Free में MS Word का Top Alternative – 2024 में

आप भी मेरे तरह एक विद्यार्थी हैं, साथ ही अभी-अभी लैपटॉप ख़रीदा है। अब आपको Documents बनाने के लिए MS Word की जरूरत है। लेकिन MS Word खरीदने का बजट नहीं है। आइए आपको मैं MS Word का Top Alternative बताता हूँ

इसके लिए आपके परेशानी का हल मेरे पास है। जिसको आप बिल्कूल फ्री में इस्तमाल कर सकते हैं। अब इसके लिए दो तरीका है, एक ये कि आप MS Word का Microsoft 365 ले सकते हो। दूसरा वही काम करने वाला Free और पूरा Safe Software का Use करें।

मैं आपको एक ही इसपर Suggestion दूंगा, कि आप MS Word Ka Alternative ही इस्तमाल करें। इसमें आपको वही और सायद एक या दो उससे ज्यादा भी Features देखने को मिल जाएगा।

आइए अब मैं आपको सही और अच्छे MS Word का Alternative बतात हूँ। जिसको आप केवल डाउनलोड करके उसको इस्तमाल कर सकते हैं।

MS Office क्या है –

MS Office का पूरा नाम Microsoft Office है। इसको Microsoft के द्वारा ही बनाया गया। Microsoft के मालिक Bill Gates हैं। इसका उपयोग ज्यादातर व्यवसायों, स्कूलों, और व्यक्तिगत कामों को अंजाम देने के लिए किया जाता है।

आप MS Office के माध्यम से अपने बहुत सारे काम को आसानी से कर सकते हैं। MS Office में ये कुछ खाश फीचर्स हैं। जो आप Use कर सकते हैं।

  • Microsoft Word – Documents बनाने और डिज़ाइन करने के लिए।
  • Microsoft Excel – Spreadsheets और Data Analysis जैसे कामों को करने के लिए।
  • Microsoft Access – Database Management और Data Storage काम करने में।
  • Microsoft OneNote – Notes लेना, Idea को शेयर करने, जानकारी प्राप्त करने के लिए।
  • Microsoft PowerPoint – Presentations, Slide Shows, Business Presentations बनाने के लिए।

इन सभी का इस्तमाल लगभग सभी लोगो को करना पढता है।

MS Word का Top Alternative –

वैसे तो MS Word का बहुत सारा Alternative है, लेकिन यहाँ पर जो बताने वाला हूँ। वह MS Word का Top Alternative के बारे में बताऊंगा।

मेरे Top Alternative कहने का सीधा-सीधा मतलब है, कि सिर्फ Software का नाम बदला हो उसका काम नहीं। अब इसके लिए मैंने कई जगह पर रिसर्च किया।

इसके बाद एक को मैंने Try भी किया हूँ, वह सभी के सभी बिल्कूल ही MS Word के जैसा ही काम कर रहा है। साथ ही मेरे हिसाब से ये आपके लिए अच्छा चुनाव होगा।

जिसमें आपका काम भी हो जाएगा और पैसे भी खर्च नहीं होंगे। अब आपको अगर सही में बिल्कूल ऐसा करना है, तो केवल आप इस पोस्ट को अंत तक पढ़ लें।

आपको इसके बारे में और इसके फीचर्स के बारे में सभी के सभी बात समझ आ जायेंगे। इसके बाद आपको दुबारा ये सवाल का जवाब नहीं खोजना होगा।

LibreOffice – (Free)

LibreOffice

LibreOffice में आपको बिल्कूल MS Office जैसा है। इसके अंदर आपको LibreOffice – Writer, LibreOffice – Calc, LibreOffice – Draw, LibreOffice – Impress, LibreOffice – Base, LibreOffice – Math के अलावा भी एक-दो और भी Platform मिलेंगे।

इसमें आपको आपके Professional काम करने का पूरा आजादी मिलता है। इसमें आपको Documents, Excel, PowerPoint, Access का Alternative है।

आइए अब आपको मैं सही के सभी Features को एक-एक करके बताता हूँ, जिससे आपको इसके बारे में और भी जानकारी हो पाएं।

  1. Libre Writer – ये Libre Writer Microsoft Word का Alternative है, जिसमें आप Document Writing, Editing and Formatting जैसे कामों को आसानी से कर सकते हैं।
  2. Libre Calc – आप Libre Calc के मदद से Data Analysis, Financial Calculations and Charts जैसे कामों को आसानी से कर सकते हैं। Libre Calc Microsoft Excel का Alternative है।
  3. Libre Impress – Microsoft PowerPoint का Alternative Libre Impress है। इसमें आप आसानी से Slide Show and Presentation जैसे कामों को कर सकते हैं।
  4. Libre Draw – आपको Libre Draw में Vector Graphics and Flowcharts, Posters को बनाने का मौका मिलता है।
  5. Libre Base – ये Microsoft Access का Alternative है, इसमें आप SQL, Tables, Forms, Queries and Reports जैसे काम कर सकते हैं।
  6. Libre Math – ये एक Formula Editor है, जिसमें आप Mathematical, Scientific and Engineering Formulas को बना सकते और लिख सकते हैं।

आप इसको आसानी इस्तमाल भी कर सकते हैं, ये बिल्कूल MS Office के तरह है और इसका Interface भी उसी तरह है। आप इसको MS Office के जगह पर Use कर सकते हैं।

OnlyOffice – (Free)

OnlyOffice, ये MS Office का One Of The Best Alternative है, क्योंकि आप इसमें Same काम आप एक दम Same तरीके से कर सकते है।

आप को PPT, Excel, Word etc. की सभी Features का इस्तेमाल कर सकते है। आप बिल्कूल कर सकते हैं, आप को इसे Download/Install करने के लिए आप को एक भी पैसे खर्च नहीं करने होंगे।

क्योंकि ये जो OnlyOffice है एक Open Source Software है, इसमें कोई ऐसे भी Features मौजूद है। जो MS Office में भी नहीं, आप Complex Objects को भी बड़े ही आसानी से edit कर सकते हैं। 

आप को किसी भी Formatting के साथ Text, Image, Shape, paragraphs etc. को Replace और Put कर सकते हैं, आप इसमें Audio Files को भी Insert कर सकते हैं। 

  1. Office Documents – इसमें आप Word और Documents बना सकते हैं।
  2. Spreadsheets – Excel का काम आप OnlyOffice के Spreadsheets के माध्यम से कर सकते हैं।
  3. Presentations – आप इसके माध्यम से Presentations बना सकते हैं।

इसके बाद भी बहुत कुछ Features का Use कर सकते हैं ,तो आप इसको Try कर सकते हैं और इसके डाउनलोड का लिंक नीचे है।

SoftMaker FreeOffice – (Free)

ये SoftMaker FreeOffice है, ये MS Office का सभी के सभी कामों को आसानी से अंजाम दे देता है। चाहे आप को इसमें PPT को तैयार करें।

फिर आप इसमें Excel से अपने Data का Optimize करें, आप MS Office से ज्यादा Speed से काम कर सकते हैं।

इसमें आप को सिर्फ Programs ही चेंज देखने को मिलेगा जहाँ आप MS Word को TextMaker के नाम से Power Point को SoftMaker Presentations से जाना जाता है। 

  1. TextMaker – Documents तैयार करने के लिए।
  2. PlanMaker – Sheets और Data के लिए।
  3. Presentations – Graph और रिपोट्स बनाने के लिए।

साथ ही आप को इसमें MS Office की सभी Facility आप को देखने जायेगा, अब चाहे वो Spelling Checker हो या फिर Two Duden Dictionary. और सब Same Features वही MS Office के जैसा ही।

Apache OpenOffice – (Free)

ये भी बिल्कूल Open Source साथ ही MS Office एक अच्छा Alternative भी है। इसमें आप सभी के सभी कामों को आसानी से कर सकते हैं।

इसके लिए आपको केवल आपको सिर्फ ये करना है, कि इसको डाउनलोड करना है। इसके बाद आप इसके माध्यम से Word, PowerPoints और Excel के कामों को कर सकते हैं।

इसमें ये कुछ खास फीचर्स है –

  1. Writer – Documents के लिए।
  2. Calc – Excel का काम करने के लिए।
  3. Impress – PPT यानि Presentation बनाने के लिए।
  4. Draw – Pictures, Diagrams, और Graphics बनाने के लिए।
  5. Base – Data के लिए।

आप इसका इस्तमाल करके आसानी से माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के बिना इस्तमाल से ही अपने कामों को आसानी से कर सकते हैं।

WPS Office – (Free)

WPS Office एक मशहूर ऑफिस सूट है। इसको आप अपने मोबाइल और लैपटॉप या फिर कंप्यूटर पर भी इस्तमाल कर सकते हैं।

इसके तीन Plan है। WPS Office Free, WPS Office Premium और WPS Office Professional, आपको अगर बिना पैसा के Free में इस्तमाल करना है।

तब आप WPS Office Free को चुन लें। अब इसमें आपके काम की सभी Tools और Software मौजूद है। ये रहें कुछ खास फीचर्स –

  1. Writer – MS Word का Alternative.
  2. Presentation – PowerPoint का Alternative.
  3. Spreadsheets – Excel का Alternative.
  4. PDF Tools – PDF फाइल बनानेऔर देखने के लिए।

इसको आप अपने मोबाइल पर भी आसानी से इस्तमाल कर सकते हैं। साथ ही लगभग सभी ऑपरेटिंग सिस्टम पर भी काम कर लेता है।

Conclusion – MS Word का Top Alternative

दोस्तों, हमें पूरा-पूरा उम्मीद हैं कि मैं आपके सवाल MS Word का Top Alternative का अच्छा जवाब और हल बताया होऊंगा।

इसके बाद भी अगर आपको लगता है, इसमें कुछ गलत बताया गया है या फिर इसी से जुड़े कोई और सवाल तो उसके लिए आप बेझिझक हम से बेझिझक पूछ सकते हैं।

आप केवल अपने परेशानी को कमेंट कर दें। मैं जितना जल्दी हो सके उलटना ही जल्दी आपको आपके सवाल का जवाब बता दूंगा।

अगर आप इस ब्लॉग hindimea.com के बारे में नहीं जानते हैं, तो मैं बता देता हूँ। मैं इस ब्लॉग पर पिछले कई सालों से काम कर रहा हुं। जिसके माध्यम से लोगो के परेशनियों को हल करता हूँ।

अगर आप हमसे जुड़ना चाहते हैं, तो केवल आप हमें Follow कर लें। इसके बाद आपको प्रतिदिन नए-नए ज्ञान के बारे में मैसेज जाता रहेगा।

ये लेख उन लोगो के साथ भी शेयर करें, जो लोग को इस तरीके और Free में MS Office को इस्तमाल करना है। ताकि आने वाले समय में कोई परेशानी न हो।

FAQ’s – MS Word का Top Alternative


एमएस वर्ड का दूसरा नाम क्या है?

एमएस वर्ड का दूसरा नाम माइक्रोसॉफ्ट वर्ड है।

एमएस वर्ड कितने प्रकार के होते हैं?

माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में दो रूलर पाए जाते है एक होरिजेंटल दूसरा वर्टीकल।

क्या एमएस वर्ड का कोई बेहतर विकल्प है?

हाँ, बहुत सारा और उससे बेहतर भी है। उद्धरण स्वरुप – Libre Office

क्या माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का कोई सस्ता विकल्प है?

नहीं, आप को पूरा प्लान खरीदना पड़ेगा।

Rehan इस वेबसाइट hindimea.com के Founder हैं। इस वेबसाइट के जरिए लोगों तक Blogging, Online Earning, Tips & Tricks, Computer और Reviews को Share करते हैं।

4 thoughts on “Free में MS Word का Top Alternative – 2024 में”

  1. वाकई इस आर्टिकल मे बहुत दम है मेरा फ्री मे काम हो गया सिर्फ ये आर्टिकल की वजह से हमें आप और भी ऐसे आर्टिकल प्रदान करे बहुत बहुत धन्यवाद

    Reply

Leave a Comment