Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

PSR क्या है? Steps Recorder क्या है ?

By Rehan Shaikh

Updated on:

PSR-क्या-है-Steps-Recorder-क्या-है

PSR क्या है? कैसे Use करें?आज – कल कंप्यूटर का इस्तमाल लगभग सभी लोग कर रहें हैं लेकिन ऐसे में सायद आप को कंप्यूटर के बहुत से ऐसे Hidden Features हैं जिससे आप अनजान हैं।

इसी Hidden Features में से एक है फीचर है PSR Tool. चलिए जानते है PSR क्या है? PSR का Use कहां होता है, और PSR को कैसे उपयोग करते हैं।

PSR क्या है?

तो सबसे पहले आप को ये बताते हैं कि PSR क्या होता है और PSR का क्या इस्तमाल होता है उसे भी जानते हैं।

तो दोस्तों PSR Basically Windows का एक Trouble Sutting Assistant Tool है जिसे आप Step Recorder से भी सायद जानते होंगे।

PSR का पूरा नाम यानि Full Form होता है Problem Step Recorder है तो दोस्तों जैसा कि नाम से ही मालूम पड़ता है कि इसकी मदद से आप अपने या Laptop में किसी भी Problem के Solution को Step by Step Recorde करना चाहते है।

ये भी पढ़े:- Free में Telegram Bot कैसे बनाये – 5 मिनट में

या फिर इसके अलावा अगर मान लीजिए आपको अपने Computer में काम कर रहे हैं और आप ने जो – जो काम करा है उसे आप Step by Step Record कर सकते हैं ये PSR Tool की वजह से।

इसके अलावा उदाहरण के रूप में मान लें कि अगर आप के दोस्त के कंप्यूटर में कोई दिक्कत आ गई है और उसका Solution आप को पता है और आप का दोस्त आप से Solution पूछ रहा है तो ऐसे Condition में आप अपने Computer या Laptop की मदद से PSR के जरिए Step by Step Screen Recorder के जरिए रिकॉर्ड करके भेज सकते हैं।

PSR Tool Use कैसे करें?

अगर आप को PSR Tool को इस्तमाल करना हैं उसके लिए सबसे पहले Keybord पर Window + R को Press करना है।

PSR क्या है?
PSR क्या है?

तो जैसे ही आप Window + R को Press करेंगे वैसे ही RUN Mode खुल जाएगा उसके बाद अब आप को यहां पर लिखना है PSR और OK Press करना हैं।

तो जैसे ही आप OK Press करेंगे तो अब आप जो Steps Recorder है वह Open हो जाएगा तो आप अब Start Record के Button पर क्लिक करें उसके बाद ये PSR Start हो जाएगा उसके बाद आप इसे Minimize कर दें।

ये भी पढ़े:- Tool वेबसाइट कैसे बनाए – महीने का लाखों रुपया

अब इसके बाद जो भी आप कंप्यूटर में स्टेप Follow करेंगे वह Automatic Capture होता रहेगा एक दम Step by Step Screenshot की तरह।

PSR बंद कैसे करें?

अब जब आप का PSR का काम खत्म हो गया है तो आप इसे बंद कर दे इसके लिए आप पहले जो PSR Tool Minimize किया था उसे दुबारा क्लिक करके खोले और फिर अब Stop Recorder पर क्लिक करें।अब आप का PSR Recorder बंद हो जाएगा।

PSR Recorder Save कैसे करें?

अब आप को PSR Recorder से को Steps को रिकॉर्ड किए हैं उसे Save करना है तो आप को ऑप्शन मिलेगा Save का ऊपर की साइड पर जब आप Stop Recorder को क्लिक किए होंगे और अब आप को File Location चुनके वहां सेव कर लेना है।

ये भी पढ़े:- Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए – (1 लाख+) आसानी से

PSR Recorder File कैसे खोलें?

अब जब आप Save कर लिए होंगे इसके बाद अब ये फाइल आप को ZIP Format में देखने को मिलेगा तो पहले आप को ZIP File से Un-Zip कर लेना है उसके बाद जब ये Un-Zip हो जाएगा तब आप इसे क्लिक करें तो ये आप के Browser में बड़े ही आसानी से बिना Net Connection के खुल जाएगा और आप चाहें तो इसे किसी के पास भेज भी सकते हैं।

5 thoughts on “PSR क्या है? Steps Recorder क्या है ?”

Leave a Comment