Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

2024 में Successful Blogger कैसे बने – लाखों कमाएं

By Rehan Shaikh

Updated on:

Blogger कैसे बने

अभी के समय पर लोग ऑनलाइन काम करना कमाना चाहते ऐसे में Blogger कैसे बने(Blogger Kaise Bane) इससे जान लेते हैं, तो आप भी इससे काम कर सकते हैं।

कुछ घंटों के काम से और आप अपने मर्जी का काम करेंगे और उसमें आप ही Boss और आप ही Employee होंगें जिससे आप पर कोई अपना दबाव आप पर नहीं डालेगा।

तो आप ये जानना चाहते हैं कि आप कैसे 2024 में Blogger कैसे बने – लाखों कमाएं तो इस लेख के माध्यम से आप को सम्पूर्ण जानकारी की प्राप्ति हो जाएगी और आप इस लेख के अंत तक सब कुछ समझ जायेंगे।

Blog क्या होता है –

इससे पहले हम लोग ये जाने कि आप कैसे एक ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें और पैसे कमाएं उससे पहले आप ये जानिए कि ब्लॉग क्या होता है।

तो ब्लॉग उससे कहा जाता है जिसके जरिये आप अपनी जानकारी को लोगों तक पहुंचा सकते हैं और जो लोग आप के जानकरी को पढ़ें तो उससे आप को कमाई होगी।

अगर अभी भी आप को नहीं समझ पाएं तो आप हमारे वेबसाइट को देखिये hindimea.com के जरिये मैं आप को बता रहा हूँ, Blogger कैसे बने और आप इस लेख को पढ़ रहें हैं और इससे हमको कमाई होगा ठीक इसी तरह से आप को भी हो सकता है।

Blogger क्या है –

ऊपर के अनुच्छेद(Paragraph) में ब्लॉग क्या होता है उससे समझ गए होंगे अब आप को ये समझना हैं की ब्लॉगर क्या है? तो ये बहुत ही आसान सा सवाल है।

इसका जवाब भी बहुत ही आसान है आप कोई भी जानकारी को बताते हैं या कहा जाए तो ब्लॉग लिखने वाले को ही ब्लॉगर कहा जाता है।

Blogging क्या है

अब आप को ये उलझन(Confusion) नहीं होना चाहिए कि ब्लॉगर क्या है? अथ्वा ब्लॉग क्या होता है? तो अब ये भी जानिए कि ब्लॉग्गिंग क्या है।

तो इस लेख को लिखना ही ब्लॉग्गिंग हैं मतलब की आप कोई भी जानकारी को अपने वेबसाइट पर लिख कर लोगों तक पहुंचाएंगे इससे ही ब्लॉग्गिंग कहा जाता है.

2024 में Successful Blogger कैसे बने –

Successful Blogger कैसे बने

अभी के समय में ब्लॉगर बनने के लिए आप को सिर्फ थोड़ी जानकारी होनी चाहिए जैसे कि आर्टिकल कैसे लिखते हैं, अपने आर्टिकल को लोगों तक कैसे पहुंचाएं, आर्टिकल को सही तरह से कैसे खोज योग्य(Searchable) बनायें

इतयादि का थोड़ा-बहुत जानकारी होना चाहिए साथ ही आप को सही रूप से लिखना आना चाहिए और एक आर्टिकल में कैसे संकेत शब्द(Keyword) को लगाना है अपने अनुच्छेद(Paragraph) इतयादि की जानकारी आप को होना चाहिए।

एक Blog बनाए –

ब्लॉगर बनने का पहला सीढी है तो आप अपना ब्लॉग बनायें, आप को अपना ब्लॉग बनाने के लिए दो तरीके से बना सकते हो एक बिना किसी पैसा लगाए और दूसरा पैसा लगा के और आप को सायद इस बात का जानकारी होगा कि कोई काम बिना पैसा खर्च किया किया जाए और खर्च करके दोनों का परिणाम एक नहीं आएगा।

ठीक उसी प्रकार आप बिना पैसा खर्च किये अपना ब्लॉग बनाएंगे तो आप काम लोगों तक पहुँच पाएंगे और कमाई भी काम होगी वही अगर आप पैसा खर्च करेंगे तो आप ज्यादा लोगों तक पहुँच पाएंगे और पैसा भी कमाएंगे तो आप अपने हिसाब से इससे देख लीजिए।

बिना पैसा खर्च के Blog बनाएं –

अगर आप बिना पैसा खर्च किए ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आप को Blogger.com से बनाना होगा, Blogger.com एक गूगल की ही प्लेटफॉर्म है जहाँ पर लोग आसानी से लोग अपना फ्री ब्लॉग बना सकते हैं।

और उसपर अपनी बातों को भी लोगों तक पंहुचा सकते हैं पर ब्लॉगर पर वह सभी विशेषताएँ नहीं मिल पायेगी जो आप पैसे लगा कर वेबसाइट को बनाते हैं क्यों कि जिसका दाम होगा उसमे दम भी होगा।

तो आप आसानी से फ्री ब्लॉग बना सकते हैं और जब आप कुछ पैसे कमा लें या आप का जब बजट हो जाए फ्री से पेड में जाने का तो आप तब अपने ब्लॉग्गिंग का प्लेटफॉर्म बदल सकते हैं।

बिना पैसा खर्च के Blog कैसे बनाए –

अब आप को ये जानना है बिना पैसा खर्च के ब्लॉग कैसे बनाये तो आप निचे बताये गए तरीके को ध्यान से पढ़े.

  1. आपको गूगल के प्लेटफॉर्म ‘ब्लॉगर’ के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा https://www.blogger.com/
  2. यहां पर अपने गूगल अकाउंट से लॉगइन/साइनअप करें।
  3. यहां आपको “Create Blog” का विकल्प दिखाई देगा, हम पर क्लिक करें।
  4. अब आपको अपने ब्लॉग का नाम देना है, अपना ब्लॉग का टाइटल सेलेक्ट करना है, या कुछ खास डिज़ाइन टेम्प्लेट मिलेंगे उनसे अपना पसंदीदा डिज़ाइन चुनें।
  5. अब आपका ब्लॉग तैयार है, आप पोस्ट की रचना शुरू कर सकते हैं।
  6. ब्लॉग में पोस्ट लिखने के लिए ‘New Post‘ पर क्लिक करें। यहां आपको पोस्ट का टाइटल, टेक्स्ट या मल्टीमीडिया कंटेंट जैसे फोटो, वीडियो, लिंक आदि डालना है।
  7. जब आपकी पोस्ट पूरी हो जाए तो ‘Publish‘ पर क्लिक करें।

ऊपर के लेख में फ्री में ब्लॉग बनाना सिख गए अब आप पेड ब्लॉग कैसे बनाएंगे इससे भी जानिए उसके लिए तो आप को पहला पैसे खर्च करने होंगे आप को होस्टिंग और डोमेन को खरीदना पड़ेगा।

फिर होस्टिंग और डोमेन को एक – दूसरे से जोड़ना होगा तब आप इतना काम कर लेते हैं तो अब आप को वर्डप्रेस सॉफ्टवेयर को अपने डोमेन पर इनस्टॉल करना होगा आप निचे दिए गए तरीके को पढ़ कर वर्डप्रेस पर वेबसाइट बना सकते हैं।

Blog पर आर्टिकल लिखें

जब आप अपना ब्लॉग बना लेते हैं तब अब सिर्फ आप को उस ब्लॉग पर केवल आर्टिकल को पोस्ट करते रहना है, आप आप को उन सभी Category पर आर्टिकल लिखें।

जिसमे आप बिलकुल अच्छी तरह से बिना किसी परेशानी के आर्टिकल लिखें जैसे ऑनलाइन कमाई, कंप्यूटर, रिव्यु, एफिलिएट मार्केटिंग इत्यादि।

मैं बहुत आसानी से  आर्टिकल लिखता हूँ ऐसे ही आप अपने मुताबिक इसको चयन कर सकते हैं, और आप को निचे बताएं गए बात को ध्यान में रख कर आर्टिकल लिखना ताकि आप के आर्टिकल पर ट्रैफिक आए।

  1.  सबसे पहले आप किसी भरोसेमंद(Hostinger) जैसे होस्टिंग और डोमेन प्रदाता से आप ख़रीदे।
  2. Hostinger.com खोलें
  3. एक वेब होस्टिंग चुनें और एक योजना खरीदें।
  4. अपने hPanel खाते में प्रवेश करें।
  5. अपना डोमेन सेटअप करें, अपना होस्टिंग प्लान चुनें और वर्डप्रेस सेटअप पूरा करें।

SEO कैसे करें

अब जब आप आर्टिकल और अपना वेबसाइट बना लिए हैं उसके बाद आप का लिखा हुआ कंटेंट लोगों तक पहुँचाने के लिए आप को SEO करना होगा, बिना SEO किये हुए।

आप का आर्टिकल रैंक नहीं करेगा और नहीं ही ट्राफिक आएगी तो आप को SEO करना जरूरी होता है कि आप SEO करें।

SEO का फुल फॉर्म सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन(Search Engine Optimization)
है।

आर्टिकल हो या यूट्यूब वीडियो दोनों को सर्च में लाने और लोगों तक पहुँचाने का प्रोसेस ही आम भाषा में इससे ही SEO कहा जाता हैं।

अब ये बात आप को ध्यान में रखना है कि आप एक SEO के साथ आर्टिकल लिखे और अगर आप वीडियो का SEO करते हैं तो आप आप अपने वीडियो के टाइटल और उसके कटगोरी के अनुसार से आप उसका SEO करें उसका डिस्क्रिप्शन और टैग के साथ एक Clickbait थंबनेल बनाइए।

जिससे व्यू और वाचटाइम के साथ-साथ सब्सक्राइबर बढे फ़िलहाल आप अभी आर्टिकल के SEO करने के लिए नीचे के स्टेप को देखें।

  1. वर्डप्रेस ब्लॉग में SEO प्लगिन्स(WP Rocket, Site by Google) इनस्टॉल करिये।
  2. अपने वेबसाइट के लिए सभी Social Media पर अकाउंट बनायें।
  3. अपने वेबसाइट को गूगल सर्च कंसोल(Google Search Consol) बिंग और याहू वेबमास्टर इत्यादि सर्च इंजन पर सबमिट करें।
  4. अपने वेबसाइट पर साइट मैप बनाये।
  5. अपने वेबसाइट को फ़ास्ट रखिये।
  6. अपने आर्टिकल के Permalink और उसके हैडिंग के साथ कम से कम एक हजार(1000) वर्ड का आर्टिकल लिखे।
  7. आप अपने आर्टिकल के सबसे पहले पैराग्राफ में आप कम से कम दो से तीन बार अपने कीवर्ड को रखे.
  8. आप जिस टॉपिक पर आर्टिकल लिख रहें हैं उसी को हैडिंग, और Permalink के साथ उसके कीवर्ड को टारगेट करें।
  9. अपने वेबसाइट के लिए और आर्टिकल के लिए बैकलिंक बनाये।
  10. अपने वेबसाइट को अपने वेबसाइट पर ही प्रोमोट करें Internal Link के जरिये।
  11. आप अपने आर्टिकल के अनुसार फोटो बनाये और अपने आर्टिकल के साथ उससे भी आर्टिकल में यूज़ करें।

आप को वह सभी तरीका बता दिया जो आप अपने आर्टिकल को SEO Frendily बना सकते हैं और सच में भी ला सकते हैं.

अपने Blogging काम पर Consistent रहे

अब आप को मैं SEO, आर्टिकल लिखने से लेकर ब्लॉग बना सीखा दिया अब आप को अपने ब्लॉग्गिंग के रास्ते में आप को Consistent रहना सबसे बड़ा काम हैं।

क्यों की किसी भी काम को उसके समय पर करें तो वह समय पर आप को भी फ़ायदा करेगा ठीक उसी तरह आप को ब्लॉग्गिंग के दुनिया में आप को Consistent रहना भी बहुत जरूरी है आप काम से काम इसके लिए प्रतिदिन दो से ढाई घंटे दे.

  1. अपने आर्टिकल लिखने की रूटिंग बनायें।
  2. अपने तरीके से ब्लॉग्गिंग करें।
  3. आप पहले उस जानकारी की पूरी Details जानने के बाद उस पर बेझिझक आर्टिकल लिखें।
  4. आप आर्टिकल ऐसा लिखे जैसे आप पढ़ने वाले व्यक्ति से बात कर रहें हों.
  5. आप जब भी आर्टिकल लिखने बैठे तो आप पूरा Mindset के साथ काम करें।

ये मैं आप को ऊपर उन सभी बात को बता दिया जिससे आप सायद Consistent हो कर अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख सकते हैं।

अपनी रीडर को Blog पोस्ट पर रोक कर रखें –

जब आप अपने ये सभी कामों को अंजाम दे दिया हो तब आप को ये ध्यान में रखना है के आप अपने रीडर को अपने वेबसाइट पर रोक के रखे रहें क्यों की जितनी देर आप अपने वेबसाइट पर अपने रीडर को बनाये रखेंगे।

उतने ही उनका ट्रस्ट आप के वेबसाइट और आर्टिकल पर हो जायेगा और आप के रिटेंशन भी ज्यादा होगा तो गूगल और भी टॉप रैंक तक पहुंचाएगा तो आप को ये कोशिश करना हैं के आप अपने रीडर को अपने ब्लॉग पोस्ट पर रोक कर रखे.

Blog को प्रमोट करें –

आप अब ये भी करें ताकि शुरुआत से ही आप के वेबसाइट पर ट्रैफिक आये इसके लिए आप अपने ब्लॉग  प्रोमोट करिये आप आर्टिकल को भी प्रोमोट करें इसके लिए आप इस तरह से प्रोमोट करिये गए तो आप आसानी से ट्रेफिक ला सकते हैं.

  1. पहले आप गूगल ट्रेंड से आप के वेबसाइट अनुसार ट्रेंडिंग टॉपिक खोजे।
  2. अब आप अपना खुद का उस टॉपिक पर आर्टिकल लिखे।
  3. अब आप उस टॉपिक का और उन सभी आर्टिकल को Analysis करें।
  4. और अब आप को अपने आर्टिकल में भी ठीक उसी तरह का SEO करें।
  5. अब आप Google Adsense से अपना आर्टिकल प्रोमोट करें।

आप इस तरह से अपने आर्टिकल को प्रोमोट कर सकते हैं.

Blog पर ट्रैफिक लाएं

अब आप को ये भी जानना चाहिए कि आप कैसे आप अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक ला सकते हैं इसके लिए सबसे पहले तो आप को Low Competition वाला कीवर्ड पर आर्टिकल लिखना होगा और साथ ही उसके Related कीवर्ड को भी अपने आर्टिकल में Sub-Heading और Minor-Heading के रूप मे लिखना होगा।

जैसे आप अगर ऑनलाइन कमाई से बारे में लिखते हैं तो आप को उसके साथ ये लिख सकते हैं की App से पैसा कैसे कमाएं, घर बैठे कैसे कमाएं, पैसा कमाने का तरीका इत्यादि।

साथ ही आप अपने आर्टिकल के अनुसार एक फोटो भी बनाये और अपने आर्टिकल में लगाएं उसके बाद आप एक अच्छा पोस्ट Title लिखे ताकि लॉफ उसपर क्लिक करें और साथ ही में आप को SEO भी करना है जो आप को मैं बताया हूँ उस तरह से।

Blog से पैसे कमाएं

ब्लॉग से पैसा कमाने का तो बहुत साधन हाँ पर लोग अधिक तर सिर्फ एक मकसद से ही अपने ब्लॉग्गिंग के करियर शुरू करता है कि उसका भी वेबसाइट मोनेटाइज हो जायेगा।

वह भी घर बैठे पैसा कमायेगा लेकिन इसके कई तरीके हैं वह उन पर ध्यान नहीं देते हैं चलिए जानते हैं कौन-कौन तरीके से पैसा कमाया  हैं वेबसाइट के द्वारा।

  1. Google Adsense और दुसरे Ads Monetization से
  2. Affiliate Marketing के द्वारा
  3. Sponsored Post के द्वारा
  4. Services देकर
  5. Ebook बेचकर
  6. Direct Advertisement के द्वारा
  7. Sponsored Social Media Posts के द्वारा
  8. Online Courses बेचकर
  9. अपनी Blog बेचकर

इन सभी तरीको से पैसा कमा सकते हैं अपने ब्लॉग कि सहायता से, पूरा जानकारी पढ़ने के लिए निचे वाले आर्टिकल पढ़ें –

Conclusion – Blogger कैसे बने

दोस्तों, उम्मीद होगा कि आपको हमारे द्वारा बताए गए आपके सवाल Blogger कैसे बने का सही जवाब मिला होगा। अगर अभी भी इससे जुड़े और कोई सवाल हो, तो उसको कमेंट में पूछे।

आप अगर सही प्रकार से Blogging के बारे में जानना चाहते हैं, तो आपको इस ब्लॉग पर Blogging से जुड़े सभी जानकारी मिलेगा।

ये ब्लॉग ऐसा ब्लॉग हैं, जिसपर आपको ऑनलाइन कमाई, यूट्यूब और ब्लॉग्गिंग के बहुत सारे ज्ञान प्रतिदन शेयर करते हैं, तो आप चाहे तो हमें फॉलो कर सकते हैं।

आप इस पोस्ट को अपने जानने वाले और दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं, जिनको सही प्रकार से Successful Blogger कैसे बने के बारे में जाना है।

FAQ’s – Blogger कैसे बने


ब्लॉग बनाने के कितने पैसे मिलते हैं?

आप वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग बनाना चाहते हैं, तो आपको लगभग 500 रुपए की खर्चा होगा।

ब्लॉग लिखना कैसे शुरू करें?

आपको पहले अपने टॉपिक को समझना होगा, इसके बाद ऐसा लिखना है कि पढ़ने वाला समझ जाए।

ब्लॉगर बनने के लिए क्या-क्या चाहिए?

आप को अगर ब्लॉगर बनाना है, तो आपको ये कुछ चीजे आने चाहिए –
लिखना आना चाहिए, फोटो बनाने आना चाहिए, टेक्निकल चीजों को समझना होगा और अपने कॉम्पिटिटर को एनालाइज भी करने आना चाहिए। ये हैं कुछ खाश चीज जो आपको आने चाहिए, ब्लॉगर बनने के लिए।

एक अच्छा ब्लॉगर कैसे बने?

एक अच्छा ब्लॉगर बनने के लिए आपको अपना और ब्लॉग के वैल्यू बनाने के साथ अच्छा लिखना और लोगो के सवाल का जवाब देने आने चाहिए।

फ्री में ब्लॉग कैसे लिखें?

आपको अगर फ्री में ब्लॉग बनाना है, तो उसके लिए Blogger.com का इस्तमाल करना होगा।

1 thought on “2024 में Successful Blogger कैसे बने – लाखों कमाएं”

Leave a Comment