आज हमरा भारत सरकार महिलाओं के लिए बहुत सारे ऐसे योजनाएं ला रहे हैं, जिससे की वह भी आत्मनिर्भर हो सके। इसके लिए अब महिलाएं और साथ में हमारे देश की बेटियां भी आगे बढ़ कर हिस्सा ले रही है। ऐसे में महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए बहुत सर्च किया जा रहा है।
आज के दिनों में भारत में महिलाएं भी अब ऑनलाइन अपने Business और अपने Talent दिखाने के लिए आगे आ रही है। अब वैसे तो आदमी ऑनलाइन घर से कमाई कर सकते हैं।
लेकिन वही महिलाओं को इतना समय नहीं मिल पता, कि वह घर के कामों के साथ – साथ और भी कोई काम कर सके जिससे वह कमाई कर सके। लेकिन आज का आर्टिकल इसी टॉपिक पर है, कि महिलाएं कैसे घर में रह कर कमाई कर सकती है।
इसको और भी आसान भाषा में समझा जाए तो, आज हम लोग Work From Home Idea जो महिलाओं के लिए आसान और कम समय में होने वाला है। जिससे कि ये महिलाएं घर से ही अपनी कमाई शुरू कर सके।
आज हम लोग ऐसे – ऐसे तरीके जानेंगे, जिसके माध्यम से महिलाएं अपने घर के काम करने के बाद भी इसको आसानी से कर सकती है। आइए आज आपको मैं महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए के बारे में बताता हूँ।
आज इस में आप ऐसे – ऐसे घर बैठे बैठे महिलाओं के लिए पैसे कमाने के तरीके(Mahilaye Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye) के बारे में बताता हूँ, जिसको लगभग सभी महिलाएं कर सकती है साथ ही ये आसान भी है।
महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए –
आज इस प्रकार से लोग ऑनलाइन जुड़ गए हैं, कि आज लोग घर बैठे सरकारी योजना से लेकर खाने मांगने तक का काम सिर्फ कुछ ही समय में कर लेते हैं। जबकि सरकारी काम कराना और रसोई के काम में बहुत मेहनत हैं।
आज घर बैठे और ऑनलाइन कमाई करने का ट्रेंड-सा कुछ बन गया है, अब इसमें जो तरीका मैं बताने जा रहा हूँ। वह आज के समय में लोग ज्यादा करना पसंद करते हैं, लेकिन इसके अलावा आपको और भी तरीके भी मिलेंगे।
अब ये काम करने के लिए आपको कुछ चीजों का होना जरूरी है, जिसके हेल्प से आप कमाई कर पाएंगे। आइयें अब आपको मैं इसके लिए आवश्यक और इसके Over View भी देखेंगे।
महिलाओं को घर बैठे पैसे कमाने के लिए जरूरी चीजें –
ये रहे निम्नलिखित आपके लिए जरूरी चीजें की सूचि –
- स्मार्टफोन
- लेपटॉप या कम्प्यूटर
- इंटरनेट कनेक्शन
- ऑनलाइन पैसे कमाने की स्किल (Blogging, YouTube Channel, Content Writing इत्यादि)
- बैंक खाता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईड़ी, पैन कार्ड आदि।
Quick Overview – महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए (ऑनलाइन एवं ऑफलाइन)
यहाँ पर आपको मैं आपको इस Quick Overview में आपको काम और उससे कमाई की जा सकती कमाई को दिखा रहे हैं, ये एक महीने के आधार पर है।
पैसे कमाने के तरीके | अनुमानित कमाई प्रतिमाह |
सिलाई का काम से | ₹10,000 से ₹30,000 प्रति माह |
अचार पापड़ से | ₹5,000 से ₹25,000 प्रति माह |
Freelancing से | ₹5,000 से ₹10,000 प्रति माह |
ऑनलाइन ट्यूशन से | ₹3,000 से ₹10,000 प्रति माह |
ब्लॉगिंग के जरिए से | ₹5,000 से ₹30,000 प्रति माह |
यूट्यूब चैनल के जरिए से | ₹5,000 से ₹50,000 प्रति माह |
Handmade और DIY सामान से | ₹5,000 से ₹25,000 प्रति माह |
ड्रॉपशिपिंग से | ₹5,000 से ₹10,000 प्रति माह |
डिजिटल मार्केटिंग सर्विसेस से | ₹5,000 से ₹20,000 प्रति माह |
अफिलिएट मार्केटिंग से | ₹5,000 से ₹25,000 प्रति माह |
सिलाई का काम से –
आज के समय में ऐसे बहुत साड़ी महिला है, जो अपने खर्चें खुद के काम से निकलते हैं। अब आज के समय इन कामों पर महिलाएं ध्यान देना और काम करना काम कर दी है।
ऐसे में एक अच्छा तरीका है, आज के समय में ये सिलाई का काम से कमाई की जा सकती है। इसके लिए आपको बस एक सिलाई मशीन और सिलने आने चाहिए, जिससे कि आप कमाई कर सके।
इसकी शुरुआत पहले आप अपने और अपने मुहल्ले के सिलाई से शुरू करें, जिससे कि लोग को पता चले कि आप सिलाई करते हैं। इसके बाद आप अगर प्रतिनदिन केवल दो कपड़े सिलते हैं।
इसके बाद आप एक कपडे सीलने के केवल पांच सौ रुपए में सील देते हैं, इसके बाद आप लगभग महीने के ₹10,000 से ₹30,000 प्रति माह की कमाई कर सकते हैं।
इसके बाद आप चाहें तो अपना थोड़ा बहुत निवेश करके आप ऑनलाइन खुद के कपडे और डिज़ाइन को भी बेच सकते हैं, इसके लिए आप Meesho और Glowroad जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तमाल कर सकते हैं।
ये रहे वीडियो देख कर और भी इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं –
अपने प्रमोशन के लिए इंस्टाग्राम और फेसबुक का इस्तमाल करें। इसके लिए ये आर्टिकल पढ़े इसमें रील वायरल कैसे होता है, सब तरीका बताया गया।
अचार पापड़ से –
आज के समय में भारत में ऐसे छोटे – छोटे बहुत सारे बिज़नेस है, जिससे लोग सिर्फ घर पर बैठ कर ही इसको कर रहें हैं। इन छोटे बिज़नेस में से एक ये अचार और पापड़ है।
इसके बारे में लगभग सभी महिलाएं को मालूम होगा, इनमें से कितने महिलाओं को इसको बनाने के तरीके भी मालूम होगा। अब इसको कैसे बेचा जा सकता है, और कमाई की जा सकती है।
इसके लिए आपको पहले कुछ सामान की जरूरत होगी, जिससे आप अपना ये अचार और पापड़ को बना सकते हैं। आप अगर अच्छा ये अचार या फिर पापड़ बनाते हैं, तब आपको ये बहुत अच्छा मौका मिला है।
आप इसके जरिए से अपने कला को एक सफल बिज़नेस में बदल सकते हैं, इसके माध्यम से आप सरकारी सहायता भी ले सकते हैं। इसके अलावा आप अपने लोकल मार्किट और ऑनलाइन मार्किट में भी बेच सकते हैं।
अब इसके जरिये से आप बड़े ही आसानी से महीने के ₹5,000 से ₹25,000 प्रति माह की कमाई कर सकते हैं। इसके बारे में पूरा प्रोसेस यहाँ पर बताना मुश्किल है, इसके लिए आप ये वीडियो देख सकते हैं –
Freelancing से –
आज के इस डिजिटल इंडिया में ऐसे बहुत सारी महिलाएं हैं, जिनके पास बहुत सारे स्किल और तरीके हैं। जिसके माध्यम से भी आसानी से कमाई की जा सकती है।
आज के समय में एक अच्छा पार्ट टाइम काम करने का तरीका Freelancing है, जिसको आप अपने दूसरे काम के साथ – साथ कर सकते हैं। इसमें आप अपने किसी भी Skill को इस्तमाल कर सकते हैं।
इसके लिए आप अलग – अलग प्लेटफॉर्म, कोई क्रिएटर या फिर किसी एजेंसी से समपर्क कर सकते हैं। जिससे आपको अपना काम मिल सके, अभी के समय में ऐसे बहुत सारे YouTuber हैं जिनको Video Editor और Thumbnail डिज़ाइनर की जरूरत होती है।
अब इसके अलावा भी बहुत सारे Skill और Work है, जिसका बहुत ज्यादा डिमान्ड Freelancing के क्षेत्र में है। ये रहे निम्नलिखित कुछ ख़ास Skill और Work –
- Copywriting
- Content Creation
- Graphic Design
- Digital Marketing
- Video Production and Editing
- Sales and Lead Generation
ये कुछ ऐसे काम है, जिसका Freelancing के क्षेत्र में डिमान्ड है, जिसको कोई भी आसानी से कर सकता है। इसके लिए कुछ बात और काम सीखना होगा, जो आप YouTube से आसानी से सिख सकते हैं।
इसके बाद आप अपने हिसाब और इंटरस्ट के हिसाब से अपना क्षेत्र चुन सकते हैं। आप डेली के एक हजार रूपये कमाने के लिए निम्नलिखित पोस्ट को पढ़ें –
ब्लॉगिंग के जरिए से –
आप ऊपर के फोटो में देख सकते हैं, ये मेरे एक ब्लॉग का आया हुआ पेमेंट हैं। ऐसे मेरे पास और भी ब्लॉग है, जिसमें बस कुछ समय काम करते हैं। अब आप एक महिला है, ऐसे में आप कैसे ब्लॉग्गिंग से पैसा कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको कुछ Technical ज्ञान की जरूरत इसके साथ – साथ आपको अपना एक ब्लॉग बनाना होगा, इसके बाद आप गूगल के एडसेंसे के मदद से कमाई कर सकते हैं।
इसमें आप अपने अनुभव, ज्ञान, विवरण को शेयर कर सकते हैं, जिसको लोग पढ़ेंगे। इसके बाद आपको अपने ब्लॉग पर Ad लगाना होगा, इसके लिए आप Google AdSense या फिर दूसरे Ad Network को इस्तमाल करना होगा।
आपको कई ऐसे ही भी Ad Network मिलेंगे, जो आपको बस कुछ ही घंटों में Ad Run करने का Approval देंगे। वही अगर आप Google AdSense को इस्तमाल करना है।
तब आपको Google AdSense का Approval लेना होगा, इसके Approval के बाद आप अपने हिसाब से Ad लगा सकते हैं। इसके अलावा आप इसका Auto Ad भी इस्तमाल कर सकते हैं।
ये कुछ ऐसे ब्लॉग्गिंग के ऐसे क्षेत्र हैं, जिसमें आप आसानी से काम कर सकते हैं। इसके साथ इससे अच्छा कमाई भी कर सकते हैं –
Lifestyle | Beauty & Skincare | Fashion & Style |
Health & Wellness | Home Decor | Career & Finance |
Parenting | Food & Recipes | Travel & Adventure |
Books & Literature | DIY Crafts | Personal Finance |
ये ऐसे क्षेत्र हैं, ब्लॉग्गिंग के जिसमें महिलाएं आसानी से अपना काम कर लेती है। इसके साथ ही आपको इसमें अच्छा कमाई भी होता है, क्यूंकि ज्यादा इस प्रकार के Ads चलते हैं।
ब्लॉग्गिंग से जुड़े कुछ ख़ास आर्टिकल जो आपको और मदद करेगी –
- Blog कैसे बनाए
- Blog को Rank कैसे करें
- Blog को वायरल कैसे करें
- Blogging से पैसे कैसे कमाए
- Blogging Kaise Kare – (Pro Tips)
यूट्यूब चैनल के जरिए से –
आज के समय में Content Creation में ही ज्यादा पैसा आप ने जरूर ही सुना होगा। अब Content Creation चाहे Video में हो या फिर Text में, दोनों में ही पैसा है।
अब ऐसे में आपको आज के समय में जिस भी क्षेत्र में हुनर हो, उसी क्षेत्र में आपको YouTube को शुरू करना चाहिए। अगर आपको अगर अच्छा खाना बनाना आता है, या फिर अच्छा पढ़ना और पढ़ना।
जो भी आता हो, उस पर ही वीडियो बनाना शुरू कर दो। आज के समय में YouTube पर सभी प्रकार के Viewers है, साथ ही आज के समय में YouTube पर Video Viral करना और Subscriber बढ़ाना आसान हो गया है।
आप आज के समय में अपने कुछ समय दे कर भी YouTube पर Grow हो सकते हैं, और एक अच्छा कमाई भी कर सकते हैं। आप YouTube पर AdSense के साथ – साथं और भी तरीकों से कमाई कर सकते हैं।
इसमें Affiliate Marketing, Sponsorship और Promotion सबसे ख़ास तरीका है, आपके YouTube के Journey में कमाई का साधन। इस लिए आपको जिस भी प्रकार का Skill आता हो।
अभी से ही आप ये शुरू कर दें, ये कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जिसमें महिलाएं अच्छा काम और अच्छा कमाई भी कर सकती है –
Beauty & Makeup Tutorials | Spirituality & Mindfulness | DIY Crafts & Creative Hobbies |
Mental Health & Self-Care | Home Organization & Decor | Parenting Tips & Family Life |
Relationship Advice | Healthy Recipes & Meal Prep | Skincare Routines & Reviews |
ये रहे कुछ ख़ास आर्टिकल जो आपके YouTube की शुरुआत करने में मदद करेगी –
- YouTube Channel कैसे बनाए
- Successful YouTuber कैसे बने
- YouTube पर Subscriber कैसे बढ़ाए
- YouTube पर Views कैसे बढ़ाए
- YouTube Video Viral कैसे करें
- YouTube से पैसे कैसे कमाए
Handmade और DIY सामान से –
आज के समय में लोगो के बीच ये बहुत मशहूर हो रहा है, कि वो अपने घरों या फिर अपने ऑफिस में Handmade या फिर DIY Product से Decorate करें और सजाएं। समय में लगभग सभी को ये सामान पसंद आते हैं।
एक imarc के रिसर्च के मुताबिक आने वाले समय में ये Handmade और DIY सामान का मार्किट साइज केवल भारत में 6.7% से बढ़ते हुए, २०३२ तक US$ 7,817.8 Million हो जाएगा।
अभी इस केटेगरी Handmade और DIY सामान के क्षेत्र में US$ 4,277.5 Million का मार्किट साइज है, 2023 के मुताबिक। अब ऐसे में अगर आप खुद से कुछ – कुछ Handmade और DIY सामान बनाते हैं।
तब भी आप एक अच्छा कमाई की शुरुआत कर सकते हैं, इसके लिए आपको कुछ बनाने आने चाहिए। इसमें आप कुछ भी बना सकते हैं, वो चाहे प्रतिदिन इस्तमाल के लिए हो या फिर सजाने के लिए।
अब इसको बेचने के लिए आप अलग – अलग तरीके को इस्तमाल कर सकते हैं, इसमें से आप बिल्कुल फ्री में आपने Product को Social Media पर Promote कर सकते हैं। आप अपने Product का फोटो और वीडियो अथ्वा Reel बना सकते हैं।
इसके बाद आप मशहूर Social Media जैसे – Instagram, Facebook और WhatsApp जैसे पर अपना Business अकाउंट बना कर खुद से प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं।
इसके अलावा आप खुद की वेबसाइट या फिर इ – कॉमर्स वेबसाइट पर जाकर भी अपने ये सामान को बेच सकते हैं। निचे कुछ पोस्ट है, जो आपके सोशल मीडिया से जुडने और कमाने में मदद करेगी।
- Facebook से पैसे कैसे कमाए
- Instagram से पैसे कैसे कमाए
- Instagram Reels Viral कैसे करें
- Instagram पर Follower कैसे बढ़ाए
- WhatsApp Channel से पैसे कैसे कमाए
ड्रॉपशिपिंग से –
आज के समय में ड्रॉपशिपिंग एक ऐसा ऑनलाइन बिज़नेस है, जिसमें आप किसी भी प्रकार का कोई भी Physical Product को स्टोर करने की जरूरत नहीं है। अब आज ऐसे बहुत सारे ऐसे प्लॅटफॉर्म है, जो आपको ड्रॉपशिपिंग का मौका देती है।
इसमें आपको न तो कोई सामान रखने की जरूरत है, न ही किसी सामान को पैक करने की आवश्यकता है और नहीं उसको शिपिंग करने का। आपको बस अपने लिए ग्रहक लाने है।
इसके बाद आप अपने ऑनलाइन स्टोर यानि ड्रॉपशिपिंग के लिए सप्लायर से जुड़ जाएं, आपका सब काम वही कर देगा। आपको बस सेल लाने हैं, आप इसको बहुत Details के साथ इस पोस्ट में पढ़ सकते हैं।
डिजिटल मार्केटिंग सर्विसेस से –
जिस हिसाब से आज सभी के सभी बिज़नेस आसानी से ऑनलाइन आ रहे है, इसके पीछे का राज ये डिजिटल मार्केटिंग ही है। इसके कारण ही अभी सभी के सभी बिज़नेस मालिक अपने और भी ज्यादा कमाई व लोगो तक पहुँच पा रहे हैं।
केवल भारत में ही इस डिजिटल मार्केटिंग का मार्किट वैल्यू 537 बिलियन रुपये की है, और आने वाले सालों में इसमें और भी ज्यादा ग्रोथ देखने को मिलेगा। ये कुछ ख़ास और मशहूर डिजिटल मार्केटिंग सर्विसेस है –
- सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन (SEO)
- सर्च इंजन मार्केटिंग (SEM)
- कंटेंट मार्केटिंग
- सोशल मीडिया मार्केटिंग (SMM)
- ईमेल मार्केटिंग
- अफिलिएट मार्केटिंग
- पेड एडवरटाइजिंग
- वेब एनालिटिक्स
- इंफ्लुएंसर मार्केटिंग
इसमें आप घर बैठे कमाई कर सकते हैं, बस कुछ समय लगा कर। इससे कमाई करने के लिए आप खुद का ये एक छोटा और Solo Agency खोल सकते है, या फिर किसी Agency में काम कर सकते हैं।
ऊपर हमारे Newsletter का बटन है, आप इसको क्लिक करके हमारे Join Newsletter को Join कर सकते हैं। यहां पर आपको ऐसे ही Business और Growth जैसे Positive Things पढ़ने को मिलेगी।
अफिलिएट मार्केटिंग से –
आप ये अफिलिएट मार्केटिंग से बैचे हुए के पार्ट टाइम का सही इस्तमाल कर सकते हैं, इससे आप कमीशन के माध्यम से अच्छा कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी प्लेटफॉर्म पर अपने हिसाब से एक Affiliate Account बनाना होगा।
इसके बाद आपको अपने Affiliate Link से Product को सेल करना है, आप इसमें कोई भी केटेगरी या कुछ भी अपने एफिलिएट कर सकते हैं। इसमें आप कपडा, इलक्ट्रोनिक सामान, सजावट का सामान कुछ भी।
आपको बस अपने Affiliate Link पर सेल कराना है, इसके बाद आप जिस प्लेटफॉर्म से अपना एफिलिएट मार्केटिंग करेंगे। वहां पर आपको उस सामान के डिमांड और सेल के हिसाब से कमीशन देखने को मिल जायेगा।
इसके बाद आपको सभी के सभी सेल पर आपको एक फिक्स कमीशन मिलेगा, आप इसको बहुत ज्यादा जानकारी के साथ हमारे पोस्ट में पढ़ सकते हैं।
वीडियो देख कर और भी ज्यादा जानकारी प्राप्त करें –
Conclusion– महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
अब आपको शायद ये समझ आ गया होगा, कि एक महिला कैसे अपने सभी काम करने के साथ – साथ कैसे कमाई कर सकते हैं। जिस प्रकार से आपको ये महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए में बिल्कुल आसान तरीका मिली है।
अगर आपने ये पोस्ट सही से पढ़ा होगा तब आपको समझ आ गया होगा, आपके सवाल Mahilaye Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye का जवाब मिला होगा। साथ ही आपको इससे मालूम चल गया होगा कि कितना कमाई की जा सकती है।
यहाँ पर हमने आपको आसान और
ऐसे ही आपको हमारे ब्लॉग Hindi Me Jankari(hindimea.com) पर आपको कमाई से जुडे, सोशल मीडिया जैसे – इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप्प का टिप्स और कमाई भी तरीका पढ़ने को मिलता है।
आप अगर ऐसा ही आर्टिकल और पोस्ट हमेशा और प्रतिदिन पढ़ना चाहते हैं, तब आपको अभी हमें WhatsApp Channel पर फॉलो करना चाहिए जिससे आपको सभी जानकारी मिलता रहे।
FAQ’s – महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए? इससे संबंधित अक्सर कुछ Q&A हमेशा दिमाग में चलते हैं जो कि निम्नलिखित हैं।
हाउसवाइफ पैसे कैसे कमाए?
ब्लॉगिंग, यूट्यूब चैनल, Handmade, DIY सामान, ड्रॉपशिपिंग, डिजिटल मार्केटिंग सर्विसेस, अफिलिएट मार्केटिंग हाउसवाइफ इन तरीकों से पैसे कमा सकती है।
गृहिणी घर बैठे कैसे कमाए?
सिलाई का काम, अचार-पापड़, Freelancing, ऑनलाइन ट्यूशन जैसे काम से गृहिणी घर बैठे कमा सकती है।
क्या महिलाएं ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकती हैं?
हाँ, आसानी से महिलाएं केवल ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकती है।
महिलाएं घर बैठे कितने पैसे कमा सकती हैं?
महिलाएं अनेक तरीकों के माध्यम से महीने का ₹5,000 से ₹50,000 तक कमा सकती है।
घर बैठे काम देने वाली कंपनी कौन सी है?
Upwork, Freelancer.com, Fiverr, Chegg Tutors, Clickworker जैसे कंपनी आपको घर बैठे काम देने का काम करती है।
लड़कियां घर पर कमाई कैसे कर सकती हैं?
ऑनलाइन ट्यूशन,फ्रीलांसिंग (लेखन, डिज़ाइन, आदि), ब्लॉगिंग, यूट्यूब चैनल, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, ग्राफिक डिज़ाइन, कंटेंट राइटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, ऑनलाइन कोचिंग (जैसे योग, डांस, आदि), अफिलिएट मार्केटिंग, डाटा एंट्री जैसे कामों के मदद से लड़कियां घर पर कमाई कर सकती हैं।
Ladko ke liye bhi paisa kamane ka koi tarika batao yaar.
Aryan Ladko Ke Liye Bhi Paisa Kamane Ka Koi Tarika Bataye Hue Hain Isko Padhiye – घर बैठे पैसे कैसे कमाए
Your blog is a beacon of light in the often murky waters of online content. Your thoughtful analysis and insightful commentary never fail to leave a lasting impression. Keep up the amazing work!