बीते कुछ महीने में कोई तरह के और भिन्न – भिन्न प्रकार का वेबसाइट इंटरनेट जगत में आया है चाहे वो Chat GPT या Mid Journey हो ये सब AI Tool वेबसाइट है जो कोई आम आदमी नहीं ब्लिकि उसके पीछे कंपनी लगी हुई है बनाने में पर आप Tool वेबसाइट कैसे बनाए को जान कर आप खुद का Tool वेबसाइट बना सकते हैं.
अभी के समय पर सायद आप को पता हो की इंटरनेट के जगत में Tool वेबसाइट की बहुत मांग है और कोई ऐसे ब्लॉगर हैं जो सिर्फ Tool वेबसाइट बनाकर महीने का 10+ लाखों से ज्यादा कमाई कर रहें हैं, ऐसे आप भी Tool वेबसाइट से पैसा कमा सकते हैं.
Tool वेबसाइट क्या है?
जिस प्रकार से पुरे इंटरनेट जगत में बदलाव आ रहा है उस तरह से आप भी खुद को बदल लेते हैं तो आप भी उन लोगों के लिस्ट में आएंगे जो सही समय पर सही काम करते हैं, ऐसे में आप को अभी ये समझना चाहिए के Tool वेबसाइट क्या होता है?
अभी अगर को इंस्टाग्राम के Reels या फिर Story आप को डाउनलोड करने हो तो आप पहले तो आप इसके लिए एक Application को डाउनलोड करेंगे और आप थोड़ा सा इंटरनेट के जानकर हैं तो फिर आप गूगल पर ये सर्च करेंगे Reels Downloader और आप को एक नहीं सौ ऐसे वेबसाइट मिल जायेगे जहाँ से आप सिर्फ मिनटों में Reels लिंक के सहायता से आप Reels को Download कर लेंगे।
अब आप इसे ही Tool समझिये पर ये थोड़ा और Deep है आप टूल से उनसभी कामों को सिर्फ कुछ सेकंडों में अंजाम दे सकते हैं जिसमे आप का घंटों बर्बाद होता हैं, आप इससे अपने फोटो के बैकग्राउंड को हटाने से लेकर आर्टिकल लिखने तक की काम को सिर्फ कुछ मिनटों में कर सकते हैं.
Tool Website के कुछ उदाहरण:
Canva (ग्राफिक डिजाइन के लिए)
Grammarly (लेखन और व्याकरण के लिए)
SEMRush (Website SEO के लिए)
iLovePDF (Jpg to PDF कनवर्टर )
Remove.bg (फोटो बैकग्राउंड रिमूवर)
EMICalculator (EMI कैलकुलेटर)
Jpg2Png (फोटो फॉर्मेट कनवर्टर)
ऊपर जो उदाहरण के रूप में जो वेबसाइट बताई गई है वह Google Search में Page#1 पर First Rank पर आती हैं यही नहीं इन सब वेबसाइट पर दिन के 05 से 10 Millions में Traffic आता है, तो आप सोचों की आप का क्या हो सकता हैं अगर आप अपनी भी Tool वेबसाइट कैसे बनाए आ जाये तो फिर आप भी महीने को लाखों कमा सकते हैं, और ये सिर्फ आप कुछ घंटों के काम के बाद बन सकता है.
Tool वेबसाइट से पैसा कमाएं
आप को जब ये मालूम हो जायेगा कि Tool वेबसाइट कैसे बनाए तो फिर आप आप ये सोचेंगे कि कमाई कैसे होगी तो पहले हम लोग अब कमाई की बात करते हैं, तो दोस्तों Basically हमलोग Tool वेबसाइट से कई प्रकार से पैसे कमा सकते हैं.
आप अपने वेबसाइट को एक Premium Plan के रूप से भी पैसा कमा सकते हैं और आप Ad से भी कमा सकते हैं और आप अपने वेबसाइट के Prime Service के साथ Affiliate Marketing से भी पैसा बना सकते हैं.
लेकिन आप को अपने बनाये Tool वेबसाइट से पैसे ज्यादा कमाने हैं तो आप अपने सर्विस को लोगों बिलकुल फ्री रखे और आप सिर्फ अपने वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक लाएं उसके बाद आप दो – तीन Ad Network जैसे Taboola और Google Adsense को अपने वेबसाइट पर Run करें और हो सकते तो आप Hidden Link अपने Affiliate Products को भी लगाएं और उससे भी आप पैसे कमा सकते हैं.
टूल वेबसाइट बनाने के लिए जरुरी जानकारी
जब अब आप को टूल वेबसाइट बनाना ही है तो आप को ये भी पहले जानना चाहिए कि आप को जरूरत लगने वाले यंत्र आप के पास है.
- Tool का चुनाव करें.
- Domain Name खरीदें.
- Tool वेबसाइट को Host करें.
- अपने Tool को बनाये.
- Tool वेबसाइट सेटअप करें.
- वेबसाइट का SEO करे.
- वेबसाइट को Publish करें.
- Tool वेबसाइट का प्रमोशन करें.
ध्यान दें :- टूल वेबसाइट बनाने के लिए आपको उपर दी गई सारी जानकारी का होना जरुरी है इसके बाद आप आसानी से अपनी वेबसाइट बनाकर के पैसा कमा सकते है.
अब हम लोग Step By Step Tool वेबसाइट कैसे बनाए इसको जानेंगे और फिर तब आप अपने Tool वेबसाइट को बना कर पैसा कमा सकते हैं.
- ये भी पढ़े – IPL से पैसे कैसे कमाए – Top 05 तरीके 2023
Tool वेबसाइट कैसे बनाए
अब हमलोग को ये जानना है कि Tool वेबसाइट कैसे बनाए और तब उसके बाद आप को Earning का Prove भी दिखाएंगे जिससे आप को ये विश्वाश हो जाये कि आप Tool वेबसाइट से पैसे कमा सकते हैं चलिए अब जानते हैं की Tool वेबसाइट कैसे बनाए और इससे पैसे कमाएं।
- ये भी पढ़े – 2023 में Blogger कैसे बने – लाखों कमाएं
अगर आप के दिमाग में वेबसाइट बनाना से ये समझ रहे हैं की आप को इसके लिए Computer Language जैसे की HTML, CSS, JavaScript आदि आना जरुरी है, पर मैं आपको बतादूँ की ऐसा नहीं है बिलकुल भी, आपको Computer Language के जानकारी आती हो या नहीं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है, इसके बावजूद आप आसानी से अपनी वेबसाइट बना सकते है और उससे पैसे कमा सकते हैं.
- स्टेप 1. टूल का चुनाव
अब आप को टूल वेबसाइट बनाने के लिए सर्वप्रथम हमें यह तय करना है की हम किस टूल की वेबसाइट को बनाना चाहते है उदहारण स्वरुप कि आप किसी तरह का Calculator बनाना चाहते हैं जिसका लोगों के बिच काफी डिमांड में हो, जैसे फोटो का Background Remover या फिर किसी और प्रकार का टूल, अगर आपको इसके बारें में कोई जानकरी नहीं है कि आप किस तरह के टूल की वेबसाइट बनायें तो आप Tool Website Ideas 2023 पढ़ सकते है.
- स्टेप 2. Domain Name खरीदें
अब जब आप टूल किस प्रकार का होना चाहिए इसको चुन लेते हैं तो अब आप को जल्द ही उसका Domain Name ख़रीदे, ठीक ऐसा जैसे Remove.bg जो एक फोटो बैकग्राउंड रेमोवर और इसका डोमेन का नाम Remove.bg है जिसमे आप ध्यान दे तो पहले Remove है जिसका हिंदी मतलब है हटाना और फिर उसके बाद bg जिसका फुल फॉर्म होता है Background तो ठीक इसी प्रकार आप भी Domain Name खरीदें जो काफी Unique हो और नया भी जिससे लोगों के बीच जल्दी पहचान बढ़े.
- स्टेप 3. टूल वेबसाइट को Host करें
अब आप को सायद ये मालूम ही होगा कि किसी भी वेबसाइट को चलने के लिए उसको Host करना पड़ता है जिससे आप का वेबसाइट जल्दी लोड हो पता है, ऐसे में डोमेन नेम खरीदने के बाद अपनी वेबसाइट को किसी अच्छी Hosting पर Host करें आपको मैं ये भी बता दूँ कि, बहुत ऐसी कम्पनियाँ मौजूद हैं जो आप को बड़े ही किफायती दामों में वेबसाइट होस्टिंग प्रदान करती है उसमे से एक है Hostinger, इस पर आप वेबसाइट को होस्ट करने के साथ साथ फ्री में Domain Name भी ले सकते है.
- स्टेप 4. अपने टूल को बनाये
अब जब आपने टूल का चुनाव, Domain Name खरीदें, Domain Name खरीदें को पूरा कर लेते हैं उसके बाद अब आप को टूल बना होगा, अब आप को कोडिंग आती है Devlopement की ज्ञान है तो आप कुछ ऑनलाइन सहायता लेकर अपना टूल बना सकते हैं पर अगर आप को ये सब नहीं आ रहा है तब आप Tool के php Script को खरीद कर भी बना सकते हैं.
आप को उसके लिए थोड़ा ज्यादा पर आप का काम हो जायेगा और टूल बन जायेगा इंटरनेट पर आप को ऐसी देर सारी वेबसाइट मिल जायेंगे जो वेबसाइट का Template/Theme को बेचता हैं वही पर आप इसको भी खरीद सकते हैं.
- स्टेप 5. टूल वेबसाइट सेटअप करें
दोस्तों जब आप स्टेप 4 को पूरा कर लेते हैं उसके बाद अब आप इसका सेटअप करें, आप वेबसाइट को सेटअप करने के लिए आप WordPress का इस्तेमाल कर सकते है और आप को वर्डप्रेस को इस्तेमाल करना है तो आप Hostinger से Hosting ले क्यों कि Hostinger भी WordPress Installation की सुविधा फ्री में प्रदान करता है.
या फिर आप Blogger पर भी फ्री में टूल सेटअप कर सकते है लेकिन उसके लिए आपको Computer Coding की बेसिक नॉलेज होना जरुरी हो सकता है.
- स्टेप 6. वेबसाइट का SEO करे
अब आप सब कुछ कर लिए हैं यानि के टूल का चुनाव से लेकर टूल वेबसाइट सेटअप करें तक कि स्टेप को पूरा कर लेते हैं तब आप को वेबसाइट का SEO करना है ताकि लोग जब उस Keyword को खोजे तो आप की वेबसाइट उसपर आये जिससे लोग आप के वेबसाइट पर आये.
जब आप की वेबसाइट का अच्छे से SEO(Search Engine Optimization) किया हुआ रहेगा तो फिर आप का वेबसाइट Top Rankig में आएगा जिससे आप की वेबसाइट मशहूर होगी साथ में कमाई भी ज्यादा होगी।
- स्टेप 7. वेबसाइट को पब्लिश करें
अब आप का वेबसाइट हैं लोगों तक पहुँचाने के लिए तैयार तो अब आप अपने वेबसाइट को पब्लिश कर दे, साथ ही हो सके तो आप इसके लिए सभी सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाये और उससे वेबसाइट से जोड़ दे ताकि और भी लोगों को आप के वेबसाइट पर विश्वाश हो.
- स्टेप 8. टूल वेबसाइट का प्रमोशन करें
जब आप की वेबसाइट पब्लिश हो जाएं तो फिर अगर आप के पास वेबसाइट का प्रमोशन करने का बजट है तो आप अपने वेबसाइट को शुरूआती कुछ महीने तक उसको Google Adsense माध्यम से लोगों तक पहुंचाए।
इससे आप की वेबसाइट ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी और उसके साथ – साथ ट्रैफिक आएगा जिससे आप को रैंक करना आसान हो जाएगा और फिर लोगों का विश्वाश भी हो जाएगा।
टूल वेबसाइट से कमाई की Earning Prove
अब आप को मैं Earning Prove भी दिखाना चाहता हूँ जिससे आप को थोड़ा और मोटिवेशन मिले तो दोस्तों ये जो स्क्रीनशॉट देख रहें है इससे भी ज्यादा कमाई होती है टूल वेबसाइट के जरिये तो आप खुद का टूल वेबसाइट बनाइये।
आज आपने क्या सीखा?
आज के इस आर्टिकल में हम लोगों ने सभी सवालों को पूरी जानकारी के साथ जाना है कि Tool वेबसाइट कैसे बनाए और Tool वेबसाइट क्या है? इसी के साथ जाना Tool वेबसाइट से पैसा कमाएं तो उम्मीद हैं कि आप को ये मेरा लेख जिसके माध्यम से से आप ने ये जानना पैसे कैसे कमाए ये आप को समझ आया होगा और भी ब्लॉग्गिंग और ऑनलाइन कमाई से जुड़ी जानकारी के लिए हमें सब्सक्राइब करें और सोशल मीडिया पर फॉलो भी करें। #ShareThisArticle👇
FAQ About Tool Website
टूल वेबसाइट वो वेबसाइट है जिस पर विभिन्न टूल्स, यूटिलिटीज या रिसोर्स उपलब्ध हैं, जिन्की हेल्प से यूजर्स किसी भी स्पेशल टास्क या प्रॉब्लम को सॉल्व कर सकते हैं। ये टूल्स सॉफ्टवेयर प्रोग्राम, ऑनलाइन सेवाएं या डाउनलोड करने योग्य एप्लिकेशन हो सकते हैं।
टूल वेबसाइट बनाने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत होगी जैसे:
1.आपका डोमेन नेम
2.एक अच्छी वेब होस्टिंग सेवा
3.एक वेबसाइट निर्माता या वेब डेवलपमेंट का ज्ञान
4.आपके टूल्स के लिए सर्वर या होस्टिंग
हाँ, नौसिखिया भी टूल वेबसाइट बना सकते हैं। आपको कुछ बेसिक वेब डेवलपमेंट नॉलेज और एक यूजर फ्रेंडली वेबसाइट बिल्डर की जरूरत होगी। आप गूगल पर ट्यूटोरियल और वीडियो सर्च कर के और ऑनलाइन कोर्स और फोरम जॉइन कर के और भी जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं।
टूल वेबसाइट्स के लिए आप Python, PHP, JavaScript, HTML और CSS जैसी भाषाओं का उपयोग कर सकते हैं। लेकिन आपको ये भाषाएं सिखने की जरूरत नहीं है, क्योंकी आप रेडीमेड वेबसाइट बिल्डर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जिनमे कोडिंग की जरूरत नहीं है।
टूल वेबसाइट बनाने के लिए खर्च निर्भर करते हैं आपकी आवश्यकताएं और टूल्स के ऊपर। आपको डोमेन नेम और वेब होस्टिंग के लिए सालाना फीस देनी होगी। अगर आप रेडीमेड वेबसाइट बिल्डर का इस्तेमाल करते हैं तो उसके भी मासिक शुल्क होते हैं।
टूल वेबसाइट को प्रमोट करने के लिए आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, ट्विटर और लिंक्डइन का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप कंटेंट मार्केटिंग, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO), और पेड एडवरटाइजिंग जैसी तकनीक भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको वेबसाइट ट्रैफिक और जुड़ाव बढ़ाने के लिए नियमित अपडेट और उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री प्रकाशित करना चाहिए।
टूल वेबसाइट बनाने से पहले आपको कुछ महत्वपूर्ण स्टेप्स को फॉलो करना चाहिए जैसे:
1.मार्केट रिसर्च और टार्गेट ऑडियंस को परिभाषित करना
2.अपने प्रतियोगियों को अध्ययन करना
3.आपके टूल्स और सर्विसेज को फाइनल करना है
4.आपके ब्रांड पहचान को विकसित करना (लोगो, रंग योजना, आदि)
5.एक उपयोगकर्ता के अनुकूल और देखने में आकर्षक वेबसाइट डिजाइन को अंतिम रूप देना
नहीं, टूल वेबसाइट बनाने के लिए कोडिंग नॉलेज जरूरी नहीं है। आप रेडीमेड वेबसाइट बिल्डर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें कोडिंग की जरूरत नहीं होती। लेकिन कोडिंग नॉलेज आपके लिए मददगार साबित हो सकती है, अगर आप अपने टूल्स और वेबसाइट को कस्टमाइज करना चाहते हैं।