Free में Telegram Bot कैसे बनाये – 5 मिनट में

अगर आप को टेलीग्राम को सही तरह से चलना जानते हैं तभी आप को जानना है के Telegram Bot कैसे बनाये ? तो आप को इससे बनाने का सबसे आसान तरीका आप को बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप अपना Telegram Bot बना सकते हैं.

आप को टेलीग्राम पर फ्री में Telegram Bot को बनाने का तरीका जानने के लिए सिर्फ आप को ध्यान से बताये गए तरीकों को समझना है तभी आप बहुत ही आसानी से टेलीग्राम पर Bot बना सकते हैं.

अगर आप को ये नहीं मालूम है कि Bot क्या होता है तो आप को उससे पहले इसके बारे में जानना चाहिए इसी लिए हमलोग पहले ये जानते हैं कि Bot क्या होता है? और तब उसके बाद जानेंगे Telegram Bot बनाना सीखेंगे।

Bot क्या होता है?

Bot का मूल अर्थ होता है निर्माण-परिचालन-अंतरण और इसका Full Form ये होता है build-operate-transfer तो इसका काम बस इतना होता है कि आप के कुछ काम को बताये गए समय या बताये गए जगह पर सही – सही कर सकता है.

आप Bot को आप किसी एक खास काम से लेकर आप Multiple Work करवा सकते हैं इससे आप काम आसान और जल्दी हो जायेगा और आप इसके सहायता से और भी ज्यादा काम एक साथ कर सकते हैं.

Bot के ही सहायता से AI अपने काम को जल्दी और सही – सही करती है आप को सायद हैरान नहीं होना चाहिए कि आपने वाले समय में ये आदमी के आधे से ज्यादा काम को खुद करेगा वो भी जल्दी और सही तरीके से.

Telegram क्या होता है?

अगर आप को सायद से ये नहीं मालूम है कि Telegram क्या होता है तो इसको भी मैं आसान भाषा में Explain कर देता हूँ, वैसे आप को इसके बारे में मालूम होगा ही कि Telegram एक प्रकार का Messaging मोबाइल एप्प के साथ वो विश्व स्तर पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाला एप्प है इसके कुछ इतने Features हैं.



Telegram Bot क्या होता है?

अगर अब आप को Telegram Bot क्या होता है? ये नहीं मालूम है तो इससे जानना चाहिए तो दोस्तों Telegram Bot को आप एक प्रकार का नए ज़माने का Digital साथी बोल सकते हैं,

क्यों कि ये Telegram Bot आप के घंटे और ज्यादा समय लगने वाले काम को बस कुछ मिनटों में वो भी एक दम सही तरीके से कर सकता और बिना किसी गलती के चाहे आप उससे कैसा भी काम दे.

बस आप को उसका काम बताना है और टेलीग्राम पर बहुत ही Powerful Bot मौजूद है जिसके माध्यम से लोग अपने काम को बड़े ही आसानी से कम समय में सही प्रकार से कर पा रहें हैं.

Telegram Bot का क्या काम है?

अब आप को ये Telegram Bot कैसे बनाये जानने से पहले ये आप को जरूर जानना चाहिए कि Telegram Bot का काम क्या होता है तो दोस्तों जैसे कि आप को मालूम है कि अभी के समय पर Technology कैसे विकसित हो रहा है,

ऐसे में टेलीग्राम में एक Feature लाया था जिस के मदद से आप अपना खुद का टेलीग्राम पर AI Bot बना सकते हैं और उसको अपने काम में ला सकते हैं.

और आप इसको अपने Telegram Channel में जोड़ सकते हैं और अपने काम को आसान बना सकते हैं इसकी मदद से आप अपने काम जैसे Schedule Post, Auto Post, Auto Working और ऐसे काम को बस आप के बताये समय और आप के बताये जगह पर कर सकता है.

आप को ये भी मालूम होना चाहिए की आप Telegram पर Bot को अलग – अलग काम के लिए अलग – अलग तरीका का बना सकते है जैसे Tool Bot, Message Bot, Auto Post Bot जैसे और Category के बना सकते हैं, अब हम लोग ये जानते हैं कि Telegram Bot कैसे बनाये ? एकदम आसान से।

Telegram Bot कैसे बनाये ?

अब हमलोग Step-By-Step जानेगे की हमलोग कैसे बड़े ही आसानी से Telegram Bot कैसे बनाये और अगर आप को नहीं मालूम है कि कैसे Telegram Bot कैसे बनाये इससे आसानी से बना सकते हैं तो फिर आप को सिर्फ अभी ध्यान से पढ़ना है.

  • स्टेप-1 Telegram Open करें

अभी आप टेलीग्राम को Open करना है और अभी आप को ऊपर Search Bar में Bot Father लिख कर सर्च कर लेना है और अब आप को Start पर क्लिक करके इस Bot को Start कर लेना है.

Telegram Bot कैसे बनाये
Telegram Bot कैसे बनाये
  • स्टेप-2 Create New Bot 

अब आप को निचे दिख रहा होगा Create New Bot तो आप को अभी /newbot पर क्लिक कर देना है और अब आप को Bot का नाम देना है।

  • स्टेप-3 Select Username

अब जब आप नाम Submit कर देते हैं तब अब आप को कोई Unique Username देना है जो आप के अलावा कोई और नहीं दिया हो।

  • स्टेप-4 Token Number Copy करें 

अभी अब ये आप को Token Number देगा उसे आप कॉपी करें और फिर अब दुबारा Back आएं।

  • स्टेप-5 Search Controller Bot

अब आप को फिर से Back आकर दुबारा Search करना है Controller Bot.

Telegram Bot कैसे बनाये
Telegram Bot कैसे बनाये
  • स्टेप-6 Add a New Channel 

अब आप को दोस्तों जो दूसरा नंबर पर है Add a New Channel है वहां पर आप को /addchannel पर क्लिक कर देना है और जो Token नंबर कॉपी किया था उसे यहाँ Paste कर दे.

Note – फोटो में गलत ऑप्शन पर घेरा लगा हुआ है। 

  • स्टेप-7 Add Bot In Channel 

अब आप का Bot बन गया है तो अब अपने बनाये गए Bot को अपने टेलीग्राम के Channel में Add करें और उसको Administrator बनाएं।

अपने Bot को जोड़ने के लिए पहले आप अपने चैनल में Administrator में जाएँ और अपने Bot का Username सर्च करें तब वह जुड़ जायेगा।

  • स्टेप-8 Open Your Bot 

अब दोस्तों आप को अपना Bot  को ओपन करना है और Massage Send करना है उसके बाद उस Massage को Controller Bot के पास Forward करना है.

  • स्टेप-9 Open Controller Bot 

अब आप को Controller Bot को Open करना है और अपने Username Bot पर जाना है.

  • स्टेप-10 Start Your Bot

अब आप का खुदका Bot तैयार है अब आप अपने Bot को Start करना है और इस्तेमाल करना है.

आज आपने क्या सीखा?

आज के इस आर्टिकल में हम लोगों ने सभी सवालों को पूरी जानकारी के साथ जाना है कि Telegram Bot कैसे बनाये और Telegram Bot क्या होता है? इसी के साथ जाना Telegram Bot का क्या काम है तो उम्मीद हैं कि आप को ये मेरा लेख जिसके माध्यम से से आप ने ये जानना Free में Telegram Bot कैसे बनाये ये आप को समझ आया होगा और भी ब्लॉग्गिंग और ऑनलाइन कमाई से जुड़ी जानकारी के लिए हमें सब्सक्राइब करें और सोशल मीडिया पर फॉलो भी करें। #ShareThisArticle👇

FAQ’s About Telegram Bot 

टेलीग्राम चैनल कैसे काम करते हैं?

चैनल आपके सार्वजनिक संदेशों को बड़े दर्शकों तक प्रसारित करने का एक उपकरण हैं।

बॉट क्या कर सकता है?

इनका इस्तेमाल internet से जुड़े लगभग सभी कामो को आसान बनाने के लिए किया जाता है

बॉट का मतलब क्या होता है?

बॉट (Bot) का हिंदी में मतलब एक स्वचालित कंप्यूटर प्रोग्राम होता है ।

BOT का Full Form क्या होता है?

BOT का फुल फॉर्म Build-Operate-Transfer होता है.

Rehan इस वेबसाइट hindimea.com के Founder हैं। इस वेबसाइट के जरिए लोगों तक Blogging, Online Earning, Tips & Tricks, Computer और Reviews को Share करते हैं।

Leave a Comment