Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Join Instagram

Join Now
Advertisement

Free में Pikashow App Download Kaise Kare? (2025) – Latest Version Install Kare

By Article Writer

Published on:

आज के समय में लोग खुद घर या रूम में रह कर ही सब ही प्रकार के मनोरंजन के लुत्फ़ लेना चाहते हैं, इसमें सबसे बड़ा Role इस OTT का है। यहाँ पर आपको सभी प्रकार के Series, Movies और Shows देखने को मिलते हैं। ऐसे में लगभग अच्छे – अच्छे OTT प्लेटफॉर्म सब Paid है, और आपको Pikashow App Download Kaise Kare जानना है।

ठीक है, आपको आज वो सभी तरीके और लिंक दे दिया जाएगा। जिसके माध्यम से आप Pikashow App को आसानी से अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते है। इसके अलावा आपको बहुत सारे Versions भी मिल जाएगा।

आपको ये Pikashow App प्लेस्टोर पर देखने को नही मिलेगा, इसको इनस्टॉल करने के लिए आपको Pikashow APK को डाउनलोड करना पड़ेगा। ये आपको गूगल पर तो मिल जाएंगे।

लेकिन एक दिक्कत है, इसमें बहुत सारे Fake और Scamer वेबसाइट भी मौजूद है, जिससे आपके डाटा की गलत इस्तमाल किया जा सकता है। लेकिन आज सब बताऊंगा Pikashow App क्या है(Pikashow App Kya Hai) से लेकर Pikashow Movie Kaise Download Kare सब के सब।

चलिए फिर आपको मैं सम्पूर्ण प्रकार से Pikashow App पिकाचु ऐप कैसे डाउनलोड करें, पिकाशो ऐप सेफ है या नहीं और पिकासो ऐप को कैसे अपडेट करें के साथ – साथ Pikashow ऐप डाउनलोड कैसे करें को जानते हैं।

Pikashow App Kya Hai – Pikashow App क्या है?

Pikashow App एक प्रकार का Video Streaming प्लेटफॉर्म या एप्प है, जिसका उपयोग से आप अपने पसंद के मूवीज, वेब सीरीज, टीवी शो, ख़बरें, Watch Live Matches के साथ ही HD Quality Streaming का आनंद बिल्कुल मुफ़्त ले सकते हैं।

आप को यहाँ पर यानि Pikashow App पर 40 से अधिक OTT प्लेटफ़ॉर्म के कंटेंट सभी के सभी कंटेंट आसानी से बिल्कुल फ्री में देखा जा सकता है। अगर आप किसी भी OTT प्लेटफॉर्म के Subscription नहीं ले सकते हैं।

तब आप इन Case में इसका यानि Pikashow पर अपने मनोरंजन को पूरा कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी प्रकार का राशि भुगतान नहीं करना होगा और आसानी से कंटेंट प्राप्त कर सकते हैं।

Pikashow App को आप अंग्रेजी, हिंदी के अलावा भी अनेको भाषाओं में मूवीज, वेब सीरीज और लाइव स्पोर्ट्स के आनंद प्राप्त कर सकते हैं। ये रहे Pikashow App की List Table.

APK NamePikashow
Versionv87
Size10.83MB
LicenseFree
SupportedAndroid
CategoryEntertainment
Last Update1 day ago
Downloads1053204+
LinkClick here
इसको आप अपने रिस्क पर डाउनलोड करें, ये एक 3rd Party और Unauthorized प्लेटफॉर्म है। जिससे आपके डाटा चुराए जा सकते हैं, ये आर्टिकल केवल जानकारी देने हेतु लिखा गया है। इससे हमारे वेबसाइट का कोई लेना - देना नहीं है। 

Pikashow App Download Kaise Kare –

आपको Pikashow App Download करने के लिए बस केवल तीन ही स्टेप को पुरे करने हैं, इसके बाद आप आसानी से अपने फ़ोन में Pikashow App Download कर लेंगे।

  • Google पर Pikashow App लिखें या दिए लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको सबसे ऊपर दिए गए वेबसाइट पर जाना है।
  • यहाँ पर आपको इसके सभी डिटेल्स देखने को मिलेगी।
  • इसके अलावा भी आपको वही पर डाउनलोड का ऑप्शन मिल जायेगा।

Phone में Pikashow App Install Kaise Kare –

अब आपको ये Pikashow App अपने फ़ोन में Install करना है, इसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करने होंगे।

  • पहले तो आप Pikashow App Download कर लें
  • इसके बाद उस डाउनलोड APK पर क्लिक करें
  • अब आपको एक परमिशन देना होगा, जो Unknown Sources है।
  • इसके बाद आपको Install का बटन दिख जायेगा।
  • इसके बाद आप आसानी से इसको इस्तमाल कर सकते हैं।

Pikashow App Se Movie Download Kaise Kare –

अगर आपको Pikashow से Movie या Series Download करना है, फिर आपको इसके लिए कुछ Steps को follow करना होगा।

Step 1 – Pikashow App Download Kare

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने फ़ोन में Pikashow App Download करना होगा, इसके बाद आपको इस App यानि APK को अपने फ़ोन में Install करना होगा।

Step 2 – Pikashow App Install Kare

Pikashow APK को इंस्टॉल करना होगा। अब अगर आपका Phone आप से “Unknown Sources” की Permission मांगता है, तब आपको इसको Permission देना होगा। इसके लिए आप Settings में जाकर इस Permission को Allow करना होगा।

Step 3 – Movie Search Kare

अब आपको अपने फ़ोन में App दिखने लगेगा, आपको Pikashow App को Open करना है और फिर अपना Movie Name दिए गए Search Box में टाइप करना है। इसके बाद आपको सर्च पर क्लिक करना है, आपको वहां पर आपका सर्च रिजल्ट मिल जाएगा।

Step 4 – Movie Download Kare

अंत में आप को Movie के नाम पर click करन है, तब ही आपको उस Movie का Details मिल जाएगा। अब बस आपको आपको सिर्फ Download Button पर Click करना है और Movie डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

Pikashow App के ख़ास फीचर्स –

FeaturePikaShowNetflixAmazon Prime VideoHotstar+
Free StreamingXXX
Live TV ChannelsXXX
Offline DownloadX
Ads-Free ExperienceX
Subscription FeeFreeStarts at ₹149/monthStarts at ₹1,499/AnualStarts at ₹149/3 month
Content Variety OTT PlatformsMovies, TV Shows, SportsMovies, TV Shows, OriginalsMovies, TV Shows, OriginalsMovies, TV Shows, Disney Originals
Device CompatibilityAndroid OnlyAll DevicesAll DevicesAll Devices
User-Friendly Interface

Conclusion – Pikashow App Download Kaise Kare

अब मुझे उम्मीद है, आपको हमारे द्वारा बताया गया Pikashow App Download Kaise Kare के ऊपर सभी प्रकार का जानकारी समझ आया होगा। साथ ही साथ आपक प्रश्न सही प्रकार से उत्तर पाया होगा।

Pikashow App आपको लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग यानि फिल्में, वेब सीरीज, टीवी शो और लाइव स्पोर्ट्स देखने की सुविधा देता है। Pikashow के पास 40 से अधिक ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के कंटेंट फ्री में उपलब्ध हैं।

आप इन सभी कंटेंट को डाउनलोड करके भी आसानी से ऑफलाइन में देख सकते हैं। इस प्रकार से आपको Pikashow से Movie कैसे Download करे के लिए सही प्रकार से जानकारी मिल गया होगा।

हमारे ब्लॉग हिंदी में जानकारी पर ऐसे ही बहुत सारे आर्टिकल उपलब्ध है, उसको भी आप पढ़ सकते हैं। साथ ही आप हमारे WhatsApp Channel को फॉलो कर लें, जिससे प्रतिदिन आर्टिकल पढ़ने को मिले।



FAQ’s – Pikashow App Download Kaise Kare


Pikashow App Download Kaise Kare

गूगल पर सर्च करें – Pikashow App उसके बाद पहले लिंक पर क्लिक करें और डाउनलोड कर लें।

पिकाशो ऐप सेफ है या नहीं?

नहीं, पिकाशो एक 3rd पार्टी एप्प है, और इसमें बहुत सारे Virus और Malware साथ ही Data Miss Leading होने के बहुत ज़्यादा संभावना है। इससे आपके System यानि Device और Personal Data को खतरा है।

पिकासो ऐप को कैसे अपडेट करें?

इसके लिए आपको पहले Installed एप्प को रहने देना है, और नया वर्शन को डाउनलोड करना है। इसके बाद आपको नए वाले वर्शन को

Pikashow App में कौन से OTT प्लेटफॉर्म्स के कंटेंट मिलते हैं?

Pikashow App में इन सभी, जैसे की Netflix, Amazon Prime Video, Hotstar, Zee5, SonyLiv, Alt Balaji, Ullu, MX Player इत्यादि। आप इन सभी platforms के movies, web series, TV shows और live sports देख सकते हैं।

PikaShow App किस देश का है?

PikaShow App भारत का ही App लेकिन Unauthorized और कभी भी बंद हो सकता है।

Leave a Comment