Free Top 05 WordPress Blog Themes – 2024 में

आप भी Blog बना लिए हैं, अब आपको ये नहीं समझ आ रहा है कि इस पर कौन – सा Theme लगाए। देखिए, Themes को केवल उसके डिज़ाइन पर नहीं चुनना चाहिए। उसके और भी डिटेल जानने चाहिए, इसके लिए आपको WordPress Blog Themes के बारे में जानना होगा।

एक अच्छा Theme आपके Blog को Rank करने में बहुत ज्यादा सहायता करता है। अब अभी WordPress पर तो 30,000 से ज्यादा Themes है, इसके बाद भी ऐसे बहुत सारे थीम है जो WordPress पर नहीं है।

ऐसे में एक नए Blogger के लिए सही प्रकार का WordPress Theme को चुनना बहुत कठिन काम है। ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूँ, क्यूंकि इस समस्या को मैं खुद भी देखा है।

लेकिन मैं आपको इस Blog में WordPress Blog Themes के बारे में ऐसे जानकारी और Themes को बताऊंगा। जिसके जरिये आपका Blog Fast और Creative भी रहेगा।

अक्सर ये देखने को मिलता है, जो अभी नए Blogger होते है। वह केवल डिज़ाइन को देख कर ही ऐसा Theme को अपने Blog पर लगा लेते हैं।

जिसके बाद उनके Blog पर Loading Speed का Error आने लगता है। इसके बाद बहुत दिक्कत आने लगता है, आपको Core web vitals का भी Problem आएगा।

इससे आपके Ranking में बहुत ज्यादा दिक्कत होगा। लेकिन अगर आप केवल इस आर्टिकल को पढ़ लेते हैं, इसके बाद आपको WordPress Blog Themes से जुड़े कोई भी सवाल नहीं बचेंगे।

आइए जानते हैं, WordPress Blog Themes और इसके लिए कौन-कौन से तरीके अपनाने चाहिए। जिससे की आपको कोई भी कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।

Premium WordPress Blog Themes –

अब ऊपर में आपको मैं वह सभी बातों का Overview बता दिया। लेकिन इसको मैं पूरे Details के साथ बताऊंगा। जिससे कि आपको इसके बारे में पूरा जानकारी हो जाए।

अब ऐसे बहुत सारे ऐसे Requirement होता है, उसके पूरा होने के बाद ही एक सही WordPress Blog Theme को अच्छा कहा जा सकता है।

अब आप केवल किसी Specific Design या Features को देख कर यह नहीं कह सकते हैं, कि ये Theme अच्छा और Premium WordPress Blog Themes है।

इस आर्टिकल को मैं अपने हिसाब और रिव्यु के साथ ही डिज़ाइन किया है। इस लिए आपको यहाँ पर बिल्कूल Genuine जानकारी मिलेगा।

आइए अब हमलोग एक-एक करके समझते हैं और जानते WordPress Blog Theme के बारे में। आप केवल ध्यानपूर्वक पढ़ें।

GeneratePress (Free & Paid) –

GeneratePress Marketer Template Screenshot

दोस्तों मैं आप को मई जो सबसे पहला जो Theme बताने जा रहा हूँ, वह है GeneratePress, Guys ये जो Theme है। इसका Use मिलियंस में है और इसका Free और Paid दोनों Version है। आप अपने मुताबिक इसका उपयोग कर सकते है।

आप को मैं बताना चाहता हूँ की आप इस थीम से अपने वेबसाइट को एकदम Ultra Level तक Customize कर सकते है।

आप अपने मुताबिक इससे एक Professional, Affiliate, या फिर Article वाली वेबसाइट बना सकते है और आप की जो वेबसाइट है।

उसकी स्पीड भी बहुत होगी क्यों की इस थीम का जो weight है वो काफी काम है जिसकी वजह से ये  जल्दी लोड हो जाता है और इसकी जो loading स्पीड जो है।

वह है वो है लगभग आप की वेबसाइट की लोडिंग स्पीड 95-99/100 तक जा सकती है, आप को मैं ये भी बता दूँ की मेरी ये जो वेबसाइट है।

वो भी इसी Generate Press की मदद से ही बनाई गयी है और इसकी जो Customizing वो भी बहुत आसान और सिंपल है आप अपने से भी अच्छी Customizing कर सकते है।

WP Astra (Free & Paid) –

आप के लिए जो दूसरे नंबर पर जो थीम है वो है Astra ये भी एक ऐसी थीम है, जो काफी Popular Theme है, Blogging के दुनिया की क्यों की इसमें में भी कई प्रकार के और बहुत ही शानदार Features मौजूद है।

इसकी जो स्पीड है, वो बस कुछ Millisecond से लेकर सेकंडों तक की है। आप को ये भी बता दूँ की इस थीम को WordPress भी Recommend करता है और इसका Features भी अच्छे हैं। आप इसके मदद से अपने वेबसाइट को काफी Boost कर सकते हैं।

आप को मैं ये भी बता दूँ, कि इसकी 8,874,993+ से ज्यादा और इसपर आप को अपने मन के मर्जी से इसको सजा सकते है और अपने वेबसाइट को एक Professional Look दे सकते हैं।

आप को ये भी बता दूँ की आप इस थीम की मदद से बिना किसी परेशानी के AdSense को पा सकते हैं और earning कर सकते हैं।

Ocean WP (Free & Paid) –

Tech Template Ocean WP

मैं Ocean WP के बारे में बता देता हूँ, फ़िलहाल मैं अपने Top 5 WordPress Free Theme के लिस्ट में तीसरा स्थान दिया हूँ। लेकिन इसको कम नहीं समझिये क्यों की इसकी जो रेटिंग है, वो उतनी ही जितनी की आप ने Astra Theme की देखी।

ये जो Ocean WP थीम है, इसको भी WordPress Suggest करता है क्यों की ये बहुत ही Lightweight, और आप बेझिझक उपयोग तब कर सकते हो।

जब आप एक Affiliate वेबसाइट को बना छह रहे हों क्यों की इसकी जो डिज़ाइन है एक एकदम WooCommerce के जैसा है और आप अगर इसका उपयोग करते है तो आप की Retention बहुत अच्छी होगी।

आप को वह सभी Feature’s मिल जाएंगे, जो आप एक प्रीमियम E-Commerce Theme से EXPECT कर सकते हो और आप इसका use करके काफी Earning कर सकते हैं और आप AdSense को भी Approval करा सकते है।

Color Mag –

ये WordPress के तरफ से One of the Best Theme है, जो आप के वेबसाइट एक क्लिक में magazine और news-style में आप के सिंपल से साइट को बदल सकता है।

इसकी जो Interface Look है, वो बी काफी दमदार है, अगर आप एक लोकल न्यूज़ साइट बनाना चाहते हैं। तो आप के लिए Theme एक नंबर है क्यों कि इसकी स्पीड और डिज़ाइन दौड़ने दमदार है।

आप को इस में कई तरह के साइट डेमो टेमपलेट देखने को मिलजाएँगे और उसमे आप News, Blog, Magazine और कई तरह के Theme दिखेंगे।

आप अपने मुताबिक उसको अपने वेबसाइट पर आसानी से प्रयोग कर सकते हैं और आप AdSense को भी Approve करा सकते हैं और अपनी कमाई शुरू कर सकते हैं।

Rishi Theme –

अब ये जो Theme मैं आप को बताने जा रहा हूँ, ये एक Free या कहें तो Open Source है। जहाँ पर से आप अपने वेबसाइट के लिए फ्री में Theme को डाउनलोड कर सकते है।

उसको अपने ब्लॉग/वेबसाइट को Customize कर सकते हैं, आप को इसमें भी कई सरे Theme देखने को मिल जाएँगे। आप इसमें से कोई भी थीम को बारे ही अपने वेबसाइट के लिए उपयोग कर सकते है।

आप को इसमें से Affiliate, Grocery Shop, Software Company, Newspaper, Hospital, Magazine, Medicare, etc. और भी 90+ टेम्पलेट्स देखने को मिलेगा।

जो Different-Different Categories के लिए है. तो आप इसको भी Try कर सकते हो। इसमें आपको किसी भी प्रकार का परेशानी देखने को नहीं मिलेगा।

Premium Theme के Features –

एक अच्छे और प्रीमियम Theme में ये कुछ खास Features होते हैं –

Loading Speed –

एक अच्छा और ट्रस्ट ब्लॉग बनाने के लिए और गूगल के नजर में अच्छा बनने के लिए, आपको अपने ब्लॉग के Loading Speed के ऊपर ध्यान देना होगा।

अच्छा Loading Speed सिर्फ तीन सेकंड के अंदर का होता है। उससे पहले अगर आपके ब्लॉग लोड हो जाते हैं, तो ये आपका Theme Loading Speed काम कर रहा है।

Mobile Friendly –

मेरे Mobile Friendly कहने का सीधा तात्पर्य सिर्फ इतना है, कि आपके ब्लॉग और उसके Theme बिल्कूल Responsive होने चाहिए।

ऐसे बहुत सारे ब्लॉग हैं, जिनका Responsive Theme नहीं होता है। ऐसे में सही से मोबाइल पर नहीं खुलता होता है। अब इसके लिए आपके Theme का Responsive होना जरूरी है।

Extra Features –

अब ऊपर जो दो Factor है, ये आपके ब्लॉग में होना ही चाहिए। इसके बाद एक Premium Theme में बहुत सारे और भी Extra Features है। जैसे – Ready-to-import demo sites, Custom Widgets और Shortcodes, SEO Optimization इत्यादि।

Conclusion – WordPress Blog Themes

दोस्तों, उम्मीद है कि आपको मेरे द्वारा बताए गए। आपके सवाल WordPress Blog Themes का सही जवाब मिला होगा। इस लेख को मैं बिल्कूल आसान और सरल भाषा में बताया है।

इसके बाद भी अगर आपको इस से जुड़े कोई सवाल पूछने और जानने हो। इसके लिए अपने सवाल को कमेंट के माध्यम से हम तक पहुंचाएं।

इसके बाद मैं आपको कमेंट के माध्यम या लेख को अपडेट करके आपके जवाब दे दूंगा। साथ ही आपको इस ब्लॉग hindimea.com पर Blogging से जुड़े और भी जानकारी पढ़ने को मिल जाएंगे।

ये लेख उन लोगों तक भी पहुंचाएं, जो लोग को अभी इसके बारे में नहीं मालूम है। ताकि उनका भी Blog जल्दी Grow हो सके।

आप अगर ऐसा ही लेख पढ़ना पसंद करते हैं, तब आप हमारे ब्लॉग को फॉलो कर सकते हैं। जिससे कि आपको प्रतिदिन ऐसे लेख पढ़ने को मिलेगा।

FAQ’s – WordPress Blog Themes


वर्डप्रेस के लिए सबसे अच्छा फ्री थीम कौन सा है?

वर्डप्रेस के लिए सबसे अच्छा फ्री थीम GeneratePress है।

फ्री WP थीम कैसे प्राप्त करें?

आप पहले WordPress में लॉगिन करें, इसके बाद Appearance में जाएँ। इसके बाद Theme वाले ऑप्शन में जाकर फ्री WP थीम प्राप्त करें।

वर्डप्रेस में कितनी फ्री थीम है?

वर्डप्रेस में लगभग 3000 है।

वर्डप्रेस में अखबार की थीम क्या है?

वर्डप्रेस में अखबार की थीम NewsPaper और Color Mag है।

Rehan इस वेबसाइट hindimea.com के Founder हैं। इस वेबसाइट के जरिए लोगों तक Blogging, Online Earning, Tips & Tricks, Computer और Reviews को Share करते हैं।

Leave a Comment