Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Paykassma Se Online Payment कैसे पाएं – 2024 में

By Rehan Shaikh

Published on:

Paykassma Se Online Payment कैसे पाएं

आज आपको किसी भी प्रकार से हमें ऑनलाइन पैसे मांगाना या भेजना हो। इसके लिए हमें किसी न किसी प्रकार का कोई Payment Gateway इस्तमाल करना ही पड़ता है। इस लिए आज Paykassma Se Online Payment कैसे पाएं को जानेगे।

अभी का समय Digitalization का समय है, जहाँ सभी कामों को आप आसानी से घर बैठे कर सकते हैं। अब वो चाहे पढाई हो, कमाई हो या मनोरंजन करना हो।

आज सभी क्षेत्र में लोग चाहते हैं, कि हम उस Field के सबसे अच्छे प्लेटफॉर्म का इस्तमाल करें। अब उदाहरण के लिए हम WhatsApp को ही देख सकते हैं।

ऐसे बहुत सारे Massage Application’s मार्किट में है, लेकिन 99% लोग WhatsApp का ही इस्तमाल करते हैं। ऐसा इसलिए कि WhatsApp औरों से Best है।

आज ऐसे ही एक ऐसे Best Online Payment Gateway के बारे में सम्पूर्ण जानकारी जानेगे। जो अभी अपने बहुत सारे Best Features लोगो को देते हैं।

आइए आपको मैं आसान भाषा में Paykassma क्या है और इससे Online Payment कैसे पाएं को जानते हैं। बस आप इस लेख को अंत तक पढ़ें।

Paykassma क्या है –

Paykassma एक ऐसा ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफ़ॉर्म है। जिसमें आपको विभिन्न प्रकार की Financial Services प्रदान करता है। Paykassma आपको सुरक्षित और तेज़ पेमेंट करने की सुविधा देता है।

इसमें आपको ऑनलाइन मर्चेंट्स को पैमेंट, बिल भुगतान, पैसे का ट्रांसफर और भी प्रकार के Payment ऑप्शन देता है। Paykassma का Vision डिजिटल पेमेंट को सरल और सुविधाजनक बनाना है।

इसके माध्यम से लोग अपने दिन प्रतिदिन और व्यापर को पैसे के मामले में आसान बना सकते हैं। आइए अब इसके विशेषता और Payment Gateways के महत्त्व को समझते हैं।

Payment Gateway का महत्त्व –

आज के डिजिटल युग में, ऑनलाइन पेमेंट के बिना आगे अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाना मतलब असफल होना है। साथ ही आपको अब ऑनलाइन पेमेंट लेने में कोई कठिनाई भी नहीं होगी।

जैसे – जैसे लोग ऑनलाइन बिज़नेस, ई-कॉमर्स और डिजिटल सेवाओं की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में एक ऐसा प्लेटफॉर्म जो सुरक्षित, कुशल और भरोसेमंद पेमेंट गेटवे की ज़रूरत को सही से पूरा करें ये बहुत जरूरी है।

ऐसे में आपको अपने लिए वैसे प्लेटफॉर्म को चुनना है, जो आपको सहज लेन-देन की सुविधा देता हो। इसके लिए Paykassma एक अच्छा ऑप्शन है।

Payment Gateway कैसे काम करता है –

ऊपर आपको मैंने Payment Gateway का महत्त्व समझाया। इससे आप सही प्रकार से समझ गए होंगे, कि आप अगर ऑनलाइन आना चाहते हैं। तब आपको किस प्रकार से Payment Gateway का जरूरत पड़ेगा।

अब जानते हैं, आखिर Payment Gateway किस प्रकार से काम करता है। इसको हम लोग Points by Points समझेंगे।

Payment Gateway को ऑनलाइन लेनदेन के लिए तकनीकी रीढ़ के हड्डी के रूप में काम करता है। जिसमें Customers और Merchants के बीच भुगतान जानकारी के सुरक्षित रखता है।

साथ ही Transaction भी बिल्कुल कुशल तरीके से करता है। आइए आपको मैं इसके पीछे का टेक्नोलॉजी समझते हैं, भुगतान गेटवे कैसे काम करते हैं।

Payment Request –

जब कोई भी ग्राहक कोई भी सर्विस या काम के लिए पेमेंट करता है। इसके बाद उसको चेकआउट पेमेंट के लिए Payment Details डालना होता है।

जिसमें ग्राहक को अपने पेमेंट ऑप्शन जैसे जिसमें क्रेडिट कार्ड की जानकारी, ई-वॉलेट विवरण, या अन्य समर्थित भुगतान विधियां को शेयर करना होता है।

Data Encryption –

जब ग्राहक आपने जानकारी को Payment करने के लिए शेयर करते हैं। उस जानकारी को केवल ग्राहक और उसके सर्विस प्रोवाइडर को ही मालूम हो।

इसके अलावा किसी तीसरे को इसके बारे में जानकारी न हो, ताकि किसी भी प्रकार के साइबर खतरा न आए। इसके लिए Data Encryption टेक्नोलॉजी का इस्तमाल होता है।

Authorization Request –

सही तरीके से User के डाटा को Encrypt करने के बाद उस पेमेंट का लेनदेन विवरण Payment Gateway, प्राप्तकर्ता बैंक को भेजता है।

इसके बाद फिर अधिग्रहणकर्ता बैंक जानकारी को उपयुक्त कार्ड नेटवर्क (जैसे, वीज़ा, मास्टरकार्ड, या अमेरिकन एक्सप्रेस) को भेज देता है।

Bank Response –

लेन-देन का विवरण प्राप्त होने पर, ग्राहक का कार्ड (या ई-वॉलेट) जारी करने वाला बैंक लेन-देन का Verification करता है।

जब Verification पूरा हो जाता है। इसके बाद ग्राहक के खाते की Balance, Credit Limit और Other Relevant Factors की जांच करता है।

एक बार लेन-देन का Verification हो जाने के बाद, Issuing Bank Acquiring Bank को Approval या Disapproval का Response भेजता है।

Transaction Complete –

अब इसके बाद Payment Gateway Acquiring Bank से Response प्राप्त करता है। इसके बाद इसे व्यापारी और ग्राहक दोनों को सूचित करता है। Payment सफल हुआ या असफल।

Payment Gateway का Uses –

ऊपर आपको इसके महत्त्व और काम करने का तरीका बता दिया, अब इसके इस्तमाल को जानते हैं। Payment Gateway का उपयोग विभिन्न परिदृश्यों में किया जाता है, जिनमें ये कुछ ख़ास हैं।

  • E-commerce Transactions – वेबसाइटों पर ऑनलाइन खरीदारी की सुविधा प्रदान करना।
  • Service Payments – स्ट्रीमिंग या ऑनलाइन पाठ्यक्रम जैसी डिजिटल सेवाओं के लिए भुगतान करने में सक्षम।
  • Subscription Models – Subscription Models व्यवसायों के लिए भुगतान का प्रबंधन करना।
  • High-Risk Industries – विदेशी मुद्रा, आईगेमिंग और मनोरंजन जैसे क्षेत्रों में व्यवसाय का पेमेंट आसान करना।

Best Payment Gateway कैसे चुने –

आपको अपने लिए Best Payment Gateway का चुनाव करने के लिए आपको कई सारे Factors पर सावधानीपूर्वक समझने और खोजने की जरूरत है।

ये Factors आपके व्यवसाय की सफलता पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकता है, खासकर अगर आप High-Risk वाले Industries में काम करते हैं।

आप अपने Payment Gateway को चुनते समय ये कुछ ख़ास पॉइंट्स पर जरूर जोर दें। ये ख़ास पॉइंट्स निम्नलिखित है, जिसको आप जरूर देखे अपने Payment Gateway में।

Security देखें –

आप अपने Payment Gateway को चुनने समय सबसे पहले हमेशा ये देखे, कि आप जो Payment Gateway को चुनने जा रहे हैं। उसका Security System अच्छा है या नहीं।

ऐसा इस लिए कि अगर थोड़ा भी आपके Security में गड़बड़ी होगा। इससे आपके बहुत सारे नुकसान हो जायेंगे। इस लिए हमेशा इसका ध्यान रखें।

Integration कैसा है –

ऐसे बहुत सारे Payment Gateway हैं, जिसको अपने बिज़नेस के साथ जोड़ना बहुत कठिन है। अब ऐसे में आपके लेन-देन में दिक्कत ला सकता है।

इस लिए आपको अपने लिए ऐसे Payment Gateway को चुनना है, कि ये Integration आसानी से किया जा सके। इसका जरूर ध्यान रखें।

Payment Methods का Support कैसा है –

ये Payment Methods का Support कैसा है कहने से मेरे मतलब है, कि आप जैसी भी Gateway भी चुन रहे हैं। उसमे ये जरूर देखे कि किस – किस Methods को Support करता है।

जैसे UPI, Net Banking, Credit Card और Debit Card ये सब को Support करता है या नहीं। इससे आप अपने User या Customers को Satisfaction महसूस करा सकते हैं।

Service Fees कितना है –

ऐसे बहुत सारे Payment Gateway जो बड़े से बड़े और छोटे से छोटे लेन-देन के लिए एक जैसा ही Service Fees लेते हैं। वैसे Service Fees सभी Payment Gateway प्लेटफॉर्म लेते हैं।

लेकिन आपको इसमें भी देखना है, कि कौन-सा Payment Gateway है, जो आपको कम Service Fees में अच्छे Service को प्रदान करता है। उसी को आप चुने।

Customer Support कैसा है –

सब आपको अच्छा मिल जाए इसके बाद आपको उस Payment Gateway के Customer Support कैसा है, उसको देखना है। ऐस इस लिए कि आपको आगे कोई दिक्कत न हो।

मान लीजिए अचानक से आपके वेबसाइट या अपने प्लेटफॉर्म पर कुछ दिक्कत आ जाएं, तब आप उसके Customer Support से जुड़े तो आपको कितने समय में समाधान देगा।

Paykassma Payment Gateway क्या है –

Paykassma Payment Gateway क्या है

ऊपर वाले पैराग्राफ में हमने आपको Paykassma के बारे में कुछ बताया था। अब यहाँ पर आपको पूरा जानकारी देता हूँ। इसके सभी फीचर्स भी बताऊंगा।

आज Online Payment बहुत तेजी के साथ आगे की तरफ बढ़ रहा है। इस कतार में Paykassma एक Leading Power के रूप में उभरा है, जो 2019 में स्थापित हुआ था।

आप सोच रहे हैं, एक ऐसे Online Payment Gateway के बारे में जो High-risk पेमेंट को लेन-देन करना तब आपके लिए Paykassma का चुनाव एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

Paykassma दुनिया भर के नए – नए और विभिन्न प्रकार से, Safe और Secure पेमेंट का Solution Provide करने में सबसे आगे आ रहा है।

अपने देश भारत, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, वियतनाम, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील जैसे देशों में एक अच्छे Payment Gateway के लिस्ट में शामिल हो गया है।

Paykassma का दुनिया भर में पहुँच –

आज के समय में Paykassma का Connectivity लगभग सभी जगह है। ये सभी जगह से अलग-अलग और मशहूर पेमेंट प्लेटफॉर्म के साथ जुड़ा है।

इस वजह से इस के माध्यम से आप लगभग पूरे दुनिया में किसी भी प्रकार से पैसे को लेन-देन कर सकते हैं। ये कुछ मशहूर और ख़ास पेमेंट प्लेटफॉर्म है, जो अलग-अलग जगह पर मशहूर है।

उदाहरण के लिए bKash, Nagad, Upay, Rocket, PhonePe, UPI, PayTM, Easypaisa, Jazz Cash, Skrill, Neteller जैसे पेमेंट प्लेटफॉर्म के साथ और भी बहुत सारे पेमेंट प्लेटफॉर्म के साथ जुड़ा है।

इस प्रकार से आप किसी भी प्रकार से छोटे पैमाने से लेकर बड़े पैमाने और Local से लेकर Upper तक, आप अपने पेमेंट आसानी से पा सकते हैं।

इसके अलावा पेमेंट में आने वाली सभी दिक्कत को बहुत जल्दी ठीक करके आपको प्रदान करने में भी बहुत ज्यादा आगे है। आप इस लिंक से इस प्लेटफॉर्म Paykassma को देख सकते हैं।

High-Risk Payments का Solutions –

अक्सर ऐसा देखा जाता है, कि ऐसे बहुत सारे Payments Gateway हैं, जो High-Risk Payments को सही से हैंडल नहीं कर पाते हैं।

यानी कि High-Risk Payments सही प्रकार से Receive और Send नहीं कर पाते हैं। तब भी आप इसका उस काम के लिए इस्तमाल कर सकते हैं।

जैसे iGaming, Forex, Trading, Binary, Dating, E-commerce, and Education इन कामों में ये बहुत ज्यादा एक्सपर्ट हैं।

Paykassma के वर्चुअल कार्ड की विशेषताएं व लाभ –

आपको Paykassma का एक वर्चुअल कार्ड भी देखने को मिलेगा, जिसके जरिए आप अपने खर्चे को सही प्रकार से मैनेज भी कर सकते हैं। आइए आपको इसका विशेषता व लाभ बताते हैं।

  • 3% Cashback – आपको सभी सर्विस पर 3% Cashback मिलेगा।
  • Zero Fee – आपको Deposit, Withdrawal, या Decline का चार्ज नहीं लगेगा।
  • Multiple Currencies – आपको यहाँ पर अलग-अलग देश के Currencies और Cryptocurrencies भी एक्सेप्ट होता है।
  • Team Management Tools – आपको अपने लिए एक Team Management Tool भी मिलेगा।
  • Instant Setup – आपको ये Payment Gateway Setup करने के लिए बस कुछ क्लिक ही करना है।
  • Enhanced Security – आपको वर्चुअल कार्ड इस्तमाल करने का मिलता है, जिसमें हर लेन-देन के लिए Unique Card Numbers Generate करता है।
  • Global Acceptance – आप इस के माध्यम से दुनिया भर में कही से लेन-देन कर सकते हैं।
  • Simplified Reconciliation – आप वर्चुअल कार्ड आसानी से अपने लेन-देन और खर्चे को ट्रैक कर सकते हैं।
इन सब के अलावा भी बहुत सारे और फीचर और सर्विसेज है, जो आप को आसानी से Paykassma प्रोवाइड करता है। #PaidCollab 

Conclusion – Paykassma Se Online Payment कैसे पाएं

उम्मीद है, आपको मेरे द्वारा बताये गए आपके सवाल Paykassma Se Online Payment कैसे पाएं और Paykassma क्या है सही से समझ आया होगा।

इसके अलावा आपको अगर इसके बारे में या फिर Online Payment Gateway के बारे में और कुछ जानने या फिर कोई सवाल पूछने के लिए कमेंट करें।

आपको आपके सवाल का जवाब वही पर मिल जाएगा, इसके अलावा आपको इस ब्लॉग पर इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने को मिलते हैं।

आप चाहें तो हमें फॉलो कर सकते हैं, आपको ऐसे ही आर्टिकल प्रतिदिन पढ़ने को मिलेगी। ये आर्टिकल अपने दोस्तों शेयर कर दें, जिनको ये जानना चाहिए।

FAQ’s – Paykassma Se Online Payment कैसे पाएं


ऑनलाइन भुगतान कैसे पाएं ?

आपको ऑनलाइन भुगतान पाने के लिए पेमेंट गेटवे की जरूरत होगी।

Paykassma क्या है ?

Paykassma एक प्रकार का अंतररष्ट्रीय पेमेंट गेटवे है।

क्या Paykassma अंतररष्ट्रीय भुगतान करता है ?

हाँ, Paykassma अंतररष्ट्रीय भुगतान करता है।

Leave a Comment