Guy’s Snapchat एक प्रकार का Social Media है जिसको लोग सभी और Social Media की तरह उपयोग करते पर Snapchat से पैसे कमाने का तरीका बहुत ही काम लोग ही जानते हैं।
लोग Snapchat ज्यादातर लोग सिर्फ Fun करने के लिए करते हैं पर Snapchat से पैसे कैसे कमाएं ये नहीं जानते तो आप को जानना है तो आप को सिर्फ पूरा लेख ध्यान से पढ़ना है।
इस आर्टिकल में भिन्न – विन्न प्रकार बताया गया है जिस को ध्यान में रख के महीने का लगभ ₹30K/Month तक कमा सकते हैं पर इसके लिए आप को लाखों Followers की जरूरत है।
अगर आप के Snapchat पर कम Followers हैं तो पहले आपको Followers को बढ़ाना होगा तब जाके आप Snapchat से पैसा कमा सकते हैं और बताएं गए तरीके काम आएंगे।
- ये भी पढ़ें :- Tool वेबसाइट कैसे बनाए – महीने का लाखों रुपया
Snapchat से पैसे कमाने का तरीका
ये Snapchat से पैसे कामने के लिए सर्वप्रथम तो आप को निम्न लिखित बातों को बड़े ही ध्यान से पढ़ना होगा तो चलिए Snapchat से पैसे कमाने का तरीका….
- Reel Video बना करके।
- Affiliate Market करके।
- YouTube चैनल को प्रमोट करके।
- Android Apps को प्रमोट करके।
- दूसरे यूजर्स के Snapchat अकाउंट को प्रमोट करके।
- अपना कोई प्रोडक्ट बेच कर करके।
- स्पॉन्सरशिप पोस्ट करके।
- अपना Course बेच करके।
#Reel Video बना करके।
दोस्तों जब से TikTok भारत में Ban हुआ है तब से जिनते भी Social Media Apps सभी ने शार्ट वीडियो का ऑप्शन लाया जैसे Instagram Reel, YouTube Shorts और भी बहुत से Application आया जो शार्ट वीडियो आया।
तो अब यही Same काम करके मतलब की आप Reel Video Snapchat पर अपलोड करके आप कमा सकते हैं।
#Affiliate Market करके।
मैंने आप को आर्टिकल के शुरुआत में ही बताया था कि अगर आपके Snapchat पर अगर में Followers हैं तो आप बहुत पैसा कमा सकते हैं।
जैसा कि आप को मालूम है कि लोग Affiliate Market से लोग पैसा कमा रहें हैं ऐसे में आप अपने वीडियो के टाइप पर Affiliate Market करके पैसा कमा सकते हैं।
#YouTube चैनल को प्रमोट करके।
अभी के समय पर ज्यादातर लोग यूट्यूब पर वीडियो बनाते हैं पर वो चाहते हैं कि जल्दी से उनका subscriber बढ़े और उनका कमाई शुरू हो जाये।
कई लोग अपना YouTube चैनल को प्रमोट करवाते हैं ऐसे में आप भी उनका चैनल का प्रमोशन करके उनसे प्रमोशन का पैसा ले सकते हैं।
बस आप को उनके वीडियो का अच्छा – अच्छा बात बताना हैं लोगों को और लोग आप के वजह उनका View और Subscribers बढ़ेगा और इसमें आप का कमाई भी हो जायेगा।
- ये भी पढ़ें :- YouTube पर वीडियो को कैसे Viral करें?
#Android Apps को प्रमोट करके।
आप ने अक्सर यूट्यूब पर वीडियो बनाने वालों को देखा होगा कि वो लोग किसी न किसी Apps के बारे में बताते रहते हैं जैसे Trading, Gaming जैसा Apps तो उसके बदले वो Youtubers Apps वालों से पैसा लेते हैं।
आप भी Same काम के जरिये पैसा कमा सकते हैं पर आप को उसके लिए ज्यादा Followers होना जरूरी हैं तब आप इस तरीके कि मदद से पैसा कमा सकते हैं।
- ये भी पढ़ें :- Youtube पर फिल्म अपलोड करके पैसा कमाएं?
#दूसरे यूजर्स के Snapchat अकाउंट को प्रमोट करके।
अभी लोग सब Snapchat आ रहे हैं और उनलोगों को भी Snapchat से पैसे कामने के लिए Followers को बढ़ाना चाहते हैं ऐसे में नए Snap user को प्रमोट करके पैसे बना सकते हैं।
ऐसे में सिर्फ आप उस नए Snap user का अच्छा अच्छा वीडियो आप को स्टोरी लगाना है और फिर जैसे ही लोगों को अच्छा लगेगा वो उनके अकाउंट पर चले जायेंगे।
#अपना कोई प्रोडक्ट बेच कर करके।
जब मैं आप को Snapchat से पैसे कमाने का तरीका बता रहा हूँ तो अभी तक आपको सब ठीक लग रहा होगा पर आप Snapchat से अपना कोई प्रोडक्ट बेच कर करके पैसा कमा सकते हैं।
आप अपना खुद का कोई सामान यहाँ पर बेच सकते जैसा खुद का डिज़ाइन किया हुआ T-Shirt, Cup, Bags इत्यादि डायरेक्ट बेच सकते हैं।
- ये भी पढ़ें :- eRupi: ई-रूपी क्या है और कैसे काम करता है?
#स्पॉन्सरशिप पोस्ट करके।
दोस्तों अभी लोग आगे बढ़ने के लिए अपना Ad चलवाता है कोई प्रमोशन करवाता है और कोई स्पॉन्सर करवाता है ताकि लोगों तक उसका मार्केटिंग बढे.
पर आप उसका स्पॉन्सरशिप भी ले कर पैसा कमा सकते हैं पास उसका प्रोमशन अपने स्टोरी पर शेयर करिये पर हो गया स्पॉन्सरशिप पोस्ट।
- ये भी पढ़ें :- Top 5 WordPress Free Theme
#अपना Course बेच करके।
अगर आप यूट्यूब वीडियो देखते होइए गए तो वीडियो के बीच में कभी – कभी ऐसा ad आता है जो अपने बनाये गए Course के बारे में बताता है, तो उसका कमाई होता है। जैसे की Editing course, Graphic Designing course या फिर web development course आदि…
आप को अगर बहुत Followers है तब आप को अपना खुद का कोई Skill हो तो उसपर एक अच्छा-सा Course बनाइये और फिर आप उससे पैसा कमा सकते हैं।
#Snapchat डाउनलोड कैसे करें?
#Step 01- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में दिए PlayStore जाये और सर्च करें Snapchat.
#Step 02- आप के सामने Install बटन आएगा तो अब आप Install करें।
#Step 03- आपके Snapchat डाउनलोड हो जाएगा।
#Step 04- इसपर आप को अकाउंट बनाना होगा।
#Step 05- आप को अकाउंट बनाने के लिए Snapchat ओपन करें और फिर अब ऑप्शन आता होगा sign-up पर क्लिक करें।
#Step 06- अभी आप को अपना नाम, मोबाइल नंबर और Date of Birth एंटर करें।
#Step 07- आप को अपना एक username यूनिक रखना है और एक strong पासवर्ड बनायें।
#Step 08- आप के मोबाइल पर OTP आएगा तो उसे आप भरें।
#Step 09- इस तरह से आप का Snapchat Account बन जायेगा और अब आप यहाँ पर वीडियो शेयर कर सकते हैं।
#Snapchat से पैसे कमाने का तरीका
अब Snapchat से पैसा कमाने के लिए ये तरीका बहुत अच्छा है….
- Making a Reel Video
- Affiliate Marketing
- Increasing Traffic Your website
- Promote YouTube Channel
- Promote Other Snapchat Account
- Selling Your Own Product/Idea
- Doing Sponsorship
- Selling The Course
- Selling E-book
#Snapchat से पैसे कैसे कमाएं?
ऊपर तो मैंने आप को Snapchat से पैसे कमाने का तरीका शार्ट में बताया हूँ अब details के साथ बताते हैं…
तो दोस्तों Snapchat से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आप को अपने अकाउंट में e-mail से verify करना है फिर अभी आपके snap id पर कम से कम एक हजार (1000) Followers होने चाहिए, अब जानते हैं Snapchat से पैसे कैसे कमाएं।
- Snapchat Spotlight Feature का उपयोग करके।
- Snap Merchant Account बना कर।
- business account का उपयोग करके।
Snapchat Spotlight:- अभी के समय पर लोगों को शार्ट वीडियो काफी पसंद है इसी वजह से अभी Snapchat ने नया फीचर्स लाया है Snapchat Spotlight इसकी मदद से Snap के जरिये यानी reel वीडियो से पैसा कमा सकते हैं।
Snap Merchant Account:- Snapchat का जो Users है उसको Snap Merchant Account के जरिये से अपने Store पर users को अपने अपना Product बेचने की सुविधा प्रदान करता है, इससे Product को बेचकर पैसे कमा सकते हैं
business account:- यदि अगर आप कोई एक Business या Brand हैं, तब आप Snapchat के business account की मदद से अपने products or services का Add और उसका प्रसार करके अपने ग्राहकों तक बड़े ही आसानी से पहुँच सकते हैं, और इससे पैसे कमा सकते है।
#Snapchat कितना भुगतान करता है?
Snapchat अप्रैल, 2023 तक अमेरिका में Snapchat अपने company में काम कर रहे हैं एक employee को $77,900.. प्रति वर्ष वेतन देता था।
#Snapchat में वीडियो कैसे बनाएं?
ये Snapchat पर वीडियो बनाना बहुत ही आसान है बस आप को Snapchat को ओपन करना है, खुद ही कैमरा खुल जायेगा अब आप इसके जरिये वीडियो को बना सकते हैं।
Snapchat में बहुत सारे filter मौजूद है जिसकी मदद से आपकी वीडियो बहुत ही सुन्दर बन जायेगा और यहाँ पर आप अपना फ़िल्टर भी बना कर publish कर सकते हैं।
#अन्तिम शब्द
मित्रों हमें पूरा – पूरा उम्मीद है कि आज का ये लेख जो Snapchat से पैसे कमाने का तरीका था वो आप को लाभदायक लगा हो और इसके मदद से आप पैसे कमा सकते हैं.
Snapchat से पैसे कैसे कमाएं? एवं Snapchat से पैसे कमाने का तरीका जान कर कैसा लगा और किसी भी टॉपिक पर जानकारी चाहिए तो अपना राय कमेंट में जरूर बताएं – धन्यवाद
FAQ’s
स्नैपचैट से पैसे कमाने का तरीका?
Making a Reel Video
Affiliate Marketing
Increasing Traffic Your website
Promote YouTube Channel
Promote Other Snapchat Account
Selling Your Own Product/Idea
Doing Sponsorship
Selling The Course
Selling E-book
क्या आपको स्नैपचैट से पैसे मिलते हैं?
हाँ स्नैपचैट से पैसे मिलते है लेकिन स्नैपचैट सिर्फ कुछ ही योग्य स्नैपचैटर्स को पैसे देता है जो लोग टॉप स्पॉटलाइट स्नैप्स बनाते हैं।
स्नैपचैट के जरिए पैसे कैसे कमाए जाए?
स्नैपचैट के जरिए आप इन निम्न तरीको पर काम करके पैसे कमा सकते हो:-
Making a Reel Video
Affiliate Marketing
Increasing Traffic Your website
Promote YouTube Channel
Promote Other Snapchat Account
Selling Your Own Product/Idea
Doing Sponsorship
Selling The Course
क्या स्नैपचैट से भी पैसा कमाया जा सकता है?
हाँ क्या SnapChat से भी Earn कमाया जा सकता है, लेकिन इसके लिये आपको बहुत सारे followers बढ़ाने करने होंगे और फिर उसके बाद किसी एक Niche पर काम करके आप पैसे कमा सकते हैं।
भारत मे स्नैपचैट से पैसे कैसे कमाएं?
भारत मे स्नैपचैट से पैसे कमाने के 8 सबसे अच्छे तरीके ये है:-
Making a Reel Video
Affiliate Marketing
Increasing Traffic Your website
Promote YouTube Channel
Promote Other Snapchat Account
Selling Your Own Product/Idea
Doing Sponsorship
Selling The Course
स्नैपचैट पर कितने फॉलोअर्स पर पैसे मिलते हैं?
कम से कम 1000 आप के फॉलोअर्स होने चाहिए तब आप को पैसे मिल सकते हैं।
क्या स्नैपचैट पैसे देता है?
हाँ, स्नैपचैट पैसे देता है।
स्नैपचैट पर इन्फ्लुएंसर्स कितना कमाते हैं?
एक माध्यम कोटि के इन्फ्लुएंसर्स महीने के 30 हजार तक कमा सकता है।
ये थोड़ा कठिन पर और कोई दूसरा प्लेटफार्म या सोशल मीडिया माध्यम बन सकता है तो बताइए।
Sir you have any idea 💡 to earn money from reselling way as like affiliate marketing money❓💸 post the full details in your new article…👍..
My brother suggested I would possibly like this website.
He was once entirely right. This publish truly
made my day. You cann’t consider just how so much time I had spent for this information! Thanks!