Best तरीका Telegram से पैसे कैसे कमाए – 2024 में

Social Media में सबसे मशहूर मंचों में से एक Telegram भी है। ऐसे में सभी लोग इसको अपने काम और मैसेज भेजने लिए इस्तमाल करते हैं। लेकिन यहाँ पर मैं Telegram से पैसे कैसे कमाए के बारे में बताऊंगा।

Telegram के ऐसा प्लेटफॉर्म है। जहां पर लोग Globally एक-दूसरे से जुड़ पाते हैं। यहां पर लोग लगभग सभी काम और सर्विस को करते हैं।

आज के समय में Telegram और WhatsApp दोनों एक ही जैसा है। Telegram में ऐसे बहुत सारे Features है। जो अभी वह Telegram में है।

आज कल लोग टेलीग्राम से पैसे कमा रहें हैं। अब अगर आपको भी Telegram Se Paise Kaise Kamaye जानना है। तब आपको ये लेख सही से समझना होगा।

आइए आज मैं आपको सभी और सही जानकरी के साथ इस लेख के माध्यम से आपको Telegram से पैसे कैसे कमाए को जानते हैं, और पैसे कमाने का तरीका जानते हैं।

Telegram क्या है –

Telegram को इन दो भाई निकोलाई डुरोव और पावेल डुरोव ने 2013 में लोगो के बीच लाया था। इन्ही के द्वारा VK नामक मंच बनाया गया था। ये एक रूस की एप्लीकेशन है और Cloud-Based भी है।

Telegram बिल्कूल मुफ्त Application है। जिसके माध्यम से लोग एक दूसरे के साथ Massage, Video, Photo भेजने के साथ-साथ Video Calling और Voice बात की सुविधा है।

आपको Telegram में Group और Channel बनाने के साथ खुद का Bot भी बनाने Features मौजूद हैं। यहाँ पर आप अपना Username बना सकते हैं।

आपको Telegram पर Globally जुड़ सकते हैं। केवल आप एक लिंक और Username से Connect हो सकते हैं। Telegram के कुछ नोटपोइन्ट हैं।

App Name Telegram
Telegram Category Social Media(Messaging App)
Telegram Founder निकोलाई डुरोव और पावेल डुरोव
Telegram App Size 71.41 MB
Telegram App Rating4.3 Star
Telegram Release Date 16 September 2013

Telegram से पैसे कैसे कमाए

वैसे तो Telegram एक Massaging App है। लेकिन आप Telegram से पैसे भी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस इसके बारे में सही से समझना है।

इसके लिए कोई Official तरीका Telegram के द्वारा नहीं बनाया गया है। लेकिन इससे आज के समय लोग बहुत ज्यादा कमाई कर रहे हैं।

आपको Telegram से पैसे कैसे कमाए को समझने और कमाई करने के लिए केवल छः तरीके को सही प्रकार से समझना है। अब आपको इसको समझना है।

आप इसके लिए पहले अपना Interest ढूंढें। अब इसमें आपका ये फायदा कि आपको अपने Content बनाने और शेयर करने में कोई परेशानी नहीं होगी।

Telegram Se Paise Kamane Ke Tarike

आइए अब हमलोग पहले Brief में Telegram Se Paise Kaise Kamaye Ke Tarike को समझते हैं। यहाँ पर मैं केवल तरीके और उससे हो सकती अनुभवित कमाई को बता रहे हैं।

अब इसके बाद हमलोग इसको पूरा निचे में सही प्रकार से समझेंगे। यहाँ पर वह सभी 10 तरीके बता रहा हूँ, जो अक्सर लोग इसी का इस्तमाल करते हैं।

Telegram से पैसे कमाने के तरीके अनुभवित कमाई (हजार में)
Affiliate Marketing सेSell के ऊपर
Telegram Bots से₹1,000 से ₹10,000 तक
Ads Selling से₹1,000 से ₹10,000 तक
Paid Membership से₹1,000 से ₹30,000 तक
Subscription Fee से Subscriber के ऊपर
Digital Asset से ₹1,000 से ₹30,000 तक
Paid Promotion से ₹5,000 से ₹30,000 तक
Refer & Earn App सेRefar के ऊपर
Link Shortener से₹1,000 – ₹10,000
Blog/YouTube Channel से AdSense से

Affiliate Marketing से –

आज के समय में सबसे कम समय में जल्दी कमाई करने के तरीकों में सबसे पहला नाम Affiliate Marketing का आता है। ऐसा अगर आपको लगता है, कि Affiliate Marketing से ज्यादा कमाई नहीं होती है।

तब आपको इसके ऊपर सही प्रकार से रिसर्च करने की जरूरत है। आज के समय में केवल Affiliate Marketing के लोग बिल्कूल Dedicated YouTube और Blog की शुरुआत कर रहे हैं।

अब यही तरीका Telegram में भी आने लगा है। आज के दिनों में ऐसे बहुत सारे आपको Telegram के ऊपर चैनल मिलेंगे। जो केवल अपने चैनल पर Affiliate Marketing ही कर रहे है।

अब इसका भी तरीका और ट्रिक है। आप केवल ऐसे ही Telegram के जरिए शुरू करना चाहेंगे, तो आपकी कमाई बिल्कूल शून्य होगी। आपको अपने Telegram पर Affiliate Marketing करने के लिए कुछ इन पॉइंट्स को ध्यान में रखने होंगे।

  • लोगो को Help करने से शुरुआत करें।
  • Discount वाले Products शेयर करें।
  • Google के Help से लोगप्रिय सामान को शेयर करें।

ये कुछ ऐसे पॉइंट्स है, जिससे आपको कमाई में बहुत ज्यादा होने लगेगी। मैं ये सिर्फ अपने मन से नहीं कह रहा हूँ, इसके पीछे कई सारे Reason है।

अब अभी जो आपको ऊपर जो फोटो दिख रही है। बिल्कूल ये लोग भी Telegram पर Affiliate Marketing ही कर रहे हैं। इसके बाद भी 95% लोग को ये नहीं मालूम चलता है, कि ये लोग इससे कमाई भी कर रहे हैं।

ऐसे ही आपको करना है। आपको भी ऐसे कुछ तरीके आपने होंगे, जिससे लोग आपसे जुड़ सके। ये लोग लोगो के साथ खुद की भी Help कर रहे हैं। ऐसे बहुत सारे Telegram Channel का लिस्ट मिल जायेगा।

उसके जरिए भी आप सही प्रकार से अपने Interest को समझ सकते हैं। अब आपको खुद का ही ऐसा प्लेटफॉर्म बनान है, और लोगो से जुड़ना है। इसके बाद आप आसानी से इस तरीके के जरिए कमाई कर सकते हैं।

Telegram Bots से

Telegram Bot कैसे बनाये

Telegram Bots एक ऐसा टेक्नोलॉजी है। Telegram पर Use किया जाता है, यह एक तरह का Automated Software होता है। जिसके जरिए कमांड की मदद से Task कराए जाते हैं।

Telegram Bots अलग-अलग प्रकार के सुविधा प्रदान करते हैं। उदहारण के लिए आप Telegram Bots से Massage भेजना, Updates को Provide करना, Website से DATA Collect करना।

इसके जैसे और भी अलग-अलग और Difficult कामों को करने के लिए ये तैयार रहता है। Telegram Bots को बनाने के लिए अलग-अलग Programing Language का Use किया जाता है।

Telegram Bots को API के माध्यम से डिज़ाइन किया जाता है। आपको अगर अपना खुद का Telegram Bots बनाना है। तब आपको ये लेख पढ़ना चाहिए।

आप अपने हिसाब और अपने तरीके से आसानी से खुद से बिल्कूल मुफ्त में Bot बना सकते हैं। अब इसके बाद आपको इससे कमाई करने के लिए इसका Subscription लगा लें। इस तरीके से बहुत सारे लोग और एजेंसी के जरिए से कमाई कर रहे हैं।

Ads Selling से –

Ads Selling एक बहुत ही मशहूर तरीका जिसके जरिए से लोग कमाई कर रहे हैं। लोग केवल अपने भारत में ही नहीं, ईरान, साउदी अरब, रूस जैसे और भी देशों के लोग इसका इस्तमाल करते हैं।

Ads Selling केवल व केवल Telegram पर ही नहीं बल्कि इसके अलावा टेलीविजन, रेडियो, प्रिंट मीडिया और वेबसाइट पर भी किए जाते हैं। लेकिन इसके बाद भी ज्यादा लोग Telegram पर Ads Selling से कमाई करते हैं।

अब ऐसा इस लिए होता है, क्योंकि Telegram पर सभी के सभी चैनल और ग्रुप्स Niche या Topic Based होता है। अब यही सबसे बड़ा कारण है, कि Ads Selling ज्यादा Telegram पर होता है।

Telegram पर Company को बिल्कूल उसके जरूरत और टारगेट के हिसाब से मिलता है। यही वजह से ज्यादा कंपनी Telegram के ऊपर ही Ads Selling करवाता है।

अब आप सोच रहे होंगे, कि आप Ads Selling के जरिए Telegram से पैसे कैसे कमाए तो इसका भी Solution है। इसके लिए पहले आपको कोई अच्छा Niche(Topic) और उसी Based Channel या Group बनाना है।

अब इसके बाद आपको Regularly Post करना है, जब आपके पास कुछ Followers हो जाए, अब इसके बाद आपको Ads Selling के Offers आने लगेंगे।

Paid Membership का सीधा-सीधा मतलब है, कि आप एक निर्धारित समय-समय पर पैसे लेंगे। आज के समय में ज्यादातर ये तरीके Service के लिए होते हैं।

इस Paid Membership में भी अलग-अलग तरीके के Service’s आते हैं। जैसे कि Streaming के लिए अलग, Guiding के लिए अलग, इत्यादि।

अब बात आता है, Paid Membership के जरिए Telegram से पैसे कैसे कमाए। इसके लिए मैं आपको तीन आसान और कामयाब तरीके बताऊंगा। ये तरीके निम्नलिखित हैं –

  • Private Groups से
  • Premium Content Channels से
  • Exclusive Updates and Insights से

इन तीनों तरीके से कमाई की जाती हैं, इसका उदाहरण मैं समझाता हूँ। पहला है, Private Groups इसमें आप कुछ ख़ास Tips & Tricks जैसे और भी कोई तरीके अपना सकते हैं।

जैसे कि मैं एक ब्लॉगर हूँ, इसके उपर एक सही प्रकार का Private Groups बना सकता हूँ। अब जो भी नए ब्लॉगर हैं, उनको मैं Blogging के लिए कुछ ऐसे Tips और Idea बताऊंगा।

जो सायद कोई बताए तो उसका Cost ज्यादा हो। जैसे Blog कैसे बनाए, SEO कैसे करें, AdSense से कैसे कमाए इत्यादि इससे ज्यादा Deep जानकरी जो केवल अच्छे Blogger को मालूम होता है।

तो आप भी ऐसे ही किसी एक अच्छे Niche(Topic) को चुन सकते हैं। जिसमें आपको ज्यादा ज्ञान हो और लोगो को उसमें दिलचस्पी हो। इस तरीके से कमाई की जा सकती है।

इसके अलवा भी आप Premium Content Channels को शेयर करके और Exclusive Updates and Insights को शेयर करके कमाई कर सकते हैं।

ज्यादातर Exclusive Updates and Insights को वह लोग Paid Membership से जुड़ते हैं, जो लोग Stock Market, Cryptocurrency जैसे क्षेत्र में हैं।

Subscription Fee से –

अगर आप Paid Membership और Subscription Fee के बीच कोई अंतर नहीं समझ पा रहे हैं। इसका जवाब आपको निचे मिलेगा। अभी Subscription Fee के जरिए Telegram से पैसे कैसे कमाए को समझते हैं।

Subscription का सीधा-सीधा मतलब होता है, कि आपको किसी ख़ास काम के लिए किसी खास प्लेटफॉर्म या आर्गेनाइजेशन से जुड़े समय सदस्यता लेने के रूप में भुगतान करना।

अब यहाँ पर ये सवाल आता है, आप Subscription Fee के माध्यम से Telegram Se Paise Kaise Kamaye तो उसके लिए आप निम्नलिखित तरीके इस्तमाल कर सकते हैं।

आप अपने टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए Weekly, Monthly और Yearly Basis पर Subscription Fee को चार्ज कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको Premium और Valuable Content होंगे।

आप इस तरीके में कम सफल हो सकेंगे।

Digital Asset से –

Digital Asset Example

Digital Asset ऐसा संसाधन है, जो Digital फॉर्मेट में होता है। Digital Asset के अलग-अलग प्रकार होते हैं, जैसे- Study के लिए, Marketing के लिए या Skill Development इत्यादि के लिए होता है।

अपने Digital Asset के जरिए से Telegram से पैसे कैसे कमाए को जानने से पहले आपको इन कुछ Steps और Process को पूरा करना होगा।

  • Public Required वाले Topic खोजें।
  • अब वही Digital Asset बनाए।
  • Digital Asset को Promote करें।
  • अब आपको Digital Asset का Buyer मिलेगा।

Digital Asset में आप e-Book, Video Courses, Graphics Template, Editing Effects, Software Tools और भी तरह के Field आते हैं।

आप अपने हिसाब से अपने Digital Asset को बेच कर Telegram से पैसे कमा सकते हैं। आप अगर बिल्कूल Free में खुदका e-Book बनाना चाहते हैं। तब आप निचे दिए लेख पढ़ कर e-Book बना सकते हैं।

आज के समय में सबसे ज्यादा कोई तरीका है, जिससे Telegram पर कमाई की जाती है। तब वह तरीका है, Paid Promotion ये केवल ऐसा तरीका है।

जिसका कमाई सबसे अलग और सबसे ज्यादा है, लेकिन आपको इसके लिए सबसे पहले आपको Telegram पर Channel या Group बनाना होगा।

अब इसके बाद आपके अपने Telegram Channel या Group पर Follower’s बढ़ाने होंगे। इसके लिए आपको अपने Channel या Group को अलग-अलग Social Media पर Promot करना होगा।

अब जैसे ही आपके पास 10k और इससे ज्यादा Follower’s हो जाएंगे। आपके पास महीने में कम से कम 4 से 5 Paid Promotion के Mail आएंगे।

इस प्रकार से आप बस Paid Promotion के जरिए महीने का ₹5,000 से ₹30,000 तक की कमाई कर सकते है। WhatsApp से कमाई करने के लिए निम्नलिखित लेख पढ़ सकते हैं।

Refer & Earn App से –

अभी जितने भी Apps आ रहें हैं। उसमें से 85% Apps के Owner अपने User बढ़ाने और Apps को मशहूर करने के लिए Refer & Earn तरीके इस्तमाल करते हैं।

अब ये तरीका के जरिए आप भी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आप Mobile से जुड़े Tips शेयर करें या फिर Apps के Reviews व Tricks को शेयर करें।

इसके लिए आप Telegram पर Channel या Group बनाए। अब इसके लिए आपको एक काम और करना होगा। अपने Telegram पर Channel या Group पर Follower’s बढ़ाना होगा।

इसके लिए अभी आसान तरीका Instagram Reel बनाए। अगर आपके Reel Viral हो जाती है। तब आपको बहुत सारे Follower’s हो जाएंगे। अब आपको Refer & Earn वाले App का इस्तमाल करना है।

आपको Refer & Earn App को Telegram पर शेयर करना है। अब लोग उसको जैसे Sign Up करेंगे। आपको उससे पैसे आने लगेगी। आप Refer & Earn वाले ये कुछ App’s इस्तमाल कर सकते हैं।

PhonePeGrowwMy11Circle
Google PayCREDDream11
PaytmEarnKaro1XBet
UpstoxFlipkartRoz Dhan
Amazon PayGroMoEarnEasy
इन Apps में कुछ ऐसे भी Apps हैं। जिसमें आपको पहले पैसे भी लगाने होंगे। लेकिन आप बिना पैसा लगाए, केवल Refer करके कमाई कर सकते हैं। 

Link Shortener से –

आज के समय में Link Short करके भी कमाया जा सकता है। आइए मैं आपको पूरा Process बताता हूँ, जिससे आप Link Shortener के जरिए Telegram से पैसे कैसे कमाए।

आपको Link Shortener से कमाई करने के लिए कोई ऐसे Topic खोजने होंगे। जिसमें आपके Follower’s आपके Link के माध्यम से कुछ Download करें।

आप फिल्म चैनल या ऐसे ही इससे जुड़े वाले सही टॉपिक चुन कर का उसपर काम करें। अब आपको अपने उस डाउनलोड वाले लिंक को निम्नलिखित प्लेटफॉर्म से Link Short कर लें।

ShrinkEarnTry2LinkClicksFly
linksly.coShort.ioSniply
ClksPro10shortShrinkMe.io

अब आप Link Shortener से Link Short कर लेंगे। उसके बाद आप अपने Channel या Group में शेयर कर दें। अब जो भी उस लिंक के जरिए डाउनलोड करेंगे।

उसको Ad दिखाई जाएगी, इसका पैसा आपको मिलेगा। आप चाहें तो Instagram से पैसे कमाने के तरीके भी निम्नलिखित पोस्ट क्लिक करके पढ़ सकते हैं।

Blog/YouTube Channel से –

ये अच्छा तरीका है, आप अगर Blogger हैं या फिर YouTuber आप चाहें तो इसके माध्यम से पैसे कमा सकते हैं। ऐसा नहीं है, कि अगर आपके Blog या YouTube Channel कमाई करने के लिए Monetize नहीं है।

तब भी आप अपने ब्लॉग या चैनल से कमाई कर सकते हैं। लेकिन अगर आप AdSense से कमाई नहीं कर पा रहे हैं। तब आप आप अपने Blog या YouTube Channel को Growth कर सकते हैं।

आप अपने वीडियो या आर्टिकल को Telegram Group या Channel पर शेयर करें। इससे आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आ सकता है, और वीडियो पर व्यूज भी।

लेकिन Blog/YouTube Channel के माध्यम Telegram से पैसे कैसे कमाए के लिए आपके पास AdSense का Approval लेना होगा। आप चाहें तो ब्लॉग और यूट्यूब के लिए ये कुछ आर्टिकल पढ़ सकते हैं।

Blog/YouTube Channel की शुरुआत और सफलता के लिए निम्नलिखित लेख पढ़ें –

Conclusion – Telegram से पैसे कैसे कमाए

अब दोस्तों ऊपर में हम ने आपको वह सभी के सभी आसान तरीके बताए। जिसके माध्यम से आप Telegram से कमाई कर सकते हैं। इसमें एक- दो ऐसे तरीके भी हैं, जिसमे कम सफल लोग होते हैं।

लेकिन वह भी तरीका आसान है। उम्मीद है कि आपको मेरे द्वारा बताए गए आपके सवाल Telegram से पैसे कैसे कमाए सही से समझ गए होंगे।

आप हमारे ब्लॉग hindimea.com पर ऐसे और भी अच्छे-अच्छे आर्टिकल पढ़ सकते हैं। एक विनती और है, आप से जुड़े जिन लोगों को भी Telegram Se Paise Kaise Kamaye को शेयर कर दें।

जिससे कि वह लोग भी इसके बारे में ज्ञान प्राप्त कर सके। आप ऐसे ही और भी मजेदार आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें अभी फॉलो करें। इसके बाद आपको नए-नए पोस्ट के Notification जाते रहेंगे।

FAQ – Telegram से पैसे कैसे कमाए


Telegram पर सबसे ज्यादा क्या सर्च होता है?

Telegram पर सबसे ज्यादा Web series और Movies का लिंक खोजा जाता है।

क्या मैं टेलीग्राम चैनल से पैसे कमा सकता हूं?

हाँ, आप टेलीग्राम चैनल से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए बहुत सारे तरीके भी उपलब्ध हैं ।

टेलीग्राम पर कितने सब्सक्राइबर पैसे पाने के लिए?

आपको टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए कम से कम 2000 से 5000 सब्सक्राइबर होने चाहिए। तभी आप सही प्रकार से पैसे कमा सकते हैं।

Rehan इस वेबसाइट hindimea.com के Founder हैं। इस वेबसाइट के जरिए लोगों तक Blogging, Online Earning, Tips & Tricks, Computer और Reviews को Share करते हैं।

Leave a Comment