Free में SEO Friendly Article कैसे लिखें – 10+ तरीका

अभी के समय पर अपने आर्टिकल को सर्च में लाना कोई आसान काम है इसके लिए आपको इसके ऊपर मेहनत करना होगा।

पर आप एक सही तरीके यानी SEO Friendly Article कैसे लिखें को जानने के बाद सिर्फ कुछ समय में ही अपने आर्टिकल को सर्च में ला सकते हैं।

अभी के समय पर बहुत सारे लोग ब्लॉग्गिंग के फील्ड में आ गए हैं तो इन वजह से अभी और भी ज्यादा SEO करना होगा अपने ब्लॉग और अपने आर्टिकल के लिए।

एक SEO Friendly Article आपके ब्लॉग और आर्टिकल दोनों को ही आसानी से रैंक करने की पूरी क्षमता रखती है और ये आप भी कर सकते हैं।

हमारे ब्लॉग की बहुत सारे ऐसे आर्टिकल हैं जो बड़े – बड़े वेबसाइट और ब्लॉग के आर्टिकल के ऊपर और पहली स्तर पर आती हैं, SEO Friendly Article के वजह से।

सबसे पहले आपको एक सही प्रकार से आर्टिकल लिखने आने चाहिए या फिर आपको उसके बारे में समझना चाहिए।

तभी जाकर ही आप एक सही प्रकार और SEO Friendly Article को लिख सकते हैं, साथ ही आपको कुछ छोटे बातों पर भी ध्यान देने की जरूरत है।

आइये जानते हैं कि SEO Friendly Article कैसे लिखें और सर्च में कैसे आ सकते हैं इसके मदद से बिल्कूल आसान भाषा में।

SEO Friendly Article क्या होता है

SEO Friendly Article एक प्रकार का Back Bone हैं आपके ब्लॉग के लिए जो आपके ब्लॉग को और उसपर आर्टिकल को ज्यादा लोग तक पहुंचाएगा।

जब किसी ब्लॉगर के द्वारा किसी भी टॉपिक पर पुरे जानकारी और समझ कर जो लोगों के लिए मददगार और User Friendly होता है।

साथ ही जो Google के सभी नियमों को Full Fill और इसके वजह से आपके आर्टिकल लोगों के बीच पहुँच पता है और Rank कर पता है।

इसको ही हमारी भाषा यानि के एक ब्लॉगर के भाषा में SEO Friendly Article के नाम से बोला और जाना जाता है।

SEO Friendly Article कैसे लिखें

SEO को Full Form होता है Search Engine Optimization जिसका मूल रूप से मतलब है कि जो लोग सर्च कर रहें हैं वही उन्हें दिखाया जाए।

अगर आप एक SEO Friendly Article लिख रहें हैं इसका मतलब की आप सीधा – सीधा गूगल को बता रहें हैं कि हम खोजकर्ता के इस सवाल का जवाब दे रहें हैं।

एक सही प्रकार का SEO Friendly Article आपके और आपके पढ़ने वाले दोनों के लिए मददगार साबित हो सकता है और Grow का कारन बन सकता है।

SEO Friendly Article को समझने का सही मकसद ही है अपने Readser और Google को अपने जवाब के बारे में समझाना और बताना।

एक सही प्रकार के SEO Friendly Article लिखने के लिए आपको पहले परेशानी को जानना पड़ेगा और उसका सही प्रकार से समाधान बताना होगा।

आइये सही प्रकार और पुरे जानकरी के जरिये हम इन कुछ Points के जरिये से SEO Friendly Article कैसे लिखें को जानने की कोशिश करते हैं।

S.No.SEO Friendly Article कैसे लिखें – तरीका 
01Keyword Research करें 
02Title में Keyword को Use रखें
03पहले Paragraph में Keyword का Use करें
04Heading और Sub-Heading (H2,H3) का Use करें
05Related Keyword को Bold करें
06Table Of Contents का Use करें
07Outbound Links to High Quality Sites से लाए 
08Internal Linking करें
09Post URL Optimize करें
10Meta Description Add करें
11Image का SEO Optimize करें 

ये हैं हमारे Points जिसके सहायता से हम एक SEO Friendly Article लिख सकते हैं।

Keyword Research करें 

किसी भी सवाल का एक Keyword होता है जैसे के हमारे लिए अभी है SEO Friendly Article कैसे लिखें, जिसमें SEO Friendly Article एक Keyword है।

लोग ये जानना चाह रहे हैं कि SEO Friendly Article कैसे लिखा जाता है और मैं इसके बारे में बता रहा हूँ तो पहले आप Keyword Research करें।

आपको Keyword Research करने होंगे अगर आपको ये नहीं आता है तो आप को ये जानना होगा कि Keyword Research कैसे करते हैं।

वैसे तो Keyword Research कोई बड़ा काम नहीं है पर इसके बारे में सही प्रकार से जानना एक ब्लॉगर के लिए बहुत जरूरी है।

Keyword Research के जरिये से ही आप को किसी भी Keyword के बारे में जानने को मिलेगा जैसे कि लोग उसे कितना सर्च करते हैं, कितने लोग इस पर आर्टिकल लिखे है इत्यादि।

मार्किट में बहुत सारे Free Tool है जो आपको Keyword को Research करने में मदद कर सकती है और कुछ आप अपने से कर सकते हैं जैसे Google से –

तो आपके लिए मैं बताना चाहूंगा कि आप Ubbersuggest को इस्तमाल कर सकते हैं जहाँ पर आपको सही प्रकार से जानकारी मिल जाएगी।

ये आपको तीन से चार Keyword दिन में सर्च करने को देंगे पर ये आप को सभी जानकरी सही – सही देगा और दूसरे की गूगल।

गूगल के जरिये आप Keyword को ढूंढ  सकते हैं पहला तो आप Google Trends से और दूसरा People Also Ask और या फिर Related searches से।

Title में Keyword को Use रखें

अक्सर जो नए ब्लॉगर जो अभी-अभी ब्लॉग्गिंग की शुरुआत की है वो लोग ये गलती करते हैं कि Title को अलग लिखते हैं और Keyword को अलग लिखते हैं।

आपको ये गलती बिल्कूल भी नहीं करना है आपको ये ध्यान रखना है और हमेशा ही अपने Keyword को Title में रखें और अपने Focus Keyword में।

आपको जिस भी Keyword पर अपना आर्टिकल लिखना है उसको Title के साथ – साथ अपने पोस्ट और Focus Keyword तीनों जगह पर रखें।

ऐसे में आपके ऊपर आने और रैंक करने के बहुत ज्यादा Chance रहता और जल्दी Index भी होगा तो आप Title में Keyword को Use शुरू करें।

पहले Paragraph में Keyword का Use करें

एक सही प्रकार का SEO Friendly Article लिखने के लिए आपको ये करना बहुत जरूरी है इसके बिना आप SEO Friendly Article नहीं सकते हैं।

जैसा कि आपको मालूम है कि जब भी कोई पढ़ने आएगा या फिर गूगल में जल्दी Index के लिए आपके Site पर आएगा।

तो सबसे पहले आपके Keyword को ही ढूंढेगा और ऐसे में आपका Keyword आपके आर्टिकल के पहले Paragraph में मिलेगा तो वो समझ जायेगा।

आपको अपने बातों के बीच Keyword को Naturally तरीके से Palace कर देना है ताकि आपके Reader को भी अच्छा लगे।

आपका अगर पहले Paragraph में Keyword का Use किया गया है तो ये ज्यादा चांस है कि आपके आर्टिकल जल्दी रैंक करेंगे।

और जब आपके पहले Paragraph में Keyword रहेगा तो वो आपके Meta Description का भी काम करेगा तो आप पहले Paragraph में Keyword का Use जरूर करें।

Heading और Sub-Heading (H2,H3) का Use करें

SEO Friendly Article लिखने के लिए आपको अपने आर्टिकल में Heading और Sub-Heading का उपयोग करना होगा।

किसी भी चीज को जितना सजाएंगे वो उतना ही बिकेगा और लोग आएंगे ऐसे में आप Heading और Sub-Heading का Use करते हैं।

तब बिल्कूल एक Shedule में रहेगा जैसे कि इस आर्टिकल को देख सकते हैं आपको अपने Keyword और उसके Related Keyword को Heading और Sub-Heading में Use करे।

जैसे कि मैंने इस आर्टिकल में पहले आपको बताया SEO Friendly Article कैसे लिखें ये हमारा Heading और इसके बाद सभी बात बताया वो सब Sub-Heading है।

तो आपको एक SEO Friendly Article लिखने के लिए आपको अपने आर्टिकल में Heading और Sub-Heading में Use करना होगा।

Related Keyword को Bold करें

किसी भी फील्ड में आपको अगल दिखने के लिए कुछ अलग करना होगा लेकिन आप को Reader को पढ़ने के लिए आकर्षित करना है।

तो आपको अपने Main Keyword और Related Keyword दोनों को Bold करना चाहिए, ऐसे में आपके Reader और Google दोनों का ध्यान जाएगा।

Related Keyword को Bold कर देने से गूगल को ये पता करने और समझने में आसानी होती है कि ये आर्टिकल किस पर लिखा है और किसके लिए है।

Table Of Contents का Use करें

अब आपके लिए Table Of Contents बहुत जरूरी है जल्दी आपके Reader के लिए बहुत ही फायदा है ऐसे में Google भी आपको ये Recommend करता हैं।

अगर आप एक Blogger User या फिर WordPress User हैं, लेकिन आपको अपने ब्लॉग पोस्ट में Table Of Contents का इस्तमाल करना चाहिए।

इसके वजह से आपके के जो भी Reader आएंगे वो आसानी से जान सकते हैं कि इस आर्टिकल में क्या-क्या बताया गया है।

तो ये जरूरी है आपके ब्लॉग पोस्ट के लिए Table Of Contents का Use करना चाहिए।

Outbound Links to High Quality Sites से लाए 

अब ये Outbound Links आपके नए ब्लॉग के लिए अमृत जैसा है जिसके वजह से लोग अपने ब्लॉग को जल्दी रैंक कर रहें हैं उसमे Outbound Links का बहुत बड़ा Role है।

जब भी आप अपने आर्टिकल में किसी भी बात बता रहें हैं उसके बारे में आप के पास जानकरी उपलब्ध नहीं हैं तो आप किसी बड़े Sites का लिंक दे सकते हैं।

इसको ही Outbound Links बोला जाता है, आपको जब भी Outbound Links अपने आर्टिकल में दें तो आप अपने से बड़े या फिर बहुत बड़े वेबसाइट का ही Link लगाए।

ऐसे में आपके रैंक होने के चांस ज्यादा होंगे क्यूंकि आपके आर्टिकल में उस बड़े वेबसाइट का लिंक लगा हुआ है तो इससे आप करेंगे।

Internal Linking करें

Internal Linking का मतलब है आपके ब्लॉग का कोई दूसरा आर्टिकल जो आप यहाँ पर उसका Add करेंगे इसको ही Internal Linking कहा जाता है।

अब मैं आप को अभी SEO Friendly Article कैसे लिखें के बारे में बता रहा हूँ अब आपको ये जानना हो कि Free में Blog कैसे बनाए तो फिर दूसरे ब्लॉग पर जाना होगा।

लेकिन मैं इसके निचे इसके आर्टिकल का लिंक दे दूँ जो मेरे द्वारा ही लिखा गया है तो आप उसको भी पढ़ने में दिलचस्पी रखेंगें।

अब इससे फायदा है कि आपका अगर ये आर्टिकल सबसे ऊपर रैंक कर रहा है तो इसके जरिये से आपका जो दूसरा आर्टिकल वो भी रैंक में आने लगेगा।

साथ ही Google भी इसको Recommend करता है इससे गूगल भी Index करना में एक बार में ही इस आर्टिकल के साथ Link किया गया आर्टिकल भी Index कर लेता है।

इसके मदद से आपके ब्लॉग का Bounce Rate कम हो जायेगा तो आप इसका Use करते हैं तो आपको बहुत सारे फायदे देखने को मिलेंगे।

Post URL Optimize करें

आपको अपने Keyword के जरिये और Keyword ले कर अपना Post URL बनाना है जैसे कि गूगल के आपके आर्टिकल के बारे में समझने में आसानी हो।

साथ ही आपका Keyword और Post URL में Similarity रहेगा तो जल्दी रैंक होने और सर्च में आने का ज्यादा चांस रहता हैं।

जैसे कि आर्टिकल का URL है – https://hindimea.com/seo-friendly-article-kaise-likhe जिसमें मैंने अपने Keyword को लिखा है।

ऐसे ही जब आप अपने ब्लॉग के लिए Post URL बनाये तो अपने Keyword के हिसाब से Post URL को Optimize कर लें।

Meta Description Add करें

जैसा कि आपको मालूम होगा कि YouTube में अपने Video के बारे में थोड़ा Summury बताने के लिए Description मिलता है।

ठीक उसी प्रकार से आपको अपने ब्लॉग के ऊपर भी Meta Description Add करने का Feature मिलता हैं।

जहाँ पर आप अपने आर्टिकल में बताए गए बात और साथ में Keyword को डालते हैं तब आपके Post को सर्च में आने में समय नहीं लगता है।

आपको अपने ब्लॉग का Meta Description डालने के लिए 160 Word मिलता है तो उसमे आप अपने बात के साथ अपना Keyword भी डालें।

Image का SEO Optimize करें 

आप जिस भी Keyword और Topic पर अपना आर्टिकल लिखें आप उसके लिए एक Feature Image जरूर बनाये साथ ही इस Image का SEO करें। 

आप जब Image बना लें तो आप पूरा कोशिश करें कि आप का ये Feature Image का Size कम हो और अपने Image को WebP Format में Convert करें। 

अब आप अपने Image को Upload करें उससे पहले आप Image का Rename करके अपना Keyword रख दें और वही Keyword उसके Title, Alt Text और Description में भी Use करें। 

इससे आप का Keyword कोई Google करता है तो वहां से आपका ट्रैफिक इसके वजह से आएगा आपके इस Image के वजह से। 

SEO Friendly Article के फायदे 

अभी ऊपर हमने आपको SEO Friendly Article क्या होता है और SEO Friendly Article कैसे लिखें को बताया हूँ अब इसके फायदे हो भी जानते हैं।

  • आपके SEO के वजह से आपके आर्टिकल सर्च में ऊपर आएंगे।
  • एक SEO Friendly Article आपके Site का Impression बढ़ता है।
  • SEO Friendly Article के जरिये से ही आप Google में Rank कर सकते हैं।
  • SEO ऐसा चीज है जिसके माध्यम से आप अच्छे – अच्छे Sites को पीछे छोड़ सकते हैं।
  • SEO Friendly Article को गूगल जल्दी Index करता है और ज्यादा Rank करने में मदद भी करता है।

और भी बहुत सारे फायदे हैं जो आपके SEO Friendly Article के वजह से हो सकता है तो आप अपने ब्लॉग के लिए SEO Friendly Article लिखना शुरू कर दें।

Conclusion – SEO Friendly Article कैसे लिखें

तो अब हमने आपको सही प्रकार से और पुरे जानकारी के साथ हमने आपको SEO Friendly Article कैसे लिखें और SEO Friendly Article लिखने के फायदा भी बताया है।

हमें उम्मीद है कि आपको हमारा ये लेख आपके लिए मददगार हुआ होगा और कोई भी सवाल पूछना  कमेंट में पूछ सकते हैं।

FAQ’s – SEO Friendly Article कैसे लिखें


SEO क्यों जरूरी है?

SEO आपके आर्टिकल और ब्लॉग को रैंक करने के लिए बहुत जरूरी है, SEO के जरिये ही आपके ब्लॉग और आपके आर्टिकल के बारे में गूगल को मालूम चलता है तो आप के लिए SEO करना इस लिए जरूरी है।

SEO फ्रेंडली आर्टिकल क्या होते हैं?

एक ऐसा आर्टिकल जिसमें कि आप Reader और Google को बता रहें हैं कि मैं ये टॉपिक पर आर्टिकल लिखा है।

SEO का फुल फॉर्म क्या है?

SEO का फुल फॉर्म Search Engine Optimization होता है।

Rehan इस वेबसाइट hindimea.com के Founder हैं। इस वेबसाइट के जरिए लोगों तक Blogging, Online Earning, Tips & Tricks, Computer और Reviews को Share करते हैं।

Leave a Comment