Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free में Threads App से पैसे कैसे कमाएं – 10+ तरीका

By Rehan Shaikh

Updated on:

Threads App से पैसे कैसे कमाएं

वर्तमान समय में सभी लोग सोशल मीडिया का इस्तमाल करते हैं जैसे YouTube, Facebook, Instagram, WhatsApp जैसे बहुत सारी Apps है जहाँ से आप पैसे कमा सकते हैं।

और आप इन सभी Apps के जरिये किसी न किसी प्रकार से पैसा कैसे कमा सकते हैं पर आज जानेंगे Threads App से पैसे कैसे कमाएं उससे पहले Threads App क्या है को भी जानेगे।

सभी सोशल मीडिया पर लोग मनोरंजन के साथ पैसे भी कमा सकते हैं और आप भी इस Threads App से पैसे कमाने का तरीका  को जानने के बाद महीने का लाखों कमा सकते हैं।

Threads App जब से लांच किया गया है तब से बहुत ही चर्चा का विषय बना हुआ है, Threads App के लॉंच होने के केवल सात घंटों के अंदर ही 100+ Million Downloads हो गया है।

ऐसे में अब लोगों को ये जानना है कि Threads App से पैसे कैसे कमाएं इसके साथ साथ हमलोग ये भी जाएंगे Threads app क्या है, Threads App से पैसे कैसे कमाएं आज के इस में लेख इसी के ऊपर जानते हैं।

Threads App क्या है?

फ़िलहाल Threads App सबसे ज्यादा Grow कम समय में करने वाला सबसे पहला प्लेटफॉर्म है, Threads App केवल एक प्रकार का सोशल मीडिया App है।

Threads App पर आप अपने Content के साथ – साथ Idea और अपना कोई Massage को लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

जहाँ पर आप अपने बात को Text, Photo के साथ Video format के जरिये लोगों तक पहुंचा सकते हैं। आप को यहाँ पर केवल अभी कंटेंट देखने को मिलगा पर आने वाले टाइम में ये बहुत ही अलग होने वाला है।

जहाँ पर आप इसमें अपना करियर देख सकते है पर अभी के लिए इसके जरिये आप जरूर पार्ट टाइम काम करके महीने का लाखों कमा सकते है।

Threads App को Meta Platforms, Inc. के जरिये Instagram के जरिये 6 जुलाई 2023 के दिन सुबह 10:00 भारत के साथ – साथ 100+ और देशों में लांच किया था।

Post का नाम Threads App से पैसे कैसे कमाएं
App का नाम Threads An Instagram App 
Threads App का Category Social Media 
Threads App का Owner Meta(Mark Zuckerberg)
Threads App से Benefitsकमाई का नया जरिया 
Threads App का Size 75 MB 
Threads App का Rating 4.1 Rating 
Threads App का Downloads 100+ Million
Threads App का Latest Version 318.0.0.31.109 
Threads App का डाउनलोड लिंक App Link 
Threads App का डाउनलोड सौर्स App Store/Play Store

Threads App को इंस्टाग्राम का दूसरा Version भी कहा जा सकता है, क्यूंकि आप को इंस्टाग्राम की खाश फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। वर्त्तमान समय में Threads App लोगों के बिच बहुत ही चाहिता बना जा रहा है।

International Apps के लिस्ट में Threads App पहला ऐसा सोशल मीडिया है जो Twitter को टक्क्र देने वाला है क्यों कि Twitter के ही तरह ही इनके सभी फीचर्स हैं।

Free में Threads App से पैसे कैसे कमाएं (₹100K/Month)

पर Twitter से बहुत अच्छे फीचर्स Threads ने लोगों तक पहुंचाया है, जैसा का मैंने पहले ही आप को बताया था कि फोटोस और वीडियोस कंटेंट की जगह टैक्स और लिरिक्स कंटेंट को अधिक Priority और Promote करेगा।

Threads App अपने उपभोगता को अधिकतम रूप में  500 Character तक Text Post करने की सुविधा है। इसके अलावा Threads App में आप 5 Minutes तक के वीडियो के साथ ही आप अपने 10 फोटो को एक साथ लोगों तक शेयर कर सकते हैं।

आप इन सभी फीचर्स के साथ ही आप आप अलग -अलग प्रकार के Links लोगों तक शेयर कर पाएंगे जैसे – यूट्यूब के साथ और अलग – अलग वेबसाइट के लिंक्स।

पर आप अगर Twitter इस्तमाल किये होंगे तो आप को उसमे मात्र 2.30 मिनट के वीडियो के साथ 4 फोटो को शेयर करने के फीचर्स मौजूद हैं।

आप Threads पर Free Public Conversation का फीचर्स मौजूद है क्यूंकि आप यहाँ पर भी किसी के पोस्ट पर कमेंट, लाइक, शेयर के साथ – साथ उसके सवाल या पोस्ट का जवाब भी दे सकते हैं और आसानी से लोगों से Connect रहेंगे।

Threads App एक Instagram Based मोबाइल एप्प है, जो इंस्टाग्राम से Linked है तो आप अगर इंस्टाग्राम पर हैं तो आप Threads App पर भी Switch हो सकते हैं। अब जानते हैं Threads App से पैसे कैसे कमाएं।

Threads App पर Account कैसे बनायें?

Threads App से पैसे कैसे कमाएं जानने से पहले Threads App पर आप को Account बनाने के लिए बताते हैं।

आप के पास पहले इंस्टाग्राम पर Account होना जरूरी है उसके बाद आप पहले निम्न तरीके से अपना Threads Account बना सकते हैं…

  1. पहले आप अपने इंस्टाग्राम में अपना खुदका प्रोफाइल ओपन करें।
  2. अब आप को ऊपर दाई तरफ तीन लाइन दिखेगा उसे क्लिक करें।
  3. अब आप को दूसरे नंबर पर Threads (@ App का Icon) मिलेगा।
  4. इसके बाद अगर आप पहले से Threads App Install किये होंगे तो आप डायरेक्ट Threads App पर चले जायेंगे। (अगर Threads App Install नहीं होगा तो आप को पहले Play Store पर या फिर App Store ले जायेगा तब आप वह से पहले पहले आप Threads App Install कर लें)
  5. अब आप जब Threads App पर आ जाएंगे  तब आप को वही username के साथ Threads Account बनेगा।
  6. अब इसके आगे आप अपने Bio और Internal Link को इंस्टाग्राम से डायरेक्ट Import कर सकते है या फिर इसके लिए आप एक नया Bio और Internal Link लिख सकते हैं।
  7. अब आप का Threads Account बन गया होगा।

अब जानते है Threads App से पैसे कैसे कमाएं पुरे जानकारी के साथ आसान शब्दों में….

Threads App का Use कैसे करें – 

आपको Threads App में बिल्कूल Instagram में जो User ID है वही मिलेगा यूँ कहें तो आपका Instagram और Threads दोनों एक दूसरे से Connected है।

आप Threads में अपने वही Same ID और उसके Password से भी आप Directly Logging कर सकते हैं इसके लिए किसी भी प्रकार से फिर से Account नहीं बनाना होगा।

Threads App एक ऐसा App है जो Post(Video, Photo, Text), Mention, Comment और Discuss जैसे Features आपको प्रदान करता है।

आप Threads App के जरिए से आप अपनी कमाई, खुद की पहचान, बिज़नेस में बढ़ावा जैसे कामों को आसानी और मुफ्त में इसके जरिए से कर सकते हैं।

Threads App से पैसा कैसे कमाएं

आप को जानना है Threads App से पैसे कैसे कमाएं , तो Threads App से पैसे कमाने के लिए बहुत तरीके हैं पर मैं आप को सबसे अच्छे तरीके बताऊंगा जो कम मेहनत में ज्यादा कमाई करा दे और काम समय में भी इसके लिए आप को निचे बताये गए बातों को ध्यान से पढ़ना होगा।

Threads App से पैसे कमाने के तरीकेमहीने की कमाई
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए30 से 50 हजार रूपये
Sponsored Posts से पैसे कैसे कमाए20 से 35 हजार रूपये
Courses Selling से पैसे कैसे कमाएSelling के ऊपर है।
Referral Program से पैसे कैसे कमाएRefer के ऊपर है।
Paid Posting से पैसे कैसे कमाएPost के ऊपर है।
Link Sharing से पैसे कैसे कमाए50 से 80 हजार रूपये
Digital Marketing से पैसे कैसे कमाए15 से 20 हजार रूपये
Business Promotion से पैसे कैसे कमाएUnlimited
Content Monetizing से पैसे कैसे कमाएNA
Blog पर ट्रॉफिक लाकरUnlimited
Refer & Earn App से कमाए30 से 50 हजार तक

अभी हमलोग ऊपर के बताए List की मदद से एक – एक करके जानेंगे कि Threads App से पैसा कैसे कमाएं।

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए

Affiliate-Marketing-से-पैसे-कैसे-कमाए-1-लाख-आसानी-से

Threads App से पैसे कैसे कमाएं का पहला तरीका है, Affiliate Marketing ये एक ऐसा तरीका है जिससे लोग दिन के 10 से 20 हजार तक की कमाई कर लेते हैं।

अभी वर्तमान समय में बहुत कंपनी है जो अपना Affiliate Program चलता है, और सभी Product पर अलग -अलग तरह से पैसा मिलता है तो आप जिस टॉपिक को चुने है उस से Related Affiliate Marketing करें।

आप के लिए मैं पहले से ही पुरे जानकरी के साथ Affiliate Marketing से जूरी सभी जानकारी बताया हुआ है तो आप उसको भी पढ़ सकते हो।

Threads App से पैसे कैसे कमाएं का दूसरा तरीका बहुत मशहूर है, Sponsored Posts के जरिये आप अपने Threads Post शेयर करके कमा सकते है।

अगर आप का Follower बहुत है, और अगर आप किसी कंपनी का या फिर कोई दूसरे क्रिएटर का आप Sponsored Posts तब भी आप एक पोस्ट के लिए कम से कम पांच हजार से दस हजार तक Charge कर सकते है।

Courses Selling से पैसे कैसे कमाए

Threads App से पैसे कैसे कमाएं का तीसरा तरीका अभी वर्तमान समय में Courses Selling एक बहुत सही तरीका है ढेर सारा पैसा कमाने का।

आप इसमें अपना E-Book व Video Course इत्यादि जैसे  तरीकों की मदद से कमाई कर सकते हैं। 

अगर आप एक शिक्षक है या आप के पास कोई Skill है तो आप खुद का Courses बना सकते हैं, जैसे मैं Blogging के बारे में बहुत जनता हूँ तो मैं Blogging के शुरुआत से लेकर पैसा कमाने तक का प्रोसेस बता सकता हूँ तो मैं इस पर एक कोर्स बना कर बेच सकता।

इसी तरह आप भी कोई कोर्स बना कर लोगों तक पहुंचा कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

Referral Program से पैसे कैसे कमाए

Threads App से पैसे कैसे कमाएं का चौथा तरीका ये बहुत यूनिक तरीका है सोशल मीडिया से कमाने का इंटरनेट पर बहुत ऐसी वेबसाइट मौजूद है जो की Referral Program चलती है।

आप बस कुछ ही मिनटों में कोई टॉपिक खोज कर उस पर अपना Threads डालें और साथ ही अपने Referral Program को भी मर्ज करके पैसा कमा सकते हैं।

अब ये है Threads App से पैसे कैसे कमाएं का पांचवा तरीका जिसमें आप Paid Posting के सहायता से पैसा कमाने के बारे में जानते हैं।

तो अगर आप का कोई General Knowladge या कोई Funny Meme या फिर अगर आप का Follower 16 से 24 साल के Age Group का है तब आप बहुत तरह के Paid Posting से पैसा कमा सकते हैं।

Link Sharing से पैसे कैसे कमाए

Link Sharing बहुत अच्छा और बिल्कूल आसान तरीका है, जिसके माध्यम से आप Threads App से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको निम्नलिखित पॉइंट्स को फॉलो करना होगा।

  • पहले अच्छा Niche चुने। (उसमें डाउनलोड वाला काम हो)
  • अब आप अच्छा Follower’s बढ़ाए।
  • अब अच्छा पोस्ट शेयर करें।
  • इसके बाद उस पोस्ट में अपना Short Link करें।
  • इसके लिए अच्छा CPC वाला Platform चुने।
LinkvertiseClicksflyLinksly
ShrinkearnClk.shShrinkme

अगर आप Telegram का इस्तमाल करते होंगे तो आप को कोई भी कंटेंट डाउनलोड करने के लिए Short Link मिलता होगा, तो आप भी कोई फ़्री सर्विस शेयर करके इस Short Link से पैसे कमा सकते हैं।

Digital Marketing से पैसे कैसे कमाए

Threads App से पैसे कैसे कमाएं इसका सातवां Process है Simple Digital Marketing अगर आप किसी भी Field में बहुत माहिर है तो आप Digital Marketing से पैसा कमा सकते हैं।

आज के समय में लगभग सभी के सभी लोग डिजिटल हो गए हैं। ऐसे में अभी घर से ऑनलाइन कमाई के लिए ये तरीका बहुत अच्छा है।

आप इसमें कोई Editing Pack, Reel Bundle, Workshop जैसे तरीकों का इस्तमाल कर इसके जरिए से आप कमाई कर सकते हैं।

Business Promotion से पैसे कैसे कमाए

आप Threads App से कमाई करने के लिए Business Promotion को अपना  सकते हैं। आपको Business Promotion का प्रचार करना होगा। 

अगर आपका कोई Service या Brand है। जिसको आप लोगों तक पहुँचाना चाहते हैं। अब ऐसे में आप Threads App पर अपने Business Promotion करेंगे। 

अब इससे आपको इस प्लेटफॉर्म से ग्राहक मिलेंगे जिसके जरिए से आप कमाई कर सकते हैं। तो इस प्रकार से Business Promotion के जरिए Threads App से कमाई कर सकते हैं। 

आप यहाँ पर अपने कोई Services का भी प्रचार कर सकते हैं। जैसे अगर आप Graphics Design, Video Editing जैसे काम करते हैं। तब भी आपको यहाँ से अपने कस्टमर मिल जाएगा।  

Content Monetizing से पैसे कैसे कमाए

अभी फिलहाल ये Content Monetizing का ऑप्शन Threads App में नहीं है। लेकिन ऐसा होने कि सम्भवना है। कि आने वाले समय Content Monetizing होने लगे। 

जैसा कि गूगल के पास है। आप अपने Content को गूगल के सहायता से आसानी से उसको Monetizing करके पैसे कमा सकते हैं। 

Blog पर ट्रॉफिक लाकर

अभी के समय पर ये बहुत ज्यादा प्रशिद्ध तरीका है। अगर आप के पास एक ब्लॉग है, या फिर मेरी तरह से ब्लॉगर हैं। जो अपने ट्रैफिक के लिए अलग-अलग Social Media का इस्तमाल करते हैं।

तब आपके लिए बिल्कूल ये अच्छा तरीका है। इसके जरिए आप Threads App का इस्तमाल अपने Blog पर ट्रॉफिक लाने के लिए इसका इस्तमाल कर सकते हो। 

आप के पास अगर किसी भी प्रकार का Blog है। साथ ही उसके ऊपर आपको Monetization है। तब आप Blog पर ट्रॉफिक लाकर Threads से पैसे कमा सकते हो। 

अगर आपके ब्लॉग पर Monetization का ऑप्शन नहीं है। तब आप उसके बाद भी अलग-अलग तरीके जैसे – Guest Post, Affiliate Marketing, Paid Promotion जैसे तरीकों से कमा सकते हैं।

Refer & Earn App से कमाए

अभी के समय पर बहुत सारे ऐसे प्लेटफॉर्म और Apps(Click करके पैसा कमाना है।) जिसके ऊपर Refer & Earn वाले तरीके है। ऐसा इस लिए किया जाता है, कि ज्यादा से जायदा लोग उस से जुड़े।

अब ऐसे में आप इन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं। आपको पहले सर्च करना है, कि अभी के समय पर कौन-कौन Apps हैं। जिसके ऊपर ज्यादा से ज्यादा कमाई की जाती है।

अब इसके बाद आप उसी से जुड़े और उसके फायदे जैसे Threads को सहरे करें। साथ ही उसमे अपने Refer Link भी लगा दें। अब इस तरह आपकी कमाई होगी।

ये कुछ मशहूर Apps हैं जिनसे आप Refer & Earn कर सकते हैं –

Google PayUpstoxGroww
MeeshoRozdhanAmazon Pay

Conclusion -Threads App से पैसे कैसे कमाएं

हमें उम्मीद है, आपके सवाल Threads App से पैसे कैसे कमाएं से जुड़े सभी सवाल के जवाब मिल गए होंगे। अगर अभी भी आपको इससे जुड़े कोई सवाल है।

तब आप हमें कमेंट में बता सकते हैं। मैं आपको सवाब दे दूंगा। इस ब्लॉग hindimea.com पर और भी लेख उपलब्ध है। जिसके जरिए से आप ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं।

आपको इस ब्लॉग पर Computer, Online Earning, YouTube Tips, Blogging जैसे बहुत सारे Category में बिल्कूल आसान भाषा में लेख पढ़ने को मिलेगा।

अब इसको आप केवल एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ हमें फॉलो करना है। इसके समय-समय पर नए-नए पोस्ट के बारे में जानने और पढ़ने को मिलेगा।

अगर आपके वैसे कोई दोस्त है। जिनको अभी तब नहीं मालूम है Threads App से कमाई कैसे होता है। तब आप इस लेख को उनके पास भी शेयर कर दें।

FAQ’s – Threads App से पैसे कैसे कमाएं


क्या मैं थ्रेड्स ऐप पर पैसा कमा सकता हूं?

हाँ, आप थ्रेड्स ऐप के सहायता से महीने का 30 से 50 हजार रुपए कमाई कर सकते हो। इसके लिए आप कोई एक क्षेत्र को चुन सकते हो।

Threads App क्या है ?

Threads App एक सोशल मीडिया एप्प है। जिसको Meta कंपनी द्वारा लोगों के बिच लाया गया है।

थ्रेड्स ऐप से कितना कमाया जा सकता है ?

आप थ्रेड्स ऐप अपने क्षेत्र और उसके मार्किट के हिसाब से कमाई कर सकते हैं।

7 thoughts on “Free में Threads App से पैसे कैसे कमाएं – 10+ तरीका”

  1. Your Article Is Very Important Because Your Explain Is Very Well I Want A Extreme Article On This Topic That Is How Can I Earn Money 🤑.
    From Youtube For Promotion Plz Reply Me And Post The Article… 🙏🏻

  2. ये threads ने ट्विटर का audience divert कर लिया अपने तरफ 😂😂

Comments are closed.