आप अगर ये खोज रहे है की News Paper कैसे Download करें? तो आप इस Trick की मदद से आप आसानी से सिर्फ कुछ ही clicks में और बड़े ही आसानी आप अपना मनचाहा न्यूज़ पेपर के PDF को पा सकते है।
दोस्तों आज लोग अपना काम बगैर पैसा का use करे करना चाहते है या अगर आप किसी Student है और आप को अपने Preparation के लिए आप को जरूरत पड़ता तो आप इस Trick का Use कर सकते हैं.
वैसे तो आप News Paper को तो आसानी से ऑनलाइन पढ़ सकते है लेकिन आप उसे Pdf में कन्वर्ट नहीं कर सकते है और अगर आप E-Paper पढ़ना भी चाहें तो आप को इंटरनेट का जररूआत होगी और आप को हो सके तो आप को ADS भी पद सकते है.
और अगर आप एक सरकारी परीक्षा के विद्यार्थी है मतलब की Bank, Railway, SSC, CGL, Upsc, Bpsc या फिर कोई अन्य परीक्षा के लिए तैयारी कर रहें है तो आप को सिर्फ Current Affairs या कोई घटना को पढ़ने के लिए और उसे सेव रखने के लिए आप को News Paper को डाउनलोड करना होगा।
अगर आप को The Hindu newspaper pdf download, hindi news paper कैसे डाउनलोड करें,दैनिक जागरण ईपेपर और भी सभी प्रकार के न्यूज़ पेपर का pdf डाउनलोड कर सकते है.
News Paper कैसे Download करें
Newspaper को डाउनलोड करने का मतलब है की आप तो Offline पढ़ना चाहते है या फिर आप उसे Note PDF के रूप में रखना कहते है तो इसे उपयोग कर रहे हैं, ताकि आप जब भी आप चाहे data रहे या न रहे इसे पढ़ सकते हैं.
वैसे आप को सायद News का फुलफॉर्म मालूम होगा ही अगर नहीं तो आप को बता दू की News का फुलफॉर्म बचपन में तो बताया गया था North East West South लेकिन इसका जो ओरिजिनल फुलफॉर्म होता है Network Extensible Window System.
- Read More- PSR क्या है? Steps Recorder क्या है ?
वैसे आप अगर ये सोच रहें होंगे कि हम तो जिस भी news website को Ctrl+P से pdf बना सकते है लेकिन मैं बता दूँ की इससे आप का बहुत समय बर्बाद होगा और आप को एक-एक पेज करके pdf बनान होगा, और इस ट्रिक से आप मोबाइल बिल्कूल नहीं हो सकता है.
Step to News Paper कैसे Download करें?
स्टेप 1. गूगल पर सर्च करे Newspaper PDF online
जब आप गूगल पर Newspaper PDF online सर्च करेंगे तब आप को सबसे ऊपर ही dailyepaper.in, careerswave.in या फिर ये fresherwave.com और कई साडी वेबसाइट आप को देखने को मिलेगी तो आप इन में से आप को dailyepaper.in पर विजिट करना है, आप को बता दे की आप कोई कई ऐसी भी वेबसाइट मिलेगी जो paid होगी पर ये fully फ्री वेबसाइट है.
स्टेप 2. Newspaper select करे
आप को यहाँ पर ढेर सरे न्यूज़ पेपर देखने को मिल जायेंगे जैसे की दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, प्रभात खबर जैसे बहुत से Hindi और English पेपर को आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. अब आप को जिस भी पेपर का आपको डाउनलोड करना है उस पर क्लिक करना है।
- Read More- Pinterest से पैसे कैसे कमाए (₹30K/Month)
स्टेप 3. Date select करे
अब आप चाहें तो पुरानी से पुरानी और Back Date के भी newspaper को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन हम सब लोग जानते है पेपर प्रतिदिन नए-नए आते है तो ऐसे में आपको हमेशा सबसे latest newspaper pdf download कर सकते है.
स्टेप 4. न्यूज़ पेपर पीडीऍफ़ डाउनलोड करे
और अब आप जैसे ही Date select वैसे ही आप downloding वाले section पहुँच जायेंगे, और दोस्तों आपको यहाँ पर नए से लेकर पुराना कोई भी न्यूज़ पेपर मिल जायेगा जो की कम्पलीट पीडीऍफ़ में होगा और ऑफलाइन जिसे पढ़ा जा सकता है.
Newspaper PDF के फायदे
- यदि आप ऑफलाइन epaper free में डाउनलोड करना चाहते है तो आपको इस तरीके से आप की epaper प्राप्त हो सकती है.
- यदि आप प्रतिदिन का पेपर अपने कंप्यूटर या मोबाइल में डाउनलोड करके सेव रख सकते है.
- यदि PDF डाउनलोड करके पेपर के सभी जरुरी इनफार्मेशन अपने एग्जाम के रख सकते है.
- आप बिलकुल फ्री में हिंदी और इंग्लिश दोनों तरह का न्यूज़ पेपर पढ़ सकते है.
- डिजिटल न्यूज़ पेपर को संभाल कर रखना मुश्किल होता है, लेकिन ePaper आप के पास हमेश रहेगा आप के साथ.
- आप अपने जरूरत के मुताबिक न्यूज़ पेपर को Google drive पर folder बनाकर आसानी से रख सकते है.
अब क्या आप newspaper pdf free download करना चाहते है? और यहाँ पर जो बताया गया है How to download newspaper in free, इसके जरिए आप The Hindu, Times of India, Economic times, financial times, the mint, Dainik Jagaran, दैनिक भास्कर, प्रभात खबर इत्यादि जैसे किसी भी प्रकार के अख़बार को आसानी से डाउनलोड कर सकते है बस एक क्लिक में.
और हमें पूरा उम्मीद है आपके यह जानकारी News Paper कैसे Download करें? हेल्पफुल लगा होगा और अगर आपका कोई सवाल या सुझाव पूछने या देने है तो है तो इसके बारे में हमें कमेंट में जरूर बताये.
very good information about you
Bahot badhiya
Netflix Aur Bhi Paid Plateform Ka Video Free Me Kaise Dekhe. Plz Write Article On It. 🙏
ठीक है बताएँगे
Kya Tarika Bataya hai full Paisa vasool ..🤘🤘
ye blog 1 saal se hai abhi tak monetize kyu nhi hua hai
Dear GORAKSHNATH Ji Ye Blog Already Monetized Hai. Par Hamne Nahi Setup Kiya Hai, Kyunki Ads Achhe Nahi Lagte Hain. Lekin Aap Bol Rahe Hain, To Mian Aaj Setup Kar Denge.