Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Join Instagram

Join Now

जानिए MS PowerPoint Kya Hai – पावरपॉइंट क्या है इसकी विशेषताएं एवं कार्य(2025 में)

By Rehan Shaikh

Published on:

MS PowerPoint Kya Hai

आज के समय में लोग लगभग सभी क्षेत्र में कंप्यूटर का कोई न कोई उपयोग कर रहे हैं, अब वो चाहे कोई भी काम के लिए हो। लेकिन आज आपको हम MS PowerPoint Kya Hai और इसके काम और विशेषताएं को भी जानेंगे।

आज के इस डिजिटल युग में अगर कोई सामान या कुछ लोगो के बीच में चर्चित करना है, या फिर समझाना है। तब इसके लिए आपको Visual यानि ऐसा चीज दिखाना पड़ेगा, जो उनके दिमाग में बैठ जाए।

इस लिए आज College के Student से लेकर बड़े Business Man तक सभी के सभी लोग आज अपने बातों को Visual के द्वारा लोगो और Meetings में प्रस्तुत करते हैं।

अब एक अच्छा PPT आपको कॉलेज के Hackothon से लेकर बड़े – बड़े डील को करने में बहुत मदद करती है। इस लिए आज हम लोग Microsoft के द्वारा बनाई गयी, Microsoft Office का एक मशहूर और शक्तिशाली सॉफ्टवेयर है।

आइए अब आपको बताते है, कि MS PowerPoint Kya Hai और इसका काम क्या है, इसकी जरूरत क्या है। सभी के सभी बातों को समझने और जानने की कोशिश करेंगे।

इसके पोस्ट के अंत में आपको एक Video भी मिलेगा, जिसमें आप बिल्कुल शुरू लेकर से एडवांस लेवल तक की जानकारी और सिखने को मिलेगी। चलिए ” पावरपॉइंट क्या है ” जानते हैं।

MS PowerPoint Kya Hai – पावरपॉइंट क्या है

MS PowerPoint एक प्रकार का Presentation Software है, ये बिल्कुल MS Word और MS Excel के जैसा ही है। ये PowerPoint भी Microsoft Office Suite एक पार्ट है। MS PowerPoint को PPT के नाम से भी जाना जाता है।

आज सभी लोग और आप भी इसको अपने Personal और Professional दोनों ही काम के लिए इस्तमाल कर सकते हैं। इसका इस्तमाल बहुत ज्यादा संख्या में लोग करते है, जिसके मदद से Presentations बनाते हैं।

इसका Use हर जगह किया जाता है, अब वो चाहे Schools, Colleges या Offices हो। जिसमें किसी भी प्रकार के Idea या Project को समझना या फिर उसके बारे में चर्चा करना हो।

आप इस PowerPoint में अपना Presentations आसानी से बना सकते हैं, इसमें आपको Images, Videos, Graphs और बहुत कुछ का उपयोग करने का ऑप्शन मिलता है।

जिससे कि आप अपने Presentations को किसी के सामने अपने हिसाब से प्रस्तुत कर सकते हैं, आपको इसमें बहुत सारा ऐसा Features मिलता है। जिसके माध्यम से आप अपने Presentations को बहुत सुंदर और आकर्षक बना सकते हैं।

MS PowerPoint में आपको MS Word के जैसा ही फीचर्स देखने को मिलता है, जिसमें Word Editing, Graphs, Charts, SmartArt, Symbols और Tables जैसे Tool का Use कर सकते हैं|

इसके अलावा आप PPT Presentation बनाने के लिए Slides, Transition Effects, Outlines, Narration, Animations, Video और Sound इत्यादि का Use कर सकते हैं |

History of MS PowerPoint in Hindi –

PowerPoint को 20 अप्रैल, 1987 को लोगो के लिए जारी किया गया था, इसको Robert Gaskins और Dennis Austin ने Forethought Inc. नामक एक सॉफ्टवेयर कंपनी के अंतर्गत बनाया था

इसके बाद कुछ समय इसका सब राइट्स Forethought Inc. के पास ही था, लेकिन इसके कुछ Updates आने के बाद साथ ही इसके Famous होते Microsoft ने इसको खरीद लिया था।

इसके बाद जब Microsoft ने इसको खरीद लिया तब इसके बाद Window User के लिए पहली बार May 1990 में लाया गया था, इससे पहले केवल Macintosh के लिए था यानि Mac के लिए था।

Versions of MS PowerPoint in Hindi – पावरपॉइंट के प्रकार

ये रहा निम्नलिखित पावरपॉइंट के प्रकार –

Versions of PowerPointReleased year
PowerPoint 1.0 (Macintosh)April 1987
PowerPoint 1.0 (Macintosh)May 1988
PowerPoint 1990(First Time for Windows Versions)May 1990
PowerPoint 3.0September 1990
PowerPoint 4.0October 1994
PowerPoint 95July 1995
PowerPoint 2003October 2003
PowerPoint 2007January 2007
PowerPoint 2010June 2010
PowerPoint 2012(First Time for the Web)October 2012
PowerPoint 2013January 2013
PowerPoint 2013(First Time for Android and iPhone)July 2013
PowerPoint 2016September 2015
PowerPoint 2019September 2019
PowerPoint 2016September 2015
PowerPoint 2019September 2019
PowerPoint 2021September 2021

Features of MS PowerPoint in Hindi – एमएस पावरपॉइंट की विशेषताएं

MS PowerPoint बहुत सारी Features देता हैं, जिसके मदद से आप अपने कामों और Presentation को बहुत ही आसान तरीके से बना सकते हैं। आपको PowerPoint में बहुत सारे अच्छे Features देखने को मिल जाते हैं।

जो शायद किसी और सॉफ्टवेयर में आपको देखने को न मिले, इसलिए बड़े – बड़े इंडस्ट्रीज और कंपनी में इसका इस्तमाल ख़ास कर Presentation को बनाने में होता है।

आइए, आपको मैं वह सभी के सभी Features को एक – एक करके आसान भाषा में समझता हूँ। जिससे आप उसके काम करने और सही इस्तमाल करने में आसानी हो।

Features of MS PowerPoint-

  • Home
  • Insert
  • Design
  • Animations
  • Slideshow
  • Review
  • View

Home –

आपको सबसे पहले Home Tab दिखेगा, अब यहाँ पर आपको पहले रिबों दिखेगा इसमें Copy और Paste जैसे कुछ Common सा ऑप्शन मिलता है। ये ऑप्शन आपको लगभग MS Office में देखने को मिलेगा।

इसके बाद आपको Just ही आपको Slide को Add करने का ऑप्शन मिल जाता है, जो आपको नए – नए Slide बनाने के लिए बहुत ही ज्यादा आसान है। आप यही से सभी के Slide के Layout और डिज़ाइन दोनों को मैनेज कर सकते हैं

अगर आपको कोई Unwanted Slide या फिर डिज़ाइन को हटा है, तो यही से आप आसानी से कर सकते हैं। इसमें आप अपने हिसाब से बदलाव कर सकते हैं, अब चाहे वो Slide से कोई Text, Picture या फिर Font कुछ भी हो।

इसके अलावा भी बहुत सारे छोटे – छोटे से कामों को यही से आसानी से कर सकते हैं, इसके लिए आपको किसी भी ख़ास सेटिंग को अंजाम देने की कोई जरूरत नहीं है।

Insert –

इसके नाम से आपको सायद पता लग रहा होगा, कि ये Insert टैब का क्या – क्या काम हो सकता है। इसको मैंने पिछले आर्टिकल यानी MS Office के दो और महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर MS Word और MS Excel में बताया था।

आप Insert टैब के मदद से बड़े ही आसानी से आप अपनी Presentation Slides के अंदर में Images, clipart, charts और text boxes जैसे Elements को जोड़ सकते हैं |

इसके मदद से आप अपने Presentation Slides के अंदर Header and Footer आसानी से जोड़ सकते हैं, एवं इसको एडिट भी कर सकते हैं। साथ में आपको यहाँ पर Video and Sounds को भी आसानी से जोड़ सकते हैं।

Design –

इस टैब यानि कि Design Tab का क्या काम है, तो आप इसी Design तब के मदद से ही अपने स्लाइड में अच्छा – अच्छा एलिमेंट को जोड़ सकते हैं। इससे आप अपने Slide को और भी Attractive डिज़ाइन दे सकते हैं।

आप इस डिज़ाइन टैब के मदद से ही अपने Slide के बैकग्राउंड को जोड़ सकते हैं, एवं उसमे आसानी से बदलाव भी कर सकते हैं। इसमें आप अपने हिसाब से बैकग्राउंड में रंग, ग्रेडिएंट और फोटो को भी आसानी से Customize कर सकते हैं।

Animations –

अब इसके नाम से ही मालूम चलता है, कि आप इसके मदद से Animate कर सकते हैं। अब इसमें भी बहुत सारे फीचर्स मौजूद है, जिसके मदद से आप Presentation को और ज्यादा आकर्षित बना सकते हैं।

इसमें आपको दो तरीके से और दो जगहों पर अपने Slide और Presentation में Animations लगा सकते हैं। इसमें आप एक तो Slides के बीच Animation लगा सकते हैं, दूसरा आप Elements के बीच में लगा सकते हैं।

इसमें आपको कई प्रकार के ये Animation देखने को मिल जाएगी, जिसको आप एक साथ सभी के सभी Slide पर एक साथ लगा सकते हैं। इसके अलावा आप बारी – बारी से भी लगा सकते हैं।

Slideshow

अब ये एक ऐसा फीचर है, इसके मदद से आप अपने बनाए हुए इस Slide को एक Flow के साथ देख सकते हो तथा किसी के सामने इसको बड़े ही आसानी से समझाने और दिखने के लिए प्रस्तुत कर सकते हो।

आप इसको इस हिसाब से इस्तमाल में लें सकते है, कि आप किसी भी Slide से लेकर अपने अंतिम Slide या फिर कोई भी Slide पर जाकर छोड़ सकते हैं। अब आप इसको दो प्रकार से डिज़ाइन कर सकते हैं।

एक आप इसके लिए कोई समय लगा सकते हैं, इसके बाद वह समय होते ही अगले Slide पर चला जाए। दूसरा आप Manually कर सकते हैं , जिसमें आप Slide को आगे बढ़ाने के लिए Enter Button का Use कर सकते हैं।

Review –

ये जो Review का Tab है, आपको MS Office सुइट के हर सॉफ्टवेयर में मौजूद है। जैसे कि इसके नाम से पाता लगाया जा सकता है, कि इसका Review है। अब इस Review Tab में बहुत प्रकार के आपको फीचर्स देखने को मिलेगी।

पहले तो आप इसमें सही या गलत शब्दों को बड़े ही आसानी से देख्ग्ते हैं, इसके अलावा आप इसमें उस शब्द को बस एक क्लिक में सही कर सकते हैं। ये आपको पहले सभी गलत लिखे शब्द दिखाएगा।

इसके बाद आपको दो ऑप्शन देगा, एक ये कि बस एक – एक शब्द को सही करें और दूसरा कि एक साथ ही जितने शब्द गलत लिखे गए हैं सभी के सभी को बस एक क्लिक में सही किया जा सके।

इसके बाद आपको कुछ और ख़ास – ख़ास ऑप्शन और फीचर्स भी देखने को मिलेगी, जिसमें से आप एक तो अपने इस Presentation को पासवर्ड के साथ इसकी सुरक्षा भी कर सकते हैं।

View –

अब ये आखरी टैब है, इसमें अब आपको बहुत प्रकार के और कुछ ख़ास फीचर्स व ऑप्शन मिलते हैं। आपको यहाँ पर कुछ ऐसे काम करने का मौका और तरीका मिल जाता है, जिसको आप ऐसे आसानी से नहीं कर सकते हैं।

इसको आप अपने सभी Slide को एक साथ Merge कर सकते हैं, इसको आप बहुत सारे कामों को आसान बनाए के लिए कर सकते हैं। ये View Tab MS Office सुइट के हर सॉफ्टवेयर में देखने को मिल जाएगी।

Use of MS PowerPoint in Hindi – एमएस पावर पॉइंट का उपयोग

अब ऊपर आपको मैंने इसके फीचर्स को बड़े ही आसान भाषा में बता दिया, अब आपको मैं Use of MS PowerPoint in Hindi – एमएस पावर पॉइंट का उपयोग के बारे में बताते हैं।

Personal Presentation (व्यक्तिगत रूप प्रस्तुति) –

आप इस PowerPoint के मदद से आप अपना एक प्रकार का Personal Presentation (व्यक्तिगत रूप प्रस्तुति) बना सकते हैं। इसमें आप किसी भी प्रकार के Family Function Wedding, Birthday या फिर अपने बारे में आदि प्रकार के Presentation बना सकते हैं।

Business Presentation (व्यवसाय प्रस्तुति) –

अब इसका इस्तमाल Business के दुनिया में बहुत ज्यादा किया जाता है, इसके मदद से आप अपने Employee के साथ मीटिंग करते हुए, या फिर उनको किसी भी नए प्रोजेक्ट या फिर किसी Strategy को बता सकते हैं।

जैसे कि इसमें आपको Animation, Charts, Shapes Transition और Graph आदि जैसे ऑप्शन मिलते हैं। जिससे कि किसी भी बात को सही से और आसानी से Express करना बहुत आसान हो जाता है।

इसके मदद से आप Products, Services और Offer अपनी Team को और भी अच्छे से Discuss करने में और आसानी होगी। इसलिए इसका इस्तमाल इस बिज़नेस के दुनिया में बहुत योगदान है।

Education Presentation (शिक्षा प्रस्तुति) –

जिस प्रकार से इस Business के दुनिया में इस PowerPoint का बहुत ज्यादा अहम् योगदान है, ठीक इसी प्रकार से Education के क्षेत्र में भी इस PowerPoint का बहुत इस्तमाल किया जाता है।

इसमें आप अपने Class के प्रोजेक्ट को Highlight Text, Picture, Charts और Video आदि के द्वारा समझा सकते है। इसमें किसी भी प्रकार का PPT या फिर Slide बनाना आसान भी है। यहाँ पर ReadyMade Slide’s भी मौजूद है। इसके उपयोग शिक्षक और छात्र दोनों ही करते हैं।

Finance Department Presentation (वित्त विभाग प्रस्तुति) –

इसके मदद से हम अपने Finance Department की Chart Sheet और Analytics को आसानी से बना सकते हैं।

Sales and Marketing Presentation (बिक्री और विपणन प्रस्तुति) –

अपने Sales को बढ़ने के लिए और Products को प्रमोट करने के लिए हम इसका इस्तमाल कर सकते हैं। इसके मदद से मार्केटिंग करना और भी आसान हो जाता है।

ये भी पढ़िए –

निष्कर्ष – Conclusion(MS PowerPoint Kya Hai)

अब उम्मीद करते हैं, आपको मेरे द्वारा बताए गए आपके सवाल यानि MS PowerPoint Kya Hai – पावरपॉइंट क्या है अच्छे प्रकार से समझाने और बताने में मैं सक्ष्म रहा होऊंगा।

इसके अलावा अगर आपको अभी भी इससे जुड़े और PowerPoint से जुड़े कोई सवाल के जवाब जनने हैं। इसके लिए बस आपको अपने सवाल कमेंट में लिख कर पोस्ट कर देना है। इसको अपने दोस्तों तक भी शेयर कर दें।

मैं आपको यही पर आपके सवाल का जवाब दे देंगे, आप ऐसे ही और आर्टिकल पढ़ने के लिए इस ब्लॉग यानि Hindi Me Jankari(hindimea.com) पर आपको पढ़ने को मिलेंगे। बिल्कुल आसान भाषा में और उदाहरण के साथ।

इसके अलावा आप हमसे अलग – अलग सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं। जहाँ पर मैं समय – समय पर अलग – अलग प्रकार के केंटेंट देखने और जानने को मिलेगी। आप अभी हमें WhatsApp Channel पर Follow करें।



FAQ’s – MS PowerPoint Kya Hai


  1. MS PowerPoint से आप क्या समझते हैं?

    MS PowerPoint माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनाया गया, MS Office Suite के अंतर्गत आने वाली एक सॉफ्टवेयर है। जिसके मदद से यूजर अपने लिए Presentationऔर Slide बना सकते हैं।

  2. पावर पॉइंट में कितने व्यू होते हैं?

    पावर पॉइंट के अंदर कुल आपको तीन व्यू बटन दिखाई देते हैं।

  3. Power Point का दूसरा नाम क्या है?

    Power Point का दूसरा नाम स्लाइड भी कहा जाता है।

  4. पावरप्वाइंट कब लांच हुआ था?

    पावरप्वाइंट को लोगो के लिए साल April 1987 में लांच हुआ था।

Leave a Comment