Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

खुद को Google से पूछिए Mera Naam Kya Hai – 3 आसान तरीका

By Rehan Shaikh

Published on:

Google Mera Naam Kya Hai

क्या आप भी चाहते हैं कि आप अपना नाम गूगल पर सर्च करें और आपके नाम और फोटो दिखाई दें। इसके लिए आप को बस कुछ ही काम करने हैं, इसके बाद आप जब भी Mera Naam Kya Hai सर्च करेंगे तब आपको नाम और फोटो गूगल में दिखाई देगा।

अभी आप अगर गूगल से पूछेंगे, कि Google Mera Naam Kya Hai तब आपको ये कुछ नहीं बताएगा। लेकिन ऐसा नहीं है, कि गूगल आपको नहीं जनता ये आपके सभी बाते जनता है।

अब आप सोच रहे हैं, कि फिर मेरा नाम क्यों नहीं बता रहा है, तब उसके लिए आपको कुछ परमिशन और अपने बारे में जानकारी देने होंगे। इसके बाद आप का नाम गूगल बताएगा।

वैसे आप ने अक्सर देखा होगा, कि आप कोई बड़े लोग होते या फिर कोई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर होता है। उसका नाम सर्च करते ही आपको उसका फोटो और नाम सब दिखने लगता है।

अब ये आप खुद कर सकते हैं, इसके बाद आपके फोटो और नाम भी दिखने लगेगी। इसको करने के लिए आप को खुद से कुछ Process को पूरा करना होगा, जिसे आप आसानी से कर सकते हैं।

तो अभी आपको पता हो गया होगा, कि आज के इस आर्टिकल में क्या हम लोग जानने वाले है। आइए फिर आपको मैं आज Google Assistant Mera Naam Kya Hai से लेकर गूगल मेरा नाम क्या है सब बताते हैं।

Google और Google Assistant क्या है –

आज के समय में सभी के सभी लोग को मालूम होगा ही कि Google क्या है, लेकिन ये लोगो के बीच कैसे आया और ये कैसे अब लोगो केव लिए मददगार है उसको बताते हैं।

Google को दो दोस्तों के द्वारा बनाया गया, जो उस समय में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के विद्यार्थी थे। आज के समय में गूगल एक बहुत ही बड़ी कंपनी है, ये एक अमेरिकन कंपनी जिसका काम इंटरनेट सर्च, विज्ञापन और क्लाउड कंप्यूटिंग जैसे सर्विस देती है।

पहली बार गूगल को 4 सितम्बर 1998 को को एक निजी कंपनी के रूप में लोगो के बीच लाया गया, लेकिन Google ने अपनी सर्विसेज को साल 19 अगस्त 2004 को शुरू हुआ।

अब गूगल की एक सर्विस है, ये Google Assistant इसमें आपके Assistant जैसा काम करेगा। इसको गूगल ने सॉफ्टवेयर के साथ डिज़ाइन किया है, जिसको लोग आसानी से अपने एंड्राइड फ़ोन और IoS फ़ोन में इस्तमाल कर सकते हैं।

अभी ही बीते समय गूगल में ChatGPT के कॉम्पिटशन में लाया था, जिसका नाम Google Gemini है। अभी के समय पर ये Google Gemini को Google Assistant के साथ Integrate कर दिया है।

तब अब इसको अपने इस्तमाल में लाना और भी अच्छा है, मानो तो आपके लिए एक वर्चुअल रोबोट की तरह आपका काम कर सकते है। अगर आप बोलेंगे Open YouTube तो ये आपका YouTube ओपन कर देगा।

ये आपके Voice को कैप्चर करता है, उसके बाद अपना प्रोसेस करता है। आइए अब आपको तीन तरीकों से गूगल पर अपना नाम और फोटो के साथ Mera Naam Kya Hai है को जानते हैं।

Google मेरा नाम क्या है – Mera Naam Kya Hai

अगर गूगल से पूछे कि Google Mera Naam Kya Hai है, और आपको उसी समय में आपको अपने नाम बता दे गूगल। तब आपको इन तीनों में से कोई एक तरीका अपनाना होगा।

इसमें आपको अपने Details और कुछ अपनी जानकारी देने होंगे, जिसके बाद आपका भी नाम गूगल बताने लगेगा। आइए देखते हैं कौन – कौन तरीके हैं –

Google Assistant से –

आपको ऊपर में मैंने ये Google Assistant के बारे में बताया था, अब इसके जरिए आप अपने नाम पूछ सकते हैं। लेकिन इसमें आपके फोटो नहीं दिखाई देगी ऐसा इसलिए कि ये ईडरेक्ट आपके फोन से Connected होता है।

अब इसके बाद आपको इस Google Assistant में कुछ सेटिंग करने होते हैं, जिसके बाद आप जब भी बोलेंगे, Ok Google Mera Naam Kya Hai तब आपको आपके नाम बताएगा। ये रहे निम्नलिखित Step –

  • गूगल प्लेस्टोर पर जाएँ सर्च करें – Google Assistant
  • अब आपको Google Assistant दिखाई देगा – Install Now पर Click करें
  • इसके बाद इस Google Assistant को Open करें
  • अब आपको अपने Gmail से कुछ लेने का Permission लेगा इसके बाद Next करें
  • इसके बाद आप फोटो में देखे जो ” Must Be On ” है, उसको On करें – इससे ही आपका नाम बता पाएगा
  • अब Next करके Finish करेंगे, अब हो गया अब आप पूछेंगे ” Mera Naam Kya Hai ” तब आपको आपका नाम बताएगा – आप फोटो में देख सकते हैं।

इसके अलावा आप ये Google Assistant से और भी काम कर सकते हैं, सिर्फ बोल कर इसमें आप ये कुछ ख़ास काम कर सकते हैं। इसके अलावा भी बहुत कुछ कर सकते हैं –

  • जानकारी जानने में – इसमें आप मौसम की जानकारी, समाचार अपडेट, क्रिकेट, फुटबॉल और अन्य खेलों के स्कोर, ट्रैफ़िक की जानकारी इत्यादि।
  • Apps खोलने – आप अपने आवाज से बोल कर किसी भी Apps को ओपन कर सकते हैं।
  • Device Control में – आप इससे अपने फ़ोन के सेटिंग को बोल कर कण्ट्रोल कर सकते हैं।

Social Media से –

आज के समय में सायद ही ऐसा कोई होगा, जिसको Social Media को Use करना न पसंद हो। अब ऐसे में आप इस Social Media के जरिए भी गूगल पर अपने नाम Index करा सकते हैं।

अभी Instagram और Facebook इत्यादि जैसे Apps और Websites पर एक्टिव होते हैं, जिससे Google में इसका ऑथरिटी बहुत ज्यादा है। अब इन सभी के जरिए आप कैसे Google पर दिख सकते हैं।

लेकिन इसमें आपको ये नहीं कहना होगा कि Mera Naam Kya Hai, बल्कि आपको यहाँ पर लिखना होगा कि Name + Kon Hai या फिर Who Is Your Name इसमें Name और Your Name के जगह आपको अपना नाम लिखना है।

उदाहरण के लिए आप मेरे नाम को देख सकते हैं, अगर आप अभी गूगल या फिर किसी भी सर्च इंजन पर सर्च करेंगे कि Rehan 2412 + Kon Hai या फिर Who Is Rehan 2412. तब आपको मेरे फोटो और सभी सोशल मीडिया अकाउंट मेरे बारे जानकारी मिलेगा।

ये जो आपको सर्च रिजल्ट दिखेगा, ये सभी के सभी रिजल्ट सोशल मीडिया के जरिए से ही हो रहा है, अब आपको मैं ये बताता हूँ कि आप खुद से अपना ऐसा कैसे कर सकते हैं। ये रहे निम्नलिखित Step और Process जो फॉलो करने हैं –

  • आप अपने सभी के सभी सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाए
  • इसके बाद आप आप सभी सोशल मीडिया पर एक ही Username रखें – जैसे मेरा Rehan 2412
  • अब आप अपने सभी सोशल मीडिया के लिंक को Lintree पर एक साथ लगाए
  • आप ये Lintree में आप अपना वही Username रखें
  • इसके बाद आपके सभी प्रोफाइल और नाम के साथ फोटो गूगल पर दिखने लगेगा
  • आपके सभी प्रोफाइल को गूगल पर इंडेक्स होने में समय लगता है।
  • इसके बाद हमेशा आपका फोटो और नाम कही भी कोई सर्च करेगा तो आ जाएगा

Google Knowledge से –

ये तरीका आपके तब ही काम आएगी, जब आप थोड़ा – बहुत मशहूर हैं क्यूंकि यहाँ पर आपके जानकारी कोई दूसरे लोग शेयर किए हो, तब आपके पास गूगल खु ही ये Google Knowledge का ऑप्शन देता है।

इसमें आपके पास Mail आता है, जिसमें आपको अपने Details देने होते हैं। जिसको गूगल दिखता है, जब कोई आपके नाम को सर्च करता है। ये फीचर्स अक्सर YouTuber के पास या फिर Blogger के पास जल्दी आता है।

अब इसके लिए आपको कई सारे वेबसाइट पर अपना जानकारी और अपने बारे में शेयर करना होगा, जैसे LinkedIn, Pinterest, Quora इत्यादि यहाँ पर गूगल ज्यादा ध्यान देता है।

इसके बाद आपके पास खुद Mail आएगा, गूगल की तरफ से जिसको आपको Claim करना होगा। अब इसके बाद कुछ ही डिओन में जब भी कोई आपके नाम सर्च करेगा, तब आपके फोटो और नाम दिखेंगे।

अगर आपको गूगल पर अपने नाम Index करने है, तब आपको अपने Social Media का हेल्प लेना चाहिए। ये सबसे आसान और मददगार तरीका है, इसमें आपको किसी भी वेबसाइट पर कुछ नहीं करना होगा।


ऑनलाइन कमाई के लिए निम्नलिखित लेख पढ़ सकते हैं –


Conclusion – Google Mera Naam Kya Hai

अब सायद ये समझ आ गया होगा, कि आप खुद से अपने नाम को गूगल पर कैसे Show करा सकते हो। अगर अभी भी आपको इस सवाल Google Mera Naam Kya Hai से जुड़े कोई सवाल है।

तब आपको अपने सवाल हमें कमेंट में बताने हैं, आपको वह पर आपके सवाल का जवाब मिल जाएगा। आपको इस ब्लॉग हिंदी में जानकारी(Hindi Me Jankari) ऑनलाइन कमाई, टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर जैसे टॉपिक पर आर्टिकल पब्लिश होती है।

आप प्रतिदिन ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें अभी WhatsApp चैनल पर फॉलो करें, जिससे आपको हमेशा इसका Notification जाता रहे और आपको पढ़ने को मिले।

FAQ’s – Google Mera Naam Kya Hai


अक्सर पूछे जाने वाले प्रशोतर –

  1. बताओ गूगल मेरा नाम क्या है?

    इसके लिए आपको अपने मोबाइल में Google Assistant को इस्तमाल करना होगा, इसके बाद गूगल आपके नाम बताने लगेगी।

  2. गूगल से अपना नाम कैसे पूछते हैं?

    पहले अपना Google Assistant सेट करें, और बोले ओके गूगल मेरा नाम क्या है।

  3. Google Assistant Mera Naam Kya Hai

    आपको इसके लिए पहले Google Assistant को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना होगा, इसके बाद आप से कुछ सेटिंग करने को बोलेगा। जब आप सब कुछ कर लेंगे तब आपको अपना नाम बताने लगेगा।

  4. गूगल पर अपना नाम कैसे देखे

    अपना असली सोशल मीडिया पर प्रोफाइल बनाए और कुछ दिन बाद गूगल पर नाम दिखने लगेगा।

Leave a Comment