कर सकते हैं और ये ज्यादा संभावना है कि आपके Viewer सहरे करेंगे।

Trending Topic पर Video बनाएं –

Trending Topic  ऐसा तरीका है जिसके वजह से आप अपने Video को जल्दी से वायरल कर हैं आप को बस अपने Video को Trending Topic को Cover करना है।

अगर आप Trending Topic पर अपने वीडियो बनाते हैं तो जब तक ये टॉपिक ट्रेंड में रहेगा उतना दिन तक आपके वीडियो वायरल और ट्रेंडिंग सेक्शन में ही रहेंगे।

तो आपअपने वीडियो को वायरल करने के लिए Trending Topic पर Video बना सकते हैं इसके माध्यम से अपने वीडियो को वायरल करा सकते हैं।

Attractive Thumbnail बनाएं – 

एक अच्छा और Attractive Thumbnail आपके वीडियो में चार चाँद लगा देगा वो कैसे बताता हूँ कोई भी लोग किसी भी टॉपिक पर वीडियो देखता है तो वोह पहले उसका Thumbnail ही देखता है.

आप Attractive Thumbnail के जरिए से अपने View को बहुत ही ज्यादा Boost कर सकते हो आप को बिल्कूल Clickbait वाली Thumbnail बनाना है।

एक ऐसा Thumbnail जिसको  उस वीडियो को देखने पर मजबूर हो जाये उसके बाद उस आदमी को वीडियो देखने के लिए आपका Attractive Hook रोकेगा।

Attractive Title एवं Description लिखें – 

एक अच्छे Title एवं Description से ही आपके वीडियो सर्च करने से ही सर्च लिस्ट में आते हैं तो आपको अपने वीडियो के लिए Attractive Title एवं Description लिखना होगा।

अपने वीडियो के Title में Viewers का Problem को लिखना है उसके साथ उसका Solution देने का वादा करना है इसके बाद अपने Description में Problem और उसके Solution का Summary लिखना है।

अब इससे सर्च करने पर ऊपर आएगा आपका वीडियो और साथ में जो Key Word होगा वो भी बोल्ड हो जायेगा इससे ज्यादा संभावना है की आपके वीडियो देगा।

#Hashtag का Use करें – 

Hashtag का Use करके आप अपने वीडियो का Reach बढ़ा सकते हैं, आपके वीडियो के Reach के बढ़ने और Video Viral करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

Hashtag एक ऐसा जरिया है वीडियो वायरल करने का कि अगर ये #Hashtag दूसरा इस्तमाल कर रहा है और आप भी कर रहे हैं तो आप भी वीडियो भी दूसरे वीडियो देखने वाले को Recommend होने लगेगा।

आप इस तरीके को Long और Shorts दोनों के लिए उपयोग कर और #Hashtag का Use करके अच्छे व्यूज भी ला सकते हैं और वायरल भी हो सकते हैं।

Conclusion – YouTube Shorts Video वायरल कैसे करें

दोस्तों हमें पूरा-पूरा उम्मीद है कि मेरे द्वारा बताये गए आपके सवाल YouTube Shorts Video वायरल कैसे करें के जवाब मैंने पुरे जानकरी के साथ दिया है।

इस लेख के माध्यम से हमने सभी बातों को आसन भाषा में बताने की कोशिश की है अगर आपको कोई बात नहीं समझ में आये या फिर कोई और सवाल पूछना है तो Comment जरूर करें।

ऐसे ही बहुत सारे लेख हमने आपके लिए लिख रखें हैं जिसमें पैसे कमाने, ब्लॉग्गिंग, यूट्यूब, टेक्नोलॉजी  चीजों पर जानकरी हैं तो उसको भी पढ़ सकते हैं।

FAQ’s – YouTube Shorts Video वायरल कैसे करें


यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो कैसे वायरल करें?

यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो वायरल करने के लिए बिल्कूल Engaging Content बनाने होंगे तब आपका शॉर्ट वीडियो वायरल हो सकता है।

मैं अपने यूट्यूब शॉर्ट्स व्यूज कैसे बढ़ाऊं?

आप यूट्यूब शॉर्ट्स पर व्यूज लेन के लिए Hashtag, Trending Topic और Trending Song पर शॉर्ट्स बनाए

YouTube पर Video Viral क्यों नही होता है?

अगर आप लगातार Constantly Video नहीं बनाते हैं तब आपके Video YouTube पर Viral नही होते हैं।

किस तरह के वीडियो वायरल होते हैं?

वैसे तो सभी प्रकार के वीडियो वायरल होते होते हैं लेकिन ज्यादातर Comedy, Entertainment व जानकरी वाले वीडियो वायरल होते हैं.

YouTube Shorts Video के Views अचानक रूक क्यों जाते हैं?

जब आपके वीडियो को Viewers पूरा नहीं देखते हैं तो YouTube के Algorithm को ये वीडियो में कुछ नहीं हैं, और फिर इसको Recommend करना बंद कर देता हैं तो इस वजह से YouTube Shorts Video के Views अचानक रूक हैं.

Rehan इस वेबसाइट hindimea.com के Founder हैं। इस वेबसाइट के जरिए लोगों तक Blogging, Online Earning, Tips & Tricks, Computer और Reviews को Share करते हैं।

2 thoughts on “Free में YouTube Shorts Video वायरल कैसे करें – 2024 में”

Leave a Comment